Friday , January 10 2025

News Group

पाचन संबंधी समस्याओं से आपको मुक्ति दिलाएगा अदरक का छिलका, यहाँ जानिए कैसे

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही ज्यादातर लोगों को अदरक की चाय पीने की ललक महसूस होती है। दिन में एक-चार बार पीने से भी मन नहीं भरता। दरअसल अदरक आपकी चाय को न सिर्फ स्वाद और सुगंध देता है, बल्कि यह कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है।

जो पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। चाय में अदरक डालने से पहले उसका छिलका हटा देते हैं, लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की मानें तो हमें अदरक के छिलको को हटाने से बचना चाहिए। .

फूड एक्‍सपर्ट कंचन कोया कहती हैं कि चाय में अदरक को छिलके के साथ अच्छी तरह से मिलाया जा सकता है। स्वास्थ्य को इससे बहुत फायदा होता है। हालांकि कुछ लोगों को सब्जियों में अदरक के छिलके का स्वाद पसंद नहीं आता, ऐसे में कोया अदरक को चाकू की बजाय चम्मच से छीलने की सलाह देती हैं।

हावर्ड यूनिवर्सिटी की कंचन कोया (पीएचडी इन बायोमेडिसिन फ्रॉम हावर्ड यूनिवर्सिटी) कहती हैं कि अदरक को छीलना नहीं जानते। सबसे जरूरी बात तो यह है कि हमें अदरक को छीलना ही नहीं चाहिए। क्योंकि इसमें मांस की तुलना में 2x पॉलीफेनॉल्स और जरूरी यौगिक से भरपूर है।

 

ब्‍लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के साथ बॉडी को हाइड्रेट रखता हैं मूली का सेवन

 सर्दी (Winter) के मौसम में कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपको सिजनल बीमारियों से बचना है और अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत रखना बहुत ही जरूरी है.

ऐसे में मूली (Radish) का सेवन कर आप कई सिजनल बीमारियों से बच सकते हैं. मूली में कैल्शियम और पोटैशियम हार्ट डिजीज की समस्‍याओं को दूर रखने में काफी फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं कि मूली आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हैं.

मूली में कई ऐसे कैमिकल कॉम्‍पेनेंट होते हैं जो ब्‍लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में सहायक हैं और इंशुलिन लेवन को बैलेंस रखने में मदद करता है. यही नहीं, मूली में कई ऐसे एन्‍जाइम भी होते हैं जो डाइबिटीज के फॉरमेशन को ब्‍लॉक करना है.

मूली में मौजूद फॉस्फोरस और जिंक ठंड में ड्राई स्किन को नरिश करने का काम करता है और मुंहासे, चेहरे पर होने वाले लाल चकत्ते, अलर्जी आदि को दूर रखने में मदद करता है.

शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए अगर मूली का सेवन किया जाए तो इससे शरीर में डीहाइड्रेशन की समस्‍या नहीं होती और शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट रखने में मदद मिलता है.

सर्दी के मौसम में हल्दी का सेवन करने से होने वाले फायदे के बारे में नहीं जानते होंगे आप

आप सभी जानते हैं कि हल्दीआपके लिए एक चमत्कारिक औषधि के रूप में काम करती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों  में हल्दी का सेवन कैसे और क्यों करना चाहिए और यह आपको कौन सी बीमारियों से दूर रख सकती है।

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिसमें एंटीफंगल, जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण होते हैं। यह सभी नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर  के रूप में काम करता है। यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है कि हल्दी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं और यह कैंसर और अल्जाइमर को रोक सकता है। इतना ही नहीं हल्दी को अपने डाइट में शामिल करने से हार्ट हेल्थ में भी सुधार हो सकता है।

हल्दी का सेवन करने से सामान्य सर्दी साइनस, दर्दनाक जोड़ों, अपच, और सर्दी और खांसी से राहत मिलती है। ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम और फ्लू होना आम बात है। इनसे निजात पाने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं। हल्दी बैक्टीरिया के संक्रमण को खत्म करने में मदद करती है और गले की खराश से राहत दिलाती है.

UAE में चोरी छुपे सीक्रेट बंदरगाह का निर्माण कर रहा था चीन, भनक लगने पर कर दिया ये…

संयुक्त अरब अमीरात में चीन सीक्रेट बंदरगाह का निर्माण कर रहा है, जिसको लेकर अमेरिका ने चेतावनी जारी की है।  इस मामले के परिचित लोगों के हवाले से लिखा है , चीन ने संयुक्त अरब अमीरात में एक गुप्त बंदरगाह परियोजना पर निर्माण रोक दिया है।

 बाइडेन प्रशासन ने यूएई को चेतावनी दी थी, कि खाड़ी देश में चीनी सैन्य उपस्थिति दोनों देशों के बीच संबंधों को खतरे में डाल सकती है, जिसके बाद इस परियोजना को रोक दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने सीक्रेट उपग्रह इमेजरी के आधार पर पता लगाया कि, चीन अबू धाबी की अमीराती राजधानी के पास बंदरगाह पर सैन्य निर्माण कर रहा है।

डब्ल्यूएसजे ने वाशिंगटन में यूएई दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि, “यूएई ने कभी भी चीनी सैन्य अड्डे या किसी भी तरह की सैन्य चौकी अपने देश में बनाने के लिए चीन के साथ किसी भी तरह का समझौता, योजना, वार्ता या इरादा नहीं किया है।”

बादशाह के Bijlee Bijlee गाने पर शिल्पा शेट्टी ने जमकर किया डांस, तो यूज़र्स ने इस तरह किया ट्रोल

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी  की बेटी पलक तिवारी  ने हाल ही में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू  के म्यूजिक एल्बम ‘बिजली-बिजली’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो बिजली-बिजली गाने पर ग्लैमरस वॉक करती हुई हॉट स्टेप्स  करती देखी जा सकती हैं।

साथ ही एक्ट्रेस की लेटेस्ट क्लिप वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर छा चुकी है। शिल्पा के इस पोस्ट को अबतक इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

शिल्पा शेट्टी ने इस स्टनिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में गाने की एक लाइन ‘चल दी कूड़ी’ लिखी है, जो कि गलत है गाने की असली लाइन है,’चांद दी कूड़ी’ है। इसी को लेकर फैंस शिल्पा को एक बार फिर ट्रोल करने लगे हैं।

दूसरे ने लिखा,’बिजली तो अब गिरी है।’ ऐसे ही बाकी यूजर्स को हार्ट और फायर वाले इमोजी ड्रॉप कर एक्ट्रेस के लुक और स्टेप्स पर प्यार बरसाते देखा गया है।

हुंडई मोटर इंडिया ने इस सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन कार को किया बंद, बताई ये बड़ी वजह

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी.

एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.

ये कार चार वेरिएंट- 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 1.5 आई 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल), 1.5 आई 6 स्पीड मैनुअल (डीजल), और 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल) में उपलब्ध है.  Hyundai Alcazar का Hector की MG Hector Plus, Tata की Harrier और Safari तथा नई लॉन्च हुई Mahindra XUV700 से मुकाबला है.

इंजन टाइप- 2.0 MPi

फ्यूल टाइप- मल्टी-प्वाइंट इंजेक्शन (एमपीआई)

डिस्प्लेसमेंट (सीसी)- 1999

मैक्स पावर- 159 पीएस @6500 rpm

मैक्स टॉर्क – 191 एनएम @4500 rpm

कॉन्फिग्रेशन- 4 सिलेंडर, 16 वाल्व

वाल्वट्रेन टाइप- डीओएचसी

ट्रांसमिशन- 6 स्पीड, मैनुअल

ईंधन टैंक क्षमता- 50

 

 

टी-20 सीरीज: क्लीन स्वीप पर टिकी टीम इंडिया की निगाहें, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं।

पूरी तरह से टी-20 कप्तान बनने के बाद रोहित की यह पहली सीरीज है, जिसमें पहले दोनों मैचों में उन्होंने टॉस जीते हैं। इससे उन्हें हालात का फायदा उठाने में मदद मिली है और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रनों का स्कोर बनाया था और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा।

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।  राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है।

 प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

हरियाणा पुलिस विभाग ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 हरियाणा पुलिस विभाग में IT पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार हरियाणा पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर विजिट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्‍मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. इंटरव्‍यू का आयोजन 06 दिसंबर को राज्य अपराध शाखा, हरियाणा मुख्यालय, मोगीनंद, पंचकूला में किया जाएगा.

इंटरव्‍यू के माध्‍यम से चुने जाने वाले उम्मीदवारों को साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला, पंचकूला, या साइबर पुलिस स्टेशन, पंचकूला में नियुक्त किया जाएगा. उम्मीदवारों को हरियाणा राज्‍य में ही पोस्टिंग दी जाएगी. इसके अलावा उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करके भी एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं दिखा कोई बदलाव यहाँ जानिए नया रेट

पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज 21 नवंबर रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। रविवार, 21 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है।

बता दे, सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया था। सरकार के ऐलान के बाद से कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई है।

इन शहरों में ये है पेट्रोल-डीजल

– पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर
– ईटानगर पेट्रोल 92.02 रुपये और डीजल 79.63 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.9 रुपये प्रति लीटर
– अइज़ोल पेट्रोल 94.26 रुपये और डीजल 79.73रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.8 रुपये प्रति लीटर
– बंगलुरु पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर
– भोपाल पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.90 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे पता करे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

नाक पर मौजूद झाइयों से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स व जल्द पाए छुटकारा

कई महिलाएं चेहरे पर पड़ी झाइयों से परेशान रहती हैं। ये आमतौर पर शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकती है। मगर ज्यादातर महिलाएं नाक पर पड़ी झाइयों का सामना करती है। यह स्किन पिगमेंटेशन के कारण होती है।

 एक्सपर्ट अनुसार, मेलानिन जो स्किन के सेल्स से ही बनते हैं, स्किन के रंगत में पिगमेंटेशन के होने का सबसे बड़ा कारण है। मगर आप इसे कम करने के लिए कुछ कारगर उपाय अपना सकती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में…

अगर आप नाक पर पड़ी झाइयों से परेशान हैं तो इसे कम करने के लिए विटामिन-सी के सप्लीमेंट्स का सहारा ले सकती है। ये फ्री रेडिकल्स और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में कारगर होती है।

नाक पर पड़ी झाइयों के बचने के लिए स्किन ब्राइटिंग पील्स का सेवन भी किया जा सकता है। इसमें कोजिक एसिड, फाइटिक एसिड, एस्कॉर्बिक एसिड होता है। ये मेलानिन के प्रोडक्शन को ब्लॉक करने का काम करते हैं।

नाक पर पड़ी झाइयां खूबसूरती बिगाड़ने का काम करती है। ऐसे में आप इससे बचने के लिए लेजर ट्रीटमेंड भी करवा सकती है। इस ट्रीटमेंट में लेजर लाइट स्किन पर जमा मेलानिन को अब्‍जॉर्ब करने में मदद करता है।