Friday , January 10 2025

News Group

परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने सभी मुकदमों को रद्द करने का नोटिस किया जारी

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. कोर्ट ने परमबीर के खिलाफ सभी मुकदमों को रद्द करने या सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग पर नोटिस जारी किया.

कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी. तब तक कोर्ट ने परमबीर से जांच में सहयोग करने के लिए कहा है.18 नवंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया था.

आज सुनवाई शुरू होते हैं पूर्व पुलिस कमिश्नर के लिए पेश वरिष्ठ वकील पुनीत बाली ने जजों को बताया, “मेरी उनसे खुद बात हुई है. वह भारत में ही हैं. लेकिन महाराष्ट्र में कदम रखते ही उन्हें खतरा है. इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं.

वकील ने आगे कहा, “परमबीर ने पद पर रहते हुए जिन पुलिस अधिकारियों को गलत और भ्रष्ट आचरण के लिए दंडित किया, उन्हीं को शिकायतकर्ता बनाकर एक के बाद एक 6 मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं.”

याचिकाकर्ता के वकील में यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहे तो वह 48 घंटे के भीतर किसी भी सीबीआई अधिकारी या सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने Karan Kundrra और Tejasswi Prakash के प्यार पर कह दी ये बात…

बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोज में खूब धमाल देखने को मिला है. बिग बॉस में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हुई हैं. रश्मि देसाई , देवोलीना भट्टाचार्जी  और अभिजीत के आने से घर में जमकर तूफान देखने को मिलेगा.

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में महेश मांजरेकर ने सलमान खान  के साथ शो होस्ट किया है. महेश मांजरेकर ने पहले करण कुंद्रा से कहा कि अगर जोड़ी है तो इसे बोलने से शर्माना नहीं चाहिए.

इसके बाद सलमान खान भी करण कुंद्रा और तेजस्वी की टांग खींचते हैं. सलमान खान कहते हैं कि करण तो बिग बॉस के घर में आशिक बनकर जी रहा है. इसपर करण कुंद्रा शर्माते हुए स्माइल कर देते हैं.

रश्मि दोस्त देवोलीना के विचारों से सहमत नहीं होती हैं. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस के अगले वीकेंड का वार एपिसोड में एक सदस्य का एलिमिनेशन भी होना है.

Aamir Khan ने अपने फैंस को दिया बड़ा शॉक, तलाक के बाद अब तीसरी बार इस हीरोइन से करेंगे निकाह

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने अगस्त में तलाक का एलान कर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं अब एक बार फिर से आमिर खाम अपने फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं.

दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देकर आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर किसी को शॉक कर दिया था. आमिर खान के तलाक की चर्चाएं अभी बंद नहीं हुई थीं कि अब एक बार फिर से अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद ही शादी को लेकर कोई एलान कर सकते हैं. इसका कारण है कि फिर सभी का फोकस फिल्म से हटकर आमिर की तीसरी शादी पर हो जाएगा जो और फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है जो कि आमिर और फिल्म की पूरी टीम नहीं चाहते हैं.

आमिर खान तलाक के बाद भी अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अच्छे रिश्ते शेयर करते हैं और अक्सर दोनों के मिलते रहते हैं. आमिर और रीता दत्त के दो बच्चे हैं बेटा जुनैद और बेटी इरा.

Neil Bhatt और Aishwarya Sharma के प्री-वेडिंग फंक्शन्स हुए शुरू, इस दिन कपल करेंगे शादी

टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक दूसरे के संग जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं.

तब से ही फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि आखिर रील लाइफ के ये लवर कब असल जिंदगी में पति पत्नी बनेंगे. फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कपल की शादी की तारीख भी सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि 30 नवंबर को नील और ऐश्वर्या (Neil And Aishwarya) हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.

जिसके लिए जल्द ही मुंबई से दोनों निकल जाएंगे. ये कपल शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को ये स्टार कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देगा. जिसमें टीवी जगत के कई सेलेब्स शामिल होंगे.

सामंथा से अलग होने के बाद इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य ने इस ख़ास शख्स के लिए लिखा ‘लव लेटर’

साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर का हैश टैग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

इसके पीछे का कारण ये है कि तेलुगू सिनेमा के बाद अब नागा चैतन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पहली बार सामंथा से अलग होने के बाद इंस्टाग्राम पर नागा चैतन्य ने पोस्ट शेयर किया है.

उससे पहले उन्होंने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें सामंथा से अलगाव की वजह उन्होंने मतभेदों को बताया था. बता दें सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ज्यादा पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें अपनी प्राइवेसी बहुत ज्यादा पसंद है. अभी तक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर महज 52 तस्वीरें ही शेयर की हैं.

Rana Daggubati और Miheeka Bajaj की शादी का ये थ्रोबैक विडियो हुआ वायरल, कपल ने खुलेआम किया…

टॉलीवुड सुपरस्टार राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) से शादी की थी. इस शादी का एक अनसीन वीडियो मिहिका बजाज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में राणा दग्गुबती और मिहिका दोनों एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं.

सामने आए इस वीडियो की बात करें तो मिहिका ने सोशल मीडिया पर हल्दी से लेकर संगीत और अपनी इंटीमेट वेडिंग तक, अपनी शादी की सभी फेस्टिविटीज की झलक एक थ्रोबैक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर दिखाई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, राणा अपनी दुल्हन मिहिका के साथ पोज करते हुए अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

अगस्त 2021 में राणा और मिहिका अपनी पहली एनिवर्सरी पर किये गए पोस्ट्स के चलते सुर्ख़ियों में आए थे। मिहिका ने अपने पति के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्यार। ये सबसे आनंदित साल रहा है। मैं आपको दुनिया के कोनों तक और उससे भी ज्यादा प्यार करती हूं। “

टी ब्रेक में घर पर बनाए टेस्टी पनीर रोल देखें रेसिपी

सामग्री :100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ, 100 ग्राम आटा, 100 ग्राम गाजर (पतली लंबी कटी हुई), 1/2 शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, नमक स्वादानुसार, पानी आटा गूंदने के लिए, तेल जरूरत के अनुसार

विधि –
सबसे पहले एक परात में आटे को अच्छे से गूंद लें और लगभग 20 मिनट तक ढककर रख दें।
तय समय के बाद इससे चार रोटियां बना लें।
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं।
जीरे के चटकते ही पहले प्याज और फिर सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर चलाएं।
जब सब्जियां आधी पक जाएं तब इसमें पनीर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तेल लगाते हुए तवे पे अच्छे से सेंक लें।
तैयार है स्वादिष्ट पनीर रोल। चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

शरीर से अनचाहे बालों को हटाने का एकमात्र उपाए क्या जानती हैं आप ? जरुर देखें

चेहरे के अनचाहे बालों को छिपाने के लिए ब्लीचिंग, जिसे अधिकतर महिलाऐं पार्लर जाकर कराना पसंद करती हैं..तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिनकी मदद से आप अपने अनचाहे बालो को आसन स्टेप्स में रेमुव कर सकती है वो भी घर बैठे ये बहुत सस्ता भी होता है और हर कोई इसे चाहता है

पहले टमाटरों को ब्लेंड करके उनका पल्प तैयार कर लें. अब इस पल्प में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. रोज़ इस पेस्ट को लगाने से कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको फर्क नज़र आने लगेगा.

अपर लिप के बाल हटाने के लिए एक चम्मच हल्दी को एक चम्मच दूध या फिर पानी में मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप के बालों पर लगाएं। आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे पानी से साफ कर लें। कुछ हफ्तों तक सप्ताह में एक या दो बार इस उपाय को करने से अपर लिप के बाल साफ हो जाएंगे।

पुदीने की ताज़ी पत्तियां लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर ब्लेंड कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें. सामान्य पानी से चेहरा धो लें. रोज़ इस्तेमाल करने पर इस पेस्ट से चेहरे की रंगत भी साफ होती है.

 

मेकअप प्रोडक्ट यदि आप भी करती हैं किसी के साथ शेयर तो पढ़ ले ये खबर

ऐसी महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि वह अपनी स्किन का अधिक ध्यान दें। अगर आप हर दिन मेकअप करती हैं या फिर स्किन पर लंबे समय तक मेकअप अप्लाई करती हैं तो स्किन केयर की तरफ ध्यान देना बेहद जरूरी है।

तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर दिन मेकअप अप्लाई करने के बाद भी अपनी स्किन को हेल्दी और यूथफुल बनाए रख सकती हैं

अक्सर लोग अपने मेकअप प्रोडक्ट किसी के साथ भी शेयर कर लेते हैं. ख़ास कर शादी-पार्टी के मौके पर. उस समय किसी के पास अगर मेकअप का कोई सामान नहीं है तो आप उसको अपना दे देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर उसका मेकअप आप इस्तेमाल कर लेते हैं. जबकि ऐसा करना आपकी कई दिक्कतों को बढ़ा सकता है.

बहुत लोग मेकअप ब्रश का इस्तेमाल इनको बिना साफ़ किये हुए लम्बे समय तक करते रहते हैं. इस वजह से इन पर बैक्टीरिया होने की सम्भावना होती है. इसलिए मेकअप को एक-दो बार इस्तेमाल करने के बाद धोना और साफ़ करते रहना चाहिए.

अगर आपके मेकअप ब्रश का इस्तेमाल आपके सिवाय किसी और ने भी किया है, तो इसके दो-तीन बार इस्तेमाल होने का इंतज़ार बिल्कुल न करें, बल्कि धोकर ही इस्तेमाल करें. भले ही इसको कुछ घंटे पहले ही आपने क्यों न धोया हो.

लंबे-घने-मजबूत बाल चाहिए वो भी बिना पैसा ख़र्च किये तो आजमाएं ये उपाए

बालों (Hair) को लंबे-घने-मजबूत बनाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत ज़रूरी है. यदि आपको बालों की सही देखभाल का तरीका मालूम है, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. कई लोग बालों की देखभाल के लिए पार्लर में जाकर बहुत पैसा ख़र्च करते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फ़ायदा नहीं मिलता.

एंटी-फंगल एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं जो हमारे सिर की त्वचा को स्वस्थ रखता है. क्या आपने कभी कल्पना की होगी कि जिस तरह हम अपने बचपन में चंपी लेते थे, उसी तरह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी चंपी ले रहे हों. हालांकि अब वाकई में ऐसा हो रहा है. नारियल तेल के लाभों ने पूरे पश्चिम को इस तेल का मुरीद बना दिया है. बल्कि कई सेलिब्रिटी तो इसे ‘चमत्कारिक लिक्विड’ भी कहने लगे हैं.

बालों की सही देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि आपके बालों को कैसी देखभाल की ज़रूरत है. यदि आप अपने बालों की ज़रूरत के अनुसार उनकी देखभाल करती हैं, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बालों की देखभाल का सही तरीका.

इसके पीछे मजबूत तर्क भी है, क्योंकि यह एकमात्र तेल है जो ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए बालों के रोम में अंदर जाकर 10 परतों को पोषण देता है. इस तेल के जरिए सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए बढ़िया तरीका है कि तेल की कुछ बूंदे लेकर बालों की पूरी लंबाई में अपने सिर की स्किन पर लगाएं. फिर इसे कम से कम 30 मिनट या पूरी रात के लिए इसी तरह छोड़ दें अगली सुबह सामान्य तरीके से शैम्पू करें.