Friday , January 10 2025

News Group

फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा, इस दिन भारत में दस्तक देगा Xiaomi का ये स्मार्टफोन

Xiaomi अपने रेडमी नोट 11 5G सीरीज फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी. हालांकि यहां पर यह फोन नए नाम के साथ लॉन्च होगा. खबरों के मुताबिक, ये फोन इंडिया में Note 11T 5G नाम से इस महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगा.

फोन  की बात करें तो इसका साइज अच्छा खासा है. फोन 6.6 इंच के फुल HD+ IPS LCD के साथ मिलेगा. इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. स्क्रीन के ऊपर पंच-होल कटआउट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है.

भारतीय बाजार में आपको यह तीन रंगों (मैट ब्लैक, एक्वामरीन ब्लू और स्टारडस्ट वाइट) में मिलेगा. भारत में इस फोन की कीमत करीब 15,999 रुपये रह सकती है.

लॉन्चिंग के बाद भारत में इस फोन की टक्कर OPPO A31, Realme Narzo 30, Samsung Galaxy M3, Realme 8, Galaxy M21 और OnePlus 5 से होगी.

पेट्रोल-डीजल के बाद CNG के दाम ने छुए आसमान, Delhi-NCR में हुई इतने रूपए महंगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के भी बढ़ गए हैं. पेट्रोली की बढ़ी हुई कीमतों के बीच सीएनजी ही आम आदमी का सहारा है, लेकिन अब इसके लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में ये तीसरा मौका है.

वहीं अब इसके लिए 52.04 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब ये 58.58 रुपये प्रति किलो में मिलेगी.

गौरतलब है कि एक अक्टूबर के बाद से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तीसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले पिछले महीने एक और 13 अक्टूबर को भी प्राइस बढ़ाई गई थी.

बढ़ी हुई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस निर्णय के बाद दूसरी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में इजाफा कर सकती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने किया खुलासा,”टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस…”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड न्यूज से बातचीत करते हुए फिंच ने यह बात कही है.

फिंच ने कहा है, ‘टॉस वाले फैक्टर को बिल्कुल दूर किया जा सकता है. अगर टूर्नामेंट में विजेता बनना है तो किसी न किसी पॉइंट पर आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए भी जीतना होगा. सेमीफाइनल मैच के दौरान मैं टॉस हारने की उम्मीद कर रहा था क्यूंकि मैं पहले बल्लेबाजी कर एक स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना चाहता था.’

टॉस जीतने पर ज्यादातर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है और बाद में यह बल्लेबाजी के अनुकुल होती जाती है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टॉस की भूमिका पर नजर बनी हुई है.

UGC NET Exams 2021 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, अभ्यार्थियों को एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा ये…

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (UGC NET 2021) के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड के साथ ही NTA ने दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र के लिए शेड्यूल भी जारी किया है.

कैसे डाउनलोड करें UGC NET Exams 2021 एडमिट कार्ड?

www.ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

Download Admit Card for UGC NET December 2020 and June 2021 cycles पर क्लिक करें.

मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

अब एडमिट कार्ड खुलकर आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.

एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड 2021 पर दर्ज तिथि, शिफ्ट और समय के अनुसार ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.

अभ्यार्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा में भाग लेने से पहले यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा में उनका पालन करें.

Shilpa Shetty और Raj Kundra की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, दोनों के खिलाफ चिटिंग का मामला हुआ दर्ज

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ चिटिंग का मामला दर्ज हुआ है.

सूत्रों ने बताया की नितिन बराई नाम के शिकायतकर्ता ने बांद्रा पुलिस को जानकारी देते हुए बताया था की जुलाई 2014 से लेकर अबतक मेसर्स एसएफ़एल प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, काशिफ़ खान, दर्शित शाह और इनके साथियों ने बराई के साथ चिटिंग की है.

बराई ने पुलिस को बताया की उसे कहा गया की अगर वो इनकी कंपनी की फ्रेंचाइज़ी ली और पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पा और जिम खोला तो बहुत बड़ा फ़ायदा होगा.

मुंबई पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है, राज कूंद्रा, शिल्पा शेट्टी का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है.

