वृष: किसी रुके पड़े काम को किसी बड़े व्यक्ति की मदद से सुलझाया जा सकता है मगर राहू-केतू की मौजूदगी फैमिली फ्रंट के लिए परेशानी देने वाली हो सकती है।
मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, मान यश की प्राप्ति।
कर्क: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत में रंगीनी तथा स्वच्छंदता प्रभावी रहेगी।
सिंह: चूंकि सितारा उलझनों-समस्याओं वाला है इसलिए आपका हर यत्न उलझता-बिगड़ता रह सकता है, धन हानि का भी डर रहेगा।
कन्या: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पैट्रोलिंग, चिकनाईदार तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, इज्जत बनी रहेगी।
तुला: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या सुलझ सकती है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: धार्मिक कामों को निपटाने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
धनु: पेट में खराबी का डर, खान-पान भी लिमिट में करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त का कोई भी काम बे-ध्यानी या लापरवाही से न करें।
मकर: व्यापािरक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सहयोग रहेगा।
कुम्भ: अकारण तथा न चाहते हुए भी आपका विरोध हो सकता है, इसलिए हर मौके तथा हर फ्रंट पर प्रोएक्टिव रहना सही रहेगा।
मीन: आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोग हों या संतान आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगी।