Friday , January 10 2025

News Group

गर्दन में अकड़न की समस्या से निजात पाने के लिए करें इन सरल टिप्स का अनुसरण

सोने में कई बार ऐसा होता है कि हमारी गर्दन में अकड़न आ जाती है जिसके कारण दर्द से हमारा बुरा हाल हो जाता है रात को गलत पोजीशन में सो जाने या कम्प्यूटर के सामने लगातार ज्यादा देर तक बैठे रहने की वजह से गर्दन अकड़ जाती है ये मांसपेशियों में तनाव या कंधे पर भारी दबाव डालने की वजह से भी गर्दन अकड़ने की समस्या होती है इसके कारण हम कोई भी कार्य अच्छा से नहीं कर पाते हैं  हमे कोई न कोई दवा लेनी ही पड़ती है लेकिन लाइफस्टाइल में परिवर्तन करके  कुछ घरेलू तरीकों की मदद से दूर किया जा सकता है जानते हैं उन टिप्स के बारे में

मसाज: गर्दन में अकड़न का उपचार करने के लिए मसाज करना एक बेहतर तरीका है मसाज करने से मांसपेशियों को आराम मिलता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता है यह गर्दन के दर्द को दूर करने में मदद करती है इसके लिए ऑयल को गर्म करके प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर कुछ समय तक मसाज करें

सेंधा नमक:इसका प्रयोग करने के लिए बॉथटब में गुनगुने पानी के साथ 2 कप सेंधा नमक डालकर गर्दन तक पानी करके 15-20 मिनट ऑयल जाएं ऐसा एक हफ्तेमें 3 बार करें

पिपरमिंट ऑयल: पिपरमिंट तेल में मेन्थॉल होता है जो गर्दन में अकड़ी मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करता है इसमें उपस्थित एनाल्जेसिक गुण दर्द असहजता को दूर करने में मदद करते हैं इसके लिए ठंडे पानी में 2 बूंदें पिपरमिंट ऑयल डालें इस पानी में कपड़े को भिगोकर प्रभावित क्षेत्र में 10-15 मिनट तक लगाएं

सेब का सिरका: सेब के सिरके में एंटीऑक्सीडेंट  एंटीइंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो मांसपेशियों में तनाव को कम करने में मदद करता है इसके लिए पेपर नेपकिन को सेब के सिरके में भिगोकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं  कुछ घंटे तक लगे रहने दें इस तरह से दिन में 2 बार करें

गैस, अपाचन व पेट की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें इस चीज़ का सेवन

व्रत के दौरान हम सभी ने साबुदाना तो खाया ही होगा ये हर किसी को पसंद आते हैं साबुदाना से हम कई तरह के व्यंजन जैसे साबुदाना की खीर, साबुदाना की खिचड़ी, साबुदाना की सलाद, साबुदाना की टिक्की आदि इन सभी व्यंजनों के नाम से ही इनके स्वाद का पता चल जाता है लेकिन इनके सेवन के दौरान क्या आपने कभी सोचा है कि ये स्वस्थ भी है ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ व्रत में ही खाया जाये बल्कि इसके कई फायदे होते हैं जिन्हें आप कभी भी खा सकते हैं इससे आप अपना स्वास्थ्य भी सुनिश्चित कर पाते हैं तो आइये बता देते हैं इसके फायदा के बारे में

मसल्स के लिए बेहतर आहार: साबुदाना मसल्स ग्रोथ के लिए भी बहुत लाभकारी होता है साबुदाना में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा होती है प्रोटीन आपकी मसल्स को स्वस्थ रखता है साबुदाना आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है साथ ही यह आपके प्रोटीन सप्लीमेंट्स से किफायती है

पोटेशियम उपस्थित होता है: साबुदाना में पोटेशियम की प्रचुर मात्रा होती है पोटेशियम एक जरुरी मिनरल है जो कि आपके शरीर में रक्त संचार  रक्त दाब को बनाएं रखने में मदद करता है

उर्जा के स्तर को बढ़ाता है: साबुदाना में अच्छे कार्ब्स यानि स्टार्च की प्रचुर मात्रा होती है जिसके कारण व्रत के दौरान इसका सेवन आपको उर्जावान रखता है  आप व्रत के बाद थकान महसूस नहीं करते

पाचन में सुधार: साबुदाना गैस, अपाचन  पेट में अफरापन होने जैसी समस्याओं के लिए भी उचित आहार है इसका सेवन आप दिन या रात के समय कभी भी कर सकते हैं व्रत के दौरान पेट को स्वस्थ रखने के लिए यह बेहतर विकल्प है

चीज़ की एक स्लाइस का सेवन करने से आपको मिलेगी एक गिलास दूध के बराबर ताक़त

फल  सब्जियों के फायदों के बारे में हर कोई जनता है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसका प्रयोग भी करते हैं इससे शरीर को कई फायदा पहुँचते हैं लेकिन चीज़ भी शरीर के लिए कम लाभकारी नहीं है इसकी जानकारी आपको भी नहीं होगी चीज़ एक ऐसा डेयरी उत्पाद है, जिसे लोग फास्ट फूड के बढ़ते चलन के कारण खासा पसंद करते हैं इसके फायदों पर एक नजर डालते हैं जिनके बारे में आप भी जान जायेंगेचीज़ की एक स्लाइस को एक गिलास दूध के बराबर माना जाता है इसका सीमित मात्रा में सेवन लाभकारी है