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष- जिस काम के लिए सोेचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, अफसरों के रूथ में लचक बनी रहेगी।

वृष- सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कारोबारी प्रोग्राम में कुछ पेशकदमी होगी, आमतौर पर आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

मिथुन- धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर किसी प्रोग्राम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कर्क- पेट के मामलें में अटैंटिव रहना सही रहेगा, वैसे न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसे और न ही कोई काम बेध्यानी से करें।

सिंह- वाहनों की सेल-परचेज, लोहा मशीनरी. हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

कन्या- अकारण आपका विरोध पैदा होता रहेगा, इसलिए किसी भी शत्रु को कमजोर समझने की भूल न करें, नुकसान का डर।

तुला- संतान के सुपोर्टिव रूख पर भरोसा किया जा सकता है, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी तथा कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक- प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छी नतीजा देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

धनु- उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत-क्षमता बनी रहेगी, किसी कामकाजी काम की निपटाने के लिए समय अच्छा।

मकर- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान व हमदर्दी से सुनेंग, यत्नों प्रोग्रामों में विजय मिलेगी।

कुंभ- व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, अपने चंबल तथा इधर-उधर बेकार कामों की तरफ भटकते मन पर जब्त रखें।

मीन- खर्चों के कारण अर्थ दशा कुछ टाइट रहेगी, जिन खर्चों को टाल रहेगी, जिन खर्चों को टाल सकें उन्हें टाल देना चाहिए, लेन देन के काम भी अलर्ट रह कर करें।

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान, कहा ये…

इन दिनों जिले की मांग को लेकर डीडीहाट और यमुनोत्री में लोग आंदोलन कर रहे हैं। रानीखेत और काशीपुर में भी जिला गठन की मांग उठ रही है, लेकिन पिथौरागढ़ में सीएम के बयान के बाद हाल फिलहाल इन जिलों के अस्तित्व में आने की संभावनाओं को झटका लगा है।

पिथौरागढ़ में पत्रकार वार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए जिलों के गठन को लेकर पहले से आयोग बना है। आयोग की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी विभागों में 24 हजार पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

उन्होंने कहा कि शरदोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इगास पर्व पर अवकाश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी लोक संस्कृति से जुड़ा है।

नैनीसैनी एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैनीसैनी से विमान सेवा शुरू करने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत हुई है।

खरखौदा में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रही महिला मुक्केबाज का मृत शव बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में मिला

सोनीपत के खरखौदा में किराए के मकान में रह रही महिला मुक्केबाज का शव संदिग्ध अवस्था में बाथरूम के अंदर मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा। यूपी के जिला बागपत के गांव मवीकलां की रहने वाली भावना (21) खरखौदा स्थित बॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी।

जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसकी साथी खिलाड़ियों ने उसे आवाज लगाई। उसके बाद भी जब भावना ने कोई जवाब नहीं दिया तो मकान मालिक को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर भावना को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसमें चिकित्सक शुरुआती जांच में मस्तिष्क की नस फटने से मौत होने की बात कह रहे हैं।

छठे और सातवें चरण की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा को शिवपाल यादव की प्रसपा ने किया स्थगित

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भावनाओं के भंवर में फंसते दिख रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी की छठे और सातवें चरण की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा स्थगित कर दी है।

साथ ही विभिन्न दलों से मिल रहे ऑफर को भी दरकिनार कर दिया है। उनकी नजर अब पूरी तरह सपा पर केंद्रित है। उन्होंने गठबंधन या विलय का फैसला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर छोड़ दिया है।

सैफई परिवार में दखल रखने वालों का कहना है कि मुलायम सिंह की सेहत का हवाला देकर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने दोनों से बात की है। ऐसे में शिवपाल यह कतई नहीं चाहते कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने की राह में वे रोड़ा बनें।

 वे सपा से गठबंधन के लिए हमेशा तैयार रहे, लेकिन सम्मान की दुहाई देकर कई बार तल्ख भी हुए। यात्रा की शुरुआत में उन्होंने धर्म-अधर्म का जिक्र करते हुए कहा था कि अब रण होगा।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर गरजे अखिलेश यादव कहा-“गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है।

जो लोग मंहगाई को कम करने की बात कहते थे, उन्होंने मंहगाई बढ़ाई है। गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ। पूरा शहर बरसात के पानी से भरा हुआ था।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता विकास देखने का इंतजार कर रही है। मैं यहां राज्य के विकास की अपील करने आया हूं। भाजपा को 2024 की चिंता नहीं बल्कि 2022 में लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इंतजार में सपा कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही एयरपोर्ट और आसपास जमा हो गए थे। दोपहर लगभग 12:00 बजे अखिलेश यादव का चार्टर प्लेन गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया।