Friday , January 10 2025

News Group

फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स मुकाबले में इक्वाडोर ने 2-0 से हासिल की बड़ी जीता

कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन दिनों क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं।  चिली और इक्वाडोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर ऐसी घटना हूई जो कभी-कभार होती है।

चिली और इंटर मिलान के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारने के चलते मैदान से बाहर भेज दिया गया।

इस हार के बाद चिली के फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के चांस कम हो गए हैं। वह 16 अंकों के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबिक, इक्वाडोर तीसरे स्थान पर है।

इस दौरान विडाल के हाव-भाव से लगा कि उन्होंने जानबूझकर लात नहीं मारी है। इस घटना को देखते हुए मैच रेफरी ने विडाल को लाल कार्ड दिखाया। उन्हें खेल के 13वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया।

इसके बाद इंजरी टाइम में मोइसेस कैसेडो ने गोलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस दौरान 10 खिलाड़ियों से साथ मैदान पर खेल रही चिली की टीम पूरे मैच में सघर्ष करते नजर आई और वह कोई भी गोल नहीं कर सकी।

आज रेजांग ला पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वॉर मेमोरियल का उद्घाटन कर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे। यहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीन की सेना का वीरता से मुकाबला किया था।

वॉर मेमोरियल का उद्घाटन रेजांग ला में हुई जंग की 59वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है. सेना के अफसरों का कहा है कि पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में स्थित रेजांग ला वॉर मेमोरियल पहले छोटा था. अब इसे काफी बड़ा बनाया गया है.

इसे लद्दाख के पर्यटन मैप पर भी लाया जाएगा. उनका कहना है कि अब आम लोग और पर्यटक भी इस वॉर मेमोरियल व सीमा क्षेत्रों में जा सकेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्मारक का उद्घाटन करने के बाद, रक्षा मंत्री क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान रक्षामंत्री के साथ जाएंगे। हालांकि, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रेजांग ला में कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह इस्राइल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएंगे सीएम चन्नी, सिद्धू को नहीं मिली इजाजत

पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। गुरु पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर खुलने का स्वागत तो सभी ने एक सुर में हर्ष जताकर किया लेकिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाने के मामले में फिर टकराव की बात सामने आ गई।

सीएम चरणजीत चन्नी गुरुवार को अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब माथा टेकने जाएंगे लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को आधिकारिक तौर पर इस जत्थे का हिस्सा नहीं होने की जानकारी दी गई है।

श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से सड़क के रास्ते जाने वाले पहले जत्थे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ भाजपा नेताओं का जत्था गुरुवार सुबह पाकिस्तान रवाना होगा।

जत्थे में सुखवंत सिंह धनौला, जसविंदर सिंह ढिल्लों, एसएस चन्नी, हरजीत सिंह ग्रेवाल, बिक्रमजीत सिंह चीमा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, तीक्ष्ण सूद, शिवबीर सिंह राजन, मंजीत सिंह राय व केडी भंडारी शामिल होंगे। आप नेताओं ने बताया कि वह गुरु पर्व के मौके पर पंजाब की तरक्की, खुशहाली की प्रार्थना करेंगे।

दो साल तक बाबा रामदेव की तस्वीर लगाकर युवक ने बेचीं करोड़ों की शक्तिवर्धक दवाएं, फिर हुआ ये…

आगरा में सिकंदरा के नीरव निकुंज में पकड़े गए कॉल सेंटर से दो साल में करोड़ों की शक्तिवर्धक दवाएं बेची गई थीं। हाथरस की फॉर्मा फर्म से आरोपी दवाओं को लेकर आते थे। ऑनलाइन विज्ञापन में बाबा रामदेव की फोटो का प्रयोग करते थे।

 दो कर्मचारी आकाश शर्मा और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया था। लाखों की दवाएं जब्त की गई थीं। इन दवाओं को शक्तिवर्धक बताया जाता था। आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि कॉल सेंटर दो साल से चल रहा है।  उनसे अपने लाइसेंस की कॉपी देने के लिए कहा है। बाबा रामदेव की फोटो लगाकर शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर बिक्री करने के मामले में संस्था दिव्य योग मंदिर पंतजलि फेस एक बहादराबाद के प्रतिनिधि राजू वर्मा ने 28 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में गांव बाईंपुर निवासी गजेंद्र यादव, गांव कुआंखेड़ा निवासी दिलीप यादव, राजेश यादव, गजेंद्र यादव, बालकिशन, बादल ठाकुर, पीयूष कुमार फरार हैं।

योग गुरु स्वामी रामदेव की फोटो लगाकर नकली सेक्स वर्धक दवा बेचने वाला गिरोह सोशल मीडिया और अश्लील वेबसाइटों पर विज्ञापन जारी कर ग्राहक तलाशता था।

शादी के बाद मुंबई लौटे राजकुमार राव और पत्रलेखा, फोटोग्राफर ने बुलाया ‘भाभी’ तो ये था एक्टर का रिएक्शन

 राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक दूसरे को 11 सालों तक डेट किया था 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंध गए, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं

 हर पैपराजी दोनों की शादी के बाद की पहली झलक को कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने पत्रलेखा को ‘भाभीजी’ से संबोधित कर उनका ध्यान खींचा। भीड़ में अचानक इस शब्द को सुनते ही पत्रलेखा ने जो रिएक्ट किया वह अब वायरल हो रहा है।

मुंबई के हवाई अड्डे पर राजकुमार राव और पत्रलेखा तस्वीरों के लिए हाथों में हाथ डाले पैपराजी के सामने आए। इस दौरान राजकुमार जहां ढीली सफेद शर्ट और सफेद पैंट पहन रखे थे, वहीं पत्रलेखा लाल साड़ी पहनी नजर आईं। उके मिनिमल मंगलसूत्र ने भी सबका ध्यान खींचा।

गौरतलब है कि एक दशक से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे राजकुमार और पत्रलेखा ने सोमवार (15 नवंबर)को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंध गए।

 

Salman Khan ने भांजी आयत को गोद में लेकर बंदर को खिलाया खाना, तेज़ी से वायरल हुआ ये वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान  इस समय अपनी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. सलमान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर बंदरों को खाना खिलाते दिख रहे है. साथ ही दबंग खान के साथ उनकी भांजी आयत शर्मा भी नजर आ रही है.

अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी आयत को सलमान खान अपने गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने आयत को एक चिप्स दिया हुआ है जो कि वो बंदर को खिलाती हुईं नजर आ रही हैं।

ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है.. Monkeyyy. सलमान खान के फैंस लगातार इस वीडियो को साझा कर रहे हैं।

सलमान खान आयत और आहिल के साथ ऐसे वीडियो अक्सर साझा करते रहते हैं। देखा जाता है कि वो बच्चों को साथ बच्चे बन जाते हैं। वर्कफ्रंट पर सलमान खान इस वक्त टाइगर 3 को लेकर बिजी हैं।

फिल्म सूर्यवंशी के खिलाफ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया इस्लामफोबिया को बढ़ावा देने का आरोप

अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी बाॅक्स आफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद जारी है। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की इस फिल्म के जबरदस्त एक्शन को पसंद किया जा रहा है।

सूर्यवंशी के कंटेंट पर इस बार आवाज उठाई है पाकिस्तान की एक्ट्रेस महविश हयात ने।  महविश हयात ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर फिल्म के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। महविश हयात ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी पर आरोप  है।

सूर्यवंशी फिल्म की कहानी पर निशाना साधते हुए महविश हयात ने ट्वीट किया है कि बॉलीवुड की हालिया फिल्म सूर्यवंशी इस्लामफोबिया को बढ़ावा देती है।

महविश हयात ने लिखा है कि हॉलीवुड में चीजें बदल रही हैं। मुझे इस बात की उम्मीद है कि सीमा पार लोग भी इसका पालन करेंगे। मैंने जैसा कहा है कि अगर सही तरीके से नहीं दिखा सकते हैं तो कम से कम मुसलमानों को दिखाने के तरीके को लेकर निष्पक्ष रहें। नफरत नहीं पुल बनाओ। गौरतलब है कि पिछले साल से ही मीडिया में महविश हयात और दाऊद के रिश्ते की चर्चा शुरू है।

करीब 13 साल की उम्र से इस जानलेवा बिमारी से जूझ रहे हैं प्रियंका चोपड़ा के पति, एक्ट्रेस यूँ रखती हैं ध्यान

 ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने नेशनल डायबिटीज मंथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि वह वह छोटी उम्र में ही टाइप वन के डायबिटीज का शिकार हो गए थे।

16 साल से वह इस बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में प्रियंका चोपड़ा ने पति का बेहद सपोर्ट किया.निक जोनस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया।

इस नोट में निक जोनस ने लिखा, ‘आज मेरे साथ इसे जुड़े 16 साल हो गए हैं और ये मेरे निदान की 16वीं सालगिरह है। मैं 13 साल का था और अपने भाइयों के साथ खेल रहा था और मुझे पता था मेरे पेट में कुछ ठीक नहीं है।

मेरे सारे लक्षण जानने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है।  हमारे संगीत को चलाने का मेरा सपना खत्म हो गया था?’

 

सरोगेसी से शादी के कई साल बाद जुड़वा बच्चों की मां बनी प्रीति जिंटा, फैंस को दी खुशखबरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस फैंस को अपनी तसवीरों और वीडियोज शेयर कर अपडेट देती रहती है.

अब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. प्रीति जुडवां बच्चों की मां बन गई हैं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों के नाम भी फैंस को बताया है.

प्रीति जिंटा ने अपने मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने अपने पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा, मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं.

प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सभी को हैलो, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारे दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गए हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वा बच्चों ‘जय जिंटा गुडइनफ’ और ‘जिया जिंटा गुडइनफ’ का स्वागत करते हैं।’

मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है.

लांच होने से पहले ही लीक हुई Xiaomi 12 Mini की कीमत व फीचर्स, यहाँ डालिए एक नजर

Xiaomi 12 Mini के लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है कि यह दिसंबर में लॉन्च होगा. इस फोन में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. शाओमी 12 सीरीज के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra को पेश किया जा चुका है, जो डुअल डिस्प्ले के साथ आया है .

एक टिप्सटर ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसफिकेशन शेयर किए गए हैं और उस फोन को शाओमी 12 मिनी बताया जा रहा है. इस फोन में 6.28 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है. आइये शाओमी के इस अपकमिंग मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 100 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो प्राइमरी कैमरा मिलेगा. साथ ही इसमें 4700mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही फोन 67W के फास्ट वायर्ड चार्जर मिलेगा. साथ ही इसमें 5.2 ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा.

शाओमी 12 मिनी तीन अलग-अलग वेरियंट में मिलेगा, जिसमें एक 8GB+128GB की कीमत करीब 42,000 रुपये हो सकती है, जबकि 8GB+256GB वेरियंट की कीमत लगभग 45505 रुपये होगी. जबकि 12GB+256GB की कीमत 50,150 रुपये हो सकती है.