Friday , January 10 2025

News Group

आंध्र प्रदेश की ‘तीन राजधानी’ बनाने वाला कानून वापस लेगी जगनमोहन सरकार, ये हैं पूरी वजह

आंध्र प्रदेश में अब तीन राजधानियां नहीं बनेंगी। जगनमोहन रेड्डी की सरकार ने इससे संबंधित विधेयक को रद्द करने का फैसला लिया है।इस विधेयक में विशाखापत्तनम, अमरावती और कर्नूल को राज्य की तीन राजधानियां बनाने का प्रावधान किया गया था। एडवोकेट जनरल एस श्रीराम ने आज आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट को सरकार के इस फैसले की जानकारी दी।तीन राजधानियां बनाने के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन राजधानी के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले कानून को निरस्त करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश राज्य के महाधिवक्ता सुब्रह्मण्यम श्रीराम ने विवादास्पद कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले के बारे में उच्च न्यायालय को सूचित किया है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास (निरसन) अधिनियम को पिछली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार ने 2015 में अमरावती को राज्य की राजधानी के रूप में विकसित करने के अधिकार को समाप्त करने के लिए पारित किया था। विशाखापत्तनम, कुरनूल और अमरावती में कार्यकारी, न्यायिक और विधायी राजधानियों की स्थापना के लिए एपी विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास अधिनियम पारित किया गया था।

चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को लेकर अमेरिकी एडमिरल ने दुनिया को दी चेतावनी कहा-“तत्काल कदम उठाने की जरूरत”

अमेरिकी हिंद-प्रशांत नौसैनिक कमान के शीर्ष कमांडर एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत को मुक्त समुद्र के लिए खतरा करार दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियों के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की जरूरत बताई।

इंटरनेशनल सुरक्षा फोरम में एडमिरल ने कहा, “राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी सेना को 2027 तक अमेरिका की सेना के बराबर बनाना चाहते हैं। चीन के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है, जिसे वह तेजी से बड़ा और आधुनिक बना रहा है।

अमेरिका हाइपरसोनिक तकनीक के मामले में रूस व चीन के जितना उन्नत नहीं है। इसे लेकर अमेरिका के स्पेस ऑपरेशंस के उप-प्रमुख जनरल डेविड थॉम्पसन ने चिंता जताई है। हेलिफैक्स में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा फोरम पर उन्होंने कहा, अमेरिका, हाइपरसोनिक कार्यक्रमों में चीनी या रूसियों जैसा उन्नत नहीं है।

2019 के सैन्य अभियान में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से किया गया सम्मानित

पुलवामा में पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया।
 दून निवासी विभूति ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर में हुए 2019 में हुए सैन्य अभियान में शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था।

पति के नक्शेकदम पर चलते हुए नितिका कौल ने पहनी सेना की वर्दी पति शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के नक्शेकदम पर चलते हुए नितिका कौल ने सेना की वर्दी पहनी है।

मेजर विभूति की शादी 18 अप्रैल 2018 को हुई थी। 19 अप्रैल को पहली बार पत्नी निकिता को लेकर वह डंगवाल मार्ग स्थित अपने घर पहुंचे थे। इसके ठीक दस माह बाद मेजर विभूति शहीद हो गए थे।

UP चुनाव 2022: सीटों के गणित में उलझा सपा और रालोद के बीच गठबंधन, ऑफर की गई इतनी सीटें

सपा और रालोद के बीच गठबंधन का एलान सीटों के गणित में उलझ रहा है। बिजनौर की चांदपुर, सहारनपुर की गंगोह, बागपत की बड़ौत, मथुरा की मांट व छाता, शामली की थानाभवन, बुलंदशहर की शिकारपुर के अलावा मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट पर रस्साकशी चल रही है।

इन सीटों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों दलों के बीच बात लंबी खिंच रही है। सोमवार को पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर दोनों दलों के बीच आधिकारिक गठबंधन की घोषणा भी खटाई में पड़ गई है।
चर्चा यह भी है कि यहां प्रत्याशी सपा का और सिंबल रालोद को लड़ाए जाने पर सहमति बन सकती है। मथुरा की मांट सीट पर भी दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं। बुलंदशहर की शिकारपुर सीट पर दोनों दलों के दावे हैं। रालोद और सपा के बीच इस बार प्रत्याशी और सिंबल भी अदल-बदल कर चुनाव लड़ने की संभावना है।

