Friday , January 10 2025

News Group

क्यूबा की एक महिला ने लगाया फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर ये गंभीर आरोप…

अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर रेप का आरोप लगा है। फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल माराडोना पर यह आरोप क्यूबा की एक महिला माविस अल्वारेज ने लगाया है।

माविस अब अमेरिका के मियामी में रहती हैं। उन्होंने कहा कि माराडोना ने उनके साथ बलात्कार करके उनका बचपन लिया। अल्वारेज के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ज्यादातर लोगों ने हैरानी जताई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्यूबा की महिला ने कहा कि यह मामला 2001 का है। जब माराडोना ने मेरा बलात्कार किया उस समय मैं 16 साल की थी और वह 40 वर्ष के थे, माराडोना से मेरी मुलाकात क्यूबा में उस वक्त हुई थी । उन्होंने मेरा रेप हवाना के एक क्लीनिक में रेप किया था जहां वह रह रहे थे, उस समय मेरी मां बगल के कमरे में थीं।

अल्वारेज के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें उम्र में काफी बड़े माराडोना के साथ संबंध रखने की अनुमति दी जिसकी वजह तत्कालीन राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो थे। क्योंकि माराडोना की कास्त्रो के साथ गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते मेरे परिवार को यह गलत निर्णय लेना पड़ा।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले कानपुर टेस्ट में क्या शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे? जानिए यहाँ

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू हो रहे कानपुर टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा गैरमौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह लेने को कहा जा सकता है. टीम मैनजमेंट के पास मिडिल ऑर्डर में विराट का विकल्प खोजने का यह सही मौका भी होगा. वैसे टेस्ट टीम में विराट की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर भी एक विकल्प हैं. वनडे और टी-20 में वे चौथे क्रम पर ही खेलना पसंद करते हैं.

यहां सवाल उनके जोड़ीदार का रहेगा. शुभमन गिल को अगर मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल टीम में राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे. इस साल मयंक ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनके नाम 14 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से 1052 रन हैं.

 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच में दिखा गजब नज़ारा, डी सिल्वा का ये वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्‍लेबाज धनंजय डी सिल्‍वा अजीबोगरीब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे.

वे एक गेंद को बैकफुट पर डिफेंस कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप के ठीक ऊपर हवा में चले गई. गेंद स्टम्प पर न गिरे इसलिए उन्होंने फौरन दो बार बैट से गेंद को मारने की कोशिश की.

डी सिल्वा श्रीलंका की पारी के 95वें ओवर में शेनन गैब्रियल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए. धनंजय डी सिल्‍वा (61) अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे. चौथे विकेट के लिए वे करूणारत्ने के साथ 111 रन की साझेदारी कर चुके थे. लेकिन इस हिटविकेट के बाद उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोए थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल 95वां ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने अपनी चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी. धनंजय ने पीछे मुड़कर गेंद को स्टम्प पर लगने से बचाने के लिए बैट घुमाया. डी सिल्वा ने फिर बैट घुमाया लेकिन इस बार बैट स्टम्प पर जाकर लगा और वह हिट-विकेट आउट हो गए.

जानिए आखिर क्या हैं ये DigiLocker App जिसे इस्तेमाल करने की उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की अपील

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज एक ट्वीट कर लोगों से डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने की अपील की. ताकि इसका इस्तेमाल कर अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकें और और कहीं से भी एक्सेस कर सकें.

Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.

डिजिटल लॉकर का लाभ

आपको डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

लॉकर में होने पर डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

आप ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट कहीं भी दे सकते हैं.

आपका कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तभी आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे.

डिजिटल लॉकर में अपने दस्तावेज सिर्फ आप ही इस्तेमाल करेंगे. कोई और आपके डॉक्यूमेंट को यूज नहीं कर सकता है.

 

 

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का ये विडियो हुआ वायरल, कैमरा कट होने के बाद भी करते दिखे…

एक्टर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ‘बिग बॉस 13’ में दोस्त बने थे। दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं। पारस और माहिरा को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता है।

वीडियो में पारस व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने ग्रे जैकेट के साथ टीम-अप किया हुआ है। वहीं माहिरा राजस्थानी लुक में दिखाई दे रही है।

इसके बाद कैमरा कट हो जाता है, लेकिन माहिरा डांस करते हुए रुकती नहीं हैं। वीडियो शेयर करते हुए पारस ने लिखा- ‘कैमरा कट होने के बाद भी इसकी एक्टिंग खत्म नहीं होती।’ फैंस इस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं।

लाइट मेकअप और चोटी से अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।  पारस और माहिरा दोनों बॉलीवुड के गाने ‘पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

 

शादी की 10वीं सालगिरह को शो ‘तारक मेहता…’ फेम प्रिया आहूजा ने कुछ इस अंदाज़ में किया सेलिब्रेट

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा  एक ऐसा शो है जो दर्शकों का काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट करता हुआ आ रहा है. इस शो के हर कैरेक्टर से लोगों का एक अलग ही जुड़ाव देखने को मिलता है.रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने हाल ही में दूसरी बाद शादी की है.

