Friday , January 10 2025

News Group

फिल्म ‘शहज़ादा’ की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे कार्तिक आर्यन, एयरपोर्ट से शेयर की तस्वीर

कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म ‘धमाका’ की सफलता का मजा ले रहे हैं और अपनी अगली फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के लिए कार्तिक दिल्ली आए हैं.

दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने से पहले कार्तिक ने मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फिल्म ‘धमाका’ के पोस्टर के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई और कैप्शन में लिखा कि दो घंटे में शहजादा दिल्ली में होगा.  नई फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग के लिए कार्तिक मुंबई से दिल्ली आए हैं.

कार्तिक की फिल्म ‘शहजादा’ के डायरेक्टर रोहित धवन हैं और उनके साथ इस मूवी में कृति सेनन काम कर रही हैं. पिछले महीने ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है और ऐसी उम्मीद है कि अगले साल नवंबर में फिल्म रिलीज होगी.

कार्तिक की फिल्म ‘धमाका’ की स्क्रीनिंग 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया गोआ में हुई थी. राम माधवानी द्वारा अभिनीत, ‘धमाका’ 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे का प्लान WhatsApp पर हुआ लीक, जांच में लगी पुलिस

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं. आज इस शहर में उनका दूसरा दिन है. लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. WhatsApp पर वो डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं जिनमें उनकी उनके पूरे दिन के प्लान की पूरी जानकारी थी.

पुलिस ने बताया कि दस्तावेज जिसमें सुरक्षा के बारे में विस्तृत विवरण, बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया.

उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को दस्तावेज को सार्वजनिक करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और इस काम के पीछे के तथ्यों और मंशा का पता लगाने के लिए कहा गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया “कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था.”

Salman Khan ने किया अपने स्ट्रगल डेज का खुलासा जब एक्टर को नहीं मिल रहा था किसी फिल्म में काम

सलमान खान भले ही आज इंडस्ट्री के दबंग स्टार बन गए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब भाईजान को भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.

सलमान ने अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने प्यार किया’ के बाद 4-5 महीने तक मुझे कोई काम नहीं मिला था. सलमान  ने आगे खुलासा करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लग रहा था कि मुझे काम मिलेगा भी या नहीं क्योंकि भाग्यश्री मैडम ने उस वक्त तय कर लिया था कि अब वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी और शादी करेंगी.

सलमान ने आगे यह भी बताया कि भाग्यश्री  मैडम ने ऐसा सिर्फ बोला ही नहीं बल्कि जाकर शादी भी कर ली और फिल्म का सारा क्रेडिट भी लेकर भाग गईं. ऐसा लग रहा था मानों कि इंडस्ट्री वालों के लिए फिल्म को चलाने वाली सिर्फ वही थीं, मैं तो सिर्फ ऐसे ही था. बता दें कि सलमान खान  ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म का सारा क्रेडिट उस वक्त की सुपरस्टार रहीं रेखा और फारूख शेख को गया. सलमान तो सिर्फ साइड एक्टर के तौर पर ही रह गए.

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में किया गया शामिल, लेकिन फिर भी…

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है. साल 2017 में वनडे और टी-20 में डेब्यू करने वाले श्रेयस को चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.

कानपुर टेस्ट में डेब्यू के साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस से ठीक पहले टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मौजूदगी में उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गईं. श्रेयस ने टेस्ट कैप को अपने हाथ में लेते ही चूम लिया. बीसीसीआई ने यह वीडियो ट्वीटर पर शेयर भी किया है.

इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला. दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला. 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

Anushka Ranjan और Aditya Seal की शादी का ये विडियो हुआ वायरल, रोमांटिक दूल्हे को देख दुल्हनिया का हुआ ये हाल

 एक्टर आदित्य सील(Aditya Seal) और अनुष्का रंजन(Anushka Ranjan) हाल ही में शादी के खूबसूरत बंधन में बंध गए.

आदित्य सील और अनुष्का रंजन की ड्रीमी वेडिंग देख हर कोई इंप्रेस था. आदित्य सील ने अपनी दुल्हनिया के लिए खास सप्राइज भी प्लान किया था. आदित्य सील दूल्हे राजा की तरह सजे थे.

अनुष्का रंजन भी मूव कलर के लहंगे में एकदम परी जैसी दिख रही थीं. अनुष्का रंजन के वेडिंग ड्रेस पर स्टोन्स लगे थे और उन्होनें डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी.

आदित्य सील ने अपनी दुल्हनिया को सप्राइज करने के लिए बहुत ही प्यारा गाना भी गाया. आदित्य सील और अनुष्का रंजन की शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का रंजन फूलों की चादर के नीचे चलती हुई आ रही हैं.

