Friday , January 10 2025

News Group

डब्ल्यूटीए फाइनल्स: कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची एनेट कोंटावित

विश्व की आठवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी इस्टोनिया की एनेट कोंटावित मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली जा रही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

कोंटावित ने इस मुकाबले में प्लिस्कोवा को 6-4,6-0 से शिकस्त दी। वह डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं। यह कोंटावित की प्लिस्कोवा के खिलाफ चार मैचों में पहली जीत है।

दुनिया के आठवें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित राउंड-रॉबिन स्टेज मैच में हावी रहीं और तीसरे गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बचाकर प्लिस्कोवा की सर्विस तोड़ी।
लेकिन अनुभवी प्लिस्कोवा इस्टोनियाई खिलाड़ी से पार नहीं पा सकीं। एनेट कोंटावित ने पहला सेट 6-4 के अंतर से अपने नाम किय। इसके बाद कोंटावित ने दूसरे सेट प्लिस्कोवा को टिकने नहीं दिया। कोंटावित दूसरा सेट 6-0 से जीतने में सफल रहीं।
वह अपने टेनिस करियर में लगातार 11 मैच जीत चुकी हैं। यह साल कोंटावित के लिए सफलताओं से भरा रहा है। इस वर्ष उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं। वह बीते 30 मैचों में से 28 में जीत दर्ज कर चुकी हैं।

अमित शाह ने कहा-“पहले हिंदी भाषा के लिए बहुत सारे विवाद खड़े करने का प्रयास किया गया था, लेकिन…”

वाराणसी के हस्तकला संकुल में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को गृहमंत्री अमित शाह संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को राजधानी दिल्ली से बाहर करने का निर्णय हमने वर्ष 2019 में ही कर लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अमृत महोत्सव, देश को आजादी दिलाने वाले लोगों की स्मृति को फिर से जीवंत करके युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए तो है ही, ये हमारे लिए संकल्प का भी वर्ष है।

गृहमंत्री ने कहा कि पहले हिंदी भाषा के लिए बहुत सारे विवाद खड़े करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वो वक्त अब समाप्त हो गया है। पीएम मोदी ने गौरव के साथ हमारी भाषाओं को दुनिया भर में प्रतिस्थापित करने का काम किया है।भाषा जितनी सशक्त और समृद्ध होगी, उतनी ही संस्कृति व सभ्यता विस्तृत और सशक्त होगी। अपनी भाषा से लगाव और अपनी भाषा के उपयोग में कभी भी शर्म मत कीजिए, ये गौरव का विषय है।

शाह ने कहा, ‘मैं गौरव के साथ कहना चाहता हूं कि आज गृह मंत्रालय में अब एक भी फाइल ऐसी नहीं है, जो अंग्रेजी में लिखी जाती या पढ़ी जाती है, पूरी तरह हमने राजभाषा को स्वीकार किया है। बहुत सारे विभाग भी इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं’

लेखा सहायक के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें नौकरी के लिए अप्लाई

उन्नत केंद्र उपचार अनुसंधान और शिक्षा कैंसर मुंबई ने लेखा सहायक के रिक्त पद को भरने के लिए विभाग ने साक्षात्कार का आयोजन किया है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- लेखा सहायक

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 17 – 11 -2021

स्थान- मुंबई

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.कॉम, एम.कॉम में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 17 – 11 -2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

 

यदि आप भी लेनदेन के लिए करते हैं SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आपके लिए आई ये बुरी खबर!

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। बैंक ने कहा है कि वह अपने क्रेडिट कार्ड से किए गए सभी ईएमआई लेनदेन पर प्रोसेसिंग चार्ज के साथ-साथ टैक्स भी वसूल करेगा।

नया नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू होगा। बैंक इस प्रोसेसिंग चार्ज को रिटेल आउटलेट के साथ-साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर की गयी सभी ईएमआई लेनदेन पर भी चार्ज करेगा।

कई बार कई मर्चेंट बैंक को ब्याज देकर ईएमआई लेनदेन पर छूट देते हैं। ये ऑफर उन ग्राहकों को ‘शून्य ब्याज’ के रूप में मिलता है, जिन्होंने कुछ खरीदा है। इस मामले में भी 1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

