Friday , January 10 2025

News Group

पीएम मोदी का आज यूपी दौरे का आखरी दिन, लखनऊ में चल रहे डीजीपी सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज वे लखनऊ में चल रहे डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में पुलिस सुधार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था.

सम्मेलन में साइबर क्राइम, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद से पैदा हुई चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर मंथन हो रहा है. पीएम मोदी ने साल 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी ली है.

पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वे सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं.सम्मेलन को 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में धोर्डो, कच्छ की खाड़ी, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में आयोजित किया गया था.

 

आज सिंधु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बड़ी बैठक, किसानों के आंदोलन पर होगी वार्ता

संयुक्त किसान मोर्चा की आज करीब सुबह साढ़े 12 पर सिंधु बॉर्डर पर बैठक है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी फिलहाल किसान आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है .उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून लाए और पराली बिजली जैसे मामलों का भी निस्तारण करें.

इसके अलावा जिन किसानों पर इस आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन मुकदमों को भी सरकार वापस लें.उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके.

उसके बाद अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट सरकार को सौंप देगा ताकि सरकार उसपर विचार कर सके और उन मांगों को अगर सरकार पूरा करती है तो किसान आंदोलन समाप्त होगा और सीमाओं पर डटे हुए किसान घर वापसी करेंगे.

Uttrakhand Election 2022: आज हरिद्धार में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन करेंगे CM केजरीवाल

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अभी से ही सियासी प्रचार का माहौल बनाने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल लगातार उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज केजरीवाल का हरिद्धार में रोड शो का कार्यक्रम है. सेवानिवृत्त सेना कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो करने के बाद 22 नवंबर को पंजाब का भी दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पंजाब के अपने दो दिवसीय दौरे पर केजरीवाल सोमवार को मोगा जिले का दौरा करेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अमृतसर का दौरा करेंगे. केजरीवाल ने पिछले महीने पंजाब के संगरूर और भटिंडा का भी दौरा किया था और वहां के स्थानीय किसानों से बातचीत की थी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021: कल फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी कर्नाटक-तमिलनाडु की टीम

 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 22 नवंबर की दोपहर 12 बजे खेला जाएगा.फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक आमने-सामने होंगे.

तमिलनाडु की नजर 2 साल पहले हुए इस फाइनल का हिसाब चुकता करने पर होगी. वह 2020 की विजेता भी रही है. साल 2020-21 के इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोहन कदम अच्छे फार्म में हैं और फाइनल मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी.

कर्नाटक को अपने गेंदबाजी आक्रमण की ज्यादा चिंता होगी. विद्याधर पाटिल अभी तक टूर्नामेंट में महज चार विकेट ले पाए हैं. वी व्यशाक (सात विकेट) और एम बी दर्शन (छह विकेट) का प्रदर्शन भी औसत रहा है.

चीन पर निशाना साधते हुए बोले राजनाथ सिंह-“वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने…”

भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ को सेवा में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के कारण समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं.

छिप कर वार करने में सक्षम, स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत ‘विशाखापट्टनम’ कई मिसाइल और पन्नडुब्बी रोधी रॉकेट से लैस है. इसे नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि INS विशाखापत्तनम के नौसेना में शामिल होने से हमारी ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहे है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे बताया बताया गया कि 163 मीटर लंबा यह युद्धपोत शक्तिशाली कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक युद्धपोत का तकनीकी अपग्रेडेट वर्जन है. यह आधुनिकतम तकनीकों से युक्त है.

आज शाम घर में बनाए एक नई रेसिपी ट्राई करें झोल मोमोज़

झोल मोमोज़ बनाने के लिए सामग्री-
-कीमा किया हुआ चिकन
-मैदा – 1/2 कप
-टमाटर प्यूरी – 1/2 कप
-लहसुन – 1 टेबल स्पून
-काली मिर्च – 1 टी स्पून
-हल्दी – 1 टी स्पून
-लाल मिर्च – 1 टी स्पून
-तेल – 1 टेबल स्पून
-नमक – 1 टी स्पून
-अदरक – 1 टेबल स्पून

झोल मोमोज़ बनाने की विधि- झोल मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले कीमा किया हुआ चिकन में लहसुन और मसाला डालकर अच्छी तरह मैश कर लें। जब सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो इन्हें अलग रख दें। अब मोमोज बनाने के लिए मैदा में नमक और थोड़ा सा तेल डालकर आटा गूंथ लें। ध्यान रखें मोमोज बनाने के लिए आटा नरम ही रखें।

अब आटे की लोइयां बनाकर रोटी की तरह पतली गोलाकार बेलकर इसमें बीच में तैयार की हुई फिलिंग को भर दें। इस तरह एक-एक करके सारे मोमोज़ बना लें। अब इन तैयार मोमोज को भाप में पकाएं। इसके लिए आप मोमोज़ बनाने के पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब मोमोज के लिए झोल बनाने की शुरुआत करें।

झोल के लिए सबसे पहले टमाटर की प्यूरी को पकाएं। जब वह पकने लगे तो उसमें अदरक, लाल मिर्च, हल्दी, काली मिर्च डालकर अच्छी तरह चमचे से मिला लें। झोल के गाढ़ा होने पर इसमें पानी डालकर एक बार फिर अच्छी तरह से उबाल आने दें। अब तैयार झोल को एक बड़े बाउल में निकालकर ऊपर से मोमोज डाल दें। आपका टेस्टी मोमोज झोल सर्व करने के लिए तैयार है।

 

Akshara Singh ने ‘आओ हुजूर तुमको..’ गाने पर दिखाई दिलकश अदाएं, कुछ ही मिनटों में वायरल हुआ ये विडियो

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइल और अदाओं से फैंस को घायल करती रहती हैं. अक्षरा के फोटोज फैंस को खूब पसंद आते हैं और वो उन्हें जमकर लाइक करते हैं.

