Friday , January 10 2025

News Group

प्रियंका चोपड़ा को आई पति निक जोनस की याद तो एक्ट्रेस ने जैकेट पहनकर कर दिया ऐसा काम

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पूरी दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. वहीं हसीना अपने फैशन से तो कभी अपने क्यूट हसबंड निक जोनस की वजह से हमेशा ही दिल जीतती हुई नजर आती रहती हैं.

ये एक्ट्रेस के उस दिवाली पार्टी की हैं जब उन्होंने अपने आउटफिट से सबका दिल जीत लिया था. अब दिवाली की उसी हसीन रात की एक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने ये बताया हैं कि वो निक को बहुत मिस कर रही हैं.

शेयर की गई तस्वीर में प्रियंका अपने उसी दिवाली वाले लहंगे में नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने निक की नेहरू वाली जैकेट भी पहनी हैं. इस तस्वीर में उनकी मेहंदी, खुले बिखरे बाल और नैचुरल ब्यूटी साफ देखने को मिल रही हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, हर जिले में होगा एक प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर

मिशन 2022 के मद्देनजर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1-1 प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर बनाने में लगी है. इसके लिए कांग्रेस परीक्षा और साक्षात्कार कर रही है.

मंगलवार को यूपी कांग्रेस की तरफ से लखनऊ में प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ, जिसमें 16 लोगों ने हिस्सा लिया.

सभी जिलों के लिए जो प्रश्नपत्र तैयार किये गए हैं उनमें 10 बहुविकल्पीय व 2 लिखित उत्तर वाले प्रश्न है. हालांकि लखनऊ के लिए प्रश्नपत्र का पैटर्न अलग रहा. यहां लिखित उत्तर वाले तो 2 ही प्रश्न पूछे गए लेकिन बहुविकल्पीय प्रश्न 10 की जगह 15 आये.

परीक्षा के संयोजक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि लखनऊ मंडल के सभी जिलों की परीक्षा 21 नवंबर को लखीमपुर जिले के साथ पूरी होगी. इसके बाद 23-24 नवंबर तक इस मंडलके परिणाम जारी किए जाएंगे.

कल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के बीच होगी परिसंपत्ति की बैठक

उत्तराखंड में पिछले 21 सालों से परिसंपत्ति विवाद लटका हुआ है. तकरीबन 20 हजार करोड़ की संपत्ति उत्तर प्रदेश के अधीन हैं, जिससे उत्तराखंड को बड़ा नुकसान हो रहा है. राज्य गठन के बाद से अब तक ये विवाद कोई भी सरकार सुलझा नहीं पाई.

17 नवंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के बीच परिसंपत्ति को लेकर फैसला होने की उम्मीद है. हालांकि, यह उम्मीद इससे पहले भी कई बार जग चुकी है लेकिन यह विवाद आज तक नहीं सुलझ पाया.

उसके रॉयल्टी उत्तर प्रदेश को जाती है. राजस्व के नुकसान के साथ-साथ उत्तराखंड को भूमि और संपत्तियों का भी बड़ा नुकसान है. दोनों प्रदेशों में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद भी यह मामला आज तक नहीं सुलझ पाया.

उत्तराखंड सिंचाई विभाग की करीब 13,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि, 4,000 से अधिक भवनों पर अभी भी उत्तर प्रदेश का ही कब्जा बरकरार है.  हरिद्वार का भीमगौड़ा बैराज, बनबसा का लोहियाहैड बैराज, कालागढ़ का रामगंगा बैराज अभी भी यूपी के कब्जे में है. टिहरी डैम पर अभी भी उत्तर प्रदेश का मालिकाना हक है.

शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर राजस्थान की सरकार बनाएगी नई नीति, CM गहलोत ने कहा ये…

राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नई नीति बनाई जाएगी. इस बात का एलान राज्य के सीएम और शिक्षा मंत्री ने जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान किया.

शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कई बार हमने सुना है कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सही बात है या नहीं.

ट्रांसफर के लिए पैसे देने के सवाल पर शिक्षकों के हां कहने पर सीएम गहलोत ने कहा, “दुख की बात है कि शिक्षक को पैसे देकर ट्रांसफर करवाना पड़ता है. मैं समझता हूं कि कोई ऐसी पॉलिसी बन जाए ताकि आपको पता हो कि आपका ट्रांसफर होगा तो 2 साल लगेंगे ही लगेंगे. मुझे तीन साल लगेंगे, मुझे चार साल लगेंगे. सबको मालूम रहे कि न पैसे चलेंगे और न विधायक को आप तंगे करेंगे.”

सम्मान समारोह के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “पुरस्कृत शिक्षकों को हार्दिक बधाई. शिक्षक समाज निर्माता हैं, उनका आव्हान है कि वे बच्चों में बचपन से ही संस्कार डालें. शिक्षा के साथ संस्कार का बेहद महत्व है, बच्चों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से कभी दूर नही होने दें. कोविड-19 के कठिन समय में शिक्षकों का योगदान सराहनीय है.”

बारेला समाज के आदिवासी बच्चों के लिए फ़रिश्ता बने Sachin Tendulkar, पढ़ाई का उठाया जिम्मा

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सीहोर जिले (Sehore) के 560 आदिवासी बच्चों की किस्मत बदलने का जिम्मा उठाया.

