Friday , January 10 2025

News Group

14 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा न्यूजीलैंड, इस खिलाडी की वजह से मिली जीत

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया.इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया.

इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड अब 14 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा. किवी टीम की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे हैं डेरेल मिचेल.

मिचेल ने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब टीम को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी. 167 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड ने अपने 2 खास बल्लेबाजों को महज 13 रन के स्कोर पर ही खो दिया था.

मिचेल मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. हालांकि टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में विलियम्सन ने उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा. कप्तान का यह प्रयोग सफल भी रहा. इसके अलावा मिचेल ने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

इनमें 58 की औसत से उनके नाम 232 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक भी ठोका है. वहीं उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 114.28 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. यहां भी उनके नाम एक शतक दर्ज है.

BCCI आज करेगा Rahul Dravid के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा, फील्डिंग कोच के पद को संभालेंगे ये दिग्गज

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए कोच नियुक्त हो गए हैं. उनके सपोर्ट स्टाफ की भी जल्दी घोषणा हो सकती है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गुरुवार को टीम के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर सकता है.

मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अपने पद पर कायम रह सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अपने अगले गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच का इंतजार है. अभी तक रवि शास्त्री के मुख्य कोच रहते भरत अरुण गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे और आर.

बायो बबल की थकान को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शिकायत की थी. बीसीसीआई इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के इकट्ठा होने से पहले दो दिन का ब्रेक का प्रस्ताव रखा है.

आईपीएल-2021 में हिस्सा लिया और फिर टी20 विश्व कप खेला. विराट कोहली और रवि शास्त्री ने बायो बबल की थकान को लेकर अपनी बातें रखी थीं इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

 

अनुष्का-विराट की बेटी वामिका को धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर ये क्या बोल गए फरहान अख्तर

 बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  की बेटी वामिका  को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.  एक शख्स ने अनुष्का की बेटी वामिका के साथ दुष्कर्म की ऑनलाइन धमकी ली थी.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ने 10 नवंबर की दोपहर हैदराबाद में रहने वाले एक 23 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है.

विराट कोहली के मैनेजर ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने 354 और 506 धारा के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी थी.दूसरी ओर धमकी देने वाले इस शख्स के पकड़े जाने के बाद अभिनेता फरहान अख्तर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है.

फरहान ने अपने ट्वीट में लिखा है- मुझे ये सनुकर खुशी हुई कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक बच्ची को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स का पता लगाकर उसे पकड़ लिया है. उ

 

जब इंटरव्यू के दौरान बच्चन परिवार की बहू ने बिना शर्माए इस शख्स को किया था Kiss, क्या जानते हैं आप

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल में आते हैं. दोनों के बीच बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं. पति और बेटी अराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार और उनके संस्कारों का भी हमेशा ध्यान रखती हैं.

शो के दौरान बीच इंटरव्यू में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा किया जिसे होस्ट भी देखती रह गई, ऐश्वर्या ने चलते इंटरव्यू में ही अभिषेक से खुद को किस करने के लिए कह दिया.

ये शो काफी पॉपलुर शो हैं जिसमें ओपेरा बड़े सेलेब्स को अपने शो में बुलाती हैं और उनसे सवाल करती हैं. इस इंटरव्यू के दौरान ओपेरा ने ऐश से पूछा कि मैंने सुना है कि आप दोनों ने कभी कैमरे पर एक दूसरे को किस नहीं किया है.

.ऐश ने अभिषेक की ओर अपना गाल बढ़ाते हुए किस करने के लिए कहा और अभिषेक ने उन्हें किस कर दिया. इसके बाद ऐश हंसने लगी और कहा ‘देखा आपने..”

ओपेरा विन्फ्रे के साथ ऐश्वर्या और अभिषेक का ये इंटरव्यू साल 2009 का है. इस इंटरव्यू में दोनों ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें की थी. हालांकि बाद में अभिषेक बच्चन ने इसकी वजह बताते हुए कहा था भारत में कैमरे के सामने बहुत कुछ नहीं होता जो वेस्टर्न कंट्री में खुले तौर पर होता है.

 

गोरिल्ला के गेटअप में दुप्पटा ओढ़े नजर आई Rakhi Sawant, वायरल हो रहा ये Funny विडियो

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.  अपने अंदाज से वो अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

इस बीच राखी सावंत ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में राखी सावंत गोरिल्ला के गेटअप में दुप्पटा ओढ़े नजर आ रही हैं. हंसते-हंसते पेट में दर्द तो तब और भी बढ़ जाता है.

जब एक्ट्रेस इसी गोरिल्ला गेटअप में माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस करना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- यह मैं हूं राखी सावंत….

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का यह लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. राखी सावंत के इस गोरिल्ला वाले वीडियो पर सेलिब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं. राखी सावंत के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

 

SSC ने रद्द की 3261 पदों के लिए भर्तियां, नोटिस के जरिए उम्मीदवारों को दी जरुरी सूचना

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्‍शन पोस्‍ट फेज़ 9 भर्तियों को रद्द कर दिया है. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया गया है.

जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्‍टेंट (लेवल-6) ग्रुप B नॉन गजेटेड पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने कहा है कि भर्ती को प्रशासनिक कारणों से रद्द किया गया है. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा आयोग ने SSC कंजर्वेशन ऑफिसर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यता शर्तों में बदलाव कर दिया था. आयोग ने 10वीं पास के बजाय भर्ती को 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सीमित कर दिया था.

SSC ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्‍शन पोस्‍ट के कुल 3261 रिक्‍त पदों पर आवेदन मांगे थे. इस भर्ती के लिए अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 25 अक्‍टूबर निर्धारित की गई थी.

आज से YouTube में होने जा रहा हैं ये बड़ा बदलाव, जिसका आम यूज़र्स पर भी पड़ेगा बड़ा प्रभाव

यूट्यूब आज यानी 11 नवंबर से अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। YouTube पर आज से आपको डिस्लाइक की संख्या नहीं दिखेगी। ऐसे में किसी वीडियो को डिस्लाइक करने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

अपने इस फैसले पर यूट्यूब का कहना है कि इससे हैरेसमेंट में कमी आएगी, क्योंकि कई बार लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर भी किसी वीडियो को डिस्लाइक करते हैं। थोक में किसी वीडियो पर मिलने वाले लाइक्स को यूट्यूब डिस्लाइक अटैक (dislike attacks) अटैक कहता है।

कई बार क्लिकबेट के तौर पर भी डिस्लाइक का इस्तेमाल होता है। YouTube का कहना है कि छोटे क्रिएटर्स को डिस्लाइक काउंट सार्वजनिक होने से दिक्कत होती है। कई बार बड़े क्रिएटर्स इनके वीडियो को भारी संख्या में डिस्लाइक करते हैं यानी डिस्लाइक अटैक करते हैं।

इससे पहले इंस्टाग्राम ने इसी तरह की समस्या से परेशान होकर लाइक काउंट को हाइ़ड किया था। इंस्टाग्राम का भी कहना था कि लोग डिस्लाइक के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। कई बार बूलिंग से परेशान होकर लोगों की मानसिक परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में डिस्लाइक काउंट को हटा देना ही उचित है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द भारतीय मार्किट में कार लवर्स के लिए पेश करने वाली हैं 8 नई Electric Car

 ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने की रेस तेज हो गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने ऐलान किया है कि वह आने वाले कुछ सालों में( 5 से 6 वर्षों) 8 इलेक्ट्रिक कारें (Mahindra New Electric Cars) लॉन्च करेगा।

Mahindra अपनी शानदार कार और एसयूवी के जरिए साल 2021 में मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखी है, वही कंपनी अगले साल 2022 में भी नया धमाका करने जा रही है। महिंद्रा कंपनी अगले साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि महिंद्रा साल 2027 तक 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ही 8 लाइट कॉमर्शियल व्हीकल लॉन्च करेगी।

इस कार को चार्जिंग स्टेशन ले जाने की जरुरत नहीं होगी। इसे घर पर एसी चार्जर की जरिए करीब 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से एक घंटे में 75 फीसदी से अधिक चार्ज किया जा सकेगा।देश में टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा टिगोर ईवी के बाद जल्द ही टाटा अल्ट्रोज ईवी  और टाटा पंच ईवी लॉन्च की जाने वाली हैं।

आज शाम बच्चों को नाश्ते में खिलाए कॉर्न टोफू काठी रोल, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री:

