Friday , January 10 2025

News Group

भाजपा सरकार के कुछ ऐसे ऐतिहासिक निर्णय जो आजतक देश में नहीं हो पाए लागू, डाले एक नजर

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कई ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए जानी जाती है।सरकार ने धारा 370 और तीन तलाक जैसे ऐसे कई क्रांतिकारी कानूनों को पास कराया जो देश की अन्य सरकारों के लिए दूरी की कौड़ी बने हुए थे, लेकिन पीएम मोदी की कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं ऐसी भी हैं, जो सरकार के गले की फांस बनी हुई हैं।

कृषि कानून
मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयकों को पारित करवाए जाने का कदम देश के कृषि क्षेत्र के लिए बड़े बदलावों की नींव माना जा रहा था। हालांकि, शुक्रवार को पीएम मोदी ने खुद इन कानूनों की वापसी की घोषणा कर दी। कृषि कानूनों के विरोध का आलम यह रहा कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद इन कानूनों को लागू होने से रोक दिया। खास बात यह थी कि मोदी सरकार ने भी कोर्ट के इस कदम का विरोध नहीं किया।
जम्मू-कश्मीर
भाजपा ने सीएए और कृषि कानूनों की तरह ही अपनी महत्वाकांक्षी जम्मू-कश्मीर योजना को भी बैकसीट में धकेल दिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर राज्य को दो हिस्सों में तोड़ने के बाद भाजपा श्रीनगर और लेह को दिल्ली से ही नियंत्रित करने की योजना बना चुकी थी। इसके लिए लंबे समय तक कश्मीर के नेताओं को भी नजरबंद रखा गया।

सीएए-एनआरसी
भाजपा के 2014 के घोषणापत्र में यह वादा किया गया था कि उनकी सरकार देश में घुसपैठ रोकने और अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर एक स्पष्ट नीति बनाएगी और इसका हल निकालेगी। 2019 के घोषणापत्र में भी इसी वादे को दोहराते हुए भाजपा ने कहा कि वह नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को भी जोर-शोर से पूरा कराएगी।

यूपी विधानसभा चुनाव: विजय संकल्प यात्रा में मतदाताओं से सीधा संवाद करने का BJP ने बनाया प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों से जुड़े मतदाताओं से सीधा संवाद करने के लिए विजय संकल्प यात्राएं निकालने का फैसला किया है।

जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री दो-दो क्षेत्रों में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर और 23 को कानपुर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका 22 नवंबर को रात्रि प्रवास लखनऊ में होगा।

इसके बाद दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में चार विजय संकल्प यात्राओं का आयोजन होगा। यह यात्रा राज्य के छह क्षेत्रों के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।

सहारनपुर से आठ दिसंबर से यात्रा शुरू करने पर विमर्श हुआ। अन्य यात्राओं की रूपरेखा तय होनी बाकी है। मसलन किस क्षेत्र से यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।

जल्द भारत के साथ युद्ध शुरू कर सकता हैं चीन, एलएसी पर भेजे बमवर्षक विमान !

भारत के साथ लद्दाख में सीमा विवाद में उलझे चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बमवर्षक एच-6के तैनात कर दिए हैं, जो सीजे-20 मिसाइलों से लैस हैं। मिसाइलों की मारक क्षमता दिल्ली तक मानी जा रही है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, बीजिंग के करीब तैनात रहने वाले इन विमानों को चीन ने शिनजिंयांग इलाके में भेजा है। यह इलाका उस जगह के करीब है, जहां भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा है।

चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने हिमालय के पास उड़ान भर रहे इन विमानों की फुटेज जारी की थी। चीनी सैन्य विश्लेषक एंटनी वोंग टोंग के मुताबिक, बमवर्षक भेजना पड़ोसी को निश्चित ही चेतावनी की तरह है।

चीन एलएसी के पास बड़े एयरबेस कम होने के चलते भारत की तुलना में कमजोर स्थिति में है। इसी से बॉम्बर तैनात कर वह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि उसके पास भारतीय वायुसैनिक अड्डों पर हमला करने की क्षमता है।

सीमा मामलों को लेकर विमर्श एवं सहयोग कार्यतंत्र की वर्चुअल बैठक में सीमा के हालात पर गहन एवं स्पष्ट चिंतन हुआ। 10 अक्तूबर को पिछली सैन्य बैठक में बनी सहमति पर हुई प्रगति पर चर्चा की गई।

सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व में आज हिस्सा लेने के लिए झाँसी का दौरा करेंगे पीएम मोदी

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर सेना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व में हिस्सा लेने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी आएंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी आएंगी।

