Friday , January 10 2025

News Group

Chhattisgarh : राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज कर सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. राज्य में पिछले एक सप्ताह से बैठको का दौर चल रहा है. सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

इसी के साथ आज 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव लिए तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि दोपहर 12 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कर सकते है.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेगा. इस दौरान सुरक्षा और सभी निर्वाचन अधिकारी – कर्मचारियों को भी पीपी किट पहननी होगी.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की 25 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.  बैठक में चुनाव वाले निकाय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी पदाधिकारीगण, पर्यवेक्षक, जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गण शामिल होंगे.

BJP सांसद Gautam Gambhir को ई-मेल के जरिए ‘ISIS कश्मीर’ ने दी जान से मारने की धमकी

ईस्ट दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और बताया कि उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेफ्टी के लिए गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है.

इस मेल को भेजने वाले का नाम ISIS कश्मीर है. मेल मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  उन्हें हर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते पाया गया है. उन्होंने पहले भी कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है.

यूपी इलेक्शन: RLD और सपा के बीच आज हो सकता हैं गठबंधन, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां छोटे दलों के साथ गठबंधन के मौके तलाश रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बढ़ते कदम’.

 बुधवार को यानी आज दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि जयंत चौधरी 50 सीटों की मांग कर रहे हैं. बातचीत के दौरान इन मांगों पर भी चर्चा हुई.

समाजवादी पार्टी द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. जयंत चौधरी ने 19 नवंबर को कहा था, “इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे.”

कल आमने-सामने होगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, सूर्यकुमार की एंट्री के बाद ऐसी होगी भारत की प्लेयिंग 11

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से खेला जाएगा. मैच के ठीक पहले अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल इंजुरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है.

माना जा रहा था कि उनके साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग साझेदार होंगे. राहुल के चोटिल होने पर मयंक का खेलना तो अब तय है लेकिन उनके जोड़ीदार कौन होंगे इस पर संस्पेंस बना हुआ है. मयंक के जोड़ीदार के लिए सबसे पहला नाम शुभमन गिल का आता है.

तीसरे स्थान के लिए तो चेतेश्वर पुजारा फिक्स हैं, लेकिन चौथा स्थान खाली है. विराट कोहली इस क्रम पर बैटिंग करते आए हैं. इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है.

पांचवे स्थान के लिए कैप्टन रहाणे परफेक्ट हैं. छठी पोजिशन पर सूर्यकुमार या श्रेयस में से कोई एक बल्लेबाजी कर सकता है. यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरे.

फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज़, पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी धनुष और सारा की जोड़ी

 बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है.

‘अतरंगी रे’ के ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है. इससे पहले ‘अतरंगी रे’ का नया पोस्टर सामने आया है, जिसके अतरंगी अंदाज ने फैंस के बीच बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है.

अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के नए पोस्टर शेयर किए हैं. फिल्म का ये दोनों ही पोस्टर बेह द मजेदार हैं, जहां पहले पोस्टर में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष तीनों अतरंगी अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इन पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने एक बार फिर से अतरंगी रे के ट्रेलर की रिलीज की याद दिलाई है. इससे पहले मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म के तीनों स्टार कास्ट अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के मोशन पोस्टर्स रिलीज किए थे.

पीएम मोदी और कंगना रनौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में दर्ज़ हुए प्रार्थना पत्र पर कल होगी सुनवाई

आगरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है.

इसमें अभिनेत्री द्वारा महात्मा गांधी पर की गयी टिप्पणी को आधार बनाते हुए राष्ट्रद्रोह अधिनियम, मानहानि एवं आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में वाद दर्ज करने का आग्रह किया गया है.

अदालत ने इस संबंध में न्यू आगरा थाने से रिपोर्ट मांगी है और वह प्रार्थना पत्र पर 25 नवंबर को सुनवाई करेगी. संबंधित प्रार्थना पत्र राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने प्रस्तुत किया है.

. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी, मगर उन्होंने अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का पालन नहीं किया.

इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दल और नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं. ” कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं.”

मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह का बीजेपी MLA को ओपन चैलेंज कहा-” हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ देना”

मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों दो नाम खूब छाए हुए हैं, एक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का तो दूसरा बीजेपी के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा का, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं.

दिग्विजय सिंह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घर रामधुन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी विधायक भी दिग्विजय सिंह का जमकर स्वागत करने के लिए तैयार है.

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया “हिंसा पर अहिंसा की जीत. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने वाले भाजपा विधायक ने कॉंग्रेसियों के सामने घुटने टेके!! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए “हलुआ पुड़ी” का निमंत्रण. धन्यवाद.”

इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं. हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा.”

डीप नेक आउटफिट पहनकर Reel बनाना Sanjeeda Shaikh को पड़ा भारी, गलती से दिख गया…

टेलीविजन एक्ट्रेस संजीदा शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस संजीदा शेख के इस वीडियो को देखकर आहें भर रहे हैं.  संजीदा ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है उसमें वो ब्रालैस अंदाज में जबरदस्त अदाएं देती दिखाई दे रही हैं.

एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपनो फोटोशूट के दौरान की एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर की है.  शीशे के सामने बैठीं संजीदा बालों को संवारते हुए बोल्ड पोज दे रही हैं. उनके इस आउटफिट का नेकलाइन इतना प्लंज है कि सोशल मीडिया पर फैंस आंहें भर रहे हैं. वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

अगस्त 2020 में इस बात का खुलासा हुआ था कि सरोगेसी के जरिए दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं. 2008 में ये कपल ‘सीरियल क्या दिल में है’ में भी साथ नजर आया था. संजीदा ‘एक हसीना थी’, ‘लव का है इंतज़ार’, ‘इश्क का रंग सफेद’ जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.

Priyanka Nick Divorce: जोनस ब्रदर्स का प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाया मज़ाक पति को कहा,”उम्र में 10 साल का…”

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा  अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं. सिर्फ देश में ही नहीं, बल्की विदेशों में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.

फिल्मों के साथ ही प्रियंका चोपड़ा  अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. पति निक जोनास को लेकर प्रियंका सोशल मीडिया पर भी अक्सर ही अपना प्यार जाहिर करती रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा जोनास की मां मधु चोपड़ा  ने एक्ट्रेस के उनके अमेरिकी सिंगर पति निक जोनास से तलाक की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. कहा कि, “यह सब बकवास है, अफवाहें न फैलाएं.”

इन अफवाहों के पश्चात् अब जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट में प्र‍ियंका ने अपने हस्बैंड को बहुत रोस्ट किया है।प्र‍ियंका ने इसका वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वे बोलती हैं- ‘आज मैं यहां आकर काफी सम्मान‍ित महसूस कर रही हूं, जहां मैं अपने हस्बैंड निक जोनस को रोस्ट करूंगी एवं उनके भाईयों को भी जिनका नाम मैं कभी याद नहीं कर पाउंगी। मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत तथा मनोरंजन का भंडार है इसल‍िए जोनस ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना पाए।’

हेलेन से शादी के फैसले पर सलीम खान और परिवार में खूब हुआ था मनमुटाव, बेटे सलमान ने इज्ज़त बचाने के लिए किया था ये…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता अभिनेता, निर्देशक और एक जादूई लेखक सलीम खान (Salim Khan) आज अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन को ‘एंग्री यंग मैन’ बनाने का श्रेय भी सलीम खान को ही जाता है. जावेद अख्तर के साथ मिलकर सलीम खान ने कई शानदार फिल्मों की पटकथा लिखी है.

वैसे तो सलीम खान की दोनों पत्‍नियों और बच्‍चे अक्‍सर साथ में हंसते-मुस्‍कुराते देखा जाता है. कई मौकों पर सलमान खान अपनी सौतेली मां हेलेन के साथ उनका हाथ पकड़े भी दिखाई देते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलीम खान के बच्चे हेलेन के साथ उनके रिश्‍ते के लिए तैयार नहीं थे.

दरअसल, सलीम खान ने पहली शादी सलमा खान से की थी, जिनका असली नाम सुशीला है. 1964 में सलीम ने सलमा से शादी की, जिसके बाद सुशीला चरक ने अपना नाम सलमा खान रख लिया.

सलमा खान सहित उनके बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा इस शादी के खिलाफ थे. एक इंटरव्यू में सलमा खान ने खुलासा किया था कि वह इस शादी से निराश और डिप्रेस्ड हैं.