Friday , January 10 2025

News Group

टाइप 2 मधुमेह से ग्रसित लोगों के लिए किसी औषधि से कम नहीं हैं ये ड्राई फ्रूट

टाइप 2 मधुमेह जीवनशैली से संबंधित एक रोग है, जिसमें फैट की चर्बी एक प्रमुख जोखिम कारक की किरदार निभाता है. टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को कम करने के लिए एक स्वस्थ बीएमआई बनाए रखना जरूरी शर्त है. खासकर जब आपके पास परिवार में मधुमेह के इतिहास जैसे अन्य जोखिम कारक हों. इसलिए मधुमेह से पीड़ित लोगों को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

जिन खाद्य पदार्थों में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, उन्हें टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों द्वारा सेवन की सलाह दी जाती है.पाैष्टिक और संतुलित आहार से बहुत ज्यादा हद तक डायबीटिज के खतरे को घटाया जा सकता है. जैसे की बादाम, मधुमेह रोगियों के लिए बादाम का सेवन विशेष फायदेमंद हाेता है. आइए जानते हैं बादाम खाने के फायदाें के बारे में :-

टाइप 2 मधुमेह में बादाम खाने के फायदे 
बादाम पारंपरिक रूप से भारतीय आहार का एक भाग रहा है. सभी मां व दादी हमें बादाम खाने के लिए कहती हैं क्योंकि यह ब्रेन क्षमता बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त मधुमेह के प्रबंधन में भी बादाम जरूरी किरदार निभाता है. बादाम में ग्लाइसेमिक इंडेक्स 0 होता है, जिसका अर्थ है कि इसमें बहुत कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो आपके रक्त शर्करा के स्तर को बिल्कुल भी नहीं बढ़ाएगा. हालांकि, बादाम फाइबर, विटामिन व खनिजों में समृद्ध है, जो शरीर को उचित पोषण सुनिश्चित करेगा.

How to Use Almonds in type 2 Diabetes
बादाम को रात भर भिगो कर खाना स्वास्थ्य वर्धक होता है. हालांकि, सर्दियों में, बादाम को घी में भुना जा सकता है, स्वादिष्ट स्नैक के तौर पर आप उन पर थोड़ा नमक छिड़क सकते हैं. शरीर को गर्म रखने के लिए सर्दियों के मौसम में बादाम को दूध में मिलाकर भी सेवन किया जाता है. यदि आप मधुमेह प्रबंधन के लिए पेय का सेवन कर रहे हैं, तो चीनी न डालें.

इम्यूनिटी बढाने के लिए आप भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं ये Drink

इस समय आपके सामने एक चुनौति इम्यूनिटी बढ़ाने की भी है, लेकिन हम अनजाने में ऐसी चीजों का सेवन भी कर रहे हैं जो इम्यून सिस्टम को कमजोर (Weak Immune System) कर सकती हैं. इनमें इम्यूनिटी कमजोर करने वाली ड्रिंक्स (Drinks With Weak Immunity) भी हो सकती हैं. लोग इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए न जानें क्या-क्या कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इम्यूनिटी के लिए सबसे खराब ड्रिंक्स (Worst Drink For Immunity) कौन सी हैं?

खट्टे फलों में फाइटोन्यूट्रिएंट्स (फाइटोन्यूट्रिएंट्स) जैसे कैरोटेनॉयड्स, फ्लेवोनोइड, पॉलीफेनोल भी होते हैं, जो पौधों की मदद करने के अलावा एक अनूठा रंग और गंध भी रखते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं जो शरीर में कोशिकाओं की रक्षा करने और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने में मदद करते हैं।

– अगर आप वजन को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो खट्टे फल खाने चाहिए। यह पाचन को बेहतर करते हैं और पेट को लंबे समय तक भरे रहने में मदद करते हैं। इसके अलावा, खट्टे फल भी कैलोरी में कम होते हैं। इसलिए वजन नियंत्रण के लिए प्रभावी हैं।

– यह गुर्दे की पथरी के विकास के जोखिम को कम कर सकता है। गुर्दे की पथरी के कारणों में से एक कम मूत्र साइट्रेट है लेकिन नियमित रूप से फल और सब्जियां खाने से विशेष रूप से खट्टे फल मूत्र साइट्रेट के स्तर को बढ़ा सकते हैं। जिससे किडनी में पथरी होने का खतरा कम हो जाता है।

पेट दर्द या पाचन से जुड़ी दिक्कतों से आपको निजात दिलाने में कारगार हैं अजवाइन

हमारे किचन में पाए जाने वाले सबसे कॉमन मसालों में से एक है अजवाइन (Carrom seeds) जिसका इस्तेमाल अक्सर हम पेट दर्द या पाचन से जुड़ी दिक्कतों (Digestion problem) को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे (Home remedy) के तौर पर करते हैं.

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आयुर्वेद (Ayurveda) में अजवाइन को महत्वपूर्ण औषधि के रूप में माना जाता है. अजवाइन पाचन के अलावा सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर कर सकती है और खासकर महिलाओं के हर महीने की पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतों को भी दूर कर सकती है अजवाइन. बस आप अजवाइन की चाय (Ajwain tea) पीना शुरू कर दें.

अजवाइन में शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह फॉस्फोरस, आयरन, सोडियम व पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों का भंडार है। इनके अलावा इसमें प्रोटीन, फैट, फाइबर और मिनरल जैसे कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और निकोटिनिक एसिड होता है।

महिलाएं यूरिन इंफेक्‍शन आम समस्या है। अजवाइन की चाय पीने से इस समस्‍या से निजात पाई जा सकती हैं। इसके अलावा इसके सेवन से गले की समस्या से भी राहत पाई जा सकती है।

स्‍तनपान कराने के दौरान अजवाइन की चाय लाभकारी हो सकती है। अजवाइन के गुणों के कारण यह गर्भाशय को साफ करने और दूध उत्‍पादन में वृद्धि करने में मदद करता है। इस प्रकार अजवाइन के पानी के साथ कई स्‍वास्‍थय लाभ प्राप्‍त किये जा सकते हैं।

डेढ़ गिलास दूध में इस चीज़ की पत्तियों को मिलाकर उसका सेवन करने से स्टॉग होगी इम्यूनिटी

हमारे देश में तुसली का धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. तुलसी का उपयोग कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित रोगों में किया जाता है.

तुलसी मिल्क बनाने के लिए आपको सबसे पहले डेढ़ गिलास दूध को उबालना है. दूध के उबलने पर इसमें 8 से 10 तुलसी की पत्तियां डालकर उसे और थोड़ी देर उबालना है. जब दूध लगभग एक गिलास रह जाए तब गैस बंद कर दें.

दूध के हल्का गुनगुना होने पर इसका सेवन करें. याद रखें इस दूध का नियमित सेवन करने से ही आपकी इम्यूनिटी स्टॉग बनेगी और आप कई तरह के रोगों से दूर रहेंगे.

तुलसी में मौजूद औषधीय गुण हमें कई बीमारियों के खतरे से भी दूर रखते हैं. रोज तुलसी के पत्ते खाने से शरीर स्वस्थ रहता है. इसके अलावा तुलसी शरीर में मौजूद संक्रमण को खत्म करने का काम भी करती है.

अगर आपके शरीर में किसी तरह की कोई सूजन हैं तो तुलसी के बीजों का सेवन करने से आपको फायदा होगा. तुलसी के बीज में एंटी इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर की सूजन को कम करते हैं. इसके अलाव लूज मोशन होने पर भी तुलसी के बीज फायदा करते हैं.

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आम हालात बेहतर बने रहेंगे, इज्जत बढ़ेगी।

वृष: कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन पर हावी होने वाली स्वच्छंदता पर जबत रखें, वैसे आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मिथुन: चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी काम सोचे-विचारे बगैर जल्दबाजी में न करें, किसी के झमेले, जिम्मेदारी में भी न फंसें।

कर्क: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।

सिंह: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है।

कन्या: आम सितारा मजबूत, समय कामयाबी, इज्जत-मान वाला, स्कीमें प्रोग्राम मैच्योर होंगे, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी रहेंगे।

तुला: सितारा सेहत खासकर पेट के लिए कमजोर, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, न तो उधारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

वृश्चिक: कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।

धनु: कमजोर तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी नए काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस करेंगे, टैंशन-परेशानी भी रहेगी।

मकर: इरादों में मजबूती, मॉरल बूस्टिंग भी बनी रहेगी, धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

कुम्भ: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी जरूर होगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मीन: आम सितारा मजबूत, मित्र, सज्जन साथी, कामकाजी सहयोगी आपके साथ सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे, विरोधी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

ताइवान की मदद करना लिथुआनिया को पड़ा भारी, चीन ने बदला लेने के लिए उठाया ये कदम

ताइवान की मदद करने की वजह से चीन ने लिथुआनिया के साथ अपने राजनयिक संबंधों को नीचे कर दिया है। दरअसल, बाल्टिक देश ने ताइवान को अपने यहां एक प्रतिनिधित्व कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है और इसी वजह से चीन नाराज हो गया है।

नाराज चीन ने लिथुआनिया के राजदूत को निष्कासित करते हुए अपने देश वापस बुला लिया। चीन का का कहना है कि ताइवान के पास विदेशों के साथ संबंध स्थापित करने का कोई अधिकार नहीं है।

चीन उन देशों के साथ आधिकारिक संबंध रखने से इनकार करता है जो ताइवान को एक संप्रभु देश के तौर पर मान्यता देते हैं। उसने 15 देशों को ताइवान से संबंध खत्म करने के लिए राजी कर लिया है। इनमें से ज्यादातर अफ्रीका और लातिन अमेरिका में छोटे और गरीब देश हैं।

कमरे की छत से लटका मिला 30 वर्षीय महिला का शव, पति से हुई थी कहासुनी व फिर…

गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में 30 वर्षीय महिला का शव कमरे में छत की कुंडी से लटका मिला। खोराबार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, संतोष निषाद निवासी शिवपुर थाना खोराबार की शादी छह वर्ष पूर्व देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना अंतर्गत खरोह गांव में सीमा निषाद के साथ हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति- पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। इसको लेकर पत्नी द्वारा परिवार न्यायालय दीवानी कचहरी में मुकदमा भी दायर किया गया था।
 जिसमें सीमा जाने की जिद कर रही थी, मगर पति ने मना कर दिया था। जिसको लेकर के बीती रात पति- पत्नी में कहासुनी हुई थी। उसके बाद पति दूसरे कमरे में सोने चला गया।

पंजाब में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, पटियाला से ही लड़ेंगे चुनाव

पंजाब में जारी सत्ता संघर्ष के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2022 में पटियाला से चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह पटियाला के अलावा किसी और जगह से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने पटियाला को पंजाब का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए पटियाला के लोगों को बधाई भी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनका परिवार 400 साल से पटियाला में रह रहा है और वह नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पटियाला नहीं छोड़ सकते।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाते समय कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, वे उनसे लड़ेंगे। कैप्टन ने दावा किया था कि जब से सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की बागडोर संभाली थी.
केंद्र सरकार के कृषि कानून वापस लेने के फैसले से सबसे ज्यादा लाभ कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिल सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगातार कृषि कानून वापस लेने के लिए बात कर रहे थे।

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, PM आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे चाबी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. सीएम योगी रविवार शाम पांच बजे मानबेला पहुंचेंगे. जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनाए गए आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.

500 में आवंटी प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री करा सकते हैं. 14 मकानों का आवंटन किया जा चुका है. इस योजना के तहत बने मकानों की कीमत 4.5 रुपये लाख है. इसमें ढाई लाख रुपए सरकार की ओर से, जबकि दो लाख आवंटी को देने हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की भी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं. मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं भी सुन सकते हैं.

 

गरीब परिवार की बेटियों के लिए योगी सरकार की ये योजना हैं सबसे अच्छी, शादी के लिए मिलेंगे 51000 रूपये

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के लिए पंजीकरण होने के बाद दंपत्ति को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अपनी बेटी के विवाह के शगुन के तौर पर दी जाती है.

अनुदान पाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज-

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

आवेदक का पहचान पत्र

जाति प्रमाण पत्र

-बैंक खाता

-आवेदक का शादी प्रमाण पत्र

– राशन कार्ड

-पासपोर्ट साइज फोटो

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया-

सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश की विवाह हेतु अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा.

होम पेज पर आपको कैटेगरी का चयन करना होगा.

इसके बाद आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे