Friday , January 10 2025

News Group

जब पत्नी प्रियंका चोपड़ा को इतना महंगा गिफ्ट देने के लिए Nick Jonas को बेचनी पड़ी थी प्रॉपर्टी

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा  ने लाइफ में हर उस मुकाम को हासिल किया जिसके सभी सपने देखते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी की सीढ़ियां चने के बाद प्रियंका ने अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ शादी की.

ये अंगूठी उनके लिए सबसे प्यारी और सबसे महंगी चीज है. प्रियंका ने कहा, “मैं अगर ऐसा नहीं कहूंगी तो निक मुझे मार देंगे, लेकिन मैं अपनी ज्वैलरी पीस के मामले में बहुत ही सेंटीमेंटल हूं. मेरी सगाई की अंगूठी मुझे बीते दिनों की याद दिलाती है.”

जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई हुई थी तो उस दौरान उनकी अंगूठी की खूब चर्चा हुई थी. हर कोई उनकी सगाई की अंगूठी देखते ही रह गया था.

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने साउथ फिल्मों के साथ अपने फिल्मी करियार की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर जहग अपने नाम को सुनहरे अक्षरों में गड़ दिया.

मलाइका अरोड़ा का स्टाइल कैरी करती नजर आई Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani

बॉलीवुड एक्टर अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने स्टाइलिश लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. जॉर्जिया एंड्रियानी अक्सर मार्निग वॉक के दौरान अपने डॉगी के साथ निकलती है.

जॉर्जियाएंड्रियानी एक बार फिर से अपने डॉगी के साथ स्पॉट हुई हैं. इस दौरान जॉर्जिया एकदम मलाइका अरोड़ा  का स्टाइल कैरी करती दिख रही है.अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया  एक बार फिर से अपने डॉगी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुईं हैं.

इस दौरान जॉर्जिया रेड कलर के शॉर्ट्स और ब्लैक टॉप पहने नजर आईं हैं. डॉगी को घूमाते हुए कैप्चर की गई इन फोटो में जॉर्जिया के बाल खुले नजर आ रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा भी अक्सर अपने डॉगी को घूमाने के लिए बाहर निकलती हैं. डॉगी को घूमाते हुए मलाइका  की कई बार फोटो क्लिक की गई हैं. इन फोटो में मलाइका भी बिल्कुल यही स्टाइल कैरी करती दिखी हैं. कई बार मलाइका  को भी खुले बाल और शॉर्टस पहने अपने डॉगी के साथ देखा गया है.

 

सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने अपने सेक्सी डांस मूव्स से लगाईं आग, विडियो देख छूट जाएंगे पसीने

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ ​​अंतरा बिस्वास टीवी की दुनिया में भी अपनी शानदार एक्टिंग का लोह मनवा चुकी हैं. मोनालिसा को सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है. एक्ट्रेस अपने ड़ांस और ग्लैमरस अंदाज से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं.

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक नई वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में मोनालिसा साड़ी पहने प्रियंका चोपड़ा के सॉन्ग ‘तिनका तिनका’ पर ड़ांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में मोनालिसा के अलग अंदाज को देखकर फैन्स का दिल आ गया है.

गोल्डन साड़ी में तिनका तिनका सॉन्ग पर झूमती हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ ​​अंतरा बिस्वास का यह वीडियो फैन्स की धड़कने बढ़ा रहा है. यही वजह है कि कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड औऱ ग्लैमरस फोटोज-वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

KBC 13: बिना लाइफलाइन के 1 करोड़ रूपए जीतने वाली गीता सिंह ने इस वजह से छोड़ा 7 करोड़ का सवाल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 13 एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है. दरअसल, केबीसी 13 को अपनी तीसरी करोड़पति मिल गई है. केबीसी 13 की तीसरी करोड़पति ग्वालियर की गीता सिंह बनी है.

गीता सिंह ने बिना लाइफलाइन के 1 करोड़ के सवाल का जवाब तो दे दिया लेकिन 7 करोड़ के सवाल का जवाब न दे पाई और उन्हें खेल बीच में छोड़कर जाना पड़ा.

बिग बी ने इस सवाल के साथ गीता के सामने जो 4 ऑप्शन रखे थे वो ये थे- डॉन फेलिपे, डॉन हरिके, डॉन कार्लोस, डॉन फ्रांसिस्को. लेकिन लाइफलाइन यूज करने के बाद भी गीता इन सवालों का जवाब न दे पाई और कंफ्यूजन होने की वजह से उन्होंने गेम को क्विट करने में ही समझदारी समझी.

इससे पहले गीता सिंह 1 करोड़ के सवाल का शानदार जवाब दिया था. बिग बी ने गीता सिंह से 1 करोड़ रुपये के सवाल में पूछा था ‘पी के गर्ग और होमी डी मोतीवाला किस खेल स्पर्धा के ऐसे दो एथलीट है जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?’.

तो क्या जल्द शादी के बंधन में बॉयफ्रेंड के साथ बंधने वाली हैं Ankita Lokhande, इस ख़ास गिफ्ट से मिला क्लू

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं.

अंकिता को बेहद खास गिफ्ट मिला है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसमें खास बात ये हैं कि इस पर ‘ब्राइड टू बी’ यानी ‘होने वाली दुल्हन’ लिखा हुआ हैं.

अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस गिफ्ट की झलक दिखाई हैं. ये गिफ्ट तीन जोड़ियां चप्पल हैं जिनमें बीच में रखी हुई चप्पल पर “ब्राइड टू बी” लिखा है. वहीं उसके साथ रखे हुए बॉक्स पर भी ‘हैप्पी ब्राइड’ लिखा हुआ हैं.

अंकिता ने इन फोटोज के साथ कोई खास कैप्शन नहीं लिखा बस चप्पलों के ब्रांड को ही टैग किया है. अंकिता और विक्की जैन की शादी की खबरें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

दोनों की जोड़ी को फैंस का काफी प्यार मिलता है. अंकिता हाल ही में अपने हिट शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन में दिखाई दीं थी. इस सीरियल में उनके साथ अभिनेता शहीर शेख लीड रोल में थे. ये सीरियल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया गया था.

महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं मिल रही हैं ग्लोविंग स्किन तो अपनाए ये उपाए

हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा ही अपनी उम्र से कम नजर आए। लम्बे समय तक यंग और ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनकी स्किन भले ही यूथफुल नजर आए, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा स्मार्टली सोचें। यंग स्किन पाने के लिए अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकती हैं।

एक सही प्रकार के फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन, मुहांसे और ब्लैक हेड्स से निजात मिलती है. इसके अलावा फेस मास्क एलर्जी और रैसेज को भी दूर करता है. जब आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन लेयर के जरिए अंदर घुसते हैं और चेहरे की समस्याओं को दूर कर देते हैं. ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है नेचुरल इंग्रीडिएंट के साथ घर पर फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आप किचन की सामग्री के अलावा कोई भी सब्जी या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस मास्क को बनाने के लिए पानी की बजाय फ्लोरल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमे थेरेपी गुणों के अलावा नेचुरल ऑयल भी होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

गरमा गर्म राइस के साथ परोसें राजस्थानी सब्जी, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री:

¾ cup मावा (कद्दूकस किया)
¼ cup पनीर (कद्दुकस किया)
¼ cup अरारोट/कॉर्न फ्लोर

20 काजू
3 टमाटर
2 हरी मिर्च
1 tsp अदरक का पेस्ट
2 tsp कसूरी मेथी
¼ tsp गरम मसाला
1 tsp नमक (स्वादानुसार)

बनाने की विधि: मावा और पनीर को प्लेट में डालकर इसे क्रम्बल कर लीजिए। इन्हें हथेली से मैश करते हुए मिलाते हुए चिकना कर लीजिए। थोड़ा सा मैश करने के बाद, इसमें अरारोट डाल दीजिए। सभी चीजों को मिलाते हुए और मैश करते हुए चिकना मिश्रण तैयार कर लीजिए। मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लीजिए और एकदम चिकने गोले बनाकर तैयार कर लीजिए। गोलों में दरार नही पड़नी चाहिए. इतने मिश्रण से 15 गुलाब जामुन तैयार हो जाते हैं।

