Saturday , January 4 2025

News Group

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। चौधरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।भूपेंद्र चौधरी ने भी इसी सिद्धांत के चलते इस्तीफा दिया था.

इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में पहला नाम अरविंद कुमार शर्मा का है, जो कैबिनेट मंत्री हैं. ये बीजेपी संगठन में उपाध्यक्ष हैं और योगी सरकार में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री हैं.दूसरा नाम जेपीएस राठौर का है,  सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. तीसरे हैं यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,  ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी हैं.

पिछड़ा वर्ग कल्याण एंव दिव्यांगजन अधिकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप का है, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं. पांचवा नाम बेबी रानी मौर्य का है,  महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं  यूपी बीजेपी संगठन में पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

यूपी भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने की योजना बना रही है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में पार्टी यूपी की सभी 80 सीटों पर भगवा लहराएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है, हमारे सामने उसकी कोई चुनौती नहीं है।

वाराणसी में बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए आज सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. यूपी में कई जिलों में बाढ़ से लोग परेशान हैं। वहीं अगले 24 घंटों के लिए 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. यूपी के गाजीपुर और वाराणसी में बारिश से सबसे ज्यादा हालात खराब हैं.उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 1 सितंबर को गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है.

गाज़ीपुर में बाढ़ से हर जगह तबाही मची हुई है. बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.  सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को एंटी रेबीज टीकों समेत राशन सामग्री मुहैया भी करवाई.गाजीपुर, प्रयागराज, आगरा, मिर्जापुर और वाराणसी समेत 12 जिलों में 959 गांव बाढ़ग्रसत हैं जिनका संपर्क बाकी क्षेत्रों से कट गया है।

आज भी यूपी के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।  दो सितंबर तक राज्य में मूसलाधार बारिश हो सकती है।सीएम योगी ने वाराणसी का भी दौरा किया है. वाराणसी पहुंचे सीएम ने घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

 

IAS अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के 24 घंटे के भीतर योगी सरकार ने किये 16 सीनियर IAS अफसरों के तबादले

त्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी रहे अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है.योगी सरकार ने 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। अमित मोहन प्रसाद से महकमा छीन लिया गया।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को सौंपी गई है। वहीं नवनीत सहगल का भी विभाग छिन गया है। अब नवनीत को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयुष विभाग भेजा गया है।

सीनियर आईएएस मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा महेश कुमार गुप्ता को अब ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

कल्पना अवस्थी अब राज्यपाल की प्रमुख सचिव होंगी.मुकेश कुमार प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को अतिरिक्त प्रभार धर्मार्थ कार्य विभाग दिया गया है। हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण को प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग दिया गया है।

UKSSC Paper Leak: 2019 में अनुबंध खत्म होने के बावजूद आयोग की परीक्षाएं करा रही थी आरएमएस कंपनी

पेपर लीक में फंसी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी तीन साल से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं आयोजित करवा रही थी. भर्ती घपले में पकड़े गए नकल माफियाओं का पैसा यूपी और उत्तराखंड में प्रॉपर्टी और व्यापार में लग रहा था।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, 30 लोगों की गिरफ्तारी और कई आरोपियों से पूछताछ के बाद यह तथ्य सामने आया। पेपर बेचकर जो लाखों-करोड़ों की संपत्तियां आरोपियों ने कमाई.

आयोग के अध्यक्ष एस राजू के इस्तीफे और सचिव संतोष बडोनी के तबादले के बाद अब यहां नए अधिकारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सचिव पद पर एसएस रावत और परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी यह लापरवाही देखकर हैरान हैं।

उसे प्रॉपर्टी और कई तरह के कारोबार में लगाया गया। अब यह जांच की जा रही है कि यह पैसा किस व्यापार और किस प्रॉपर्टी में लगाया गया। जो भी लोग इनके साझेदार होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के मेहनत वाले युवाओं का चयन नहीं हो रहा है।आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी को नोटिस दिया जा रहा है।

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन का रास्ता हुआ साफ, उत्तराखंड सरकार ने माँगा जनता का सुझाव

उत्तराखंड सरकार ए जिलों के गठन को लेकर जल्द जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ जनता का सुझाव लेने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह संकेत दिए हैं।ए जिलों के गठन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद प्रदेश में फिर से सियासत गरम हो गई है।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में लंबे समय से नए जिलों के गठन की मांग चली आ रही है।उन्होंने संकेत दिया कि गढ़वाल में चार तो कुमाऊं मंडल में तीन नए जिले बन सकते हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी नए जिलों के गठन को लेकर वाकई गंभीर हैं तो बधाई के पात्र हैं, नहीं तो यह भर्ती घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एक शिगूफा है। रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने 11 जिलों के प्रस्ताव बनाकर रखे हैं। तहसीलों और पटवारी हलकों के प्रस्ताव भी तैयार हैं।

सीएम धामी ने कहा कि कहां-कहां जिलों का पुनर्गठन हो सकता है और आवश्यकता क्या है, इसी पर जनता के साथ राय मशविरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी के ताजा बयान के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में नए जिलों के गठन पर बहस छिड़ गई है।

 

एक्टर्स की इस बुरी हरकत से ‘शक्तिमान’ को आया गुस्सा कहा-“शाहरुख खान ने तो कभी नहीं किया…”

बॉलीवुड अभिनेता मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा कहा है जिसके चलते कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें सही बता रहे हैं। शक्तिमान ऊर्फ गंगाधर ऊर्फ भीष्म पितामाह ने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया.  इस बयान के साथ उन्होंने कई ऐसे एक्टर्स का नाम लिया जिनकी हरकतों से वो बहुत नाखुश हैं.