अक्षरा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मां बबिता (Babita Kapoor) के गाने के पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं.

वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत शेंडलियर से होती हैं जिसके बाद वीडियो अक्षरा तक पहुंचता है. इस वीडियो में अक्षरा ‘आओ हुजूर तुमको..’ गाने पर अपने लुक को दिखाने की कोशिश कर रही हैं.

अक्षरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बहारों में ले चलूँ ? लास्ट नाइट इवेंट..” उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहा है.

बिग बॉस 15: विशाल कोटियन के इस गंदे कमेंट पर भड़क उठी शमिता शेट्टी, कह दी ये बात

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में आने वाले एपिसोड और धमाकेदार होने जा रहे हैं. वीकेंड का वार में शमिता शेट्टी की एक बार फिर से घर में वापसी होने जा रही हैं. शमिता के आने से घर में नया तूफान सामने आएगा, वो कई लोगों के चेहरों से पड़े नकाब हटाएंगी.

लेकिन कई बार विशाल कोटियन को उनके बारे में पीठ पीछे बात करते हुए भी देखा गया. मीडिया ने उनके व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आप किसी को अपनी बहन मानते हैं तो उसके फैमिली को लेकर ऐसे कमेंट कैसे कर सकते हैं कि ‘बहुत बड़ा हाथ मारा है..’

उन्होंने राकेश बापट पर कमेंट करते हुए कहा था कि “बहुत बड़ा हाथ मारा है भाई ने, सीधा वो जो शिल्पा शेट्टी है न उसकी बहन को पटा लिया, अब क्या है उसी के दम पर एक शो से दूसरे शो को करता रहता है. उसका ये चलता रहेगा.”

जिसके बाद शमिता उनके काफी करीब आ गईं. दोनों खुलकर एक दूसरे के लिए अपने प्यार का भी इजहार कर चुके हैं. शमिता के लिए राकेश बिग बॉस 15 में भी वाइल्ड एंट्री के तौर पर आए. जिसके बाद घर में उनके लिए खास डेट का अरेंजमेंट भी किया गया था.

Virat Kohli ने Anushka Sharma के साथ क्लिक करवाई इतनी खूबसूरत तस्वीर व कही दिल छू लेने वाली बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली शानदार कपल गोल सेट करते हैं. अनुष्का हमेशा विराट के साथ मजबूती से खड़ी रहती हैं. विराट भी पत्नी को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां करते रहते हैं.

विराट कोहली ने अनुष्का के साथ जो फोटो शेयर की उसमें दोनों व्हाइट टी-शर्ट के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. विराट ने चश्मा पहना हुआ है और अनुष्का पाउट पोज देते दिख रही हैं. इस फोटो में अनुष्का बिना मेकअप के बेहद सिंपल दिखाई दे रही हैं.

तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा, ‘माय रॉक.” जाहिर है इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ये बता दिया है कि अनुष्का उनकी जिन्दगी में कितनी अहमियत रखती हैं. विराट की ये फोटो फैंस का खूब पसंद आ रही हैं और वो इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं.

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से बढ़ जाता हैं मिर्गी का खतरा, जानिए इसके लक्ष्ण

आजकल के तनाव भरे लाइफस्टाइल में हाई ब्लड प्रेशर होना एक कॉमन बात हो गई है. लेकिन एक नई स्टडी के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर/हाईपरटेंशन  से किसी भी वयस्क में मिर्गी  के लक्षण विकसित होने का खतरा दोगुना हो सकता है.

ये स्टडी ‘एपिलेप्सिया (Epilepsia) ऑफिशियल जरनल ऑफ इंटरनेशनल लीग अगेन्स्ट एपिलेप्सी’ में प्रकाशित हुई है. रिसर्चर्स द्वारा ये स्टडी 2,986 लोगों पर की गई, जिनकी औसत आयु 58 वर्ष थी.

हालांकि इस रिसर्च में केवल इन दोनों बीमारियों का आपस में संबंध बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह होता कैसे है. रिसर्चर्स के अनुसार, दोनों के बीच यह संबंध कैसे होता है यह पता लगाने के लिए और स्टडी की जरूरत है.

कई स्थितियां मिर्गी के लिए ज़िम्मेदार हो सकती हैं. इसमें शामिल हैं ब्रेन ट्यूमर, सिर में चोट लगना, संक्रमण, स्ट्रोक और जेनेटिक स्थिति. हालांकि बच्चों और व्यस्कों के करीब 70 प्रतिशत मिर्गी के मामलों में किसी कारण का पता नहीं चल पाता है.