Friday , January 10 2025

News Group

एक बार फुल चार्ज में 100 किमी तक चलेंगे Greta के ये चार Electric Scooters, डाले प्राइस पर एक नजर

पेट्रोल-डीजल की लगातार आसमान छूती कीमतों ने लोगों के पॉकेट में छेद कर दिया है। अपने बजट को पॉकेट में फिट करने के लिए लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ रही है।

 इसी कड़ी में गुजरात आधारित ईवी स्टार्टअप Greta Electric Scooters (ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स) ने भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।

कीमत
इन नए स्कूटर्स के नाम Harper (हार्पर), Evespa (इवेस्पा), Glide (ग्लाइड) और Harper ZX (हार्पर जेडएक्स) हैं। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर के ई-स्कूटर की नई रेंज की एक्स-शोरूम कीमतें 60,000 रुपये से 92,000 हजार रुपये के बीच है।

लुक और डिजाइन
ग्रेटा ने जिन चार स्कूटर- हार्पर, हार्पर जेडएक्स, इवेस्पा और ग्लाइड को लॉन्च किया है, उनमें हरेक का बॉडी स्टाइल अलग है। लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से हार्पर और हार्पर जेडएक्स में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी अंदाज है। दोनों के बीच फर्क दिखाने के लिए हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है।

फीचर्स और कलर
फीचर्स की बात करें तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीआरएल, ईबीएस, रिवर्स मोड, एटीए सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं। जबकि ग्लाइड में डुअल डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेक हैं। ये ई-स्कूटर 22 कलर ऑप्शन में आते हैं और इनमें डिजाइनर कंसोल और ज्यादा बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Flipkart Black Friday Sale में बेहद सस्ते दाम में खरीदें iPhone 12, यहाँ देखिए बढ़िया ऑफर

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल लाइव हो गई है.30 नवंबर तक चलनेवाली इस सेल में लगभग सभी प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेगी. इस सेल में iPhone खरीदने का बढ़िया मौका है.

iPhone 12

Apple iPhone 12 फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये कीमत पर लिस्ट है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, Axis बैंक की तरफ से 5% का कैशबैक और ICICI बैंक की ओर से 10% का डिस्काउंट ऑफर है. इसके साथ ही 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,949 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी.

iPhone SE

आईफोन एसई स्मार्टफोन बिक्री के लिए 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इस डिवाइस पर Axis बैंक की ओर से पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. इस डिवाइस पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, डिवाइस को 1,026 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है.

यूपी की सियासी जंग में आज अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर हरदोई में करेंगे रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल लगातार वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से संवाद कर रही है बल्कि हर चुनावी फॉर्मूला आजमाया जा रहा है.

इसी कड़ी में आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि ये साझा रैली ऐतिहासिक होगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. उधर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस आज होने वाली इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

उत्तर प्रदेश में आज आखरी कैसा रहेगा मौसम, यहाँ डालिए Weather और Pollution पर एक नजर

उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. कई शहरों के तापमान में कोई अंतर नहीं आया है तो कुछ शहरों में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव आया है.

कोहरे की वजह से सुबह में दृश्यता में काफी कमी आ जाती है. जबकि प्रदूषण के प्रकोप से लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. आइये जानते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा है मौसम और प्रदूषण का हाल?

लखनऊ

लखनऊ के लिए इस समय सबसे चिंता की बात वायु प्रदूषण है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 325 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी

वाराणसी में भी कुछ हद तक लखनऊ की तरह ही मौसम है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

प्रयागराज

लखनऊ और वाराणसी की तुलना में प्रयागराज में पारा ज्यादा है. आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा.

गोरखपुर

गोरखपुर में आज भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई है. धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

अयोध्या

अयोध्या में मौसम साफ है. हालांकि कही-कहीं कोहरा है. आज अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

 

 

कोरोना के नए वेरिएंट ‘Omicron’ के खिलाफ कारगर साबित होगी वैक्सीन ? Pfizer, BioNTech ने दिया ये बयान

दुनियाभर में इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट ‘Omicron’ को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही, इस बात पर भी मंथन होने लगा है कि क्या कोरोना वायसर की मौजूदा वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी या नहीं.

अब फाइजर और बायोएनटेक ने इस संबंध में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि वह इस बात को लेकर निश्चितता नहीं है कि उनका टीका नए COVID-19 वेरिएंट ‘Omicron’ के खिलाफ कारगर साबित होगा या नहीं.

कंपनियों ने बयान में कहा, ‘फाइजर और बायोएनटेक को उम्मीद है कि वह लगभग 100 दिनों में नए वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने और उत्पादन करने में सक्षम हैं, जो नियामक अनुमोदन के अधीन है.” स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि वे अगले दो हफ्तों के भीतर ‘Omicron’ पर अधिक डेटा की उम्मीद करते हैं.

फाइजर और बायोएनटेक ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि यह वेरिएंट पहले वालों से काफी अलग है. दवा कंपनियों ने इस बात को रेखांकित किया कि उन्होंने महीनों पहले अपने टीके को नए संभावित वेरिएंट के अनुकूल बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था.

Rakhi Sawant ने आखिरकार दिखा ही दिया पति रितेश का चेहरा, स्वागत करती नजर आई ड्रामा क्वीन

अभिनेत्री और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं. राखी पिछले दो सालों से अपनी शादी को लेकर भी खासा सुर्खियों में रही हैं .

राखी के पति और शादी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए लेकिन अब राखी ने बिग बॉस के घर में अपने पति का जबरदस्त स्वागत किया है. ‘मेरा पिया घर आया’ गाने पर शानदार डांस करते हुए राखी ने रितेश का घर में स्वागत किया है.

‘बिग बॉस 15’ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बीबी हाउस में एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो क्लिप में राखी बेहद खुश दिख रही थीं .

क्योंकि उसके प्रोमो वीडियो ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में बिंदास पत्नी कहते हुए देखी जा सकती हैं कि, “12 मुल्कों की पुलिस और सारी देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी.”

 

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने दी गोंडा के लोगों को बड़ी सौगात, एथेनॉल प्लांट का आज करेंगे शिलान्यास

यूपी में गोंडा के लोगों के लिए आज अहम दिन है. चुनाव से पहले सीएम योगी लगातार प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और लगातार कई बड़ी सौगात दे रहे हैं.

इसी कड़ी में आज सीएम योगी गोंडा में 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनाने के बजाय एथेनाल बनाएगी.

   जहां फिल्टरेशन के बाद इसे पेट्रोल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्लांट के लगने के बाद जिले में एथेनॉल का उत्पादन 40 लाख लीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर 62 लाख लीटर प्रतिवर्ष हो जाएगा.

इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई और सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मंच से वितरित करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

देवताओं का वृक्ष कहा जाने वाला पदम फिर खिल उठा, गुलाबी और सफेद रंग के फूल बढ़ा रहे पहाड़ों की शोभा

देवभूमि उत्तराखण्ड में देवताओं के वृक्ष के रूप में पहचान रखने वाले पंया (पदम) फिर से खिलने लगा है. कभी ये पेड़ विलुप्ति की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन अब फिर से इसका खिलना हिमालय और वन्य जीव-जंतुओं के लिए शुभ माना जा रहा है.

मान्यता है कि ये नागराज का वृक्ष होता है रोजेशी वंश के इस पौधे का वैज्ञानिक नाम प्रुन्नस सीरासोइडिस है. हिंदी में इसे पद्म या पदमख कहा जाता है. वहीं अंग्रेजी में इसे बर्ड चेरी के नाम से जाना जाता है.

मवेशी इसकी घास नहीं खाते, लेकिन जो खाते हैं उन मवेशियों के लिए ये पोष्टिक आहार है. देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा ये बहुत ही धार्मिक वृक्ष है, जो उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगता है पुरातन काल से ही हमारे पूर्वजों ने पंया वृक्ष पर गहन शोध कर इसके लाभों को मानव जीवन के कल्याण के लिए प्रयोग में लिया है

कुदरत की ही देन रहती है जो पदम वृक्ष मधुमक्खियों की इस आवश्यकता की पूर्ति रता है और अपने फूलों को खिलाकर मधुमक्खियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. जिस कारण मधुमक्खियां पराग इकट्ठा कर पूरी सर्दियों का खाना तैयार कर लेती हैं.

UP Clerk Recruitment 2021: 55 वर्ष की आयु के दिव्यांग भी क्लर्क पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश के 4512 नॉन गवर्नमेंट एडेड सेकेंडरी कॉलेजों में क्लर्क सिलेक्शन प्रोसेस को रिवाइज किया गया है. जारी किए गए शासनादेश में प्रावधान है कि 55 वर्ष का दिव्यांग व्यक्ति भी लिपिक बन सकता है.

बता दें कि क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC)प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) अनिवार्य है.

सेकेंडरी एजुकेशन की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि क्लर्क पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पीईटी में 50 प्रतिशत मार्क्स होंगे.

इंटरव्यू कॉलेज मैनेजर या उनके द्वारा नामित सदस्य की अध्यक्षता में गठित सिलेक्शन कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा. मैनेजर की अनुपस्थिति में, कंट्रोलिंग अथॉरिटी चेयरमैन होगा.

सिलेक्शन लिस्ट पीईटी में 80 फीसदी और साक्षात्कार में 20 प्रतिशत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. कॉलेज मैनेजर रिक्त पदों की जानकारी डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को भेजेंगे. DIOs विज्ञापन जारी करेंगे. कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट होगी.

IND vs NZ: कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन टॉम और विल के बीच हुई 129 रन की नाबाद साझेदारी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम (50) और विल यंग (75) क्रीज पर होंगे. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 129 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है.

मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज विकेट निकाल पाने में असमर्थ रहे. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय खिलाड़ियों पर जल्द विकेट निकालने का दबाव होगा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर स्कोर: न्यूजीलैंड- 129/0, भारत- 345/10

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारियों को आगे बढ़ाते हुए की. दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में ही भारतीय बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी और एजाज पटेल ने मिलकर दूसरे दिन टीम इंडिया के 6 विकेट झटके.

दोनों टीमें:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले