Friday , January 10 2025

News Group

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ का इस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर, क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन पर होगी आधारित

सुपरस्टार शाहिद कपूर इस वक्त अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरों में हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी फिल्म जर्सी चल रही है जो कि क्रिकेट खिलाड़ी और उसके निजी जीवन पर आधारित है।

शाहिद कपूर काफी लंबे समय से फिल्म को लेकर मेहनत कर रहे हैं। इस वक्त उनकी इस फिल्म को लेकर खबर है कि इसका ट्रेलर काफी जल्दी रिलीज हो रहा है।इस फिल्म की बात करें तो ये एक तेलुगू फिल्म की रीमेक होने वाली है।

ओरिजनल फिल्म को लेकर खबर है कि ये 25 करोड़ की लागत से बनी है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी बड़ी सफलता के बाद लगभग 50 करोड़ का का कलेक्शन किया था।

अल्लू अरविंद, सूर्यदेवरा नागा वामसी, अमन गिल और दिल राजू द्वारा निर्मित की गई है।अब शाहिद कपूर इस फिल्म को किस तरह से निभाते हैं और उनका अंदाज कैसा रहता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। शाहिद कपूर इसके पहले फिल्म कबीर सिंह का हिस्सा बने थे और ये फिल्म भी एक साउथ रीमेक थी।

पीएम मोदी के तीनों किसान बिल वापस करने के फैसले पर बॉलीवुड सेलेबस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

आज पीएम ने तीनों किसान बिल वापस लेने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में तीनों बिल वापस लेने की बात कही है। आज इस फैसले के बाद से ही हर तरफ से लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं।

कंगना रनौत ने Instagram पर लिखा, “दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत, यदि लोगों ने सड़क पर आकर कानून बनाना शुरू कर दिया न कि संसद में चुनी हुई सरकार ने तो यह एक जिहादी नेशन है जो इस तरह का देश चाहते हैं उन्‍हें Congratulations।”

ऋचा चड्ढा ने भी कई सारे किसान बिल कानून के रद्द से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट किया। एक और ट्वीट में ऋचा एक ग्रीन टीशर्ट वाली फ़ोटो शेयर की जिसमे किसान की फ़ोटो दिख रही है।

हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर पॉट करते हुए लिखा कि आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया।सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।

Bigg Boss 15: शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट, मेकर्स ने किया इन कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने का फैसला

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दर्शक को शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलनेवाला है.जल्द ही शो से एक सदस्य का पत्ता कटनेवाला है. जिसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.  अगर मेकर्स बिग बॉस हाउस में 2 से 3 लोगों को लाने की प्लानिंग करते हैं तो जाहिर तौर पर एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा.

 बिग बॉस के निर्माता शो से एक प्रतियोगी का सफर खत्म करने के लिए तीन ऑप्शन रखने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहली संभावना यह है कि वीआईपी रूम के कंटेस्टेंट्स को घर के दूसरों सदस्यों को नॉमिनेट करने के लिए कहा जा सकता है.

प्रतीक सहजपाल जो नेहा भसीन के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं वो जाहिर तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद मेकर्स कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से इन सदस्यों में से किसी और को बाहर करने को कहेंगे.

अगर ऐसा होता है तो यह वाइल्ड कार्ड एंट्री नेहा भसीन और राजीव अदतिया के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. ऐसे में आनेवाले एपिसोड से ही पता चल पायेगा कि आगे घर के सदस्यों का सफर कैसा होनेवाला है.

28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित होगी UPTET 2021 की परीक्षा, जारी हुआ एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण, प्रयागराज संभवत: 19 नवंबर, 2021 को UPTET एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए UP DElEd की आधिकारिक साइट updeled.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

UPTET परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में प्राथमिक स्तर के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और जूनियर स्तर के लिए दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

UPTET एडमिट कार्ड 2021: कैसे करें डाउनलोड

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

updeled.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
UPTET 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर उपलब्ध UPTET 2021 एडमिट कार्ड लिंक के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

तो क्या सच में जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, सिंगर ने किया अफवाहों पर बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी रचाई थी और उसके बाद से कई बार सिंगर की प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ चुकी है।

बीते दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ की कुछ तस्वीरें व वीडियोज वायरल हुईं, जिसमें दावा किया गया कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन वीडियोज और तस्वीरों में नेहा का पेट थोड़ा सा फूला हुआ था।

इस वीडियो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने फैंस के बीच ये भी साफ कर दिया कि वह अपने बेबी करने के लिए तैयार नहीं हैं और वह 2-3 साल तक फैमिली को बढ़ाना भी नहीं चाहते हैं।

9 महीने पारस कलनावत के साथ रिलेशन में रहने के बाद इस वजह से उर्फी जावेद को मजबूरन करना पड़ा था ब्रेकअप

बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। उर्फी अक्सर कुछ ऐसा आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

उर्फी जावेद की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं और इसी वजह से लोग उर्फी के कपड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं रहते हैं।

यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई और कुछ ही समय में उर्फी और पारस ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। उर्फी जावेद ने पारस संग ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बताया था कि वह और पारस कलनावत एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। पारस को लोगों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं है और एक्ट्रेस पार्टी लव हैं।

पारस नॉनवेज नहीं खाते हैं और उर्फी को नॉनवेज काफी पसंद है। इस दौरान उर्फी ने अपनी और पारस की जोड़ी को अपोजिट पेयर बताया था और कहा था कि ऐसी स्थिति में ब्रेकअप करना ही सही था।

डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स पर आरबीआई ने कसा शिकंजा, पैनल ने की ये बड़ी सिफारिश

डिजिटल लेंडिंग यानी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप्स के जरिए लोन देने को अब आरबीआई सख्त हो गया है। अब डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स पर शिकंजा कसा जाएगा। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित किए गए वर्किंग ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

आरबीआई की ओर से गठित वर्किंग ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में ग्राहकों की सुरक्षा पर जोर दिया। पैनल की ओर से कहा गया कि इस रिपोर्ट का मकसद ऐसी कंपनियों को कानूनी शिकंजे में कसकर ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ाना है।

वर्किंग ग्रुप ने डिजिटल लोन से जुड़ी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए अलग से एक कानून बनाने का भी सुझाव दिया है। इसके अलावा कमेटी ने कुछ तकनीक से जुड़े मानक और दूसरे नियम भी तय करने का सुझाव दिया है, जिसका पालन डिजिटल लोन सेगमेंट में उतरने वाली हर कंपनी को करना होगा।

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रिपोर्ट में ग्राहक सुरक्षा को बढ़ाने और इनोवेशन को प्रोत्साहन देने के साथ, डिजिटल लोन के पूरे इकोसिस्टम को सुरक्षित और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा एक्शन प्लान, ध्यान से पढ़ ले ये खबर

एक हालिया जारी रिपोर्ट में क्रिप्टोकरेंसी के भारत में भविष्य को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों का खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार लोगों को क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और उन्हें होल्ड करने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाने पर विचार कर रही है।

 सूत्रों ने कहा है कि इन क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल मुद्राओं को भारत में पूरी तरह बैन करने की कोई योजना नहीं है। इसकी जगह सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लिस्ट होने और एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की इजाजत दे सकती है, जिसे उसने पहले से प्री-अप्रूव किया हुआ है।

सरकार पहले क्रिप्टो-एसेट्स को खरीदना, बेचना, उनकी माइनिंग करना सहित अन्य गतिविधियों को गैर-कानूनी घोषित करने पर विचार कर रही थी।

फिर सीकार ने अपने रुख में बदलाव किया और इसके लिए नियामक लाने की सुगबुगाहट तेज हो गई। इस संबंध में हुई चर्चाओं से परिचित दो सूत्रों ने कहा है कि सरकार ने निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी रखने से रोकने के लिए नियमन को कड़ा करने की योजना तैयार की है।

बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार पर विचार कर रहा अमेरिका, जो बाइडन ने किया दावा…

अगले साल यानी 2022 में चीन के बीजिंग नें शीतकालीन ओलंपिक खेल होने हैं। ओलंपिक खेलों की शुरूआत में 100 दिन से भी कम समय बचा है।  दूसरी ओर बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले यूरोपियन संसद में बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का एलान किया जा चुका है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द ही अपने देश के अधिकारियों को खेलों में नहीं भेजने की सिफारिश को मंजूरी देनी की उम्मीद है। व्हाइट हाउस की तरफ से आमतौर पर ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाता है।

उन्होंने ट्वीट किया कि आज इसे देखने वाले सभी स्वतंत्रता समर्थकों को मेरा संदेश है।हम एक साथ मजबूत हैं। हम सभी को #StandWithTaiwan करना चाहिए, इवान का समर्थन करें, और लोकतंत्र की रक्षा करें। हमें ताइवान को स्वतंत्र और सुरक्षित रखना चाहिए। ताइवान, ताइवान के लोगों का है!

पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून की वापसी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों की वापसी के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए पैनल की प्रतिक्रिया सामने आई है। पैनल के सदस्यों का कहना है कि सरकार का तीन कृषि कानून वापस लेने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान तीनों कृषि कानून बिलों को वापस लेने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इसी महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद के सत्र में इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।

कहीं पर किसानों ने मिठाइयां बांटी तो कई जगहों पर जलेबी बांटकर खुशियां मनाईं। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले एक साल से ही आंदोलन कर रहे थे। अन्नदाताओं के आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा, लेकिन क्या पीएम मोदी की घोषणा करने भर से कृषि कानून निरस्त हो गए? तो ऐसा नहीं है।

कानून निरस्त करने की एक संवैधानिक प्रक्रिया होती है। इसके लिए संसद में सरकार को संवैधानिक प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। संविधान और विधि विशेषज्ञों की मानें तो सरकार को तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद में विधेयक लाना होगा। आखिर क्या है वह प्रक्रिया? आइए विस्तार से समझते हैं…