इसके अलावा आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम सेना और झांसी को कई सौगातें देंगे। साथ ही एनसीसी पूर्व छात्रसंघ का शुभारंभ करेंगे।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी व नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा केंद्रीय एमएसएमई राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ समेत झांसी, ललितपुर और जालौन जिले के विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 750 लोग ही मौजूद रहेंगे।

मां की डांट के बाद तीन सगी बहनों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मां की डांट के बाद तीन सगी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।  पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार, महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राजेंद्र गौतम की पांच बेटी रेनू, ज्योति, प्रीति(16) आरती(14) काजल(11) और एक बेटा गणेश(18) है।

विधवा पेंशन के नाम पर मां को 500 प्रति महीने मिलते हैं,  बेटा गणेश दिहाड़ी पर गांव में ही मजदूरी करता था। जबकि बेटियां आसपास कटाई, मड़ाई करती थीं। परिवार का खर्च किसी तरह चलता था। इसी साल मई में रेनू की शादी हुई थी।

इधर तीनों लड़कियां गांव से दूर वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पहुंच गई। जहां तीनों ने फत्तूपुर गेट के 200 मीटर पश्चिम की तरफ रात 11 बजे वाराणसी से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।

उत्तर प्रदेश: अर्जुन बांध पर पीएम मोदी से पहले सपा के नेताओं ने काटा फीता, पुलिस ने हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन बांध पर पीएम मोदी से पहले सपा नेताओं ने फीता काट दिया। भनक लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सपाइयों को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महोबा के पुलिस लाइन ग्राउंड से यूपी चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बुंदेलों के लिए सौगातों का पिटारा खोलेंगे।

प्रधानमंत्री पुलिस लाइन ग्राउंड में दोपहर 2:35 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद 3:45 बजे तक विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 3:50 बजे कार्यक्रम स्थल से 3:55 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां से शाम 4 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन माह पहले उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ पर महोबा आए थे। गोरखगिरि को पर्यटन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए थे।

कच्चे दूध में शहद मिलाकर रात को सोने से पहले लगाएं, आपको मिलेगा काले होठों से निजात

सर्दियां शुरू होते ही ड्राई स्किन, त्वचा में कालापन, फ्रिजी हेयर व डैंड्रफ की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में आपको जरूरत है अपनी ब्यूटी रूटीन में कुछ बदलाव करने की।

सर्दियों में मौसम में ज्यादा नमी और ठंडे मौसम के कारण त्वचा व बालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स और घरेलू नुस्खें बताएंगे जिससे विंटर में भी आपकी स्किन व हेयर खिले-खिले रहेंगे।

खुले पोर्स बंद करने का नुस्खा

1 चम्मच दही, 1/2 चम्मचगुलाबजल, 1/2 चम्मच नींबू का रस, 1/2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर को मिलाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं फिर पानी से धो लें। उससे पोर्स साफ भी होंगे और बंद भी।

होंठ नहीं होंगे काले

कच्चे दूध में शहद मिलाकर रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का कालापन भी दूर होगा और वो सर्दियों में ड्राई भी नहीं होंगे।

जरूर लगाएं मॉइश्चराइजर

सर्दियों में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी और फ्लेक्सिबिलिटी भी बनी रहेगी।

बालों के लिए बेस्ट विंटर पैक

एक जार में नारियल का तेल, शहद और सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नियमित शैंपू से धो लें।

 

Skin Care Routine में इन छोटे-छोटे बदलाव को करके पुरुष भी अपनी स्किन को बना सकते हैं सुंदर

21वीं सदी के लड़के भी अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) और व्यक्तित्व को लेकर उतने ही सहज और सजग हैं, जितनी कि आज की लड़कियां. इसके लिए वे न सिर्फ फेस मास्क, फेस पैक और एक खास रिजीम का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि सलॉन जाकर अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनवाने से भी परहेज नहीं करते हैं.

फेस वाश को किसी और सभी के लिए स्किनकेयर का एक अनिवार्य हिस्सा बनाया जाना चाहिए। फेस वाश त्वचा से सभी धूल और अशुद्धियों को तुरंत धो देता है और यह सुनिश्चित करता है कि त्वचा अनिवार्य रूप से स्पष्ट और गंदगी मुक्त हो जाए। यह नई सेल पीढ़ी को भी उत्तेजित करता है और प्रभावी रूप से त्वचा को आकर्षक रूप से चमकदार और कोमल बनाता है।

मलना

स्क्रब त्वचा पर एक गहरे छिद्र को साफ़ करने के अनुभव में मदद करता है। प्राकृतिक लकड़ी का कोयला गंदगी और अतिरिक्त तेल को खींचता है जो आमतौर पर छिद्रों को बंद कर देता है और त्वचा के स्वास्थ्य को बाधित करता है। आराम से, गैर-सुखाने वाला लाठ धीरे से आपके चेहरे को छेदने वाली अशुद्धियों को दूर करता है।

हेयर विटलाइज़र

हेयर विटिलाइज़र हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों के गिरने को काफी हद तक कम करता है। यह बालों के विकास के मुद्दों से निपटने में पुरुषों की मदद करता है ताकि बाल तेजी से बढ़ें और अधिक घने और बेहतर बन सकें। यह जड़ों से बालों के विकास को सक्रिय करता है।

तनाव और चिंता के कारण जल्दी सफ़ेद हो गए हैं बाल तो यहाँ जानिए इससे निजात का उपाए

सफेद बाल होने के पीछे तनाव और चिंता भी कारण हो सकता है। हम में से कुछ लोग सारे बालों के रंग के सफेद होने तक बालों को नजरअंदाज करते रहते हैं। आपको अपनी डाइट में भी अच्छे बदलाव करके अपने बालों के ग्रे होने को रोक सकती हैं। आप चाहे तो इसकी जगह कुछ खास खुराक भी ले सकती हैं।

ऐसे में सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही त्‍वचा और बालों की खूबसूरती पर भी प्रभावित होती है। सबसे ज्‍यादा केस में महिलाओं के बाल जल्‍दी सफेद होने लगते हैं। बालों के जल्‍दी सफेद होने का कारण ही है कि उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है।

सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 10 चम्‍मच चाय की पत्‍ती
  • 6 चम्‍म्‍च कॉफी

विधि

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए पानी में चाय की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रख देना है। इसके बाद आपको सुबह चाय की पत्‍ती के पानी को उबालना होगा।
  • फिर इस पानी को ठंडा करें और छान कर अलग कर लें। इसके बाद इस पानी में आपको कॉफी मिलानी होगी। कॉफी मिलाने से इस पानी का रंग पूरी तरह से काला हो जाएगा। कॉफी मिला कर 30 मिनट के लिए पानी को अलग रख दें।
  • इसके बाद आप 30 मिनट बाद पानी को छान लें। अब इस पानी से से (बाल धोते समय ये 5 रूल्‍स अपनाएं) बालों को धोएं। पानी को बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को अच्‍छे पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा अगर आप रोज करती हैं या 1 दिन छोड़ एक दिन करती हैं तो 30 दिनों में आपके बालों का रंग काला हो जाएगा।

 

गरमा गर्म चाय के साथ परोसें खस्ता मटर कचौरी, यहाँ देखें इसकी विधि

मटर कचौरी बनाने की सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 1 कप सूजी
  • नमक (स्वादानुसार)
  • 3 टेबलस्पून तेल (मसाला भुननें के लिए)
  • पानी (आटा गूंथने के लिए)
  • 1 टेबलस्पून जीरा
  • 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
  • 1/2 टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टेबलस्पून गरम मसाला
  • 1/4 टेबलस्पून सौंफ
  • 1/4 टेबलस्पून अमचूर पाउडर
  • तेल (फ्राई करने के लिए)

मटर कचौरी बनाने की विधि

  1. मटर कचौरी बनाने के लिए सबसे पहले मटर को हल्का उबाल लें।
  2. जब मटर हल्का उबल जाए, तो उसे ठंडा होने के लिए बर्तन में डाल दें।
  3. दूसरी तरफ एक बर्तन में मैदा, नमक और घी डालकर हाथों से उसे अच्छी तरह मिला लें।
  4. जब घी अच्छी तरह मिल जाए, तो पानी डालकर मैदा को अच्छी तरह गूंथ ले और 15 मिनट के लिए सूखे कपड़े से ढककर छोड़ दें।
  5. अब उबला हुआ हरा मटर को मिक्सी में हरी मिर्च और अदरक डालकर पीस लें।
  6. जब मटर अच्छी तरह पीस जाए, तो एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करें।
  7. जब पैन गर्म हो जाए, तो उसमें तेल और जीरा डालकर हल्का भुनें।
  8. मास्टर हल्का भुन जाए, तो उसमें नमक और धनिया धनिया पत्ता डालकर गैस से उतार लें।
  9. 15 मिनट बाद गूंथे हुए मैदा में हुआ पीसा मटर डालकर छोटा-छोटा गोला बनाएं।
  10. अब एक पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करें।
  11. जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए, तो उसमें मटर कचौरी डालकर फ्राई करें और गर्म-गर्म स्नेक्स के तौर पर टमैटो सॉस या हरा चटनी के साथ सर्व करें।