Friday , January 10 2025

News Group

सावधान! यदि आपके WhatsApp अकाउंट पर भी आया हैं ये मैसेज तो आपका फ़ोन हो गया हैं हैक

वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप में से एक है. यह ऐप आपको लगभग हर स्मार्टफोन में दिख जाएगा.  ठग अलग-अलग तरीकों और कैंपेन चलाकर वॉट्सऐप के जरिए लोगों से ठगी करते हैं.

इस स्कैम में ठग अलग-अलग यूजर्स को उनके दोस्त बनकर फंसाते हैं. आपके पास ठग आपके दोस्त की आईडी से मैसेज भेजते हैं. इसमें वह आपसे कहते हैं कि मैं कहीं बाहर फंस गया हूं और घर जाने के लिए रुपयों की जरूरत है.  एक रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इसे लेकर रिपोर्ट भी कर रहे हैं.

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार, हैकर्स इस तरह के मामलों में आपके दोस्त या परिचितों का पहले तो अकाउंट हैक करते हैं इसके बाद उससे वह आपके कॉन्टैक्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेजकर जाल में फंसाते हैं.

अगर आप इस तरह के मैसेज पर ध्यान दे भी देते हैं तो भी अपनी निजी जानकारी, बैंकिंग से जुड़ी जानकारी और जरूरी डॉक्युमेंट्स को चैट पर शेयर न करें.ऐसे संदिग्ध मैसेज भेजने वाले को फौरन ब्लॉक कर दें. साथ ही वॉट्सऐप को भी रिपोर्ट करना न भूलें.

शो ‘ये रिश्ता…’ की संस्कारी बहू Shivangi Joshi ने समुंदर किनारे ब्लैक शॉर्ट आउटफिट में दिखाया बोल्ड अंदाज

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा बटोरती रहती हैं. कभी अपने स्टाइलिश लुक के कारण तो कभी अपनी क्यूटनेस के कारण. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

वीडियो में शिवांगी जोशी का दिलकश अंदाज फैंस को दिवाना बना रहा है. फैंस शिवांगी की इस वीडियो पर जमकर कमेंट की बरसात कर रहे हैं.शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है  को अलविदा कह चुकी हैं.

अब हाल ही में अपनी दुबई ट्रिप की एक वीडियो को शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में एक्ट्रेस झूमझूमकर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. वैसे तो शिवांगी को लोगों ने अभी तक ज्यादातर संस्कारी बहू के स्टाइल में ही देखा है लेकिन वीडियो में एक्ट्रेस अब बेब बनी हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में शिवांगी जोशी ने ब्लाक शॉर्ट आउटफिट पहन रखा है जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं. अभी तक शिवांगी की इस वीडियो को 4 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के संग ही एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो काफी स्टनिंग दिखाई दे रही हैं.

धोखाधड़ी के मामले में दर्ज़ हुई FIR को देख इमोशनल हुई Shilpa Shetty, पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके द्वारा शुरू किए गए एक फिटनेस सेंटर में वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में एक प्राथमिकी में पति-पत्नी का नाम लिया गया है.

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया, जहां उन्होंने कहानी का अपना पक्ष प्रस्तुत किया. उन्होंने लिखा, “सुबह उठते ही एफआईआर में अपना और राज का नाम देखकर मुझे झटका लगा है. एसएफएल फिटनेस काशिफ खान चलाते थे. एसएफएल के नाम पर देशभर में जिम खोलने के अधिकार उनके ही पास थे.”

शिल्पा ने आगे लिखा, “इससे जुड़े सभी समझौते उन्होंने किए थे और बैंक से जुड़े लेन देन और रोज का कामकाज भी देखते थे. हमें पैसों के किसी लेनदेन की जानकारी नहीं है और हमें उन्होंने एक भी रुपया नहीं दिया है.  मैंने पिछले 28 सालों में बहुत मेहनत की है इसलिए यह देखकर दुख होता है कि मेरा नाम और छवि किस आसानी से खराब की जा रही है.”

बराई की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (B) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

बॉलीवुड में चल रहे वेडिंग सीजन को देख Neha Kakkar ने अपनी शादी की यादों को फैंस संग किया शेयर

इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल पड़ा है. हाल ही में शनिवार को राजकुमार राव और पत्रलेखा की सगाई हुई और अब दिसंबर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा कई टीवी सेलेब्स भी शादी करने वाले हैं.

टीवी की दुनिया में भी श्रद्धा आर्या , अंकिता लोखंडे , संजय गगनानी  समेत कई लोगों की शादियां सुर्खियों में छाई हुई है.  सबकी शादियों को देख अगर आपको अपनी शादी की याद आए जाए और आप सोचकर खुश हो जाएं.

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) और उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ भी हुआ है.  रोहनप्रीत के संग अपनी शादी की यादों को ताजा करती हुई दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में ये कपल अपने सॉन्ग नेहू द ब्याह पर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है- हर किसी की शादी को देख हमें अपनी शादी की याद आ गई.

Ask Me Anything सेशन में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से फैंस ने पूछ लिया ऐसा गंदा सवाल !

बॉलीवुड में हमेशा से देखा गया है कि स्टार किड्स अपने पेरेंट्स की तरह करियर बनाने के लिए जी जान लगा देते हैं और उनकी तरह फिल्मी दुनिया में अपने लिए जगह बनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त फिल्मी दुनिया से दूर यूएसए में एक साइकोथेरेपिस्ट हैं.

परदेश में बैठी त्रिशाला भले ही एक्टिंग से कोसो दूर हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग अच्छी खासी हैं. इसी बीच संडे वीकेंड पर त्रिशाला ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘AMA’ (Ask Me Anything) सेशन रखा.

इससे पहले कुछ सालों पहले त्रिशाला ने अपने खराब लव लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा था. कैसे उन्हें एक कचड़े की तरह ट्रीट किया जाता था.

त्रिशाला ने एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया. इसी बीच जब एक फैन ने त्रिशाला को उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उनका जवाब बड़ा सिपल सा ‘नो’ था. उन्होंने साथ में लिखा -”मैं अपनी पहचान बनाने में बिजी हूं”

आज शादी के बंधन में बंधेंगे राजकुमार राव और पत्रलेखा, कपल का इनविटेशन कार्ड बटोर रहा सुर्खियाँ

 बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे.दोनों की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ में निभाई जा रही हैं. हाल ही में उनकी सगाई सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया था.

जिसमें उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया था, अब उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड भी सामने आ गया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि राजकुमार और पत्रलेखा 15 नवबंर को शादी के सात फेरे लेंगे.

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी को मीडिया से दूर रखा है. लेकिन अब उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है जो उनके फैन क्लब की ओर से शेयर किया गया है.

इस कार्ड में साफ देखा जा सकता है कि राजकुमार राव सोमवार यानी 15 नवंबर को पत्रलेखा के साथ शादी करेंगे. कार्ड में शादी के वेन्यू का भी जिक्र हैं जिसमें चंडीगढ़ के आलीशान होटल ओबेरॉय सुखविलास का नाम लिखा हुआ है.

शादी की रस्में तीन दिन से निभाई जा रही हैं, शुक्रवार को दोनों ने एक दूसरे से रिंग एक्सचेंज कर सगाई की थी जिसका वीडियो भी शेयर किया था. सगाई के फंक्शन में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां पहुंची थी.

 

 

आज रात डिनर में बनाए स्वादिष्ट मसाला पनीर, देखिए इसकी सरल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पनीर – 500 ग्राम
प्याज – 1 ( कटा हुआ)
टमाटर – 1 ( कटा हुआ)
गर्म मसाला – 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी – 1 छोटा चम्मच
काजू – 10-12
कसूरी मेथी – 1 बड़ा चम्मच
पानी – आवश्यकतानुसार
नमक – स्वादानुसार
हरा धनिया – 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)

बनाने की विधि

– सबसे पहले काजू को मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार करें। – अब उसमें लहसुन , टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और पानी डालकर मिक्सी में स्मूद सा पेस्ट बना लें।
– अब गैस पर मीडियम आंच पर एक पैन तेल गर्म करें।
– तेल के गर्म होने पर उसमें काजू का पेस्ट डालकर 2 से 3 मिनट के लिए भूनें।
– 1-2 मिनट के बाद मसाले में पनीर डालकर मिक्स करें।
– तैयार मिक्चर में पानी डालकर पैन को ढककर 5 मिनट तक पकाएं।
– तय समय के बाद गैस बंद कर मसाला पनीर को चैक करें।
– आपका मसाला पनीर बनकर तैयार है।
– इसे हरे धनिया से गार्निश कर रोटी, परांठे या नान के साथ सर्व करें और खुद भी खाने का मजा लें।

हल्दी और नींबू की मदद से पाए अनचाहे बालों से छुटकारा, यहाँ जानिए वैक्स क्रीम बनाने का तरीका

हर लड़की अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती है। इसके लिए वो हर तरीके आजमाती है। इन्हीं में से एक हैं अंडरआर्म्स के बाल जिनसे छुटकारा पाने के लिए लड़कियां सबकुछ करती है।

वो चाहे रेजर का इस्तेमाल हो या फिर सस्ती सी कोई वैक्स क्रीम। लेकिन लगातार इन सबका इस्तेमाल करने से शरीर की इस कोमल त्वचा पर बुरा असर होता है और कुछ समय बाद वहां पर कालेपन के धब्बे पड़ जाते हैं।

जिसके कारण कई बार स्लीवलेस टॉप पहनने में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे आप इस समस्या से छुटकार पा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री : दो टेबलस्पून हल्दी पाउडर, एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा, एक टेबलस्पून शहद, एक नींबू का रस।

ऐसे कीजिए यूज : सर्व प्रथम एक कटोरी में हल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा शहद और नींबू का रस डाल लीजिए। अब सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।

फिर इसे अंडरआर्म्स पर अच्छी तरह लगा लीजिए। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दीजिए और इसके बाद पानी से धो लीजिए। धोने के बाद नारियल तेल से मसाज कीजिए। इससे आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर होगा।

डार्क सर्कल को दूर करने व स्‍ट्रेच मार्क्‍स को जड़ से मिटाने में कारगर हैं एलोवेरा जेल

चेहरे की ड्राईनेस  झुर्रियों को दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत ही लाभकारी होता है. इसमें शिया बटर मिलाकर इसका एलोवेरा बटर बनाकर इस्‍तेमाल किया जाए तो इसके फायदे कई गुणों बढ़ जाते हैं  आपकी स्किन  बालों को सुंदर बनाने के साथ डार्क सर्कल को दूर करने  स्‍ट्रेच मार्क्‍स को भी अच्छा करते है. एलोवेरा बटर एक अद्भुत कंडीशनर के रूप में भी कार्य करता है  आपके बालों को स्‍मूथ  शाइनी बनाता है.

यह बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है, ड्राई  खुजली वाली स्‍कैल्‍प को रोकता है,ड्रैंडफ को कमकरता है  आपके बालों को कंडीशन करता है. यह स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ को बेहतर बनाने  बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में हेल्‍प करता है. इसके अतिरिक्त यह स्किन को रिपेयर करने में हेल्‍प करता है, स्‍ट्रेच मार्क्‍स को अच्छा करता है  सेल्‍युलाइट का उपचार भी करता है.

इस्‍तेमाल का तरीका:बालों को धोने से पहले हेयर मास्‍क के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें,  लिव-आन की तरह इसे बालों में छोड़ दें.स्किन को ग्‍लोइंग, सॉफ्ट  मॉइश्‍चराइज करने के लिए फेस  बॉडी बटर के रूप में इसका इस्‍तेमाल करें. बेबी सॉफ्ट होठों के लिए इसका प्रयोग अपने होठों पर करें.डार्क सर्कल औरफाइन लाइन्स से छुटकारापाने के लिए आंखों के नीचे थोड़ी मात्रा में लगाएं.

बनाने के लिए सामग्री

शिया बटर- 1/3 कप
एलोवेरा जैल- 3 टेबलस्पून

बनाने का तरीका

-सबसे पहलेशियाबटरलेकर उसमें एलोवेरा जैल को मिला लें.
-फिर इसे तब तक अच्‍छी तरह से फेंटे, जब तक यह फल्‍फी  अच्‍छी तरह से मिक्‍स नहीं हो जाता है.
-अब इसे किसी उपयोग में सरल जार में पलट लें.
-फिर इसे आप ठंडी  ड्राई स्थान पर 2 सप्ताह के लिए स्‍टोर कर दें.
-आप चाहे तो इसमेंविटामिन ई ऑयलमिला सकती है या इसकी शैल्‍फ जीवन बढ़ाने के लिए मार्केट में मिलने वाला एलोवेरा जैल मिला सकती हैं.

फेस पर मौजूद जिद्दी ब्लैक स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये बेहद सरल नुस्खा

लोग चेहरे के दाग-धब्बे या ब्लैक-स्पॉट  मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं. कई बार तो बाजार से खरीद गए क्रीम या दवाओं के कारण लोगों को स्किन-इंफेक्शन जैसी शिकायतों का भी खतरा हो जाता है.

बाजार में मिलने वाले ऐसे प्रोडक्ट आमतौर पर काफी महंगे होते हैं. वहीं, घरेलू नुस्खों पर अमल करना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि इससे कोई खतरा भी नहीं होता. आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहे, इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे. इन नुस्खों की मदद से आप अपने चेहरे को धूप, हवा, प्रदूषण आदि से बचाए रख सकती हैं.

जी हां, पपीता आपके शरीर की सुंदरता बनाए रखने वाला सबसे अच्छे घरेलू संसाधनों में से एक है. पपीता में पपीन नामक तत्व होता है, जो आपकी त्वचा की सेहत और खूबसूरती बनाए रखता है. आप पपीता का लेप अपने चेहरे पर लगाकर इसका लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए पहले पपीते को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अगर आपकी त्वचा रूखी यानी ड्राई है तो इसमें मिल्क-क्रीम का मिश्रण करें.

ऑयली-स्किन वालों को इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लेना चाहिए. पपीते के इस पेस्ट के रोजाना इस्तेमाल से आपका चेहरा दमक उठेगा. दरअसल, इस पेस्ट से आपकी त्वचा को विटामिन सी और लैक्टिक एसिड जैसे रासायनिक तत्वों का साथ मिलता है, जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार होते हैं.