Monday , January 6 2025

News Group

सपा को छोड़ मिशन-2024 में जुटे शिवपाल यादव, क्या बन रहे हैं भतीजे अखिलेश के लिए टेंशन ?

माजवादी पार्टी से नाता तोड़ अलग हो चुके शिवपाल यादव ने अब अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बगावत का बिगुल फूंक दिया है.  इसके जरिए वह मिशन-2024 को साधने में लग गए हैं।

अखिलेश यादव से पूरी तरह अलग होने के बाद अब वह किसी न किसी बहाने सपा के यादव मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने में जुट गए हैं।अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, उन्होंने डीपी यादव की बाहुबली छवि का हवाला देते हुए सपा में लेने से इंकार कर दिया था। यह अलग बात है कि डीपी यादव सपा में रहते हुए सांसद बने थे।

चाचा शिवपाल यादव के एक कदम ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.  लखनऊ में आयोजित ‘यदुकुल’ कार्यक्रम के मंच पर यादव समुदाय के बड़े नेताओं को जुटाकर शिवपाल ने अपने सियासी मंसूबे जाहिर कर दिए हैं.खास बात यह कि भाजपा में शामिल हो चुके एक पूर्व विधायक रामपाल यादव भी इस मिशन में शामिल हुए हैं।

भरत गांधी कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव के खिलाफ मुहिम चला चुके हैं। सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव (अब भाजपा में) का अवैध निर्माण भी सपा सरकार में ध्वस्त किया गया था। उन्होंने ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ के मंच पर सूबे के दिग्गज यादव समुदाय के नेताओं को जुटाकर अपने भतीजे अखिलेश के साथ अब दो-दो हाथ करने का ऐलान कर दिया है.

हरिद्वार पंचायत चुनाव में आचार संहिता हुई लागू, छह सितंबर से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

रिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने  हरिद्वार के छह विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की।

हरिद्वार के बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, नारसन, लक्सर और खानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायत के लिए यह चुनाव होगा।ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री विकासखंड मुख्यालय पर होगी .

जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। 2015 में आठ से नौ हजार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिसमें 150 प्रत्याशियों ने अपना हिसाब नहीं दिया। तीन सालों तक इनको अयोग्य घोषित किया गया था।

अब सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। 2019 को जारी आदेश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वर्ष 2019 से पहले हिसाब न देने वाले प्रत्याशी को छह सालों तक अयोग्य घोषित किया जाता था। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतों की गणना क्षेत्र पंचायत (विकासखंड) मुख्यालय पर की जाएगी।

हरिद्वार से एक आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, धामपुर के सेंटर पर करवाता था नकल

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 32 वीं गिरफ्तारी की । हरिद्वार से आरोपी को अरेस्ट किया गया हैं जिसने धामपुर के नकल सेंटर में परीक्षार्थियों को नकल कराई थी।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

 एसटीएफ ने टिहरी के हिंदोलखल पॉलिटेक्निक में तैनात कनिष्ठ सहायक राजबीर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपी ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर के नकल सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया था।

सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर देर रात बडोनी के निलंबन का आदेश जारी किया गया। निलंबन अवधि में बडोनी सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंध संस्थान कार्यालय में अटैच रहेंगे। भर्ती घोटाले में इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने निलंबित कर दिया है। आयोग पर हुई पहली कार्रवाई भर्ती घोटाले में सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अफसर पर पहली बड़ी कार्रवाई की। अभी तक भर्ती घोटाले में एसटीएफ करीब 32 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया पर निशाना साधा कहा-“मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचार…”

युक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया पर निशाना साधा हैं व  कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने लोगों के अधिकारों और आजादी का दमन बढ़ा दिया है और सुरक्षा परिषद को मानवता के खिलाफ संभावित अपराधों के लिए उस पर इंटरनेशनल कोर्ट में मुकदमा चलाने पर विचार करना चाहिए।

 उत्तर कोरिया में नागरिकों के अधिकारों पर ढेर सारी पाबंदी है। खबरों के मुताबिक, उत्तर कोरिया में विदेशी संगीत सुनना या विदेशी फिल्में देखना अपराध माना जाता है। विदेशी भाषा सामग्री का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर किसी नागरिक को फांसी या जेल हो सकती है। उत्तर कोरिया में सांस्कृतिक प्रभाव को सीमित करने के लिए के-पॉप संगीत को प्रतिबंधित करने की योजना बना रहे हैं।

गुटेरेस ने एक नयी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा को भेजी यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि अलग-थलग पड़े उत्तरी एशियाई देश में मानवाधिकारों के लिए जवाबदेही तय करने में कोई प्रगति नहीं हुई है।

उत्तर कोरिया में विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति को कॉल करना अपराध है और उसे फांसी की सजा हो सकती है। 2007 में जब उसने कई इंटरनेशनल कॉल किए तो राज्य ने एक व्यक्ति को मार डाला गया।

अर्जेंटीना की उप राष्टपति की हत्या की कोशिश, जब भीड़ से निकलकर शख्‍स ने सिर पर तानी बंदूक

अर्जेंटीना की उप राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चनेर की  हत्या करने की कोशिश की गई।भीड़ में से एक शख्‍स निकलकर सामने आया और उनके सिर पर बंदूक तान दी। एक अज्ञात हमलावर ने उन पर गोली चलाने की कोशिश की लेकिन बंदूक से गोली चल न सकी।

हत्या के इस प्रयास में क्रिस्टीना को कोई चोटें नहीं आई हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं। 69 साल की उप राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। देश की राष्ट्रपति रहते हुए भी क्रिस्टीना को भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना करना पड़ा था।

इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल है।  आरोपी शख्‍स द्वारा इस्‍तेमाल किया गया हथियार घटनास्‍थल से कुछ इंच की दूरी पर मिला गया।भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रहीं क्रिस्टीना के लिए प्रॉसिक्यूटर 12 साल जेल की सजा की मांग कर रहे हैं। उन पर 2007 से 2015 के बीच राष्ट्रपति रहते हुए सरकारी पैसे को डायवर्ट की एक योजना में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस ने बताया है कि हमले का प्रयास किस मकसद से हुआ था इसका पता अभी नहीं चल पाया है, जांच जारी है। मोंटिएल का अपने पास गैर-कानूनी हथियार रखने का इतिहास रहा है। पुलिस उसे 2021 में चाकू रखने के लिए गिरफ्तार भी कर चुकी है।

 

52 वर्षीय प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन संग शादी के बंधन में बंधी महालक्षमी, वायरल हुई कपल की तस्वीर

साउथ फिल्म निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन ने फेमस अभिनेत्री महालक्ष्मी से शादी रचा ली है. एक्ट्रेस ने गुरुवार को प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन संग सात फेरे लिए। कपल ने एक निजी समारोह में शादी की.

शादी के बाद एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोगों को पता चल पाया कि दोनों ने शादी कर ली है.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 32 की महालक्षमी रेड एंड ग्रीन कलर की साड़ी में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

उन्होंने इस लुक को माथा पट्टी, नेकलेस और ग्रीन चूड़ियों के साथ कंप्लीट किया है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। वहीं उनके पति व्हाइट कुर्ते में गले में फूलों की माला पहने नजर आ रहे हैं।

महालक्ष्मी ने इस दौरान हरे रंग के ब्लाउज और सोने के जेवर के साथ एक भारी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. जबकि फिल्म निर्माता रविंदर चंद्रशेखरन ने सफेद शर्ट और पैंट का ऑप्शन चुना.  उन्होंने सन म्यूजिक चैनल के साथ एक वीडियो जॉकी के तौर पर अपना काम शुरू किया. जबकि, चंद्रशेखरन ने कई सारी तमिल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

 

पीले रंग के सलवार सूट में स्टेज पर धमाल मचा रही सपना चौधरी, विडियो से नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

अपने यूनिक डांस स्टाइल के लिए मशूहर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता. देश-दुनिया में उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों करोड़ों हैं, जो अपने स्टार की एक झलक पाने को तरसते हैं. सपना का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचाने लगता है।

उनके डांस वीडियोज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। सपना के लटके-झटके देख फैंस भी घायल हो जाते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियो दर्शकों को इतने पसंद हैं कि लोग-बार देखने के बाद भी नहीं थकते हैं। सपना का एक और गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

इस गाने में सपना चौधरी ने स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस दी है।, हजारों लोग मंत्रमुग्ध होकर सपना चौधरी के डांस और उनकी देसी अदाओं को देख रहे हैं।चौधरी के स्टारडम का अंदाजा महज इससे लगाया जा सकता है कि उनके डांस प्रोग्राम में हजारों या यूं कहें लाख लोगों की भीड़ जुट जाती है.

ऐसा नजारा किसी बड़े फिल्मी स्टार के कार्यक्रम में भी बमुश्किल देखने को मिलता है. सपना चौधरी सोशल मीडिया में भी खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर छाए रहते हैं.

श्रीदेवी की छोटी बेटी बार के बाहर इस हालत में हुई स्पॉट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोल

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने बेशक अब तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है,खुशी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।

खुशी को न्यासा देवगन और दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ पार्टी करते हुए स्पाट किया गया। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग खुशी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। खुशी कपूर अक्सर अपनो दोस्तों संग पार्टी करते स्पाट होती है। खुशी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खुशी कपूर कल रात अपने दोस्तों संग मुंबई के एक रेस्तरां में पार्टी करने गई थी।इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर का डीप नैक टैंक टॉप पहना हुआ है. अब खुशी के फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

उनकी ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.इस पार्टी में खुशी के साथ अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी पहुंची थीं। इस पार्टी में खुशी और न्यासा ने अपने दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ जमकर मस्ती की।

गणेश चतुर्थी से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खरीदा 8 एकड़ फार्महाउस, कीमत जानकर उड़ जाएँगे होश

अनुष्का शर्मा  और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली बॉलीवुड और क्रिकेट इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं.दोनों अक्सर ही फैंस के बीच कपल गोल्स सेट करते आए हैं। वही दोनों ही कपल अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

अलिबाग के जिराड गांव में गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 8 एकड़ जमीन फार्महाउस के लिए खरीदी है। वही इस फार्महाउस की कीमत की बात करें तो यह 19 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये की है।इस जमीन पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक फार्महाउस बनवाने वाले हैं.

इस फार्महाउस की कीमत 19 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. विराट और अनुष्का 6 महीने पहले यह जमीन देखने गए थे. लेकिन, समय की कमी के चलते 30 अगस्त को इस जमीन का सौदा हो सका. रिपोर्ट्स के अनुसार, जमीन की स्टैंप ड्यूटी भरी जा चुकी है. इसके लिए दोनों ने 1 करोड़ 15 लाख रुपये जमा करा दी है।

दोनों छह महीने पहले इस जमीन को देखने भी गए थे और उसी वक़्त उन्हें यह जमीन पसंद भी आ गयी थी।  समय की कमी के चलते 30 अगस्त को इस जमीन का सौदा पक्का हो सका।हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल भी इसी इलाके में घर बनाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

Bipasha Basu ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कर कहा-“मैजिकल एहसास, शब्दों में बयां करना है मुश्किल”

बिपाशा बसु  ने छहर साल पहले, 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. वैसे तो काफी समय से ये खबरें उड़ रही थीं बिपाशा बसु  इन दिनों मां बनने के खूबसूरत एहसास से गुजर रही हैं. पहले भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरों को शेयर कर अपनी खुशी फैंस के साथ बांटी थी.

बिपाशा बसु ने पिछले महीने ही इंस्टाग्राम पर बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अनाउंसमेंट किया था.  एक्ट्रेस ने अब लेटेस्ट फोटो शेयर किया है जिसमें ब्लैक कलर के ड्रेस में पोज देती हुई हमेशा की ग्लैमरस लग रही हैं.

बिपाशा बसु के लिए ये समय बेहद की खुशनुमा है. प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में दिल का हाल बयां किया. एक्ट्रेस ने लिखा ‘मैजिकल एहसास, शब्दों में बयां करना है मुश्किल’.

कि बिपाशा प्रेग्नेंट  हैं लेकिन हाल ही में बिपाशा और करण ने आधिकारिक तौर पर, एक बोल्ड फोटोशूट के जरिए अनाउन्स किया है कि वो माता-पिता बनने वाले हैं. करण और बिपाशा का बोल्ड मटर्निटी फोटोशूट काफी चर्चा में है और अब एक बार फिर बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बोल्ड रील शेयर कर दी है जिसमें वो अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं..