Friday , January 10 2025

News Group

भारत समेत 6 देशों के यात्रियों को सऊदी अरब ने दी प्रवेश करने की इजाजत, इन नियमों का करना होगा पालन

 सऊदी अरब ने एक दिसंबर से भारत समेत 6 देशों के यात्रियों को देश में सीधे प्रवेश करने की इजाजत दे दी है.कोरोना के चलते सऊदी अरब में प्रवेश के लिए यात्रियों को कई तरह के नियमों का पालन करना होता था.

अब सऊदी अरब के आधारिक बयान के मुताबिक भारत समेत 6 देशों को 15 दिन थर्ड कंटरी में क्वारंटीन किए बिना देश में प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई है.

कोरोना के चलते सऊदी अरब ने वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी.  अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का निलंबन उन 20 देशों के लिए हटा जहां करोनो का प्रभाव अधिक नहीं था.

मंत्रालय के अनुसार भारत समेत पाकिस्तान, ब्राजील, इंडोनेशिया, वियतनाम और मिस्र के यात्रियों को डायरेक्ट देश में प्रवेश की अनुमति दी है.

आज लाल निशान के साथ खुला Stock Market, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 698 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई. बीएसई का संवेदी सूचकांक (BSE Sensex) 698.58 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58096.51 अंक पर खुला.

एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) का 211.55 अंक यानी 1.21% फीसदी की गिरावट के बाद 17,324.70 अंक पर खुला. शेयर बाजार के 30 में से 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 2.00 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और सबसे 1.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक आज 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस के भाव आज 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं.9 बजकर 25 मिनट पर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

टैरो कार्ड्स के अनुसार यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ का अच्छा नतीजा मिलेगा, विरोधी आपके समक्ष अपने आपको बेबस महसूस करेंगे।

वृष: किसी रुके पड़े काम को किसी बड़े व्यक्ति की मदद से सुलझाया जा सकता है मगर राहू-केतू की मौजूदगी फैमिली फ्रंट के लिए परेशानी देने वाली हो सकती है।

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, मान यश की प्राप्ति।

कर्क: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत में रंगीनी तथा स्वच्छंदता प्रभावी रहेगी।

सिंह: चूंकि सितारा उलझनों-समस्याओं वाला है इसलिए आपका हर यत्न उलझता-बिगड़ता रह सकता है, धन हानि का भी डर रहेगा।

कन्या: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पैट्रोलिंग, चिकनाईदार तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, इज्जत बनी रहेगी।

तुला: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या सुलझ सकती है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: धार्मिक कामों को निपटाने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।

धनु: पेट में खराबी का डर, खान-पान भी लिमिट में करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त का कोई भी काम बे-ध्यानी या लापरवाही से न करें।

मकर: व्यापािरक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, संकल्पों, मनोरथों में कामयाबी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सहयोग रहेगा।

कुम्भ: अकारण तथा न चाहते हुए भी आपका विरोध हो सकता है, इसलिए हर मौके तथा हर फ्रंट पर प्रोएक्टिव रहना सही रहेगा।

मीन: आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोग हों या संतान आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगी।

आज शाम घर पर बनाए टेस्टी मलाई सोया चाप, देखें इसकी रेसिपी

मलाई सोया चाप बनाने की सामग्री-
सोया चाप
मलाई
अदरक-लहसुन पेस्ट
काली मिर्च
गरम मसाला
हरी मिर्च
प्याज
शिमला मिर्च
नींबू
धनिया

मलाई सोया चाप बनाने की विधि-
सबसे पहले चाप के पीसेस को भिगोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें अब काजू का पेस्ट बनाकर एक बाउल में डालें। इसमें मलाई या क्रीम, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, धनिया पाउडर, चाट मसाला, अदरक-लहसुन का पेस्ट, गरम मसाला, हरी मिर्च डालकर मिलाएं। इसे 30 मिनट के लिए रेस्ट दें। अब केवल मैरीनेट किए हुए पीसेस को उठाएं, और उन्हें शैलो फ्राई करें।

इसे निकाल कर एक तरफ रख दें। इसके बाद एक पैन में प्याज और शिमला मिर्च डालकर हल्का सा पकाएं। बचा हुआ मैरिनेड पैन में डालें और मिलाएं। अब फ्राई हुए चाप के टुकड़े डालें और फ्लेवर को मिलने दें। ऊपर से नींबू की कुछ बूंदें डालें, हरे धनिए से गार्निश कर सर्व करें।

 

स्वीडन की पहली महिला PM ने 12 घंटे के अंदर दे दिया इस्तीफ़ा, जानिए आखिर क्या हैं इसकी वजह

स्वीडन की पहली महिला पीएम मैग्डेलेना एंडर्सन को शपथ लेने के 12 घंटे के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ा है। एंडरसन ने कहा कि गठबंधन में जूनियर पार्टी ग्रीन पार्टी के कारण उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद के अध्यक्ष से कहा है कि उन्हें सबसे बड़ी पार्टी की प्रमुख के रूप में फिर से पीएम नियुक्त किए जाने की उम्मीद है। ग्रीन पार्टी ने कहा कि वह गठबंधन के बजट विधेयक को संसद द्वारा खारिज किए जाने के बाद सरकार छोड़ देगी।

एंडरसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैंने स्पीकर से पीएम के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त करने को कहा है। एक पार्टी, सोशल डेमोक्रेट सरकार में मैं पीएम बनने के लिए तैयार हूं। एंडरसन ने ब्लंट होने के लिए एक प्रतिष्ठा बनाई है।

संसद के अध्यक्ष अब नई सरकार खोजने की प्रक्रिया में अगला कदम तय करेंगे। एंडरसन ने कहा है कि एक संवैधानिक प्रथा है कि जब एक पार्टी छोड़ती है तो गठबंधन सरकार को इस्तीफा दे देना पड़ता है।

अमेरिका में बच्चों के बीच तेज़ी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, सात दिन में 1.41 लाख संक्रमित

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में वायरस अब तेजी से बच्चों को अपना शिकार बनाने लगा है। वायरस का यह रूप दुनिया के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों में संक्रमण की गति में बीते दो सप्ताह की तुलना में 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में बीते सप्ताह मिले संक्रमण के एक तिहाई मामले बच्चों से जुड़े हुए हैं।

संक्रमण के कारण बच्चों में मौत की दर बेहद कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को समय-समय पर इंफ्लूएंजा, मेनिनजाइटिस, चिकनपॉक्स और हेपेटाइटिस का टीका लग रहा है, जो उनके इम्युन को मजबूत बनाता है।
सीडीसी ने कहा है कि महामारी की तेज गति के बीच 2300 स्कूलों को बंद किया गया, जिससे 12 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई। अब स्कूल खुलने के साथ ही संक्रमण बेकाबू होने लगा है, जो आने वाले समय के लिए चेतावनी है।

IPL 2022: मेगा आक्शन में लखनऊ अहमदाबाद की टीम में हो सकती हैं डेविड वार्नर की एंट्री

आईपीएल 2022 मेगा आक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कौन से खिलाड़ी किस टीम में जाएंगे, इस पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा नजर इस बात पर है कि आईपीएल की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगी दो नई टीमें किस खिलाड़ी को अपनी टीम में रखेंगी.

इसके लिए 30 नवंबर तक उन्हें रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ अहमदाबाद के पास विकल्प होगा कि आक्शन से पहले ही तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लें.

1. डेविड वार्नर : डेविड वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में धुंआधार शानदार पारियां खेली थीं. इससे पहले आईपीएल 2021 में उनके अपनी फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से मनमुटाव की बात सामने आई थी.  लखनऊ अहमदाबाद की टीमें उन्हें पहले से ही एप्रोच करें अपनी टीम शामिल कर लें. वार्नर को कप्तान बनाने की भी संभावना जताई जा रही है.

2. हार्दिक पांड्याहार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते रहे हैं. वह अच्छे गेंदबाज भी हैं. हालांकि फिटनेस के कारण उनका पिछला प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा लेकिन फिट होने के बाद उन्हें इग्नोर करना मुश्किल होगा.

3. मोइन अली/फाफ डु प्लेसिस: मोइन अली फाफ डु प्लेसिस दोनों का प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन रहा है लेकिन दोनों चेन्नई में रिटेन हो पाएंगे, यह मुश्किल लग रहा है.  लखनऊ या अहमदाबाद की स्कवाड का हिस्सा बन सकता है.

 

भारत और न्यूजीलैंड के पहले मैच में फैंस के लिए आई बुरी खबर, पवेलियन लौटे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के अपने तीनों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए हैं.

मयंक अग्रवाल (13 रन), शुभमन गिल (52) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा (26) को टीम साउदी ने आउट किया. तीनों ही बल्लेबाजों ने विकेट पर जमने के बाद अपने विकेट गंवाए. क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और श्रेयस अय्यर (0) मौजूद हैं.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 21 टेस्ट सीरीज खेली गईं. इनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं. इसके अलावा एक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.

कुल मिलाकर अब तक दोनों टीमों के बीच में 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें भारत को 21 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 26 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. यानी कुल आंकड़ों में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया हावी रही है.

शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में नजर आई श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली, अमिताभ बच्चन ने शेयर की फोटो

अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जल्द ही उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा  नजर आने वाली हैं. ये दोनों शो के स्पेशल शो शानदार  के एपिसोड में दिखाई देंगी.

अमिताभ ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें श्वेता और नव्या दोनों अमिताभ के साथ दिखाई दे रही हैं. ये तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

जबकि नव्या कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहीं हैं. अमिताभ बच्चन ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहना है और श्वेता नीले रंग की कुर्ती में दिख रही हैं जबकि नव्या ने हल्के ब्लू रंग की मिडी के साथ गहरे नीले रंग की जैकेट पहनी हुई हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “सबसे प्यारी बेटियां’

अमिताभ की इस फोटो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं.  फैंस को भी अब इस एपिसोड का इंतजार रहेगा. केबीसी के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में हमेशा चर्चित हस्तियां आती हैं जो चैरिटी के लिए इस खेल को खेलते हैं.

उत्तर प्रदेश : आज गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे पीएम मोदी, ये हैं पूरा प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गौतमबुद्ध नगर  में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिए.

शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे जिनमें भाजपा सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब ‘बेचने’ वाली है? पोस्टर में लिखा गया, ‘ भाजपा जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?’ इसमें ये भी कहा गया, ‘ अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे.”

बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जा रहा है और इसके पूरा हो जाने पर यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अधिकारियों के अनुसार, इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.