सचिन तेंदुलकर आज एक सेवा कुटिर सेवनिया पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की और हालचाल जाना. इस मौके पर उन्होंने बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए और अधिक प्रयास करने का भरोसा दिया.

बारेला समाज के आदिवासी बच्चों के बीच पहुंचकर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेला. बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा रुककर पढाई लिखाई पर चर्चा की. उन्होंने खेल पर बच्चों की राय भी जानी. जवाब में बच्चों ने क्रिकेट को पसंदीदा खेल माना.

सचिन तेंदुलकर ने सीहोर जिले के 560 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कही ये बात करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं. सचिन के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सेवनिया गांव पहुंच गए थे. लोगों की इच्छा थी फोटो खींचने और बात करने की. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते उनकी हसरत पूरी नहीं हो सकी.

पाकिस्तान: कल से खुलेगा करतारपुर साहिब गलियारा, श्रद्धालुओं का पहला जत्था करेगा दर्शन

पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को बुधवार से दोबारा खोला जाएगा. कल पहला जत्था गुरुद्वारे के दर्शन करेगा.

पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि यात्रा के लिए इंतज़ाम पूरे किए गए हैं. कोविड-19 के प्रकोप के बाद मार्च 2020 से रुकी हुई तीर्थयात्रा को फिर से शुरू करने की घोषणा गुरु नानक देव की जयंती से तीन दिन पहले की गई.

कोरोना को देखते हुए यात्रा के लिए कई गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा के लिए RT-PCR रिपोर्ट, वैक्सीन सर्टिफिकेट ज़रूरी किया गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति नरेन्द्र मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है. गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ाएगा.

साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को साल 2024 से लेकर 2031 तक के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. इसके मुताबिक साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को मिली है. साल 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. खास बात यह है कि साल 2026 में भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.

– साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.

– साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.

– साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है.

– साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.

– साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे.

आईसीसी पहले ही साल 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप और 2023 में आयोजित किए जाने वाले वनडे विश्व कप के मेजबानी देशों का ऐलान कर चुका है.

UP Elelction 2022 क्या यूपी की सत्ता में हो पाएगी असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की एंट्री, जरुर देखें

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) का चुनाव अगले साल होना है. हैदराबाद से अपनी राजनीति शुरू करने वाली आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) (AIMIM) भी यूपी में ताल ठोक रही है.

इसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि उनकी पार्टी यूपी में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव में एमआईएम को 5 लाख 61 हजार 91 वोट या 2.71 फीसदी वोट मिले थे. एमआईएम ने 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव 38 सीटों पर लड़ा था. लेकिन 37 सीटों पर उसकी जमानत तब्त हो गई थी. एमआईएम को 2 लाख 4 हजार 142 वोट मिले थे. एमआईएम ने ज्यादातर पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुस्लिमबहुल सीटों पर चुनाव लड़ा था.

तेलंगाना के बाद एमआईएम को सबसे अधिक सफलता महाराष्ट्र में मिली. एमआईएम ने 2014 का महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 24 सीटों पर लड़ा था. उसे 2 सीटों पर जीत मिली थी. और 14 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी. एमआईएम पर 4 लाख 89 हजार 614 मतदाताओं ने विस्वास जताया था. वहीं 2019 का विधानसभा चुनाव एमआईएम ने 44 सीटों पर लड़ा. इस बार भी उसे केवल 2 ही सीटें मिलीं. लेकिन उसके वोट बढ़कर 7 लाख 37 हजार 888 हो गए.

प्रेम जाल में फंसाकर पहले युवक ने महिला से किया बलात्कार व फिर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

नोएडा पुलिस ने एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है

वृंदा शुक्ला ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि प्रशांत मिश्रा ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया. उन्होंने यब भी बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फोन भी बरामद कर लिया. साथ ही बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

अमेरिकी के प्रति देखने को मिला चीन के राष्ट्रपति का कड़ा रुख कहा-‘चीन सुरक्षा हितों की ‘निश्चित रूप से रक्षा’ करेगा’

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के साथ एक ऑनलाइन बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की ‘निश्चित रूप से रक्षा’ करेगा.

उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी ताइवान को लेकर आग से खेलेगा, वह ‘जल जाएगा’. बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली शिखर वार्ता है. इससे पहले दोनों ने दो बार फोन पर बातचीत की. दो दौर में संपन्न हुई यह बातचीत तीन घंटे से अधिक समय तक चली.

उन्होंने कहा कि चीन का उदय ‘इतिहास की अपरिहार्य प्रवृत्ति’ है और इसे रोका नहीं जा सकता. ताइवान के संबंध में 68 वर्षीय जिनपिंग ने तनाव के लिए ताइवान के अधिकारियों द्वारा अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिकी समर्थन की तलाश करने के वास्ते बार-बार प्रयास करने को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए, शांति के साथ सह-अस्तित्व कायम करना चाहिए. शिनजियांग और तिब्बत के साथ-साथ हांगकांग में उइगुर समुदाय के लोगों के खिलाफ नरसंहार के अमेरिकी आरोपों के संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि चीन आपसी सम्मान के आधार पर मानवाधिकारों पर संवाद करने के लिए तैयार है, ”