Friday , January 10 2025

News Group

चीन के दबाव के कारण डब्ल्यूएचओ को करना पड़ा ये काम कहा-“शी जिनपिंग नाराज न हों इसलिए…”

कोरोना की शुरुआत से ही डब्ल्यूएचओ पर चीन के दबाव में काम करने के आरोप लगे। अब दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्वरूप के नामकरण को लेकर भी संगठन पर चीनी डर दिखा।
डब्ल्यूएचओ ने ताजा स्वरूप को ओमिक्रॉन कहा है और इसके लिए उसने जानबूझकर ग्रीक वर्णमाला के 13 और 14वें अक्षर ‘न्यू व जाई’ (एक्सआई) को छोड़ दिया है।
 इससे पहले, वह वायरस स्वरूपों को सरल भाषा में बताने के लिए वर्णमाला के क्रम  का पालन कर रहा था। ऐसा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बदनाम होने से बचाने के लिए किया गया।

आलोचना देख डब्ल्यूएचओ प्रवक्ता ने सफाई दी, हमने ‘न्यू’ के बजाय ओमिक्रॉन चुना वरना लोग इसे नया वायरस समझते। वहीं, एक्सआई को इसलिए छोड़ा क्योंकि ये आम उपनाम है।

यूपी टीईटी 2021 Cancelled: परीक्षा से पहले पेपर लीक करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 1 माह बाद फिर होगी एग्जाम

यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एक महीने बाद यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

वहीं परीक्षा केंद्रों से वापस लौट रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को टिकट मानते हुए यूपी रोडवेज अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा कराएगी। अभ्यर्थियों से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही शामली जिले में पेपर लीक हो गया। परीक्षार्थी के हाथ में पेपर देखकर एसटीएफ भी हैरान रह गई। पेपर लीक करने वाले तीन आरोपी एसटीएफ मेरठ ने शामली से दबोच लिए।

एसटीएफ की पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया उन्होंने टीईटी का पेपर मथुरा में गौरव पुत्र प्रमोद निवासी गांव हजियापुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ व दो अन्य युवको से 50 हजार रुपये में खरीदा था। इनका एक साथी अजय उर्फ बबलू गांव नाला थाना कांधला जिला शामली मौके से फरार हो गया।

CGPSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी की नोटिफिकेशन, 30 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

 ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक पर ।
स्टेप 3: अपना विवरण, जन्म तिथि, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और सबमिट बटन पर .
स्टेप 4: आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें.

महत्वपूर्ण तारीख:-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 दिसंबर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021
  • प्रारंभिक परीक्षा: 13 फरवरी 2022
  • मेन्स परीक्षा: 26 से 29 मई 2022

CGPSC Chhattisgarh PCS 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए.

Salman Khan ने वीकेंड का वार पर लगाईं घरवालों की जमकर क्लास, Rakhi Sawant के पति रितेश ने कर ली लड़ाई

‘बिग बॉस 15’ वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. सलमान खान ने बिग बॉस के घरवालों से कहा कि यहां कोई ट्रॉफी जीतने लायक नहीं है.

सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल से सवाल किया कि उन्होनें क्या सोचकर सिम्बा नागपाल और नेहा भसिन में नेहा को चुना. सिम्बा उनके दोस्त थे और गेम भी अच्छे से खेल रहे थे. जिस पर शमिता ने बीच में कहा कि उन्होनें यह मेरी वजह से किया.

सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट को झूठा बताया. जिस पर तेजस्वी ने कहा कि यहां कोई भी इतना बड़ा एक्टर नहीं है जो इतनी एक्टिंग कर सके. सलमान नाराज हो गए और कहा कि क्या वो उन्हें बीच में रोक सकते हैं.

सलमान के क्लास लेने के बाद एक्टर रवि दुबे और रवि किशन वेब सीरीज मत्सय कांड का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के शो में आए. रवि किशन और रवि दुबे ने घर वालों से टास्क कराया.

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की सफलता के बाद रोहित शेट्टी ने की बड़ी अनाउंसमेंट, जिससे फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी  ने नई फिल्म ‘गोलमाल 5’ को लेकर कंफर्मेशन दे दिया है.अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की सफलता के बाद फिल्म मेकर रोहित ने कॉमेडी फिल्म सीरिज को लेकर बड़ी घोषणा की है. ‘गोलमाल 5’ की फिल्म की घोषणा के बाद से फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल 5’ में अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के गाने आंख मारे में चारों कलाकार नजर आए थे. रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कंफर्म किया है कि वह गोलमाल 5 का काम शुरू करने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने कहा कि वह गोलमाल 5 पर काम करने जा रहे हैं.

रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की सफलता के बाद सिंघम 3 की भी अनाउंसमेंट कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिंघम 3 कश्मीर में आर्टिकल 370 पर आधारित होगी. फिल्म वहीं से शुरू होती दिखेगी जहां पर सूर्य़वंशी खत्म हुई है. दर्शकों में लगातार धमाकेदार फिल्मों के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड की कुछ ऐसी हॉट एक्ट्रेस जिन्होंने शादी के बाद छोड़ दी फ़िल्मी दुनिया व आज कर रही हैं ये काम…

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने करियर के पीक पर थीं लेकिन तभी उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया और फिल्मों को अलविदा कह दिया.

सोनाली बेंद्रे: 2002 में सोनाली ने डायरेक्टर गोल्डी बहल से शादी की थी. इस दौरान सोनाली बॉलीवुड में काफी नाम कम चुकी थीं. हम्मा हम्मा गर्ल के नाम से मशहूर सोनाली ने सभी शादी के बाद वह कुछ इक्का-दुक्का कैमियो रोल में ही नज़र आई थीं.

मंदाकिनी: मंदाकिनी को राम तेरी गंगा मैली फिल्म से बॉलीवुड में पहचान मिली थी. इसके बाद वह कुछ फिल्मों में दिखाई दीं और फिर अचानक बुद्धिस्ट मॉन्क रिनपोचे ठाकुर से शादी करके सबको चौंका दिया.

ट्विंकल खन्ना: ट्विंकल ने 2001 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. उनकी अंतिम फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा थी. अब ट्विंकल सक्सेसफुल इंटीरियर डिज़ाइनर और राइटर हैं.

Maliaka Arora और Arjun Kapoor एक साथ नहीं सेलिब्रेट करेंगे New Year, टूट गया हैं दोनों का रिश्ता ?

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा  अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं.

ऐसे में फैंस अब क्रिसमस 2021 और न्यू ईयर 2022 की पार्टी में इस कपल को एक साथ पोज देते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि फैंस की इन उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.

हाल ही में मोहित सूरी (Mohir Suri) की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग अर्जुन कपूर ने पूरी की है. कई प्रोजेक्ट्स में इन दिनों अर्जुन कपूर काफई वयस्त हैं. सिनेमाघरों के खुलने के कारण बिना ब्रेक लिए जल्द से जल्द अर्जुन कपूर चाहते हैं कि अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लें. यही कारण है कि एक्टर क्रिसमस या न्यू ईयर का जश्न इस साल नहीं मना पाएंगे.

मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करना चाहती थीं. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते एक्टर ने मना कर दिया. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि अर्जुन के इस कदम से मलाइका थोड़ी सी अपसेट हैं.

कांग्रेस पर जमकर गरजी स्मृति ईरानी कहा-“50 साल तक देश की सत्ता संभालने वाला एक परिवार महिलाओं…”

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 50 साल तक देश की सत्ता संभालने वाला एक परिवार महिलाओं के लिए पांच लाख शौचालय भी नहीं बनवा सका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में हमने करोड़ों शौचालय बनवाकर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की है. भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल शक्ति संवाद’ कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में शनिवार को लोगों को संबोधित किया.

वो मां जो दरवाजे पर नजरें टिका कर रखती थी कि सूरज ढलने से पहले भगवान करें बेटी लौट आए और लौटे तो सम्मान के साथ लौटे. लेकिन हमारी सरकार के लिए महिला संरक्षण सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि हमारे जीवन का आधार है. आज जब हम घर की दहलीज लांघते हैं तो कहीं ना कहीं खुद को और परिवार को ये विश्वास होता है की बेटी-बहू घर से निकली है तो सर उठा कर गई है, सर झुका कर नहीं आएगी.

तलाकशुदा बंटी सचदेवा के साथ इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी सोनाक्षी सिन्हा, किया खुलासा

बॉलीवुड में इन दिनों शादी की सीजन जोरों पर हैं और जहां कई एक्टर्स के सिर पर सेहरा बंध रहा है.इस बीच शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की भी शादी करने की खबरे आ रही हैं.  सोनाक्षी सिन्हा सालों डेटिंग के बॉयफ्रेंड बंटी सचदेवा की दुल्हनिया बनने की तैयारियां कर रही हैं.

इस शादी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने अभी नहीं आ पाई है. न ही इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि हुई है. मगर खबरें जोरों पर हैं कि कटरीना कैफ के बाद अगला नंबर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा का ही होने वाला है.

बंटी सचदेवा की ये पहली शादी नहीं है. बंटी सचवेदा ने साल 2009 में पहली शादी अंबिका चौहान से की थी. इनकी ग्रैंड वेडिंग गोवा में हुई थी जो महज 4 साल ही चल सकी. इसके बाद दोनों का तलाक हो गया था. बंटी सचदेवा एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नरस्टोन के मालिक है. ये कंपनी सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के वक्त काफी चर्चा में रही थी.

BJP सांसद गौतम गंभीर को मिला तीसरी मौत की धमकी का ई-मेल कहा-“IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती”

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर को कथित तौर पर ‘ISI कश्मीर’ से तीसरी मौत की धमकी वाला मेल मिला है.

ई-मेल आने वाले आईडी का नाम [email protected] है.. ई-मेल में लिखा है, ” दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. हमारे जासूस पुलिस के अंदर मौजूद हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.

हाल ही में गौतम ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि आईएसआईएस कश्मीर के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद बुधवार को उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.  अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, ”हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.”

उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है. पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी गई है.