Friday , January 10 2025

News Group

तो इस वजह से Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी में नहीं आएँगे सलमान खान, फैंस सुनकर हो जाएंगे भावुक

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के दिसंबर में शादी करने की अफवाह है। विक्की और कैटरीना की शादी 7-9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसस फोर्ट में होगी।

खबरें थीं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दीवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर पर सगाई कर ली है। जब मिनी माथुर और कबीर खान ने रोका सेरेम को होस्ट किया, तो वे निस्संदेह कैटरीना की शादी में शामिल होंगे। कहा जा रहा था कि सलमान कैटरीना और विक्की की शादी में उनकी मौजूदगी की वजह से शामिल नहीं होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”सलमान खान ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ के अहम हिस्सों की शूटिंग करने वाले थे। वह फिर से शूटिंग शुरू करना चाहते हैं। शाहरुख के दिसंबर में शूटिंग के लिए विदेश जाने से पहले सलमान अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं।

”सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता और कैटरीना खास बहनें हैं। इसलिए वह शादी में जरूर मौजूद रहेंगे। अर्पिता के अलावा कैटरीना की शादी में सलमान की बड़ी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और उनकी मां सलमा खान भी शामिल होंगी।”

सलमान के परिवार के अलावा वरुण धवन-नताशा दलाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, करण जौहर आदि सेलेब्रिटीज के शादी में शामिल होने की अफवाह है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।

शादी के बंधन में बंधे राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक्ट्रेस के लाल दुपट्टे ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ

राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध चुके हैं.दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में पत्रलेखा लाल जोड़े में नजर आ रही हैं, वहीं राजकुमार व्हाइट कलर की शेरवानी और लाल पगड़ी में नजर आ रहे हैं.

शादी की इन तसवीरों के बीच में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, वह पत्रलेखा का दुपट्टा है. पत्रलेखा के दुपट्टे की बात करें इसके बॉर्डर पर बंगाली में एक प्यारा सा मेसेज लिखा हुआ था. जिसे देखकर राजकुमार राव काफी खुश थे. इसमें लिखा है- ‘प्यार से भरे इसे दिल के साथ, मैं खुद को तुम्हें सौंपती हूं.’

 पत्रलेखा ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मैंने आज अपनी हर चीज से शादी कर ली है; मेरा प्रेमी, क्राइम में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा … पिछले 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए…

बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा ने चंडीगढ़ स्थ‍ित द ओबेरॉय सुखव‍िलास स्पा रिजॉर्ट में शादी की है. दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी. दोनों कपल पिछले 11 सालों से रिलेशनशिप में हैं. राजकुमार पत्रलेखा को प्यार से पात्रा कहकर बुलाते हैं.

17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली ये बोल्ड एक्ट्रेस आज ऐसे गंदे काम करने को हैं मजबूर

बॉलीवुड में 80-90 के दशक की फेमस अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) का आज जन्मदिन हैं. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था.घातक के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था और अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं. एक्ट्रेस का असली नाम शशिकला शेषाद्रि है. वो भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में ट्रेंड ड्रांसर हैं.

डायरेक्टर राज कुमार संतोषी को भी मीनाक्षी बहुत पसंद थीं. राजकुमार संतोष ने मीनाक्षी के साथ घातक फिल्म में काम किया था. इस दौरान बहुत पसंद थीं. एक इंटरव्यू के दौरान राज कुमार संतोषी ने बताया था कि हां, मैं उनसे प्यार करता था और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था.

1995 में मीनाक्षी ने इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली और अमेरिका के टेक्सास शहर में बस गईं. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस टेक्सेस में चैरिश डांस स्कूल चलती हैं. यहां सभी उम्र के लोग डांस सीखने आते हैं.

स्नातक डिग्री धारकों के लिए सहायक प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने डिप्टी निदेशक, सहायक प्रोफेसर और अन्य के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

परीक्षा का नाम – डिप्टी निदेशक, सहायक प्रोफेसर और अन्य

कुल पद – 36

अंतिम तिथि – 2 – 12 -2021

स्थान- भारत में कहीं भी

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

डिप्टी निदेशक

6

अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

40 वर्ष

सहायक प्रोफेसर

12

स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और टीचिंग में अनुभव हो।

35 वर्ष

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

Apple iPhone 13 लवर्स के लिए आई बड़ी खबर, फोन की खरीद पर मिल रही 6 हजार रुपये की छूट

Apple का iPhone 13 काफी महंगा है. हर कोई इस फोन को अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन आपको बता दें कि iPhone 13 की कीमत कम कर दी गई है. iPhone 13 128GB मॉडल अब 55,990 रुपये में उपलब्ध है, जो लॉन्च के 79,900 रुपये से कम है.

