Friday , January 10 2025

News Group

बिना पार्लर में पैसे खर्च किये आप भी हर वीकेंड अपनी त्वचा को कर सकते हैं पैंपर, जानिए कैसे

2021 स्किनकेयर और ब्यूटी मार्केट के लिए सबसे बड़े वर्षों में से एक रहा है. जब हम साल के फर्स्ट हाफ के लिए घर पर थे, इसने हमें अपनी त्वचा को पैंपर करने, तैयारी करने और देखभाल करने का समय दिया.हमारी त्वचा के टाईप्स के अनुकूल घरेलू उपचार चुनना उस वर्ष के सबसे बड़े रुझानों में से एक था जो कहीं भी नहीं जा रहा है.

फेस टूल्स

जेड रोलर और गुआ शा स्टोन्स जैसे चेहरे की मालिश टूल्स इस साल घर पर स्किनकेयर ट्रीटमेंट के साथ एक बड़ी हिट रही है.वो न केवल पफीनेस को कम करने में मदद करते हैं बल्कि चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करते हैं.

एसिड

लैक्टिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड आदि जैसे हल्के केमिकल पील्स ने भी लोकप्रियता हासिल की है स्किनकेयर एक्सपर्ट ने उन्हें अपनी त्वचा की बनावट में सुधार करने और ये सुनिश्चित करने के लिए चुना है कि ये हाइड्रेटेड रहे.

स्किन बैरियर रिहैबिलिटेशन

ज्यादा लोगों ने हाइड्रेशन के महत्व को समझना शुरू कर दिया है और ये सुनिश्चित करने के लिए कि पानी का सेवन पर्याप्त नहीं है, ये सुनिश्चित करने के लिए कि त्वचा मोटी है.

घरेलू उपचार

महामारी के दौरान जो प्रमुख त्वचा देखभाल ट्रेंड्स में से एक थी, वो हमारी मां और दादी की तरह रसोई से सामग्री निकाल रही थी, और उन्हें त्वचा पर लागू कर रही थी.

 

 

 

सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियाँ बटोर रहा श्रद्धा आर्या का वेडिंग विडियो, Bridal Look में नजर आई एक्ट्रेस

मेहंदी सेरेमनी से लेकर विदाई तक कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की वीडियाे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं वह अपनी शादी के बाद कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो गई हैं।

दुल्हन के लिबास में तो श्रद्धा ने अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद हर तरफ उनकी लुक की ही चर्चाएं हैं। अगर आप भी रचाने जा रही हैं जल्द शादी और कंफ्यूज हैं अपने आउटफिट को लेकर तो एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक आपकी कुछ मदद कर सकता है।

अपने ब्राइडल लुक को उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी पहन कर पूरा किया है। इस तरह के लुक किसी की भी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकता है। आर्या ने अपनी शादी के लिए लाल रंग का लहंगा चुना था, जिसके ब्लाउज के आस्तीन पर सुंदर लाल मोती लगे हुए हैं।

उन्होंने लाइट वेट मोती और कुंदन वर्क वाला चोकर पहना था और साथ में डबल लेयर वाली एक लॉन्‍ग माला कैरी की थी। उन्होंने दुपट्टे के एक हिस्से को आगे लिया हुआ था और दूसरे को पीछे रखा था।

श्रद्धा ने लहंगे के साथ सिंपग चुनरी को कैरी किया, जिससे उनका लुक परफेक्ट लग रहा था। अगर आप भी शादी में हैवी लहंगा पहन रही हैं तो दुपट्टा हैवी कैरी ना करें।

अपनी विंटर डाइट में इन चीजों को शामिल करके आप भी स्किन को बना सकते हैं ग्लोविंग

सर्दियों (Winter) में शरीर और चेहरे की अधिक देखभाल करने की जरूरत पड़ती है. कोल्ड ब्लो त्वचा से प्राकृतिक नमी को छीन लेता है. इस दौरान बहुत से लोग अपने खाने को वसा युक्त भोजन में बदल लेते हैं.

हरा साग

हरी पत्तियां पालक, सरसों के पत्ते, मेथी के पत्तों जैसे साग कम कैलोरी वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये विटामिन ए, सी और के और अन्य पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं. विटामिन ए – मॉइस्चराइज्ड त्वचा पाने में मदद कर सकता है.

मसाले और जड़ी बूटी

मुंहासों और काले धब्बों को कम कर सकता है. लहसुन में एंटी-फंगल, एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन स्मूथिंग लाभ होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ये रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जो आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देता है. सफेद और काली मिर्च दोनों ही शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती हैं .

सुपर फल

सूखे मेवे में विटामिन होते हैं जो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में गर्मी के साथ-साथ रूखी और ग्लोइंग त्वचा प्रदान करते हैं. बादाम, अंजीर, खजूर, अंजीर, अखरोट आदि जैसे सुपरफ्रूट में बहुत सारी किस्में होती हैं.  पोषक हानिकारक सूरज की किरणों से बचाने के लिए और आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने में बहुत मददगार होते हैं.

आखिरी टी20 मैच में क्या न्यूजीलैंड की टीम को हरा पाएगी टीम इंडिया, रिजर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आज तीसरे और आखिरी टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इतने बेरहम शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का मानमर्दन तो हुआ होगा लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के नतीजे से उतना फर्क नहीं पड़ता.

रोहित ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाये थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिये सोने पे सुहागा होगा. कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नयी भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी.

रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे. छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी.

दो और एक विकेट लिया. वह ‘प्लेयर आफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

राशिफल-

मेष-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक, संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सरकारी तंत्र से समस्‍या, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है और भाग्‍य साथ देगा आपका। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अभी सुधार शुरू हुआ है लेकिन 31 मई का दिन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। प्रेम में पहले से बेहतर स्थिति है। संतान पक्ष से भी बेहतर स्थिति है। रोजी रोजगार में मध्‍यम गति से आप आगे चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही स्थिति में चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें, नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह के संकेत हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप। शनिदेव की अराधना करें।

मकर-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा वित्‍तीय स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

 

तालिबान को अफगान संपत्ति जारी करने की अपील को अमेरिका ने किया खारिज व कही ये बड़ी बात

अमेरिका ने तालिबान को अफगान संपत्ति जारी करने की अपील को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कहा कि काबुल में जबतक सत्ता अस्तित्व में नहीं आ जाती तब तक संपत्ति जारी नहीं की जाएगी।

अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन ने साफ कर दिया कि अगर तालिबान सैन्य बल द्वारा सत्ता हासिल करने का दावा करता है।

बीते दिनों तालिबान ने कहा था कि अफगानिस्तान में आर्थिक उथल-पुथल से विदेश में परेशानी का कारण बन सकती है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अमेरिका को खत लिखकर फंड जारी करने की मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने अफगान केंद्रीय बैंक से करीब 9.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति जब्त कर रखी है। अफगानिस्तान के पास सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी और अमित शाह, डीजीपी मुख्यालय में किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। डीजीपी कॉन्फ्रेंस देर शाम तक चलेगी। प्रधानमंत्री लंच और डिनर डीजीपी मुख्यालय में ही करेंगे।

प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री और दोनों गृह राज्य मंत्री कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। पीएम मोदी रविवार को सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इससे पहले, डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।

शुक्रवार को देशभर के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व पुलिस संगठनों के प्रमुखों के सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि पुलिसिंग और राजनीति अलग-अलग है। पुलिसिंग को राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए।

पुलिस को अच्छे काम का इनाम मिलना चाहिए तो गलत काम करने वालों को सजा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने जेलों को फेल प्रूफ और फुल प्रूफ होना चाहिए। उन्होंने केंद्र व राज्यों की एजेंसियों में बेहतर तालमेल पर जोर दिया।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: वाराणसी बना गंगा किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति ने मेयर को दिया पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को देश में गंगा किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। यह लगातार दूसरी बार सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है।

केंद्र सरकार के वार्षिक सर्वेक्षण 2020 के अनुसार गंगा किनारे बसे सबसे स्वच्छ शहरों में वाराणसी शीर्ष स्थान पर था।पीएम मोदी ने अस्सी घाट से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। जिसके बाद से गंगा घाटों की सफाई दिन दूनी-रात चौगुनी रफ्तार से बेहतर होती चली गई। इसके चलते बनारस को यह पुरस्कार मिला है।

शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गंगा किनारे बसे शहरों में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा बनारस को हासिल हुआ। यह पुरस्कार नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर मृदुला जायसवाल और अफसरों ने लिया।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पुर्नउपयोग में खाद, कोयला और बिजली बनाने की प्रक्रिया है और जिन कचरे का पुर्नउपयोग नहीं हो पाए, उसका विज्ञान के तहत पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना निपटारा किया जाता है।

घर बैठे मोबाइल नम्बर की मदद से बनवाएं PAN Card वो भी सिर्फ 10 मिनट में जानिए कैसे

आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स  में से एक है पैन कार्ड . इसके इस्तेमाल से आप लगभग हर जरूरी काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप दो पेज के एप्लीकेशन फॉर्म भरने और कुछ दिनों के इंतजार से बचना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो-
-Instant e-PAN कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ‘Instant PAN through Aadhaar’ के सेक्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने ‘Get New PAN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर को दर्ज करें. इसके बाद Captcha दर्ज करें.
-फिर आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी generate होगा.
-इसके बाद पैन कार्ड एप्लीकेशन में email ID का ऑप्शन भरें.
-इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ ई-केवाईसी साझा किया जाएगा.
-इसके बाद आपका पैन नंबर Generate हो जाएगा.
-इसके बाद आप Check Status/ Download PAN पर जाकर आधार नंबर सब्मिट करें.
-इसके बाद मेल आईडी के जरिए आपका पैन का PDF डाउनलोड हो जाएगा.

इसके साथ ही परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बना दिया गया है. आप मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए आप 10 मिनट में PDF फॉर्मेट में पैन डाउनलोड कर सकते हैं.

अलीबाबा समूह और टेनसेंट होल्डिंग्स सहित इन बड़ी कंपनियों पर चीन की सरकार ने लगाया जुर्माना

चीन में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने एकाधिकार विरोधी कार्रवाई के तहत अलीबाबा समूह और टेनसेंट होल्डिंग्स सहित कई बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर कॉरपोरेट अधिग्रहण की सूचना देने में विफल रहने के चलते शनिवार को जुर्माना लगाया।

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन के अनुसार ये कंपनियां ”परिचालन केंद्रीकरण” के नियमों के तहत आठ साल पहले हुए 43 अधिग्रहणों की सूचना देने में विफल रहीं।

चीन के ऐसे ही कदमों से देश में काम कर रही कंपनियों के बीच अनिश्चितता बढ़ रही है। इस महीने की शुरुआत में याहू इंक ने ऐलान किया कि वह ”व्यापार और कानूनी माहौल के तेजी से चुनौतीपूर्ण”

होने के चलते चीन से बाहर निकलने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसकी सेवाएं अब एक नवंबर से मुख्य भूमि चीन में उपलब्ध नहीं होंगी।