जनरल प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जनरल प्रबंधक और डिप्टी जनरल प्रबंधक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- जनरल प्रबंधक और डिप्टी जनरल प्रबंधक

कुल पद – 3

अंतिम तिथि- 3-1 – 2021

स्थान- चेन्नई

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

जनरल प्रबंधक

1

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेश में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो

55 वर्ष

डिप्टी जनरल प्रबंधक

2

45 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

WhatsApp में जल्द नजर आएँगे ये जबर्दस्त बदलाव, लेकिन सिर्फ बीटा वर्जन पर आएगा फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को लगातार कुछ न कुछ नए फीचर्स दे रहा है.अपने यूजर्स को चैटिंग का और बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी कुछ दिनों से एक खास फीचर पर काम कर रही है.

 मेटा (Meta) कंपनी अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा जोड़ना चाहती है. इसके लिए कई महीने से टेस्टिंग भी चल रही है.

वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक खबर के मुताबिक WhatsApp इसे बीटा वर्जन 2.21.24.8 में रिलीज कर चुकी है. WaBetaInfo ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर बीटा वर्जन में रिलीज हो चुका है.

बीटा वर्जन में कुछ दिन के ट्रायल के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फीचर लोगों को साल के अंत तक वॉट्सऐप के नए अपडेट में मिल सकता है.

एयरटेल यूजर्स के लिए आई बड़ी खबर, कंपनी ने टैरिफ दरों में की 20 से 25 % तक की बढ़ोतरी

एयरटेल यूजर्स के लिए बुरी खबर है. भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग प्लान पर की गई है.

इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है. वहीं 219 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 265 रुपये देने होंगे. इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

28 दिन वाले 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे. 298 रुपये वाले 28 दिन के प्लान के लिए आपको 359 रुपये देने होंगे.कंपनी ने 28 दिन वाले प्लान के अलावा 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के चार्ज भी बढ़ाए हैं. इन सब प्लान में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कसा PM मोदी पर शिकंजा कहा,”फिल्म इंडस्ट्री में जाते तो सारे अवार्ड ले जाते…”

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी को नौटंकीबाज तक कह दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं प्रधानमंत्री. गनिमत है कि पॉलिटिक्स में आ गए वर्ना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता. सारे अवार्ड तो मोदी जी जीत जाते. ”

बाराबंकी में लोगों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के मुखिया ओवैसी ने कहा, “मोदी जी क्या एक्टिंग करते हो, आपने कहा हमारी तपस्या में कमी थी. 750 किसान मर गए फिर भी किसानों ने अपनी जमीन नहीं छोड़ी डटे रहे तपस्या उसे कहते हैं ”

अपने भाषण में ओवैसी ने कहा, “आपने उन किसानों पर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाया. कहीं खालिस्तानी तो कहीं आई एस आई का एजेंट है. पैसा आता है सब बकवास. इसके बाद फिर देख लिया कि मेरी इमेज में कमी आ रही है.”

पंजाब: पठानकोट में हुए ग्रेनेड हमले को काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने माना आतंकी हमला

पंजाब के पठानकोट में हुए ग्रेनेड हमले को पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आतंकी हमला माना है. काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी गुलनीत खुराना ने बयान दिया है कि ग्रेनेड हमले में आतंकी एंगल जरूर है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं.

इस मामले में अब जांच एजेंसिया सीसीटीवी फुटेज और सबूत इकट्ठा कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार हमलावर ने ग्रेनेड फेंका था. पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस और सीआईडी की टीम एकसाथ जांच में जुटी हुई है. सुरक्षा बल CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटे हुए हैं. वहीं, आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है. यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं.

कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज लखनऊ में आयोजित हो रही किसान महापंचायत, सरकार से करेंगे ये मांग

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों वापसी की घोषणा के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में किसान महापंचायत आयोजित हो रही है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की जा रही है.

इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है.