Apple डिस्ट्रिब्यूटर्स की आधिकारिक वेबसाइट IndiaiStore.com पर iPhone 13 स्मार्टफोन सीरीज पर बड़ी छूट है. अगर आप स्टोर से आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं, तो HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर आपको 6000 रुपये की छूट मिलेगी. छूट तब भी लागू होती है जब आप ईएमआई विकल्प चुनते हैं, जो लागत को घटाकर 73,900 रुपये कर देता है.

iPhone 13 2532×1170 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है और यह Apple के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जो कंपनी का दावा है कि यह प्रतिस्पर्धा से 50% अधिक कुशल है. इसमें 12MP कैमरा लेंस है, साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसमें सामने की तरफ 12MP 23mm चौड़ा लेंस है. iPhone 13 पांच रंगों में आता है: स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू, पिंक और रेड.

टोयोटा इंडिया ने जारी किया फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का नया ऐड, पहली नजर में कार को कर लेंगे पसंद

टोयोटा इंडिया ने फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का नया कमर्शियल वीडियो ऐड जारी किया है। कंपनी ने यह वीडियो अपने यूट्यूब हैंडल पर साझा किया है। बता दें कि यह वीडियो फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का टॉप वेरिएंट है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

लेजेंडर को केवल डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी ने इसे पुराने 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। हालांकि, टोयोटा ने इसे अधिक पॉवर और टॉर्क पैदा करने के लिए फिर से तैयार किया है। फाॅर्च्यूनर का डीजल इंजन अब अधिकतम 204 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन अधिकतम 166 बीएचपी की पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। फाॅर्च्यूनर के 4×4 ड्राइवट्रेन में पेट्रोल इंजन उपलब्ध नहीं है।

भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर की कीमत 30.72 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं लेजेंडर 4X2 की कीमत 38.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं लेजेंडर 4X4 की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

 

रेड वाइन बढ़ाएगी आपके चेहरे की सुन्दरता, चेहरे को इस प्रकार करें साफ

हेल्दी स्किन की ख्वाहिश आमतौर पर हर एक लड़की रखती है. अपनी स्किन को अच्छा और सुंदर बनाने के लिए लड़कियां कई अलग अलग तरीकों को भी खूब अपनाती हैं. आमतौर पर ऐसा भी होता है कि अपनी स्किन का ध्यान रखने वाली लड़कियां अपने चेहरे पर हमेशा कुछ ऐसा ब्यूटी केयर प्रोडक्ट या घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करना चाहती है जिससे उनकी स्किन ग्लोइंग दिखे.

स्किन के हिसाब से चुनें

वाइन फेशियल के बारे में अक्सर लोगों ने सुना हुआ होता है लेकिन अब आप खुद इसको अपने घर पर ही इस्तेमाल कर सकती हैं. वाइन फेशियल में भी कई वेरायटी होती हैं हर किसी की स्किन के हिसाब से इसका खास कॉम्बीनेशन तैयार किया जाता है.

चेहरे को करें साफ

इस फेशियल को चेहरे पर यूज करने से पहले आप अपने फेस को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद चार चम्मच रेड वाइन और कुछ चम्मच नींबू का रस मिला लें. अब इस पेस्ट को रुई से अपनी त्वचा पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.

ऐसे बनाएं रेड वाइन फेसपैक

इस फेसबैक को लगाने के बाद चेहरे पर कम से कम 24 घंटे तक कुछ और ना लगाएं. अगर आपको फील हो रहा है कि आप किसी धूल वाली जगह पर गई हैं तो गुलाब जल से दिन में 1-2 बार चेहरा साफ कर लें. जहां तक को धूप में जाएं तो फेस को कवर कर लें.

 

बालों को कलर करते समय की जाने वाली ये गलतियां आपके स्टाइल को कर सकती हैं खराब

बालों को सुन्दर बनाने के लिए आप कलर भी करवाते हैं बालों के नए लुक के लिए लोगों के दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है कि वह बालों को कलर कराएंआजकल बालों को कलर कराने का ट्रेंड चल रहा है लेकिन आपको बता दें,हेयर कलर की वजह से आपके बाल बेजान दिख सकते हैं  बेकार भी हो जाते हैं इसलिए बालों को कलर कराने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरुरी होता है आइये आपको बता देते हैं उन बातों के बारे में

बालों का कैसा स्टाइल चाहिए: बालों को कलर करते समय की जाने वाले गलतियां इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको अपने बालों का कैसे स्टाइल चाहिएइसमें हेयर कलर किस तरह का चाहिए बालों को कैसा कट करवाना है सब शामिल होता है जैसा भी स्टाइल कराना हो उसके बारे में एक बार सोच लें

स्टाइलिस्ट से बात करें: बालों को कलर कराना जरूरी फैसला होता है तो कलर कराने से पहले स्टाइलिस्ट से एक बार बात कर लें आपको जो भी सवाल पूछने हों उनसे पूछें ताकि आप सोच सकें कि आपको बाल कलर कराने हैं कि नहीं