1 दिसंबर से पहले किए गए लेन-देन के लिए, लेकिन जिनकी ईएमआई इस तारीख के बाद शुरू होगी, बैंक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा क्योंकि उनके लिए पुराने नियम लागू होंगे। मर्चेंट ईएमआई में कंवर्टेड लेनदेन के लिए, कंपनी कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं करेगी।

मान लीजिए कि आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक ई-कॉमर्स वेबसाइट, उदाहरण के लिए अमेजन से, बैंक की ईएमआई योजना के तहत एक मोबाइल फोन खरीदते हैं।

लॉन्चिंग से पहले कार लवर्स को देखने को मिली Suzuki S-Cross 2022 की पहली झलक, डाले फीचर्स पर एक नजर

जापानी वाहन निर्माता सुजुकी ग्लोबल बाजार के लिए नई पीढ़ी के एस-क्रॉस और विटारा को पेश करने पर काम कर रही है। एस-क्रॉस, विशेष रूप से, 25 नवंबर, 2021 को अपना ग्लोबल प्रीमियर करेगी, और इसके इंटीरियर व एक्सटीरियर में कई बदलावों देखने को मिलेंगे।

नई पीढ़ी की एस-क्रॉस कंपनी के नए आर्किटेक्चर पर आधारित होने की उम्मीद है, जापानी निर्माता ने कुछ दिनों पहले आगामी क्रॉसओवर के लिए एक टीज़र जारी किया था और अब यह बिल्कुल नए डिज़ाइन को प्रदर्शित करते हुए लीक हो गया है।

फ्रंट बंपर में नया फॉग लैंप हाउसिंग और सेंट्रल एयर इनटेक और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ लाइटिंग एलिमेंट्स शामिल हैं। अन्य हाइलाइट्स में नया डिज़ाइन किया गया बोनट, नए डिज़ाइन किए गए पहिए, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, चौड़ा फ्रंट ट्रैक और थोड़ा पीछे की ओर ढलान वाली रूफलाइन हैं।

आने वाली S-Cross में AEB (ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग), अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट आदि सहित रडार-आधारित फ़ंक्शंस मिल सकते हैं।  इसे फाइव-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ जोड़ा जा सकता है।

आज शाम नाश्ते में बनाए मक्के का उपमा, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री
आधा कप मक्के का आटा, 1/4 कप मटर, फूलगोभी व गाजर बारीक कटी हुई और मूंगफली के दाने, 2-3 चम्मच देसी घी, चुटकीभर हींग, थोड़ा हरा धनिया व घिसा अदरक, जीरा, 1 हरी मिर्च, 8-10 कढ़ी पत्ता व नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि
मक्के का उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर मक्के के आटा को सुनहरा होने तक भून ले और भून जाने पर प्लेट में निकाल ले।
साथ ही इस घी में मूंगफली भी भूनकर अलग रख ले बचे घी में जीरा ,हींग , हरी मिर्च ,अदरक ,नमक ,कढ़ी पत्ता ,गाजर ,मटर व गोभी डालकर उबाले। इसके बाद इसमें मक्के का आटा डालकर गाढ़ा होने तक चलाये। पानी खत्म होने और सारी चीजों को अच्छे से पक जाने पर इसमें मूंगफली और हरा धनिया डालकर गरमा गर्म सर्व करे।

रूखे, बेजान और कमज़ोर बालों में जान डाल देगा ये सरल घरेलू नुस्खा

लंबे-काले बालों की चाहत भला किस लड़की को नहीं होती, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बीच महिलाएं बालों में तेल लगाने में या तो आलस कर जाती हैं या फिर वक्त की कमी के चलते ऐसा हो जाता है। लेकिन दोनों ही सूरतों में इससे नुकसान आपके ही बालों को होता है।

बालों में बहुत दिनों तक तेल ना लगाने के कारण वे रूखे, बेजान और कमज़ोर होने लगते हैं। बालों की सेहत सुधारने के लिए आप गुनगुने तेल से सिर की मसाज कीजिए। दरअसल मालिश से सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल तेज़ी से बढ़ेंगे भी।

कई सेलिब्रिटी और ब्यूटी एक्सपर्ट भी गुनगुने तेल से बालों की मालिश और उसके बाद भाप लेने की सलाह देते हैं क्योंकि ये दोनों ही तरीके बालों और स्क्लैप की सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं गुनगुने तेल से मालिश करने का सही तरीका