 

पति निक से तलाक की ख़बरों के बीच Priyanka Chopra ने किया बेबी प्लानिंग पर ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) उस वक्त अचानक सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति निक जोनास (Nick Jonas) का सरनेम हटा दिया था.

इस खबर से उनके फैंस भी हैरान रह गए थे लेकिन अब इन तमाम अफवाहों के बीच प्रियंका ने अपने बच्चे को लेकर बात की है. जोनास फैमिली को रोस्ट करते हुए प्रियंका ने बताया कि वो और निक अपने बेबी को लेकर प्लान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “हम इकलौते ऐसे कपल हैं जिनके बच्चे अभी तक नहीं हुए हैं और इसलिए अब ये सबके सामने बताना चाहती हूं कि मैं और निक बेबी को लेकर प्लान कर रहे हैं. इसलिए आज रात हम जमकर दारू पिएंगे और सुबह तक सोएंगे.” इसके बाद प्रियंका ने निक से मजाक करते हुए कहा, “मैं बेबी सिट नहीं करना चाहती. मेरा मतलब हैं कि किसी और से शादी कर लो.”

इसके आगे उन्होंने कहा कि निक और मेरी उम्र में 10 साल का अंतर हैं इसलिए वो 90 के दशक के पॉप को समझ नहीं पाते, जो मैं उन्हें समझाती हूं. हम दोनों एक दूसरे को सिखाते हैं जैसे वो मुझे टिकटॉक के बारे में बताते हैं और मैं बताती हूं कि एक सक्सेसफुल करियर क्या होता है.”

 

बीजेपी विधायक ने खोली SP की पोल कहा-“मुलायम सिंह यादव के बर्थ डे पर मुंबई से बुलाई जाती थी डांसर”

यूपी में चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष को घेरने में जुट गए हैं. ऐसे में ही पीलीभीत सदर के बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगवार ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.

विश्वास प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री पद तक एक ही परिवारवाद मुलायम सिंह यादव से लेकर शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव से लेकर डिंपल यादव व अक्षय यादव सब जगह यादव ही यादव. हमारी बीजेपी पार्टी में छोटे छोटे आदमी मंत्री पद सम्भाल रहे हैं.

सजंय सिंह गंगवार ने कहा कि गरीब जनता का सरकारी पैसा जन्मदिन में सफाई में खर्च किया जाता था लेकिन अभी कल ही नेता जी का जन्मदिन था लेकिन इस बार जन्मदिन पर योगी सरकार थी. तो नेताजी मन से कुछ बोलना चाह रहा है  तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बन जाएं.

इसलिए तो बीजेपी के विधायकों को जनता काले झंडे दिखाए. जनता उनके विधायक को दौड़ा रही है 5 सालों के कुछ विकास तो करवा नहीं सके अब बेतुकी बयान बाजी करके चर्चा में आना चाहते हैं.

कांग्रेस के 12 विधायक ने थामा TMC का हाथ तो बोले अधीर रंजन-“ममता खरीद फरोख्त कर रहीं हैं”

मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इसी के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा में 2018 के विधानसभा चुनावों में कोई सीट नहीं जीतने के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस मेघालय के सदन में मुख्य विपक्षी दल बन गई.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ममता खरीद फरोख्त कर रहीं हैं. मैं चुनौती देता हूं इन विधायकों की हिम्मत है तो कांग्रेस का चुनाव चिन्ह छोड़ कर टीएमसी के चिन्ह पर लड़करह दिखाएं. ये मुकुल संगमा, लुइजिनो फलेरियो और प्रशांत किशोर मिलकर कर रहे हैं. मैं जानता हूं इन नार्थ ईस्ट के नेताओं को… दिन में कुछ और रात में कुछ और..”

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री संगमा सितंबर में शिलांग लोकसभा सदस्य विन्सेंट ए. पाला की राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से नाराज बताए जा रहे हैं.  तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस के भीतर कथित दरार के बीच अटकलें तेज हो गईं.

अगले 3 घंटों में चेन्नई के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

दक्षिण भारत में बारिश और बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है।

 दो दिन पहले भी आईएमडी चेन्नई ने अलर्ट किया था कि दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से अभी निजात मिलने की संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी।
मौसम विभाग ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की सभावना जताई थी।
चेन्नई स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को यहां के 12 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई , रामनाथपुरम, टूथुकोडी, शिवगंगा , मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, थंजावुर , तिरुवरुर ,नागापट्टिनम और माइलाडथुरइ शामिल हैं

Coronavirus India: बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,119 नए मामले आए सामने, इन राज्यों में अभी भी हैं खतरा

देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और इस दौरान मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9,119 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं इस दौरान 396 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 10,264 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,09,940 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 539 दिनों बाद सबसे कम है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार शाम तक कोरोना वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) कोविड वैक्सीन की डोज बची है।

कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर साप्ताहिक जांच दर में कमी आने तथा कुछ जिलों में संक्रमण दर में आ रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है।