अपने वीडियो की शुरुआत में मुकेश खन्ना कहते हैं, “जब कोई आपको आदाब करता है, तब कितना अच्छा लगता है। लेकिन क्या कभी आपको किसी के प्रणाम करने या आदाब करने पर गुस्सा आया है? मुझे आया है। आप सोच रहे होंगे की मुझे आदाब से क्या दिक्कत है।

अभिनेता ने इसी सीरीज में कहा कि ‘एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन एक्टर ऐसा कर रहे हैं. ये अभिनेता जुबां केसरी सुपारी नहीं बल्कि जुबां केसरी गुटखा प्रमोट कर रहे हैं. बाद में गुस्सा और बढ़ा जब अक्षय कुमार भी इसके साथ जुड़ गए.’ वीडियो के थंब में लिखते हैं-मुंह में केसरी जुबां, बग़ल में ज़हरीला पान, क्या सीख दे रहे हो!

अक्षय कुमार इसके लिए ट्रोल भी हुए और बाद में एड को भी छोड़ दिया मैंने अखबार में पढ़ा कि कार्तिक आर्यन ने सुपारी की एड करने के लिए 9 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है. मुझे अच्छा लगा. देशभर के लोगों ने भी इसकी सराहना की.

दो साल से इस गम्भीर बीमारी से लड़ रही थी राखी सावंत, सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में हुई भर्ती

राखी सावंत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। राखी अक्सर अपने बेबाक बयान और अपने हरकतों को लेकर मीडिया के कैमरे में कैद होती रहती हैं। राखी सावंत किसी खास सर्जरी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई हैं। उन्होंने सर्जरी से पहले अपने मूड को हैप्पी रखने के लिए शानदार डांस किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ अस्पताल के रूम में नजर आ रही हैं। बता दें कि राखी के हाथों में ट्यूब लगे रहने के बावजूद ‘अनन्या पांडे’  और ‘विजय देवरकोंडा’  की फिल्म ‘लाइगर’ के गाने पर ‘जवानी तेरी आफत है’  के हुक स्टेप करती हुई नज़र आईं हैं।

राखी ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है- डांस के बिना किसी भी परिस्थिति में नहीं रह सकती।ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बीते दिन अपने फैंस को शॉक दिया था। जब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी के हाथ पर ड्रिप चढ़ते देखा गया था

 

Sara Ali Khan ने धूम धाम से मनाई गणेश चतुर्थी, घर में यूँ किया बप्पा का स्वागत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान  सोशल मीडिया क्वीन कहलाती हैं और उनके पोस्ट्स अक्सर वायरल होते हैं। उन्हें अक्सर खास मौकों पर भगवान की पूजा करते देखा गया है। गणेश चतुर्थी की धूम मची है तो ऐसे में सारा कैसे पीछे रह सकती हैं।

ऐसे में गणेश चतुर्थी के खास मौके पर सारा अली खान ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। सारा अली खान के इन फोटोज को फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

सारा अली खान ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें गणपति बप्पा के साथ दोनों मां बेटी का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है।  सारा और अमृता बीच में बिराजे बप्पा के साइड में खड़े पोज दे रही हैं और दूसरी में दोनों मां बेटी गणेश जी के साथ एक साथ पोज दे रही हैं।

सारा के पोस्ट पर सबा पटौदी ने कमेंट किया, ‘माशा अल्लाह, आप तीनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।’ अपने कमेंट में सबा ने दिल के इमोजी भी इस्तेमाल किए हैं। वहीं सारा के एक फैन ने लिखा, ‘सारा, तुम कैसे हर बार दिल जीत लेती हो।’वहीं एक दूसरे ने कमेंट किया,’सारा का सारा रारा अंदाज, दिलखुश।’ इसके साथ ही ढेर सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

कोरोना वायरस को मात देकर सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, ब्लॉग के जरिए दी जानकारी

मिताभ बच्चन इन दिनों अपने घर पर हैं। जी दरअसल वह कुछ दिनों पहले कोविड से संक्रमित हुए थे और अब वह ठीक भी हो चुके हैं अमिताभ बच्चन  ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”काम पर लौट आया हूं… आपकी दुआओं से…कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया… नौ दिन का आइसोलेशन खत्म… जबकि सात दिन ही अनिवार्य है.” अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया. अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि, वर्तमान में क्विज रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं.

आप सभी को यह भी बता दें कि बिग बी फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति 14 सीजन को होस्ट कर रहे हैं। जी हाँ और काम को लेकर अपनी चिंता को जाहिर करते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार ऊंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा.

Disha Patani ने अपने हॉट लुक से मचाया तहलका, इंस्टाग्राम पर बॉडीकॉन ड्रेस के साथ शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स‘ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। दिशा पटानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 तस्वीरों की एक सीरीज शेयर  की है।

इन पिक्चर्स में एक्ट्रेस, ब्लैक कलर की डीप नेक लैदर बॉडीकॉन ड्रेस में हमेशा की तरह काफी हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड मेकअप और खुले कर्ली बाल इन फोटोज को और ज्यादा आई कैची बना रहे हैं। साथ ही ये तस्वीरें चंद मिनटों के अंदर ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

पर्दे की तरह असल ज़िंदगी में भी दिशा बेहद बोल्ड और हॉट हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।

दिशा की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’सो ब्यूटीफुल लुकिंग।’ एक अन्य लिखते हैं,’टाइगर श्रॉफ का लॉस।’ बाकी फैंस भी दिशा को हॉट, सिजलिंग, स्टनिंग, बोल्ड, गॉर्जियस, ब्यूटीफुल और शानदार बताते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

बता दें – बीते दिनों खबर आई थी कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है। एक्टर ने दिशा से शादी करने से इंकार कर दिया था। जिसके चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया।