Friday , January 10 2025

News Group

परमबीर सिंह मामले में हुआ सनसनी खेज़ खुलासा, 26/11 के आतंकी कसाब का फोन पूर्व कमिश्ननर ने छिपाया

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मामले में नया खुलासा हुआ है। सिंह के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड कसाब का मोबाइल फोन गायब करवाने में मदद की थी।

यह आरोप मुम्बई पुलिस के रिटायर्ड एसीपी शमशेर खान पठान ने लगाया है। शमशेर खान पठान इस मामले में 26 सितंबर 2021 को मुंबई सीपी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की।
रिटायर्ड एसीपी ने आरोप लगाया है कि जहां कसाब को पकड़ा गया था वहां परमबीर सिंह भी मौके पर आए थे। तब परमबीर सिंह ने वो फोन अपने पास रख लिया जबकि उन्हें जांच अधिकारी रमेश महाले को देना चाहिए था।

इससे पहले उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश पर सवाल उठाया जिसमें उन्हें केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण(कैट) का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया गया था।

शीर्ष अदालत ने 18 नवंबर को संरक्षण की मांग वाली सिंह की याचिका पर यह कहते हुए विचार करने से इनकार करते हुए कहा था कि जब तक वह अपने ठिकाने का खुलासा नहीं कर देते तब तक न तो उनकी याचिका पर सुनवाई होगी और न ही राहत दी जा सकती है।

शक्ति मिल गैंगरेप कांड के तीन दोषियों की फांसी की सजा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदला

मुंबई के महालक्ष्मी में सुनसान पड़ी शक्ति मिल गैंगरेप कांड के तीन दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेशंस कोर्ट का फैसला पलट दिया है।

यह मामला पिछले साल है, जब 22 अगस्त 2013 को अपने एक साथी के साथ एक महिला फोटो जर्नलिस्ट शक्ति मिल परिसर में कवरेज करने गई थी।
उस दिन शाम के 6 बज रहे थे। महिला पत्रकार और उसका साथी जब वहां पहुंचे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने खुद को पुलिस बताते हुए उन्हें फोटो लेने से रोका।
 दो घंटे बाद किसी तरह वे दोनों अपनी जान बचाकर वहां से अस्पताल भागे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जैसे ही लड़की की हालत देखी सारा मामला समझ गए।
 72 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान एक और गैंगरेप का मामला सामने आया। इनमें से तीन आरोपियों ने शक्ति मिल में ही गैंगरेप की एक और वारदात को अंजाम दिया था।

देहरादून: कुरियर की आड़ में नशा तस्करी का धंधा कर रही दो सगी बहनों को पुलिस ने किया अरेस्ट

देहरादून में सामने आया दिल देहला देने वाला मामला जहाँ  कुरियर की आड़ में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो सगी बहनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 320 नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। दोनों बहने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराए पर रहती हैं।

पटेलनगर पुलिस के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर ब्राह्मणवाला में चेकिंग अभियान चलाया था। यहां से इस टीम ने मंगलवार रात को देर रात स्कूटी सवार दो युवतियों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट मिला।  शक होने पर पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें 320 प्रतिबंधित नशीली गोलियां और 150 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। युवतियों की पहचान स्वाति राणा और प्रीति राणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक युवतियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

उत्तराखंड : आज पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। लोक योजना अभियान-2021 के तहत होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया।

डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से दोपहर साढ़े 12 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे बिगवाड़ा स्थित पूर्व मंडी अध्यक्ष स्व. सामंती के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

सवा तीन बजे दोबारा बिगवाड़ा पहुंचेंगे जहां से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर 3.50 पर देहरादून रवाना हो जाएंगे। इधर, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इंजीनियर बीसी छिम्वाल ने कहा कि सम्मेलन में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

स्टाइलिंग के कारण यदि डैमेज हो गए हैं बाल तो आप भी आजमाएं इन्हें सही करने का ये उपाए

बालों को स्टाइलिंग करने के लिए हीट का इस्तेमाल किया जाता है। हीट का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। स्टाइलिंग टूल का यूज करने से बाल रफ और बेजान हो जाते है।आप घर पर हीट प्रोटेक्टेंट बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं हीट प्रोटेक्टेंट।

नारियल तेल से हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक पानी में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद पानी छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इसमें बादाम तेल की बूंदे मिलाएं। बादाम तेल बालों को चमक देने में मदद करता है। इसके बाद इस मिश्रण में एक चम्मच कंडीशनर मिलाएं। इससे आपके बाल मुलायम और शाइनी नजर आएंगे।

हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक कप पानी लें। पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पानी और जेल को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में 4 से 5 बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को हेयर स्प्रे बोतल में डालें। बालों में हीट यूज करने से पहले आप एलोवेरा जेल हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ठंड के मौसम में ड्राई स्किन को बनाए कोमल, इस तरह करे अपनी त्वचा की देखभाल

ठंड के मौसम में अक्सर आलस खा जाते हैं या ठंड अधिक होने पर लोग हाथ मुंह बार बार धोने तक को अवॉइड करने लगते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करने पर आपकी स्किन बेकार हो जाती है. यही कारण है कि सर्दियों में स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं.

सर्दियों के मौसम में लोग आलस के कारण से स्किन का ख्याल रखना कम कर देते हैं. हालांकि ऐसा किसी को नहीं कराना चाहिए. गर्मियों की तरह से सर्दियो में भी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है.

1. ड्राय स्किन 

अगर आपकी त्वचा ड्राय होती है तो साफ है कि आपकी त्वचा में ऑयल की कमी होती है, जिस वजह से स्किन पर क्रीम लगाने के बाद भी वह बहुत जल्दी रूखी हो जाती है. ऐसी स्किन पर क्रीम ज्यादा देर तक काम नहीं करती है.

2. ऑयली स्किन 

कई लोगों की स्किन सर्दियों में भी ऑयली होती है. इस तरह की त्वचा चेहरे पर ऑयली छोड़ती है. जिस कारण से क्रीम लगाने के बाद इस स्किन वाले लोगों का चेहरा चिपचिपा सा हो जाता है. ऑयली स्किन पर धूल-मिट्टी, पिंपल्स की समस्या अधिक होती है.

3. सेंसेटिव स्किन 

सेंसटिव स्किन वाले लोगों को सर्दी के मौसम में इचिंग की समस्या हो सकती है, ऐसी स्किन वालों को बहुत ही सतर्कता से अपने लिए क्रीम चुननी चाहिए, क्योंकि इस स्किन पर अधिकांश क्रीम से एलर्जी हो सकती है.

 

आपकी हेल्थ को फायदे के साथ साथ नुकसान भी पहुंचा सकता हैं एलोवेरा, जानिए कैसे

एलोवेरा के गुणों से हर कोई रूबरू है. हेल्थ के लिए एलोवेरा काफी लाभयादक होता है. स्किन संबंधी गई समस्यों के लिए एलोवेरा रामबाण है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा अगर एलोवेरा का भी इस्तेमाल किया जाए तो सेहत के लिए हानिकारक होता है.जूस से लेकर तरह से एलोवेरा का सेवन आमतौर पर लोग करते हैं.

एलोवेरा में विटामिन ए, बी, सी और ई के गुण पाए जाते हैं. एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक कार्बोहाइड्रेट है. जिसे ऐसमैनन के रूप में जाना जाता है.

 एलर्जी

अगर आप हर रोज एलोवेरा जूस का सेवन करते हैं तो ध्यान रखें कि इससे आपको किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं. क्योंकि जरूरत से ज्यादा एलोवेरा जूस का सेवन करने से एलर्जी हो जाती है, जिसमें खुजली, सीने में जलन और सूजन जैसी समस्याएं आपको हो सकती हैं.

बॉवेल सिंड्रोम

एलोवेरा जूस का अधिक सेवन करने वालों के बता दें कि इससे इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम यानी आइबीएस IBS की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को इस तरह की पहले से समस्या हो उनको इसका सेवन कभी नहीं करना चाहिए.

डायरिया

अगर आपको कब्ज या डाइरिया की दिक्कत रहती है, तो एलोवेरा का सेवन न करें. दरअसल इसमें मौजूद लैक्सेटिव गुण आपकी IBS कि शिकायत को और बढ़ा सकता है, कहते हैं कि इसमें एन्थ्राक्विनोन नामक एक पदार्थ होता है, जो रेचक होता है.

 

शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए अंडा दूध की जगह करें इस चीज़ का सेवन

शरीर में प्रोटीन (Protein) की कमी को पूरा करने के लिए अब मांस (Meat), अंडा, दूध सहित महंगे पाउडर पर निर्भर नहीं रहना होगा. इंडियन साइंटिस्टों ने हमारे खेत में ही पैदा होने वाले एक अनाज की खास प्रजाति विकसित की है, जिससे की हमारे शरीर को ज्यादा मात्रा में प्रोटीन मिल सकेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं, मक्काकी.

 वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)के साइंटिस्टों ने इस खास प्रजाति की मक्का को ‘मालवीय स्वर्ण मक्का-वन’नाम दिया है. आपको बता दें कि मालवीय जी बीएचयू के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय को कहा जाता है.

क्या कहते हैं जानकार

प्रो. जेपी शाही (Prof. JP Shahi के मुताबिक इस मक्के में मौजूद अमीनो एसिड लायसिन (Amino Acids Lysine) और टिप्टोफेन (Tiptophan) के कारण इसका सेवन करने वालों को खून की कमी दूर करने के लिए अलग से आयरन की टैबलेट की जरूरत नहीं होगी. ये शरीर में कैल्शियम और खून बनने की प्रक्रिया को भी तेज करती है.

लायसिन और टिप्टोफेन के फायदे

लायसिन (lysine) एथलीटों के प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ डायबिटीज में बेहद उपयोगी है. यह प्रोटीन प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) बेहतर करने के साथ में आंतों द्वारा कैल्शियम को अवशोषित करने की दर भी बढ़ा देता है. वहीं, टिप्टोफेन शिशुओं के सामान्य विकास के साथ ही प्रोटीन एवं एंजाइम के उत्पादन और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है.

सर्दी के मौसम में यदि आपको भी लगती हैं बहुत भूख तो इस तरह इसे करें कंट्रोल

क्या आपको सर्दी में ज्यादा भूख लगती है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं. आप इस मामले में अकेले नहीं हैं. सर्दी में ज्यादा भूख लगना और ज्यादा भोजन करना आम बात है.

दरअसल, जब तापमान घटता है, तो हमारे शरीर का तापमान भी घटने लगता है. इस परिस्थिति में शरीर खुद को गर्म रखने के लिए ज्यादा भोजन की मांग करता है. ऐसे में अधिकांश लोग ज्यादा खाने लगते हैं. दूसरी तरफ सर्दी आते ही लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. अधिकांश लोग सर्दी के कारण बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं.

हैवी नाश्ता करें

सर्दी में ज्यादा भूख न लगे, इसके लिए सुबह में हैवी नाश्ता करें. नाश्ते में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा हो. फाइबरयुक्त फूड जैसे कि रागी, ज्वार, बाजरा, मक्का, ओट्स और दलिया का सेवन करें.

प्रकाश में जाए

सर्दी में धूप कम निकलती है, इसके बावजूद कोशिश करें कि कुछ देर सूर्य की रोशनी में जरूर बिताएं. अगर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है तो लाइट थेरेपी (light therapy) भी ले सकते हैं.

तरल चीजों का ज्यादा सेवन करें

सर्दी में अगर आपको भूख ज्यादा लगती है तो रोटी या चावल की जगह सूप, दाल या जूस लें. तरल चीजें पेट को भरेंगी भी और वज़न भी कंट्रोल रखेंगी.

सर्दियों में खुदको स्वास्थ्य रखने के लिए इन चीजों से रहे सावधान

बढ़ती ठंड सेहत पर काफी असर डालती हैं, ऐसे में जरूरी है, सेहत पर खास ध्यान दिया जाएं, क्योंकि बदलते मौसम का असर सीधा सेहत पर पड़ता है।बढ़ती सर्दी सर्दी-जुकाम या बुखार के रूप में खतरनाक हमला करती है। इस मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

 जितनी ज्यादा बार संभव हो अपने हाथ धोएं ताकि कीटाणु पैर न पसार सकें। यही कीटाणु मौसम की बीमारियों को जन्म देकर तीव्रता से फैलाते हैं, तो हाथों से ही ज्यादा फैलते हैं।

अत्यध‍िक तनाव लेने से बचें, क्योंकि यह आपके शरीर की बीमारियों और संक्रमण से लड़ने की क्षमता है उसमें बाधा उत्पन्न करता है।

जब कभी आप सर्दी, जुकाम या बुखार से पीड़ि‍त हों, तो ज्यादा से ज्यादा आराम करने की कोशि‍श करें। इसके साथ ही तरह पदार्थों का सेवन अधि‍क से अधि‍क करें।

हर आधा घंटे में नमक डालकर गुनगुने पानी से गरारे करने से दर्द और बेचैनी से राहत मिलती है। साथ ही गले की खराश और सर्दी की अन्य समस्याओं में आराम मिलता है।