Friday , January 10 2025

News Group

राजस्थान होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान होमगार्ड विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है.

 भर्ती

इनमें से 101 पद कॉन्स्टेबलों के लिए हैं, 10 कांस्टेबल (T.SP क्षेत्र) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (बिगुलर) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (ड्रम मैन) के लिए हैं, 18 पद कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए, 2 कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

होम गार्ड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा- होम गार्ड कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु सीमा 19 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है.

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, तकनीकी परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

राजस्थान के सामान्य / क्रीमी लेयर ओबीसी / एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

पंजाब की सत्ता में आने के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को करेंगे परमानेंट

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी कॉन्ट्रैक्ट पर लगे टीचर्स को पक्का कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.”

पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल का बुरा हाल है. 24 लाख बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. कई स्कूलों में एक भी टीचर नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का हमनें कायापलट कर दिया. कांग्रेस और बीजेपी से सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो रहे. अकाली दल भी 10 साल सरकार में रहने के बाद नहीं कर पाए.

कानपुर दौरे पर बोले जेपी नड्डा-“पीएम मोदी ने 1984 के दंगों में शामिल लोगों पर SIT बैठाकर उन्हें भेजा जेल”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर हैं. यहां जेपी नड्डा ने नामदेव गुरुद्वारे में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफ़ी काम किए हैं और उनकी पुरानी मांगों को पूरा किया है.

प्रधानमंत्री ने 1984 के दंगों में शामिल लोगों पर SIT बैठाकर उनको जेल भेजने का काम किया है, भले ही वह कितने ही प्रभावशाली हों.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ”आप सब और मैं बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ये भव्य कार्यालय देखने का मौका मिल रहा है. आप उनसे पूछिये जो आज से 15-20 साल पहले पार्टी के कार्यकर्ता बनकर किसी किराए के मकान में रहकर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे.”

जेपी नड्डा ने कहा, ”मैं हमेशा कहता हूं कि उजाले का सुख लेना है तो अंधेरे को याद करो, विपत्ति काल को याद करोगे तभी सुख के काल का आनंद ले सकोगे. हमें यहां रुकना नहीं है बल्कि चलते रहना है. पांच ‘क’ से पार्टी का संगठन चलता है. क – कार्यकर्ता क – कार्यकारिणी क – कार्यक्रम क – कोष क – कार्यालय ये सभी चीजें हमारे पास हैं, आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.”

 

महाराष्ट्र SP अध्यक्ष ने कसा केंद्र सरकार पर तंज़ कहा-“हिटलर गिरी सरकार 11 महीने किसानों को परेशान…”

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पहुंचे समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सरकार पर साधा निशाना और सरकार के काम का जो को लेकर मीडिया में बयान दिया.

अबू आसिम आजमी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मऊ के अपने कार्यकर्ता के घर प्रेस वार्ता में सरकार के खिलाफ और सरकार के काम का जो पर बयान दिया इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता राजीव राय भी मौजूद रहे.

मैं बताने आया हूं कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में गंगा जमुना में लाशें किसकी थी. गंगा जमुना में लाशें हिन्दू भाइयों की थी.मुस्लिम रहनुमा चाहिए के बयान पर अबू आजमी बोले, मै मुस्लिम नही हूँ मैं तीन बार पार्लियामेंट में सरकार बनाने बैठा हूं, क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं 3 बार एमपी बन कर पार्लियामेंट में हूं क्या मैं मुसलमान नहीं हूं, हिंदू मुस्लिम सेकुलर देश है या हिंदू-मुस्लिम की बात न की जाए.

अहंकारी सरकार हिटलर गिरी सरकार 11 महीने किसानों को परेशान किया गया उनके ऊपर ठंड में आने की बौछार की गई लोहे की रॉड लगाकर अवरोध उत्पन्न किए गए. “इसका विरोध होना चाहिए जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं उद्देश के साथ सभी को एक साथ होना चाहिए.

क्या अब कभी नहीं होगी चाचा शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी में एंट्री, गठबंधन की खबरों पर लगा विराम

मुलयाम सिंह यादव का जन्मदिन  धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित किया गया. वहां नेता जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

लोगों को उम्मीद थी कि नेता जी के जन्मदिन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव  और उनके चाचा शिवपाल यादव में कोई समझौता हो जाएगा. लेकिन गठबंधन पर चर्चा तक नहीं हुई. इससे शिवपाल यादव को फिर निराशा हाथ लगी.

शिवपाल अभी समाजवादी पार्टी के ही विधायक हैं. उनकी पार्टी ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन हर जगह हार गई थी. इस हार में उन्हें अपना भविष्य नजर आने लगा था.

उन्होंने पहले सपा से गठबंधन की पेशकश की. लेकिन गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते उन्होंने सपा में अपनी पार्टी के विलय तक की बात शुरू कर दी.शिवपाल सिंह यादव के बयान पर अखिलेश यादव अभी खुलकर कुछ नहीं बोले हैं. वो यह जरूर कहते हैं कि समय आने पर चाचा के साथ भी गठबंधन किया जाएगा. इसने शिवपाल की बेकरारी बढ़ाती जा रही है.

इन्वेस्टमेंट का शानदार मौका, मात्र एक घंटे के भीतर बनाए एक हजार के 60 लाख रूपए जाने कैसे

इन निवेश को सबसे ज्यादा रिस्क वाला माना जाता है. हालांकि एक बात ये भी कही जाती है कि जितना ज्यादा रिस्क उतना ही ज्यादा रिटर्न. ऐसा ही देखा गया. Shih Tzu (SHIH) टोकन के काउंटर में दो घंटों में ही भारी तेजी देखने को मिली है.

आंकड़े बताते हैं कि करंसी में करीब 6 लाख पर्सेंट बढ़ोतरी आई है. यह डेटा CoinMarketCap के मुतबिक बताया गया है. टोकन उन अज्ञात करेंसियों में शामिल है, जिनमें अचानक हजारों पर्सेंट की तेजी देखी गई है.

हालांकि हमेशा की तरह इस काउंटर की तेजी के पीछे वजह के बारे में साफ जानकारी मौजूद नहीं है. इससे पहले Kokoswap, Ethereum Meta और ARC Governance में अचानक से बंपर तेजी आई थी. वो तेजी थी बेहद कम अवधि के लिए.

इसकी वेबसाइट में बताया गया है कि Shih-Tzu टोकन Ethereum और Binance स्मार्ट चैन पर विकसित ERC-20/BEP20 टोकन है, जो दुनिया भर के जानवरों की जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार और उन्हें खुशी देने के लिए केंद्रित है.  वे उम्मीद रखते हैं कि इसके असर से टोकन धारकों को लंबी अवधि में फायदा मिलेगा.

अमोनिया बेस्‍ड हार्ड शैम्‍पू का बालों के लिए कर रही हैं प्रयोग तो पढ़ ले ये जरुरी खबर

हम सभी को सीधे और मुलायम बालों की चाह होती है। सीधे बाल बहुत ही ट्रेंडी (आधुनिक) और व्यवस्थित दिखते हैं। आप सैलून में जाकर अपने बालों को स्थाई तौर पर सीधे करवा सकती हैं.

परन्तु सैलून में उपयोग में लाये जाने वाले पदार्थ बहुत कठोर और नुकसानदायक होते हैं और आपके बालों को स्थाई तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • अगर बाल छोटे हैं तो उन्‍हें ब्‍लो ड्रायर,कंघी और छोटे रोलर की मदद से कर्ल किया जा सकता है। आप चाहें तो पेपर स्‍ट्रिप के इस्‍तमाल से भी यह काम कर सकती हैं।
  • कोमल बालों के लिए आपकोसौफ्टनर का इस्‍तमाल करना होगा। अमोनिया बेस्‍ड और कठोर शैम्‍पू का प्रयोग बिल्‍कुल न करें।
  • अगर आपको लचकदार कर्ल बाल चाहिए तो हेयर स्‍ट्रेटनर का इस्‍तमाल करते हुए बालों को वेवी लुक दें। आप इस हेयरस्‍टाइल बिना परेशानी के रोजआजमा सकती हैं।
  • आप फोम रोलर खरीद सकती हैं और उससे गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें। नीचे के बालों के लिए बडे़ रोलर का यूज़ करें और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का यूज करें। इसके बाद ब्‍लो ड्राय करें और सावधानी से उन्‍हें निकाल कर क्‍लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें।

सोने से पहले आजमाए ये ब्यूटी सीक्रेट जिससे आपकी स्किन बनेगी ग्लोविंग

त्वचा में निखार और चमक चाहती हैं तो रात में सोने से पहले जरूर लगाएं ये फेस पैक्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर। अगर आप चमकती-दमकती त्वचा चाहतीं है तो हम आपके लिए लाये है कुछ सबसे अच्छे नाईट फेस पैक।

हर महिला कोमल, चमकदार और जवां दिखने वाली त्वचा चाहती है। खासतौर से, जो महिलाएं 30वें पड़ाव पर हैं, तो उनकी त्वचा पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स, डार्क सकल्र्स आना स्वभाविक है। वैसे तो, मार्केट में त्वचा को बढ़ती उम्र के साथ जवां बनाए रखने वाले बहुत से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं.

मास्क बनाना सरल है. सर्वप्रथम एक आधा बिना पके हुए खीरे को तब तक फेंटें जब तक कि यह पानी का पेस्ट न बन जाए. इसके बाद इस पेस्ट को एक छलनी के द्वारा डालें, ताकि बीज समेत किसी भी ठोस बिट्स से छुटकारा मिले और इसे ज्यादा सुसंगत बनाया जा सके.

फिर आप इसे धो लें. मास्क कोा पके फेस पर पंद्रह मिनट तक लगाए.एक बार हो जाने पर, चेहरे को नियमित पानी से धो लें और इसे थपथपा कर सुखा लें.फेस पर लगाने से पहले आप खीरे के मिश्रण में दो बड़े स्पून एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.

ककड़ी का फेस पैक पहली बात यह है कि यह स्किन को हाइड्रेट करता है. तो, यह उन लोगों के लिए विशेष मददगार हो सकता है जिन्हें सूखी स्किन की दिक्कत है. यह फेस पर पफपन को कम करने के लिए भी जाना जाता है और खासकर आंखों के आसपास के लिए.

आँखों की पलकों को घना बनाने के लिए आज ही आजमाएं ये सरल ब्यूटी टिप्स

लम्बीघनी और आकर्षक पलके आँखों की सुन्दरता को और भी अधिक बढ़ा देती है. लेकिन आजकल का प्रदूषित वातावरण पलकों के सौंदर्य को हानि पहुंचाता है और ऐसी बहुत कम लड़कियां ही देखने को मिलती है जिनकी पलके प्राकृतिक रूप से लम्बी घनी हो. बढती उम्र के कारण भी पलकों का घनत्व कम होने लगता है और इसीलिए लडकियाँ आर्टिफीसियल पलको का सहारा लेती है. पर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है.

ऑलिव तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन व फोलिक एसिड मौजूद होते हैं। विटामिन और फोलिक एसिड पलकों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है और उनकी ग्रोथ में सहायक होता है।

इनमें मौजूद फोलिक एसिड पलकों को जड़ से मजबूत बनाने का कार्य करता है। रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर ऑलिव तेल लगाएं। सुबह उठने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी पलकें लम्बी और घनी हो जाएँगी।

अपनी पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग करें। एलोवेरा को ब्रश मदद से अपनी पलकों पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी पलके लम्बी और घनी हो जाएँगी।

शेजवान मैक्रोनी बनाने के लिए जरुर देखें इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री:

मैक्रोनी- 2 कप
प्याज- 1
गाजर- 1
शिमला मिर्च- 1हरी मिर्च- 4फ्रोजेन मटर- 1/2 कप
शेजवान सॉस- 1 टेबल स्‍पून
टोमेटो सॉस- 3 से 4 टेबल स्‍पून
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
तेल- अंदाजानुसार
नमक- स्वादानुसार

बनाने की विधि : शेजवान मैकरोनी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर मध्‍यम आंच पर एक पैन में पानी डाले और गर्म होने दें और जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें मैकरोनी और इसमें हल्‍का सा नमक डालें और उबलने दें। दस-पद्रंह मिनट बाद जब मैकरोनी उबल जाएं तो गैस बंद कर दें। अब मैकरोनी का पानी निकाल लें और इसे ठंडे पानी से धो लें। ध्‍यान रखें कि उसमें तेल ना डालें। बिना तेल के उबाली गई मैकरोनी ज्‍यादा टेस्‍टी बनती है। साथ ही, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च को बारीक-बारीक काट लेंअब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें।

जब तेल अच्छे से गर्म हो जाएं तो इसमें कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालें और दो मिनट तक फ्राई करें।अब इस फ्राई किए हुए प्‍याज में कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, फ्रोजेन मटर को डालें और पांच मिनट तक फ्राई करें। इसके बाद इसमें मैक्रोनी, शेजवान सॉस, टोमेटो सॉस, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसे करीब पांच मिनट के लिए पकाएं और फिर गैस बंद कर देंटेस्‍टी शेजवान मैक्रोनी बनकर तैयार है। इसे सर्विंग बाउल में निकालकर इसके ऊपर से थोड़ा सा बटर डालें और गरमा गरम सर्व करें।