Friday , January 10 2025

News Group

फिल्म Antim: The Final Truth के आइटम सॉन्ग ‘चिंगारी’ के रिलीज होते ही इन्टरनेट पर मचा बवाल

‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का आइटम सॉन्ग ‘चिंगारी’ रिलीज कर दिया गया है. सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ जल्द ही थियेटर में रिलीज होने वाली है.
इस गाने के रिलीज होने की जानकारी एक दिन पहले ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके दे दी थी. इस गाने में आवाज मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान का है तो म्यूजिक हितेश मोदक ने दिया है.’चिंगारी’ गाने के रिलीज होने की जानकारी सलमान खान के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई. इससे पहले फिल्म के 3 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. तीनों ही गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. माना जा रहा है चौथा गाना ‘चिंगारी’ अब धमाल मचाने वाला है.

इस गाने के बोल में सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल किया गया है. इंस्टा स्टोरी,ट्विटर का जिक्र करने वाले इस गाने में लावणी डांसिंग स्टाइल जबरदस्त धमाल मचा रही है. माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में यूथ को ये गाना बेहद पसंद आने वाला है.

 

 

यूपी चुनाव से पहले काशी में भाजपा के मिशन 300 प्लस का प्लान तैयार करेंगे अमित शाह, ये होगा ख़ास

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को काशी में विधानसभा चुनाव में भाजपा के मिशन 300 प्लस का प्लान तैयार करेंगे। शाह वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला केंद्र (ट्रेड फैसिलेशन सेंटर) में प्रदेश भाजपा के सभी 98 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक में उन्हें चुनाव जीत का मंत्र देंगे।

 बैठक में शाह आगामी दो महीने में प्रचार और चुनाव प्रबंधन के साथ विपक्षी दलों की रणनीति को फेल करने की योजना पर बात करेंगे। शाह विधानसभा चुनाव में एक बार फिर 300 प्लस सीटें जीतने के लक्ष्य को पूरा करने का रोडमैप भी बताएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर 13 नवंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में रैली कर चुनावी हुंकार भरेंगे।  शाह ने गत महीने लखनऊ में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में संगठन प्रभारियों और चुनाव सह प्रभारियों को फील्ड में जाकर जमीनी हकीकत पता लगाने और चुनाव जीत के लिए प्लान तैयार करने का टास्क दिया था।

उत्तराखंड: टिहरी जिले में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, नदी में वाहन के गिरने से दो लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक वाहन नदी में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जिले के बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर पुल के समीप एक डंपर शुक्रवार तड़के जलकुर नदी में गिर गया।

जिसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। देहरादून में हरिद्वार बाईपास पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा किया है।

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी सतबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को ट्रक की टक्कर से एक युवक घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कनिष्क अस्पताल में भर्ती कराया।

बिष्ट ने बताया कि युवक यहां पर एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में काम करता था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर खड़े लोगों ने पुलिस को बताया है कि युवक महिंद्रा कार शोरूम के सामने यूटर्न पर अनियंत्रित हो गया था।

प्रमोद भगत सहित इन सभी खिलाड़ियों को ‘सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी’ के लिए किया गया नामित

पैरा बैडमिंटन में भारत के प्रमोद भगत उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वैश्विक संस्था ने ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी’ के लिए नामित किया गया है।

मौजूदा विश्व चैंपियन भगत ने सितंबर में टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की एकल एसएल3 क्लास में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें मनोज सरकार के साथ वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन जोड़ी पुरस्कार के लिए पांच अन्य नामांकित के साथ शामिल किया गया है।

तैंतीस साल के भगत को चार साल की उम्र में पोलियो हो गया था और अपने पड़ोसी को खेलते हुए देखकर ही वह इस खेल में आए थे। शुरू में उन्होंने सक्षम खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। भगत इस समय दुनिया के नंबर एक और एसएल3 में एशियाई चैम्पियन हैं।

महिला एकल वर्ग में चीन की टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन चेन यु फेई, स्पेन की कैरालिना मारिन, ताइपे की ताई जु यिंग और जापान की अकाने यामागुची को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है।

गोतस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ कर रहे थे स्मग्लर, सीमा पर बीएसएफ ने रोका तो किया ये…

भारत और बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान बीएसएफ को खासा मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से लगी बांग्लादेश की सीमा पर उभरी।

बांग्लादेश की तरफ से कुछ स्मग्लर तड़के 3 बजे गोतस्करी के मकसद से भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे। जब तस्करों को रोका गया, तो उन्होंने जवानों पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

बीएसएफ ने इस घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियां बनाईं। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले हैं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

यूपी सरकार की अपील के चलते सुप्रीम कोर्ट ने टाल दी लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई टाल दी।  यूपी सरकार ने कोर्ट से सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। इस अपील को मानते हुए कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगी।

लखीमपुर-खीरी मामले पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टि हिमा कोहली की बेंच सुनवाई कर रही है। इस मामले में यूपी सरकार की ओर से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे पेश हुए।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर 8 नवंबर को सुनवाई की थी। तब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी।

कोर्ट ने कहा कि हिंसा के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सिर्फ आशीष मिश्रा का ही फोन जब्त किया गया है। कोर्ट ने मामले में लैब रिपोर्ट के पेश न किए जाने पर भी नाराजगी जताई थी।