स्टफिंग के लिए

तेल- 1 ½ टेबलस्पून,प्याज- 2 (बारीक कटे हुए),हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई),शिमला मिर्च- ½ कप (बारीक कटी हुई),आलू- 2 (उबले हुए),मक्की के दाने- 1 कप (उबले हुए),चाट मसाला- 2 टीस्पून,आमचूर पाउडर- 1 टीस्पून,नमक-,स्वादानुसार,टोफू- 200 ग्राम (कटा हुआ),हरा धनिया- 3 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ),अब्सॉर्बेंट पेपर (बेसिक रैप्स)- 10

चपाती बनाने के लिए

आटा- 1 कप,दूध- 1/2 कप,नमक- स्वादानुसार

विधि:

1- कॉर्न एंड टोफू काठी भूमिका बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच ऑयल डालकर गर्म करें अब इसमें बारीक कटे प्याज, कटी हुई हरी मिर्च  आधा कप शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट फ्राई करें

2- अब इसमें 2 उबले हुए आलू, एक कप मक्के के दाने, दो चम्मच चाट मसाला, दो चम्मच अमचूर पाउडर  स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें

3- अब इसमें 200 ग्राम टोफू  दो चम्मच हरा धनिया डालकर धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट तक पकाएं

4- अब एक कटोरे में एक कप आटा ले ले अब इसमें आधा कप दूध  थोड़ा सा नमक डालकर मुलायम गूंथ लें

5- अब इसकी छोटी-छोटी रोटियां बना कर रख लें अब एक रोटी में तैयार किए हुए मिलावट का थोड़ा सा भाग रखकर अच्छी तरह फैलाएं अब इसे गर्म तवे पर रखकर हल्का सा सेंक ले

6- अब इसे कसकर भूमिका करें  एल्युमिनियम फॉयल में लपेटे इसी तरह बाकी की रोटी पर भी मसाला भरकर उसे एल्युमीनियम फाइल में लपेटे

7- लीजिए आपके कॉर्न एंड टोफू काठी भूमिका बनकर तैयार है इसे चटनी सॉस के साथ सर्व करें

मोच के दर्द से पाना हैं छुटकारा तो आप भी करें दिन में दो बार लहसुन और तेल की मालिश

मोच आ जाने पर आपका क्या हाल होता है ये सभी जानते हैं. पैर में मोच आपको सीधे खड़े भी नहीं रहने देती. इसे ठीक करने के लिए हम कई उपाय करते हैं और कई बार मालिश भी करते हैं लेकिन दर्द बहुत ज्यादा होता है.

इसी पर सबसे पहले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि जिस स्थान पर मोच आयी है उसे तुरंत आराम दें उसे ज्यादा हिलाय डुलाय नहीं ऐसा करने से दर्द और सूजन बढ़ सकती है. इसी के साथ अपना लें ये टिप्स.

* बर्फ से सिकाई : बर्फ की सिकाई भी सूजन, दर्द और मोच में आराम देने का काम करती है. इसके प्रयोग के लिए बर्फ के टुकड़ों को किसी तौलिया या मोटे कपडे में लपेटकर दर्द वाली जगह पर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें. दिनभर में 3 से 4 बार ऐसा करें.

* पट्टी करें : सूजन को बढ़ने से रोकने के लिए आप मोच वाले स्थान पर कपडे की बैंडेज का इस्तेमाल कर सकते है. ऐसा करने से मोच के कारण होने वाले दर्द में कमी आएगी और आपके पैरों पर जोर भी नहीं पड़ेगा.

* हल्दी : हल्दी दर्द निवारक होती है जो आपके हर दर्द को दूर कर देती है. यह मोच में भी आपकी मदद करती है. इसके लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते है. या हल्दी में निम्बू मिलाकर उसे थोड़े गर्म पाने में उबालकर पेस्ट बना लें. इसके अलावा आप हल्दी, थोड़े से चुने और पानी को एक साथ मिलाकर भी मोच के लिए प्रयोग कर सकते है.

* लहसुन और तेल : इस उपाय के लिए लहसुन का रस निकालकर उसमे 2 चम्मच नारियल या बादाम के तेल को मिलाएं. अब इस मिश्रण को हल्का गर्म करके मोच पर लगाकर मालिश करें. दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करने से आराम मिलेगा.