Friday , January 10 2025

News Group

ईशा देओल ने हॉट बॉडी के साथ फ्लॉन्ट किया कमर का टैटू, दिलकश अंदाज में नजर आई एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने पिछले काफी समय से फिल्मों से दूरियां बना रखी हैं. ईशा ने भले ही बॉलीवुड से दूरियां बना रखी हैं, लेकिन इंटरनेट पर आज भी उनका जादू बोलता है.

ईशा देओल  ने इंस्टग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो ईशा अपनी कमर के नीचे बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फोटो में ईशा देओल ब्लैक रंग के जिम वियर में नजर आ रही हैं. दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है. की ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है .

एक्ट्रेस के फैन्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ईशा (Esha Deol) की इस फोटो पर उनके ट्रोल करते भी दिखें. ईशा देओल ने हाल ही में इस फोटोशूट की वीडियो भी इंस्टा पर शेयर किया था.  इसके अलावा एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनके सुंदर फोटो और वीडियो से भरा हुआ है.

‘कजरारे-कजरारे’ गाने पर दिव्यांका त्रिपाठी ने जमकर लगाए ठुमके, इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा ये विडियो

इन दिनों शादियों का सीजन हैं, ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियों समेत टीवी कलाकार भी शादी कर रहे हैं. कुछ शादी कर रहे हैं तो कुछ शादी के फंक्शन इंजॉय कर रहे हैं.

को-एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा के संगीत सेरेमनी में पहुंची हुई हैं. इस दौरान वो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के गाने कजरारे पर जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं.

ये वीडियो उनके संगीत सेरेमनी का है, जिसमें दिव्यांका गहरे नीले रंग की शरारा सूट में नजर आ रही हैं. इस सूट पर गोल्डन जरी से बारीक कढ़ाई की गई है.

शुरुआत में वो इस गाने पर बैठे-बैठे ही डांस करती हैं. उनके एक्सप्रेशन बेहद क्यूट लग रहे हैं. इसके बाद वो अपनी दोस्त के साथ डांस करने के लिए खड़ी हो जातीं हैं और फिर जमकर इस गाने पर ठुमके लगाती है. दिव्यांका का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

 

 

सांभर के साथ सर्व करें टेस्टी ब्रेड डोसा, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

ब्रेड डोसा बनाने के लिए सामग्री-
-8- 9 ब्रेड स्लाइस
-एक चौथाई कप चावल का आटा
-2 बड़े चम्मच बेसन
-एक चौथाई कप दही
-आधा छोटा चम्मच फ्रूट सॉल्ट/ ईनो/ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
-डोसा बनाते समय आवश्यकतानुसार तेल

-1 छोटा चम्मच तेल
-एक चौथाई छोटा चम्मच राई
-आधा छोटा चम्मच जीरा
-1 छोटा चम्मच कटा हुआ करी पत्ता
-एक चुटकी हींग

ब्रेड डोसा बनाने की विधि- ब्रेड डोसा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस तोड़कर उन्हें ग्राइंडर जार में डालकर उसके ब्रेडक्रंब बना लें। अब इसमें चावल का आटा, बेसन, दही और पानी डालकर स्मूद बैटर बना लें। अब इस बैटर को बाउल में निकाल लें। ध्यान रखें इसकी कंसिस्टेंसी डोसा बैटर की तरह होनी चाहिए।

इसे अच्छी तरह मिक्स करके फिर तड़के को डोसे के घोल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।बैटर पर 1/2 टी-स्पून फ्रूट सॉल्ट या ईनो डालकर मिक्स कर लें। अब एक तवा गरम करें। आंच धीमी रखें और फिर एक करछी की मदद से घोल लें।बैटर को धीरे से गोल गोल आकार में फैलाएं। धीमी आंच पर डोसा फैलाएं। डोसे को धीमी से मध्यम आंच पर पकाएं।

जब ऊपर वाला भाग पक जाए तो डोसे पर थोडा़ सा तेल लगाकर पलटें और फिर दूसरी तरफ से आधा से एक मिनट तक पकाएं। ब्रेड डोसा को मोड़कर नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसें।

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में इस हालत में पहुंची सृष्टि रोड़े, सामने आया ऐसा वीडियो

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बहुत जल्द शादी के बांधन में बंधने वाली हैं. अंकिता ने शादी से पहले अपनो दोस्तों के लिए बैचलर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अंकिता लोखंडे की तमाम सहेलियों में पहुंच कर मस्ती की.

इसी बीच पार्टी में पहुंचीं अभिनेत्री सृष्टि रोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पैर में चोट होने के बाद भी सृष्टि रोड़े ने अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी अटेंड की.

अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में उनकी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हसानीएं एक से एक जबरदस्त अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चे अंकिता लोखंडे के लुक के ही हो रहे हैं.

अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता सबसे ज्यादा बिंदास अंदाज में दिखाई दीं.खबर है कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ 12 दिसम्बर को शादी रचाने जा रही हैं और इस शादी को लेकर उनकी काफी भव्य तैयारियां हैं.

महोबा स्थित अर्जुन बांध का इस दिन शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बांध का निरिक्षण किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध का मौका मुआयना किया. इस दौरान सीएम ने बांध के किनारों का रंग-रोगन कराने, मिट्टी और समतल कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने काफी देर तक अर्जुन बांध पर समय गुजारा.

वहीं बांध के बारे में बताते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नहर से पानी की बर्बादी रुकेगी और किसानों को सिंचाई के लिए काफी फायदा होगा. चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि नहर के जरिए पूरे साल पीने के साथ सिंचाई का भी पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा.

एक नए मिशन पर काम करने में लगा इंदौरा, प्रशासन ने तैयार किया ये बड़ा एक्शन प्लान

केंद्र की मोदी सरकार की स्वच्छता के पैमाने की कसौटी पर खरे उतरे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौरा ने एक नए मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है.  केंद्र सरकार ने देश के 10 शहरों को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए चुना है.

इंदौर में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक ली गई. बैठक में तय किया गया कि प्रशासन, पुलिस और नगर निगम इंदौर संयुक्त अभियान चलाकर शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के प्रयास शुरू करेगा.

बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. चर्चा के मुताबिक ये सामने आया है शहर में भिक्षुकों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि उनकी आड़ में माफिया अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर मोटी रकम हासिल करते हैं.

बैठक में भिक्षुकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया कि शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले भिक्षुक माफियाओं को खदेड़ना होगा ताकि भिक्षावृत्ति जैसी संवेदनशील बुराई से इंदौर को मुक्ति मिल सके.

नासा के लूनर रिकोनेसंस ऑर्बिटर के साथ टकराने से बचा चंद्रयान 2 का ऑर्बिटर, इसरो ने किया बड़ा खुलासा

भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने खुलासा किया है कि चंद्रयान 2 का ऑर्बिटर नासा के लूनर रिकोनेसंस ऑर्बिटर (LRO) के साथ टकराने से बाल बाल बचाया गया.

इस टकराव से ऑर्बिटर को बचाने के लिए इसरो ने कोलिशन अवॉइडेंस मनोवर यानी ध्रुवीय कक्षा में बदलाव किया. जब ये टकराव होने वाली थी तब दोनो ही देशों के ऑर्बिटर काफी नजदीक आ गए थे. इसरो ने पहली बार इतने नजदीक मनोवर परफॉर्म किया है.

अब दोबारा एक हफ्ते पहले ही इन दोनों के पास आने से इसरो और नासा दोनों की ओर से विश्लेषण में यह देखा गया अंतरिक्ष यान के बीच रेडियल अलगाव 100 मीटर से कम होगा और निकटतम दूरी उपरोक्त समय पर केवल 3 km होगी.  इस बार इनकी दूरी सबसे कम थी. ऐसे में यह चुनौती जरूर थी लेकिन इसरो ने इस टकराव से अपने ऑर्बिटर को बचा ही लिया.

इसरो के अनुसार दोनो चंद्रयान 2 ऑर्बिटर और नासा का LRO 20 अक्तूबर को सुबह 11.15 बजे चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव के पास एक-दूसरे के बेहद करीब आने वाले थे. इस बड़ी चुनौती को रोकने के लिए इसरो ने मनोवर को अक्टूबर 18 को रात 8.22 बजे किया.

वरुण बंगेरा के साथ अपने रिलेशनशिप को करिश्मा तन्ना ने किया ऑफिशियल, शेयर किया ये नया पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना  का नाम भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हो गया है जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक तरफ जहां मीडिया में अंकिता लोखंडे और श्रद्धा आर्या के नाम की ही चर्चा हो रही थी .

करिश्मा पिछले काफी समय से वरुण बंगेरा को डेट कर रहीं थी. ये तस्वीर करिश्मा और वरुण के करीबी दोस्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की. इस फोटो में करिश्मा, वरुण की गोद में बैठी दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. इस पर कैप्शन में लिखा है, ‘दो दिल एक धड़कन..दो शरीर एक आत्मा.. बधाई और वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना…’ वहीं नीचे की ओर लिखा है कि ‘अब अफवाहें खत्म हो जानी चाहिए’

करिश्मा और वरुण की मुलाकात भी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ही हुई थी. जिसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए. वरुण से पहले करिश्मा का नाम उपेन पटेल से भी जुड़ चुका है. करिश्मा और उपेन एक साथ बिग बॉस 8 में कंटेस्टेंट थे.

चित्रकूट में महिलाओं के बीच “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” संवाद के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने लिया हिस्सा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को चित्रकूट में महिलाओं के बीच “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” संवाद के कार्यक्रम में भाग ले रही हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का एलान कर प्रियंका गांधी ने बड़ा दांव खेला है.

टिकट के अलावा प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए हैं जिनको लेकर अलग से घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है. प्रियंका के इस मिशन को धार देने के लिए यूपी कांग्रेस ने अगले 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया है.

यूपी में महिला वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस का पूरा एक्शन प्लान एबीपी न्यूज के पास है. महा-जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए साढ़े 7 हजार युवा महिलाओं की “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” 150 प्रोफेशनल इस अभियान पर काम कर रहे हैं.

महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी ने अलग से घोषणपत्र तैयार किया है. इनमें से बड़े एलान वो कर चुकी हैं. जैसे महिलाओं को 40 फीसदी टिकट, कॉलेज जाने वाली युवतियों के लिए मोबाइल-स्कूटी, गृहणियों को साल में तीन सिलिंडर मुफ्त, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा.

उत्तारखंड के अलमोरा में दीपिका और रणवीर ने बिताए सकून भरे पल, रोमांस में डूबे दिखे DeepVeer

बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूजे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं।

इस खास दिन को कपल ने उत्तारखंड के अलमोरा में सेलिब्रेट की। रणवीर सिंह प्राकृति के बीच पत्नी दीपिका के साथ बिताए कुछ हसीन पलों की खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो मिनटों में वायरल हो रही हैं।

रणवीर सिंह ने सभी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ दिल, इंफिनिटी और नजर ना लगे वाला इमोजी बनाए हैं।

काम की बात करें तो रणवीर फिल्म ’83’ में जल्द ही नजर आएंगे, जो क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म ‘सर्कस’ ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आएंगे।