  1. आधा (½ ) कटोरी नारियल तेल को हल्का गर्म करें। अगर आपके बाल लंबे हैं और आपको लगता है कि आधा कटोरी से ज़्यादा तेल की ज़रूरत होगी तो बालों की लंबाई के हिसाब से एक कटोरी तक नारियल तेल गर्म कर सकते हैं।
  2. अब थोड़ा-थोड़ा तेल अपने हाथों में लेकर सिर की त्वचा यानि बालों की जड़ों में सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें। उंगलियों को कनपटी के पास से सिर के पीछे की ओर ले जाएं। 3-4 मिनट तक ऐसे ही मसाल करते रहें।
  3. कटोरी में बचे तेल को बालों में ऊपर से किनारे तक ले जाएं और पूरे बालों में तेल को अच्छी तरह फैला दें।
  4. अब एक बड़े बर्तन या बाल्टी में गर्म पानी रखें उसमें एक तौलिया डुबोएं। अब तौलिए को निचोड़कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें। इस तौलिए को सिर पर लपेट लें। आधे घंटे तक ऐसे ही रहें। भाप से तेल आपके सिर की जड़ों के अंदर तक चला जाता है।
  5. अब तौलिए को हटा दें और थोड़ी देर तक बालों को हवा लगने दें। फिर शैम्पू करें। आप महीने में 2-3 बार यह तरीका ट्राई कर सकते हैं।

जैतून तेल और नींबू के रस की मदद से आप भी बना सकते हैं अपने नाखूनो को आकर्षक

रूखे-सूखे, उलझे और बिखरे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ पानी मिलाकर इसे एक स्प्रे बोतल में भरें। इस मिश्रण को बालों पर छिड़कने के बाद बालों को कंघी कर लें ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए। एक घंटे बाद बालों को ताजे तथा साफ पानी से धो लें।

दिन के समय का मेकअप हल्का होना चाहिए और इसे सावधानी से लगाना चाहिए। अगर आपकी त्वचा साफ है तो फाउंडेशन लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। त्वचा को साफ करने के बाद त्वचा पर मॉश्चराइज़र वाला सनस्क्रीन लगाएं। इसके बाद पाउडर लगाएं।

फल के साथ-साथ उसका छिलका भी आपके लिए हो सकता हैं लाभदायक, जानिए कैसे

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए फल बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होते हैं आपके डाइट के लिए फल का सेवन बहुत ज्यादा हद तक लाभदायक होता है वहीं, फल का सेवन लोग ऐसे भी करते हैं ज्यादातर लोग फल के छिलके छिलकर खाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि फल के छिलके उतार कर खाने से इसका लाभ हमें कम मिलता है

छिलाक उतार कर फल खाने से सब बेकार हो जाता है कुछ ऐसे फल हैं जिनके छिलके में फल से भी ज्यादा पौषटिक होता है कुछ ऐसे फल हैं जिन्हें आप छिलका छिलकर खाना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा करने से उस फल के आवश्यक तत्व आपको नहीं मिल पाते हैं

लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक गुणों से भरपूर गुलाब का फूल आपको दिलाएगा ये लाभ

गुलाब के फूल की खुशबू बहुत लुभावनी होती है जो हर किसी को अपने वश में कर लेती है.गुलाब के फूल में भरपूर मात्रा में  एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण मौजूद होते है.इसके अलावा इसमें लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक गुणों की भी भरमार होती है.

लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक गुणों से भरपूर होने के कारन यह हमारी बॉडी के मेटाबॉलिज्म लेवल को कण्ट्रोल में रखता है और पेट के टॉक्सिन हटाता है. बॉडी में मेटाबॉलिज्म तेज होने के कारण बॉडी में कैलोरी लॉस बहुत तेजी के साथ होता है और जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

वजन कम करने के लिए गुलाब की कुछ पंखुड़ियां लेकर उनको अच्छे से साफ कर लें.अब इनको एक ग्लास पानी में डालकर अच्छे से उबालें. इन पंखुड़ियों को तब तक उबाले जब तक  पानी का रंग भूरा और गुलाबी न लगने लगे.

अब इसमें थोड़ा सा  इलायची पाउडर और शहद मिला दे. अब इसे छान ले.थोड़ा ठंडा होने पर इसका सेवन  चाय की तरह दिन में कम से कम दो बार लें. गुलाब के पानी के सेवन से वजन तो कम होता है साथ ही इसका अरोमा थकान और तनाव से भी आराम दिलाता है.जिससे  मूड भी अच्छा हो जाता है.