इस शादी में टप्पू सेना शिरकत करने पहुंची थी लेकिन अहम मेंबर टप्पू शादी से नदारद रहे.तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट रीटा रिपोर्टर की शादी एंजॉय करने पहुंची थी प्रिया आहूजा जो शो में रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाती हैं

उन्हें टप्पू सेना ले एक अलग तरह का ही लगाव है ऐसे में उनके खास मौके पर पूरी टप्पू सेना पहुंची भी थी. इस दौरान पुरानी सोनू को भी अजीबोगरीब अंदाज में देखा गया था. लेकिन टप्पू इस मौके पर शामिल नहीं हुए.

प्रिया आहूजा ने मालव राजदा संग अपनी शादी की 10वीं सालगिरह को सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कपल ने एक बार फिर से सात फेरे लिए और शादी की हर रस्मों को भी निभाया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम सईद ने आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

हिट टेलीविजन शो ‘जिंदगी गुलजार है’ से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद का कहना है कि वह भारतीय फिल्मों में भी काम करना चाहती है. वहीं वह बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगी.

“लेकिन शुरूआत करने के लिए, आमिर खान वह है जिसके साथ मैं काम करना चाहूंगी.’ भारत में ओटीटी पर पाकिस्तानी सामग्री की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, सनम ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत कैसा है, हमने उनकी फिल्में देखी हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हम कैसे दिखते हैं और हमारा जीवन कैसा है.

उन्होंने आगे कहा कि वे अब जानते हैं कि पाकिस्तानी हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उर्दू में थोड़ी बेहतर बात करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हमें वह आजादी दी है, जहां प्रतिबंध और राजनीति सभी अलग हैं, और हम अपने शो के माध्यम से भारतीय दर्शकों तक पहुंच सकते हैं और इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है.

विराट कोहली ने पहली बार पत्नी अनुष्का को इस नाम से बुलाया, सुनकर फैंस भी रह गए दंग

टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर की है.इस तस्वीर पर जब उनकी पत्नी अनुष्का ने कमेंट किया तो विराट ने फनी और रोमांटिक अंदाज में रिप्लाई करते हुए उन्हें बिल्ली कह दिया.

तस्वीर में विराट एक बिल्ली को गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘प्रैक्टिस सेशन से एक कूल बिल्ली का हैलो’ बिल्ली के साथ वे मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक घंटे के अंदर इस तस्वीर को काफी लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.

मजेदार बात तब हुई जब अनुष्का के इस कमेंट पर विराट का रिप्लाई आया. विराट ने फनी और रोमांटिक अंदाज में अनुष्का को रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘लौंडा दिल्ली से है और बिल्ली मुंबई की है.’

 जब विराट का यह रिप्लाई आया तो इंस्टा यूजर्स विराट का फ्लर्टिंग मूड भांप गए और कहने लगे- ‘हां ये भी सही है.’ इससे पहले विराट ने दो दिन पहले भी एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें वे पत्नी अनुष्का के साथ नजर आए थे.

शादी के कुछ ही महीनो बाद Priyanka Chopra और Nick Jonas के बीच जल्द होगा तलाक ?

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, लेकिन सोमवार को वो अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति निक जोनस (Nick Jonas) के सरनेम को हटा दिया.

. केआरके ने इस जोड़े को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि ’10 साल के अंदर प्रियंका और निक जोनस का तलाक हो जाएगा.” केआरके के इस ट्वीट के बाद प्रियंका के फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर ही क्लास लगा दी थी, कई लोगों ने उन्हें ये कहकर ट्रोल किया कि “शादी के बाद जोड़े को एक साथ खुशी से रहने की दुआएं दी जाती हैं न कि तुम्हारी तरह बद्दुआ” तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अपनी हद में रहने की सलाह दे दी थी.

हालांकि प्रियंका चोपड़ा की मां ने तलाक की इन सब बातों को अफवाह बताया है और लोगों से झूठी खबर नहीं फैलाने की अपील की है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा पॉवर कपल गोल देते हैं.

घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही झारखंड की सरकार, CM हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात

झारखंड में राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पहले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा.

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.