2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करेगा भारत, ओआरएफ ने रिपोर्ट में किया दावा

शून्य कार्बन उत्सर्जन और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर भारत न सिर्फ प्रदूषण से लड़ने में कामयाब होगा, बल्कि जीडीपी का आकार और नौकरियां पैदा करने में भी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।

वैश्विक थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) ने जारी एक रिपोर्ट में दावा किया कि भारत 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करता है, तो उसकी अर्थव्यवस्था का आकार 30.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ जाएगा।

पिछले दिनों ग्लासगो जलवायु सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन वाला देश बन जाएगा। इतना ही नहीं 2030 तक हम अपनी जरूरत की 50 फीसदी ऊर्जा नवीकरणीय स्रोतों (सौर, पवन) से हासिल करेंगे।

वित्त मामलों की स्थायी समिति के चेयरपर्सन जयंत सिन्हा ने कहा, शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमैं कानूनी रूप से भी सख्त कदम उठाने होंगे।

उन्होंने महंगाई को लेकर चिंता जताई और कहा कि पेट्रोल-डीजल जैसी ऊर्जा के प्रमुख स्रोतों की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे से सतत विकास की ओर बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कुछ दबाव जरूर दिखेगा।

लगातार तीसरे साल महिला अधिकारी करेगी आईपीएस की दीक्षांत परेड का नेतृत्व, ये होगा ख़ास

भारतीय पुलिस सेवा के नए ट्रेनी अधिकारियों की दीक्षांत परेड का नेतृत्व लगातार तीसरे साल महिला अधिकारी करेगी। यह प्रशिक्षु आईपीएस पंजाब काडर की डॉ. दर्पण अहलूवालिया हैं जो पहले चरण के बेसिक कोर्स प्रशिक्षण की टॉपर बनी हैं।

सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) की दीक्षांत परेड शुक्रवार को होगी और महिला अधिकारी द्वारा परेड का नेतृत्व करने का यह अकादमी के इतिहास में छठा मौका है।

पहले चरण के प्रशिक्षण और पासिंग आउट परेड के बाद यह अधिकारी अगले तीन महीने में देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर चार्ज लेंगे। इसके बाद सभी अकादमी लौटेंगे और दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करेंगे।

अकादमी में हुए प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को एके 47, स्नाइपर शूटिंग, रॉकेट लॉन्चर आदि चलाना भी सिखाया गया। इस बार 149 अधिकारियों में से 90% ने शार्प शूटर का दर्जा हासिल किया।आईआईटी मद्रास से कंप्यूटर इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद धीरज कुनुबिल्ली ने पुलिस सेवा में आने का निर्णय लिया।

श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, आतंकी आमिर रियाज का हुआ खात्मा

श्रीनगर और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुईं मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है।

पुलवामा हमले के एक आरोपी के रिश्तेदार आमिर रियाज को मार गिराया गया है। वह घाटी में फिदायीन हमले की साजिश रच रहा था। रियाज मुजाहिदीन गजवातुल हिंद का आतंकी था।

शिराज 2016 से घाटी में सक्रिय था। वह युवाओं को बरगलाकर आतंकी सगंठन में भर्ती करता था। साथ ही कई नागरिकों की हत्या में शामिल था। कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की मोडस ऑपरेंडी को नाकाम बनाने के लिए घाटी में विशेषकर श्रीनगर में रणनीति में बदलाव किया है।

90 के दशक में जब आतंकवाद चरम पर था तो सर्च ऑपरेशन चलाए जाते थे। अब उसी तर्ज पर श्रीनगर में रैंडम सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हाइब्रिड आतंकियों ने जबसे पिस्तौल से घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया है, तब से सुरक्षा एजेंसियों को और ज़्यादा चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर आई बड़ी खबर, फ्रांस में हुई पांचवीं लहर की शुरुआत व जर्मनी में चौथी की आशंका

कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर है कि देश में अब वायरस के दूसरे स्वरूप (म्यूटेशन) गायब होने लगे हैं। हालांकि, दोबारा से संक्रमित करने वाला डेल्टा या फिर इससे जुड़े अन्य म्यूटेशन चिंता का सबब बने हुए हैं।

 45,394 (69 फीसदी) में गंभीर श्रेणी के म्यूटेशन मिले हैं। इनमें से 41 हजार नमूनों में डेल्टा और डेल्टा प्लस जैसे आक्रामक म्यूटेशन दिखाई दिए हैं। 28,820 में डेल्टा, 5,450 में डेल्टा प्लस और 6,611 में एवाई श्रेणी के म्यूटेशन मिले हैं।
नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल के अनुसार, डेल्टा वायरस महामारी को दोबारा से फैलाने की पूरी क्षमता रखता है। भारत में दूसरी लहर इसी का परिणाम थी।
इन्साकॉग ने कहा, देश में अब वायरस के दूसरे म्यूटेशन कमजोर होने लगे हैं। गामा जैसे म्यूटेशन तो बिल्कुल गायब हो चुके हैं। कोरोना वायरस में दूसरा कोई बड़ा म्यूटेशन अब तक नहीं होने की जानकारी भी है।