Friday , January 10 2025

News Group

क्या आप जानते हैं ऐसी 4 सब्जियां जिनका बिना छिलका उतारे करना चाहिए सेवन

सब्जियों का सेवन ढेरों पोषक तत्व देता है. सब्जियों को खाने का मकसद ही होता है कि अंगों को सही पोषक तत्व मिलें, ताकि वे ठीक से काम कर पाएं. कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिनका सेवन छीलकर किया जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि स्वाद के फेर में इन छिलकों को निकालने से कई पोषक तत्व भी चले जाते हैं. यहां ऐसी 4 सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिनका छिलका उतारने की जरूरत नहीं है और छिलके सहित सेवन से स्वास्थ्य लाभ होगा.

चुकंदर: चुकंदर में फाइबर, विटामिन बी9, पोटेशियम, आयरन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाए जाते है इसके छिलके को उतारे नहीं बस धोते समय थोड़ा सा रगड़े और सेवन करे

गाजर: गाजर में बीटा-कैरोटीन, फाइबर, विटामिन के, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते है कई लोग इसका छीलकर सेवन करते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए

खीरा: खीरे के छिलके और बीजो में सबसे ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है इसलिए इसका बिना छिले सेवन करे

आलू : दुनिया में सबसे ज्यादा आलू की सब्जी बनायी जाती है इसके छिलके में भी बहुत पौष्टिक और विटामिन, मिनरल्स और फाइबर पाया जाता है

 

एक्सरसाइज करने के बाद रोज़ सुबह चना और गुड़ खाने से मिलते हैं ये सभी लाभ

हाल में आई डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सर्साइज़ के मामले में हम भारतीय फिसड्डी हैं। स्टडी में WHO ने पाया कि 35 फीसदी भारतीय एक्सर्साइज़ करने की जहमत नहीं उठाते।

अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि कसरत के लिए जिम या पार्क में जाने की जरूरत होती है और इसलिए वे एक्सर्साइज़ नहीं कर पाते। तो क्यों न घर पर ही जिम जैसी सुविधा जुटा ली जाए! कैसे, एक्सपर्ट्स से बात कर जानकारी दे रहे हैं …

  • अगर अंडे की बात की जाए तो अंडे में काफी प्रोटीन का स्रोत होता है और अंडे में 70 कैलोरी व 6.3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. और मसल्स बनाने में प्रोटीन का भरपूर मात्रा का जरूरत पड़ती है.
  • केले में भरपूर मात्रा में गुड कार्ब्स पाए जाते हैं, एक्सरसाइज करने के बाद इसकी काफी जरूरत पड़ती है इसलिए अपने शरीर को फिट रखने के लिए इसे भी सेवन करना बेहद जरुरी होता है .
  • एक्सरसाइज करने के बाद सुबह सुबह चना और गुड़ का सेवन किया जाए तो इससे भी काफी प्रोटीन और ताकत मिलती है. इसके अलावा अब ड्राई फ्रूट्स दिखा सकते हैं इससे भी काफी प्रोटीन मिलती है जो आपको बॉडी को फिट रखने में काफी मदद करती है.

 

लंबे समय तक भूख न लगने की बिमारी से हैं परेशान तो ऐसे पाए इससे निजात

अगर आप को भी भूख न लगने की समस्या है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। लंबे समय तक भूख न लगने की स्थिति को डॉक्टरी भाषा में एनोरेक्सिया कहा जाता है।

यह समस्या गलत जीवन-शैली, खान-पान की बुरी आदतों के कारण उत्पन्न होती है। एनोरेक्सिया से निजात पाने के लिए अच्छी जीवनशैली, खान-पान पर विशेष ध्यान और व्यायाम आवश्यक है।

30 ग्राम पानी में हरे धनिये का रस पानी में मिला कर रोजाना पीने से भूख लगनी जल्द शुरू हो जाती है।भोजन अकेले करने से भी भूख कम लगती है अगर आप कुछ लोगों के साथ बैठकर खाना खाएंगे तो यह स्वाभाविक सी बात है कि खाना खाने पहले के मुकाबले ज्यादा खाया जाता है इसलिए कोशिश करें अकेले खाना ना खाएं

रात को सोने से पहले अांवला का तीसरा भाग,हरड़ का दूसरा और बहेडा(बेलेरिक मिरोबोलम) का एक भाग मिलाकर चूर्ण बना लें और पानी के साथ पी लेने से सुबह पेट साफ हो जाता है। इससे भी भूख लगनी शुरू हो जाती है।

 

उबला हुआ अंडा खाने के बाद गलती से भी न करें इन सभी चीजों का सेवन !

अक्सर सेहतमंद रहने के लिए कई लोग अन्य कई चीजों का प्रयोग करते हैं वहीं ये भी बताते चलें की कुछ लोगों का अंडा पहली पसंद बन गया है। लेकिन अंडा खाने वाले लोगों के इसके फायदे के बारे में नहीं पता होता है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि उबला हुआ अंडा खाने के बाद हमें कौन सी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

हममें से कितने ही लोग अंडों का सेवन करते होंगे। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि अंडे भी खराब होते हैं। हालांकि इन पर कोई एक्‍सपायरी डेट नहीं छपी होती, लेकिन फिर भी एक वक्‍त के बाद अंडे खराब हो जाते हैं। लेकिन, अकसर हम उसे पहचान नहीं पाते। हमें इस बात का पता नहीं चल पाता कि आखिर कौन सा अंडा खाने लायक है और कौन सा नहीं।

अंडे को ठंडे पानी की कटोरी में डालें। इस बात का खयाल रखें कि पानी की मात्रा अंडे से दोगुनी हो। यह बहुत आसान तरीका है यह पता लगाने का कि अंडा खराब है या सही।

अगर आपने उबले अंडे खाने के बाद नींबू का सेवन कर लिया तो यह दोनों आपके शरीर में रिएक्शन कर सकते हैं। जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए इन दोनों का सेवन एक साथ कभी ना करें।

 

 

जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखे अपना राशिफल

मेष आपके नाम  प्रसिद्धि में वृद्धि होगी  आपको प्रभावशाली व्यक्तियों से प्रचुर फायदा प्राप्त होने कि सम्भावना है. आप में से कुछ पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं.   पारिवारिक ज़िंदगी जस का तस रहेगा. आपको नाड़ियों से संबंधित कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.
वृष नौकरीपेशा जातको को थोड़ा धैर्य बनाए रखने की जरुरत है. कुछ जातकों द्वारा एक नया वाहन खरीदा जा सकता है. आज अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना शुभ रहेगा.यह आपसी मतभेद को समाप्त कर सकता है. आज आप में से कुछ को व्यावसायिक संदर्भ में दोहरी किरदार निभानी पड़ सकती है. कुछ जरूरी लोग से सम्पर्क स्थापित हो सकते हैं. जो भविष्य में अत्यधिक शुभ परिणाम दे सकते हैं.
मिथुन कार्यस्थल पर सकारात्मक  सहायक विकास होगा. आप फायदा के लिए तत्पर हैं. लंबे समय से लंबित पड़ा वांछित कार्य पूरा होगा. यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं, तो आप अपने प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे. इम्तिहान के परिणाम आपके पक्ष में होंगे. पारिवारिक संबंध आनंददायक रहेंगे  परिवार में किसी के लिए पदोन्नति या बेहतरी के इशारा हैं. किसी धार्मिक जगह पर जाने से आपको मानसिक शांति मिलेगी. बच्चे आप पर गर्व करेंगे.
कर्क  वित्तीय मोर्चे पर आज अच्छा फायदा होने कि सम्भावना है. आप इस चरण में कई गतिविधियों में शामिल होंगे. मार्केटिंग, मीडिया आदि से जुड़े लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती है. नए संपर्कों से भी फायदा होगा जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा. व्यावसायिक आदमी अपने प्रतिद्वंद्वियों को बहुत पीछे छोड़ देंगे. भूमि, वाहन आदि की बिक्री  खरीद के लिए एक सकारात्मक चरण है. आप सुखी वैवाहिक ज़िंदगी का आनंद लेंगे, लेकिन आपके कुछ करीबी लोगों का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है.
सिंह व्यावसायिक उन्नति का लाभ उठाने  तलाशने के लिए अनुकूल समय है. राजनेताओं के सत्ता में आने के योग बन रहे हैं,  विदेशी यात्राओं के भी इशारा हैं. नयी परियोजनाएं गतिशील हो सकती हैं. अपनी मेहनत के आर्थिक परिणाम जानने की जल्दबाजी में न रहें. अपने संयम पर पकड़ एवं व्यवस्थित  असली दृष्टिकोण रखना सबसे अच्छा है. संबंधपरीक्षण के दौर से गुजर सकते हैं. परिपक्व व्यवहार आपको शुभ परिणाम देगा. दृष्टि  स्कीन से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं.
कन्या आपको व्यावसायिक ज़िंदगी में कुछ बेहतरीन मौका प्राप्त हो सकते हैं, जिनका उपयोग आप अपने फायदा के लिए कर सकते हैं. किसी बुद्धिमान आदमी से मिलने वाली जरूरीसलाह पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आप उस से अत्यधिक फायदा अर्जित कर सकते हैं. विचारों का आदान-प्रदान भी आपको बहुत फायदा दिला सकता है. आपको अपने पिता के सुझाव का स्वागत किया जाना चाहिए, क्योंकि यह आपके लिए कुछ नए वित्तीय मार्ग खोलने में मदद कर सकता है. आपकी माँ का स्वास्थ्य चिंता का कारण होने कि सम्भावना है.चल  अचल संपत्तियों के बारे में नए फैसला लेने से बचें.
तुला आज यदि आप अधिकारियों के साथ विवाद से बच सकते हैं, तो आप व्यावसायिक  क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. आपको अपने सहयोगियों की असहमति से बचना चाहिए.आपके कुछ सहयोगी आपको कम आंकने का कोशिश कर सकते हैं. आपको स्वास्थ्य के विषय में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है. स्त्रियों को भावनात्मक प्रकोपों से बचने का कोशिशकरना चाहिए. फिजूलखर्ची के कारण आज आर्थिक बजट बिगड़ सकता है.
वृश्चिक आज आपके द्वारा अपने विचारों को दूसरों के सामने उजागर करना कठिन होने कि सम्भावना है. यदि आप परिवार में सबसे छोटे हैं, तो आप अपने बड़े भाइयों  बहनों से पूर्ण योगदान प्राप्त करेंगे. व्यावसायिक संदर्भ में आपको दूरी वाले स्थानों की यात्रा करनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत है. अपने घर कस्बों से दूर रहने वाले लोगों के लिए, यह समय घर वापसी के लिए शुभ है. आप समाज में कुछ जरूरी सहयोग दे सकते हैं.
धनु आज व्यापारिक संदर्भ में विलय हो सकते हैं. विषम परिस्थितियों है, काम स्थल पर बार-बार बदलाव आपको गुमराह कर सकता है. प्रतिबद्धता में कमी अर्थी पक्ष में निगेटिवउतार-चढ़ाव का कारण होने कि सम्भावना है. हालांकि, यह अवधि कई स्वास्थ्य उल्लंघनों के साथ आप पर हमला करने के लिए बाध्य है. प्रेम-संबंधों के लिए यह एक अच्छा समय है.बुजुर्ग अपनी संस्कृति, ज़िंदगी शैली  तीर्थयात्रा के प्रति अधिक रुचिवान होंगे. विवाहित जातकों  के लिए, आपका जीवनसाथी तनाव के स्रोतों में से एक होने कि सम्भावना है. बच्चे आपको व्यस्त  खुश रखेंगे. विद्यार्थियों के लिए, ठीक दृष्टिकोण उन्हें सफलता  प्रशंसा देगा.
मकर पारिवारिक ज़िंदगी में खुशी  सद्भाव कायम रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए अच्छा समय है. कानूनी उलझनों, वाहनों  तेज वस्तुओं से सावधान रहें. व्यवसाय क्षेत्र में मेहनत करते रहें, तथा अपने कार्य को सुखद बनाने के लिए सभी कोशिश करें. दुश्मन बनता कार्य बिगाड़ सकते हैं, अत: सावधान रहें. आपको अपने काम क्षेत्र पर असर बनाने के लिए अपने संकायों को बढ़ावा देने की जरूरत है. आय में अनियमितता आप में से कुछ को चिड़चिड़ा बना सकती है. आज आप में से कुछ को श्वास संबंधी कठिनाई से दो चार होना पड़ सकता है.
कुंभ जीवनसाथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा. प्रेम-संबंधों में कुछ विवादास्पद घटनाक्रम सामने आ सकते हैं. अत: सावधानी से आचरण करें. इस समय आपको अपनी वाणी पर विशेष धैर्य रखना होगा. आप सुख सुविधाओं का फायदा ले पाएंगे. कामों में सफलता मिलेगी. सब प्रकार से अनुकूल परिणाम मिलेंगे. आर्थिक फायदा के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.
मीन आज व्यापारिक एवं व्यावसायिक संदर्भ में आशातीत सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आमदनी में इजाफा होने कि सम्भावना है. कहीं से आकस्मित धन फायदा या उपहार मिल सकता है.

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, मिसाइल विद्धवंसक पोत और कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला होगी शामिल

भारतीय नौसेना अगले हफ्ते अपने बेड़े में एक गाइडेड मिसाइल विद्धवंसक पोत (डिस्ट्रॉयर) और एक कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला को शामिल करेगी। यह पण्डुब्बी कलवरी श्रेणी की होगी।

हिंद महासागर के क्षेत्र में चीन की बढ़ती पकड़ और बदलते सुरक्षा वातावरण को देखते हुए यह कदम भारतीय नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इन मिसाइल विद्धवंसक और पण्डुब्बी के शामिल होना नौसेना को इस क्षेत्र में काफी बढ़त देगा।

मिसाइल विद्धवंसक और पण्डुब्बी वेला दोनों को ही नौसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्य मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में होगा। दोनों का ही निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में हुआ है। कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला अपनी श्रेणी की चौथी पण्डुब्बी है।

भारतीय नौसेना के वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोड़मारे ने बताया कि गाइडेड मिसाइल विद्धवंसक विशाखापत्तनम 21 नवंबर 2021 को नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा।

इनमें एल एंड टी द्वारा निर्मित टॉरपीडो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा सतह पर मार करने वाली मिसाइल और भारत इलेक्ट्रॉनिक द्वारा निर्मित मध्यम दूरी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम शामिल है।

तिरुपति मंदिर में अनुष्ठानों में अनियमितता का आरोप लगाने वाले भक्त की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि संवैधानिक अदालत मंदिर के दैनिक अनुष्ठानों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। यह कहते हुए शीर्ष अदालत ने प्रतिष्ठित तिरुपति तिरुमाला मंदिर में अनुष्ठानों में अनियमितता का आरोप लगाने वाले एक भक्त की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केवल मंदिर प्रशासन से संबंधित मुद्दों को देख सकती है जो निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन नहीं करते हैं, लेकिन न्यायालय के लिए कर्मकांडों और सेवा से संबंधित मुद्दों में हस्तक्षेप करना संभव नहीं है।

चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता श्रीवारी दादा से सवाल किया, क्या हम मंदिर के अनुष्ठानों में हस्तक्षेप कर सकते हैं? नारियल कैसे तोड़ें या आरती कैसे करें यह तय कर सकते हैं?

आंध्र हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को मंदिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के लिए किए जाने वाले अनुष्ठान और सेवा करने की विधि सुधार करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा का ये सपना किया सच

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली विफलता के बाद अब टीम इंडिया नई शुरुआत के लिए तैयार है. बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया की टी20 टीम का भी नया आगाज है .

वहीं बतौर फुल टाइम हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी ये डेब्यू मैच होगा. इस शुरुआत से पहले राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे से हुई पहली मुलाकात को याद किया.

रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ही थे. रोहित शर्मा ने उस पल को याद करते हुए उम्मीद जताई कि कि आगे की नई साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी.  दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया .

द्रविड़ ने कहा ,’ हम सोमवार को बस में इस पर बात कर रहे थे . समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है . मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे .’ उन्होंने कहा ,’ हम सभी जानते थे कि रोहित खास है . वह बहुत खास प्रतिभाशाली था . मैने कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा . उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है .’

 

 

बिग बॉस 15: घर में देखने को मिली अबतक की सबसे बड़ी लड़ाई, Umar Riaz और Karan Kundra में हुआ बवाल

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा और उमर रियाज  में झड़प होती दिखाई देगी. वीआईपी मेंबर्स में ही फूट पड़ जाएगी. जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल  को लेकर उमर रियाज और करण कुंद्रा में टकराव होगा.

बिग बॉस एक टास्क देते हैं जिसमें सीजन के पहले सदस्य को सजा मिलनी होती है. किस सदस्य को सजा मिलेगी इसका फैसला वीआईपी मेंबर्स को करना है. वीआईपी मेंबर्स प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली का नाम तय करते हैं. इसके बाद जय और प्रतीक में से किसे जेल भेजा जाएगा इसपर वीआईपी मेंबर्स आपस में ही भिड़ जाते हैं.

बिग बॉस 15 का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी और नेहा भसिन आपस में झगड़ती हुई दिख रही हैं. बिग बॉस हफ्ते का राशन कलेक्ट करने के लिए घर वालों को दो मिनट का समय देते हैं. राशन के लिए तेजस्वी कहती हैं कि दूध ज्यादा ले लेना. जिसपर नेहा नाराज हो जाती हैं. दो मिनट में सामान लेने पर घरवालों का काफी राशन रह जाता है.

तो ये होंगे शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के नए नट्टू काका, देखकर रह जाएंगे हैरान

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  में नट्टू काका का एपिक किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति गाड़ा इलेक्ट्रिकल्स शॉप में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से ही ऐसी ख़बरें उड़ने लगीं कि शो के मेकर्स को नट्टू काका का रिप्लेसमेंट मिल गया है.

शो के मेकर असित मोदी कहते हैं, ‘घनश्याम नायक को गुजरे अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे और हम शो में उनके कंट्रीब्युशन की बहुत क़द्र करते हैं. अभी हमारा नट्टू काका के करैक्टर को रिप्लेस करने का कोई प्लान नहीं है और ना ही हम किसी अन्य कलाकार को इस कैरेक्टर के लिए एप्रोच कर रहे हैं’.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित मोदी ने लोगों से यह भी अपील की है कि वो अफवाहों पर यकीन ना करें. आपको बता दें कि शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया था .