हेयर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाएं: बालों को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेटिड रखना बेहद जरुरी होता है इसके लिए हेयर मास्क लगाएं हेयर कलर कराने से पहले बालों पर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाएं जिससे बाल हाइड्रेट रहें

हेयर कलर के बाद तैयार रहें: बालों का कलर हो जाने के बाद आपका कार्य समाप्त नहीं हो जाता है कलर कराने के बाद बालों का खास ख्याल रखना जरुरी होता हैइसमें शैम्पू, कंडीशनर  बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना शामिल होता है

सोया चंक्स सलाद घर पर बनाने के लिए देखें इसकी विधि

सोया चंक्स सलाद बनाने के लिए सामग्री
सोया चंक्स (1/5)
शिमला मिर्च (1)
गाजर (1)
कॉर्न (आधा कप)
ब्रोकली (5 से 6 फूल)
ककड़ी (1)
टमाटर (1)
दही (2 कप)
जैतून (आधा कप)
अनार के दाने (आधा कप)
जैतून का ऑयल (2 बड़े चम्मच)
नमक (स्वादानुसार)
काली मिर्च (स्वादानुसार)

सोया चंक्स सलाद बनाने की विधि
सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक काट लें  अच्छे से धो लें इसके बाद एक पैन में जैतून का ऑयल गर्म करें  सोया चंक्स, शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न  ब्रोकली को डाल दें अब इसे हल्का भूरा होने तक पकाएं  पकने के बाद एक तरफ रख कर ठंडा होने दें इसके बाद इसमें ऊपर से नमक  काली मिर्च डालें  अच्छे से मिला लें  फिर थोड़ी देर के लिए अलग रख दें ताकि सब्जियों में नमक  काली मिर्च का फ्लेवर आ जाए

एक अलग कटोरे में दही लें  इसमें जैतून का ऑयल  नमक डालकर इसे अच्छे से मिली लें अब अलग रखी सब्जियों में ऊपर से दही डाल दें  फिर सारी सब्जियों को अच्छे से मिला लें ऊपर से जैतून डालकर गार्निश करें  फिर घरवालों को शानदार सोया चंक्स सलाद सर्व करें

यदि आप भी बिना मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट देखें करती हैं प्रयोग तो पढ़े ये खबर

एक्सपायरी डेट के बाद किसी भी वस्तु का प्रयोग हानिकारक होता है जब खाने के उत्पाद की एक्सपायरी डेट हो जाती हैं तो हर कोई उसे घर से बाहर फेंक देता हैं वैसे ही आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी कुछ ऐसे ही होते हैं आपको भी ऐसे उत्पाद प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे आपकी स्कीन को हानि पहुंचे उत्पाद के एक्सपायरी डेट निकलने के बाद उसे प्रयोग करने से आपकी स्कीन पर संक्रमण या जलन पैदा हो सकती हैं जानते हैं उनक एक्सपायरी डेट के बारे में

इन चीजों का प्रयोग होने कि सम्भावना हानिकारक:

* लिपस्टिक: लिपस्टिक को सिर्फ 24 महीने तक ही प्रयोग करना चाहिए अगर लिपस्टिक पहले की तरह आराम से नहीं लग पा रही हैं या फिर उसका कलर फेड़ हो रहा हैं तो ये सब लिपस्टिक बेकार होने के लक्षण हैं

*लिप ग्लॉस: लिप ग्लॉस आपके होठों को हाइलाइट करते हैं, लेकिन जब आपको इसकी सुगंध में परिवर्तन दिखे, आपके होठों पर चिपके तो समझ लीजिए की इसको घर से फैकने का समय आ चुका हैं

* लिक्विड फाउंडेशन: लिक्विड फाउंडेशन खुलने के बाद इसे 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष तक ही इसका प्रयोग करना चाहिए फाउंडेशन के रंग में परिवर्तन आ गया या वो जम जाए तो उसे तुरंत फैंक देना चाहिएं

* मस्कारा: इसे हर 2 से 3 महीने में बदल कर ही प्रयोग करें मस्कारा के ब्रश में सरलता से कीटाणु आ जाते हैं जो लगातार आपकी आंखों के लैशेज से सम्पर्क में आते है इससे आपकी आंखों में जलन पैदा हो सकती हैं

* आईलाइनर: आईलाइनर कुछ महीने तक आराम से चल जाता हैं लेकिन आपको हर 3 महिने बाद इसको बदल देना चाहिए आईलाइनर पर कोई सफेद लेयर दिखे तो उसे तुरंत कचरे के डिब्बे में फेक दें

* पाउडर, ब्लश  आईशैडो: कॉम्पैक्ट 24 महिने तक चल जाता हैं क्योंकि इसमें मॉइश्चर नहीं होता हैं जो कीटाणुओं को पैदा करने के लिए जिम्मेदार होता हैंकॉम्पैक्ट का रंग बदला हुआ दिखे, तो फेंक दें