Friday , January 10 2025

News Group

10वीं पास के लिए टेलीफोन तकनीशियन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

केरल विश्वविद्यालय ने टेलीफोन तकनीशियन के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। यदि आपने 10वीं पास कर ली है और अनुभव है ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- टेलीफोन तकनीशियन

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 7 – 1 2 -2021

स्थान- तिरुवनंतपुरम

आयु सीमा

उम्मीदवरो की अधिकतम आयु 36 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 7-12-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

T20 सीरीज: मुंबई इंडियंस में ट्रेंट बोल्ट को ये सिखाना रोहित शर्मा को पड़ा भारी कहा,”मैं जानता था…”

 भारतीय T20 क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की फुल टाइम कप्तानी की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन हुई है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है।

 सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहां भारत 5 विकेट से विजेता बनकर उभरा और रोहित शर्मा ने भी 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित बहुत अच्छा करते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन उनको ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया।

रोहित और ट्रेंट बोल्ट दोनों ही मुंबई इंडियंस टीम से खेलते हैं और उनकी ही टीम के एक और साथी सूर्यकुमार यादव यहां पर चमक उठे जिन्होंने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को भी बोल्ट ने हीं चलता किया।

रोहित शर्मा अपनी पारी के दौरान बहुत अच्छे दिखाई दे रहे थे लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने उनको आउट करने के लिए एक धीमी बाउंसर फेंकी जिससे उनकी पारी का अंत हो गया।

New zealand को पहले ही मैच में शिकस्त देने के बावजूद दुखी हैं रोहित शर्मा, बताई ये वजह

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (Newzealand) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया.

जहां, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजो की शानदार बैटिंग के दम पर कीवी टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी. वहीं, लगातार न्यूजीलैंड की तरफ से सात मैच से चली आ रही जीत के सिलसिले को टीम इंडिया ने रोक दिया.

नई जिम्मेदारी मिलते ही पहले मैच में ही इस सलामी जोड़ी ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंडसे मिली 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान और उप कप्तान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के लिए यह सीरीज एक नया आगाज रहा, रोहित टी20 टीम के परमानेंट कप्तान बन गए जबकि केएल राहुल उप-कप्तान. नई जिम्मेदारी मिलते ही पहले मैच में ही इस सलामी जोड़ी ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

रोहित शर्मा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ 11बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतकीय साझेदारी की हैं. लेकिन धवन की जगह अब टीम में राहुल ओपनर की भूमिका निभा रहे है. ऐसे में रोहित-राहुल कई बड़े रिकार्ड्स की झड़ी लगा सकते है.

Investment planning पर कर रहे हैं विचार तो केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश करने से प्रति माह मिलेंगे 10,000 रूपए

अगर आप निवेश की योजना (Investment planning) बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. दरअसल, बहुत लोग कम निवेश करके गारंटी लाभ उठाना चाहते हैं.

अगर आप भी कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) बुढ़ापे के लिए अच्छा विकल्प है.सरकार की इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को फायदा हो सकता है.

इस स्कीम में दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो 10 हजार रुपये महीना मिल सकता है. अभी इस सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है. सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है.

मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा. ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी.

सिडनी डायलॉग में बोले पीएम मोदी-“डिजिटल लीडर के रूप में भारत आगे बढ़ने को तैयार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिडनी संवाद में भारत के ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ विषय पर अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया।

 उन्होंने आगे कहा कि दुनिया बदलाव के बड़े दौर से गुजर रही है, इसलिए चुनौती को अवसर के रूप में लेकर बढ़ना ही होगा। बता दें कि सिडनी संवाद 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है। इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है। यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, क़ानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है।लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है। हमें वेस्टर्न इंटरेस्ट के स्वार्थों को इसका दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि एक लोकतंत्र और डिजिटल लीडर के रूप में भारत अपनी साझा समृद्धि और सुरक्षा मे भागीदारों के साथ काम करने के लिए तैयार है। भारत की डिजिटल क्रांति लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के पैमाने में निहित है।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे CM योगी से मुलाकात, परिसंपत्तियों के मसले पर होगी चर्चा

लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को करीब ढाई से तीन माह का समय शेष रह गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश से परिसंपत्तियों के कई मसलों पर सहमति से आगे बात नहीं बढ़ पाई है।  यह संयोग ही है कि उत्तरप्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, जो उत्तराखंड मूल के हैं।
इन लंबित मसलों पर होगा मंथन – हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में 379 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी है
– हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से मिलने हैं
– उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी दी जानी है
– केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित व आधिक्य धनरासि 425.11 करोड़ में से 229.55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड मिलनी हैष वाहन भंडार की 2061 की धनराशि का भी भुगतान होना है
– यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया देना है

मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अच्छी डाइट की मदद से अपनी स्किन को बनाए ग्लोविंग

निखरी और दमकती त्वचा हर लड़की की चाहत होती हैं जिसकी पूर्ती के लिए मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद ली जाती हैं। लेकिन जबतक अंदरूनी तौर पर त्वचा की देखभाल नहीं की जाती हैं तबतक त्वचा पर वह चमक नहीं आ पाती हैं जिसकी चाहत रखते हैं।

भीतर से त्वचा को निखार देने के लिए सबसे जरूरी हैं अच्छा आहार जो पोषण की पूर्ती के साथ ही त्वचा को संवारने का काम करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार की जानकारी देने जा रहे हैं।

हरी सब्जियां

हरी सब्जियां जैसे- मेथी, पालक, लौकी, तोरई आदि त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन सब्जियों के अंदर एंटीऑक्सीडेंट, आयरन और विटामिन ए, विटामिन सी आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। हरी सब्जियों का सेवन नहीं कर सकते तो आप इनका रस भी पी सकते हैं।

अनार
अनार के अंदर एंटीऑक्सीडेंट तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ऐसे में इसके सेवन से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। साथ ही खून की मात्रा भी बढ़ जाती है।

ब्राउन राइस

खाद्य पदार्थ के रूप में जाने जाने वाली ब्राउन राइस त्वचा को स्वस्थ बनाने में भी बेहद उपयोगी है। बता दें इसके अंदर लिपिड्स मॉलिक्यूल मौजूद होता है जो न केवल त्वचा में नमी बनाए रखता है बल्कि इसके अंदर पाए जाने वाला कैरामिड्स त्वचा में नई उर्जा प्रदान करता है।

यदि आपको भी हैं कॉफी का अडिक्शन तो जरुर जान ले इससे जुड़ी कुछ जरुरी बाते

भारत में चाय जहां लोगों के लिए इमोशन है। वहीं कॉफी भी किसी अडिक्शन से कम नहीं। कई लोग सुबह उठकर सबसे पहले कॉफी पीते हैं। माना जाता है। कॉफी आपकी थकान दूर करती है। और मूड अच्छा करती है। कॉफी में कैफीन होती है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो 1 कप कॉफी भी नींद न पूरी होने की वजह से हुई थकान दूर करके आपको अलर्ट कर सकती है। लेकिन हर चीज की तरह कॉफी पीने की भी एक लिमिट है। जिससे ज्यादा पीने पर आपको नुकसान हो सकता है।

कि उठने के लगभग तीन घंटे बाद ही कॉफी पीनी चाहिए। इसकी  यह है। इस बात को सपोर्ट करने के लिए स्टडीज की जरूरत है। फिर भी सेफ्टी के लिए आप कुछ रुककर कॉफी पिएं तो बेहतर होगा।

कैफीन के कई हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं लेकिन कई रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि कैफीन की लत लग जाती है। माना जाता है कि कैफीन से कुछ ब्रेन केमिकल्स रिलीज होते हैं जो कोकीन की तरह काम करते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाली पेट कॉफी पीने से पेट की लाइनिंग को नुकसान पहुंचता है। इसलिए कुछ खाने के बाद ही कॉफी पिएं। सामान्य लोगों को भी एक दिन में 4 कप से ज्यादा कॉफी नुकसान कर सकती है।

 

 

 

बढ़ती उम्र के असर को रोकेंगे ये बेहद सरल योगासन, बस रोजाना करें 15 मिनट के लिए ट्राई

अगर आप अपनी बढ़ती उम्र को छिपाना चाहते हैं तो आपको शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है। साथ ही अपने खानपान की कुछ आदतों को भी सुधारना होगा। यहां जानिए ऐसे योगासन जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने में कारगर हैं।

आजकल हर कोई चाहता है कि वो देखने में काफी फिट दिखे। उसकी उम्र का असर उसके चेहरे पर जल्दी नजर न आए। लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर 35 साल की उम्र के बाद ही झुर्रियां और अन्य एजिंग साइन्स नजर आने लगते हैं।

सिंहासन :  इस आसन को करने से ढीली पड़ रही गर्दन में कसाव आता है और झुर्रियां गायब हो जाती हैं। सिंहासन को करने के लिए वज्रासन में बैठ जाएं और दोनों घुटनों में दूरी रखें। हथेलियों को जमीन पर टिकाएं।

कपालभाति : कई बार स्ट्रेस के कारण भी समय से पहले बुढ़ापा आ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए कपालभाति काफी काम का है। इससे मस्तिष्क में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता हैए नसों को मजबूती मिलती है। इसके अलावा चेहरे पर कांति आती है। इसे करने के लिए आराम से साधना मुद्रा में बैठें और अपनी सांस को लगातार छोड़ें। छोड़ते समय आपको पेट में झटका सा महसूस होगा और आपका पेट अंदर की ओर जाएगा।

गर्दन के लिए व्यायाम : सबसे पहले अपने सिर को दाईं ओर इस तरह से झुकाएं कि आपके कान आपके कंधों को छुएं। ऐसा करते समय कंधें न उठाएं। अब अपने बाएं हाथ को ऊपर उठाएं और धीरे धीरे फर्श पर रखें। इससे गर्दन और कंधों की मांसपेशियों में खिंचाव होता है और गर्दन पतली होती है।

 

कुछ मीठा खाने का मन हैं तो आज ही बनाए इमरती, देखें सरल रेसिपी

सामग्री 
2 कप पूरी रात पानी में भिगी हुई धुली उड़द दाल
3 कप चीनी
1 1/2 कप पानी
केसर कलर
1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
500 ग्राम फ्राई करने के लिए घी

विधि 
दाल को धोकर और पीसकर इसमे रंग मिलाएं।
दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें।
दाल को गर्मियों में 3 से 4 घंटे होने देनें।
पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें इस लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।
इसे तब तक पकाएं जब तक इसका तार न बन जाए। एक बूंद उंगली के पर रखें फिर दोनों को अलग करे तो आपको तार बनती हुई दिखाई देगी।
इसमें इलाइची पाउडर डालें। इसे बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें, इसके बाद गर्म घी में इमरती बनाएं।
आंच को धीमा करें ताकि यह क्रिस्पी और क्रंची हो जाए।
इन्हें अब घी में से निकालकर चाशनी में में 3 से 4 मिनट के लिए रखेंए इसके बाद इसे छानकर सर्व करें।