दांतों के लिए
चीज़ दांतों को स्वस्थ रखने में मददगार है यह दांतों के चारों ओर एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है खनिज तत्व मुंह में उपस्थित लैक्टिक एसिड से दांतों के एनेमल की रक्षा करते हैं इसमें कैल्शियम, फास्फोरस जैसे तत्व दांतों को मजबूत और लंबे समय तक स्वस्थ बनाते हैं  दांतों को बेकार होने से रोकते हैं

वजन कंट्रोल
चीज़ में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है यह मसल्स बनाने में मददगार होने के साथ-साथवजन कंट्रोल करनें में भी सहायक है वजन कम करने के लिए आप कैलरी में कम आहार लेकर दिन में दो-तीन सर्विंग लो फैट चीज़ सरलता से खा सकते हैं

आंतों के लिए फायदेमंद
चीज़ में अच्छे माइक्रो बैक्टीरिया होते हैं, जो आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं चीज़ मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को बढ़ाने  पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में लाभकारी है इसमे उपस्थित विटामिन-बी12 जस्ता और बैक्टीरिया पाचनतंत्र को सुचारू रखने में सहायक है

हड्डियां मजबूत होंगी
चीज़ हड्डियों को भी मजबूत बनाता है इसमें उपस्थित विटमिन-बी कैल्शियम को सारे शरीर में पहुंचाता है  विटमिन-डी कैल्शियम को हड्डियों में स्टोर करने में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं इसके अतिरिक्त चीज़ बुजुर्ग लोगों में ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम करता है यह एक किस्म से हड्डी का रोग है, जिससे फ्रैक्चर का खतरा बढ़ता है

सेंधा नमक का ये नुस्खा आपको दिल सकते हैं दांतों के पीलेपन से छुटकारा

स्वस्थ शरीर के लिए दांतों का स्वस्थ होना भी बेहद जरुरी होता है दांतों के स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने, बेहद शुगर  एसिड युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने अच्छी तरह से दांतों को साफ ना करने से भी दांत बेकार हो जाते हैं इन्हें अगर आपको साफ़ रखना है तो दांतों के लिए आपको सरसों का ऑयल प्रयोग करना होगा जिससे सफेदी जल्दी आएगी आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

1. नमक- दांतों को साफ करने के लिए आप सेंधा नमक  साधारण नमक दोनों का प्रयोग कर सकते हैं नमक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि दांतों को बैक्टीरिया संक्रमण से बचाते हैं  स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं [ : दांतो की झनझनाहट को कम करने के लिए घरेलू उपाय]

2. सरसों का तेल- सरसों के ऑयल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं साथ ही इससे तेल पुलिंग करने से दांतों से गंदगी निकल जाती है

3. सरसों का ऑयल  नमक –
दांत साफ करने के लिए आधा चम्मच सरसों के ऑयल में एक चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं  दांतों पर मलें आप चाहें तो ब्रश का प्रयोग भी कर सकते हैं 5 मिनट मुंह में इसे रखने के बाद कुल्ला कर लें

मिथुन और मकर राशि के जातक आज सोच-समझकर करें खर्च, देखें अपना राशिफल

मेष: आज का दिन आज कल करने में नहीं बिताये. कुछ अच्छा करने की प्लानिंग करें. आज के दिन आप दबाव रहित होकर अपने रचनात्मक और मौलिक काम को अमल में लाने के लिए भरसक प्रयास करें.

वृष: काफी लंबे अर्से के बाद आज का दिन सुख प्रदान करने वाला रहेगा, आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उलझे हुए मैटर्स आज सुलझ सकते हैं. भविष्य की प्लानिंग कर के रखें.

मिथुन: आज अपने आप को समय के हवाले कर दे ,जो होता है ,जैसा होता है उसे स्वीकार करते जाये उसी में आज आपकी भलाई है. आज के दिन के सफलता के लिए बेसनले लड्डू बच्चों में बांटे.

कर्क: आज किसी भी तरह का एक्स्पेरीमेंट , प्रयोग करते से बचे. ज़्यादा जल्दबाजी, उतावलापन, जोख़िम उठाने की प्रवत्ति, ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को दूर रखने का प्रयास करें.

सिंह: आज के दिन आप अपने आपको सर्वगुण संपन्न स्वतंत्र और खुशहाल महसूस करेंगे. आज के दिन जिस काम में आप को हाथ डालेंगे उसी कार्य में प्राप्त होगी. सर्दी जुखाम से बचे.

कन्‍या- आज सिरदर्द, अज्ञात भय से परेशान हैं. आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है. मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ जरूर दिख रही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार में सुधार है.

तुला- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज प्रेम में थोड़ी दूरी लेकिन फिर भी ठीक चलता रहेगा. व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा.

वृश्चिक- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं. अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है. आज स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है. प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है.

धनु- आज स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं है. किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें. आज सही समय नहीं चल रहा है. आज निर्णय लेने की क्षमता में भी स्थिति अच्‍छी दिख रही है.

मकर- आज नवसम्‍बन्‍ध का आगमन होगा. नए रोजगार की शुरुआत होगी. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है.

कुंभ- आज शत्रु परास्‍त होंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. अच्‍छी स्थिति दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. व्‍यापार और प्रेम में सुधार है.

मीन- आज स्थिति अच्‍छी है. कोई समस्‍या नहीं है. आज रुकावटें दूर होंगी. बुजुर्गों की ओर से कुछ आशीर्वाद मिलेगा. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम सुधार की ओर है.

कतर के अधिकारियों पर महिलाओं के एक समूह ने दर्ज़ किया बड़ा मुकदमा, यहाँ जानिए पूरा मामला

महिलाओं का एक समूह कतर के अधिकारियों पर मुकदमा दायर करेगा. दोहा हवाई अड्डे पर नवजात शिशु की मां की तलाश के दौरान कई महिलाओं को स्त्री संबंधी जांच से गुजरना पड़ा था. दोहा से 10 कतर एयरवेज की उड़ानों में 13 ऑस्ट्रेलियाई सहित महिलाओं की पिछले साल के अंत में जांच हुई थी.

ये सिडनी स्थित फर्म मार्के लॉयर्स के डेमियन स्टुर्ज़कर ने कहा कि सात प्रभावित यात्री अब “कतर के अधिकारियों को एक संदेश भेजने के लिए कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं कि आप महिलाओं के साथ इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते.

कतर एक अति-रूढ़िवादी मुस्लिम राजशाही है, जहां शादी के बाहर सेक्स और बच्चे को जन्म देने पर जेल की सजा का प्रावधान है. हालांकि घटना के बाद संभावित वाणिज्यिक और प्रतिष्ठित क्षति का सामना करते हुए, कतर ने यात्रियों की भविष्य की सुरक्षा की गारंटी देने की बात कही है.

बिहार: ‘जनता दरबार’ में इस युवक की परेशानी सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी रह गए सन्न…

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता दरबार’ दरबार लगाया. इस दौरान कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिसका मुख्यमंत्री ने समाधान करने का प्रयास किया.

जनता दरबार में बिजली बिल की समस्या को लेकर गोपालगंज से आए एक युवक की शिकायत सुनकर चौंक उठे. दरअसल, युवक का कहना था कि उसने 2013 में बिजली का कनेक्‍शन लिया था.

कनेक्शन लेने के बाद से ही बिजली बिल का भुगतान किया जाता रहा है. इसके बाद भी अचानक एक महीने का 80 हजार रुपये से अधिक का बिल भेज दिया गया है.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार यह बात सुनकर सन्न रह गए. सीएम ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब 2013 में बिजली कनेक्‍शन दिया गया तो मीटर रीडिंग क्‍यों नहीं हुई? यह तो है.

इसके बाद पूरी जानकारी लेकर इस मामले को देखने के लिए कहा. ऐसी ही कई समस्या को लेकर लोग समोवार को पहुंचे थे जिसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रयास किया.

 

 

 

IPL में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर होने वाले डेविड वार्नर की पत्नी ने वर्ल्ड चैंपियन बनने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बाएं हाथ के डेविड वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खराब प्रदर्शन के बाद राइट ऑफ किया जा रहा था, जिसके कारण उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था।

एक स्टार खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव देखकर उनके फैंस को काफी मायूसी हुई मगर वार्नर ने अपने आलोचकों को करार जवाब देते हुए वर्ल्डकप में शानदार वापसी की।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने कुछ महीने पहले कोच जस्टिन लैंगर को फोन करके कहा था कि वे टी 20 विश्व कप से पहले सलामी बल्लेबाज वार्नर की फॉर्म के बारे में चिंता न करें।

फिंच ने आईसीसी के अनुसार मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आपने यह उम्मीद नहीं की थी (वॉर्नर ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीता)? मगर मैं निश्चित रूप से यह जानता था। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, मैंने कुछ महीने पहले जस्टिन लैंगर को फोन किया और कहा, ”

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के रिक्त पदो पर निकली नौकरी, ऐसे करें आज ही आवेदन

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत , दिल्ली को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश है। यदि आपके पास स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 9 – 12 -2021

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और 9 साल का अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

ये कैसा पागलपन ? T20 World Cup 2021 में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ कर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जूते में शराब डालकर गटकी

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था, और खिलाड़ी इस कदर जश्न में डूब गए कि जूते में ही शराब डालकर पीने लगे।

ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के जश्न का एक वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में मैथ्यू वेड ने अपना जूता उतारा, उसमें शराब डाली और गटक ली।

ऑस्ट्रेलिया को इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिताब के दावेदारों में शुमार नहीं किया जा रहा था। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर चिंता बनी हुई थी। वॉर्नर ने सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।