ग्रेवी बनाने के लिए पैन गर्म करके इसमें 2 से 3 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए। तेल गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर डाल दीजिए। गैस कम कर दीजिए ताकि मसाले जले ना फिर, इसमें अदरक का पेस्ट, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी और लंबाई में कटी हरी मिर्च को डालकर मसाले को हल्का सा भून लीजिए। फिर, मसाले में काजू-टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए और मसाले के ऊपर तेल ना तैरने तक इसे मध्यम आंच पर भून लीजिए।

ग्रेवी को ढककर 3 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए। बाद में इसमें गुलाब जामुन डालकर मिक्स कीजिए और ढककर 1 मिनिट के लिए धीमी आंच पर पकने दीजिए। सब्जी बनकर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए। सब्जी को हरे धनिये से गार्निश कर दीजिए. स्वादिष्ट गुलाब जामुन की सब्जी को गरमागरम सर्व करें।

बालों को हटाने के लिए यदि आप भी लेती हैं वैक्सिंग का सहारा तो पढ़े ये जरुरी खबर

अमूमन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी टीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में वैक्सिंग और ब्लीचिंग करना भी शामिल है। चेहरे पर मौजूद बाल के कारण हेयरी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर चेहरे पर ब्लीच करती हैं।

हालांकि यह किसी भी महिला के यह कह पाना मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको इन दोनों तरीकों के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाएगा.

एवोकाडो, दूध व शहद पैक

इसके लिए आप एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो लेकर उसे मैश करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें दो बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद स्किन को साफ करें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल लगातार करती हैं तो इससे आपका स्किन कॉम्पलेक्शन काफी बेहतर होता है।

एवोकाडो, नींबू व शहद पैक

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि यह फेस पैक आपकी स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले एवोकाडो को मैश करके एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप एक बड़ा चम्मच शहद व आधा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15−20 के लिए छोड़ दें। आखिरी में अपने चेहरे को सामान्य पानी की मदद से धोएं।

स्किन ही नहीं बल्कि आपके बालों को भी खूबसूरत बनाएगी ग्लिसरीन, देखिए कैसे

आपने ग्लिसरीन के बारे में अभी तक सिर्फ यही सुना होगा, कि इसका इस्तेमाल फिल्मी और टीवी सितारे नकली आंसू निकालने के लिए करते हैं। ग्लिसरीन देखने में सफेद गाढ़ा तरल पदार्थ होता है ।

ग्लिसरीन आपकी स्किन पर बिलकुल दवा की तरह काम करता है। आमतौर पर लोग ग्लिसरीन का उपयोग होठों और चेहरे पर लगाने के लिए करते हैं, लेकिन इसके बहुत सारे अद्भुत फायदों से अनजान रहते हैं।

ग्लिसीन एक पौधे से मिलने वाला नेचुरल तेल है। इसका कोई रंग न होकर पारदर्शी होता है। वैसे तो कर्ली, मोटे, बेजान व रूखे बालों पर ग्लिसरीन लगाना काफी फायदेमंद होता है।

इससे बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बालों का रूखापन, झड़ना बंद होता है। सुंदर, मुलायम, घना व शाइनी होने में मदद मिलती है। यह स्कैल्प पर करीब 24 घंटों तक नमी बनाएं रखने में मदद करता है।

ग्लिरीन को कंडीशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने मिलती है। ऐसे में बालों का रूखापन दूर हो सिल्की व शाइनी नजर आएंगे। साथ ही डैंड्रफ, दो मुंहे बाल आदि की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

सूखी खांसी की समस्या से हैं परेशान तो इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खा

खांसी की अचूक दवा हर कोई जानना चाहता है. अक्सर लोग खांसी से परेशान हो जाते हैं, लेकिन समझ नहीं पाते कि सूखी खांसी के लक्षण कैसे पहचानें. इसके लिए लोग खांसी की टेबलेट या सूखी खांसी का बढ़िया घरेलू उपचार या कफ वाली खांसी की दवा को तलाशते हैं.

लेकिन इससे पहले खांसी के लक्षणों को पहचानने की जरूरत होती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं खांसी में रामबाण घरेलू नुस्खे और खांसी की अंग्रेजी दवा को भी पीछे छोड़ देने वाले उपाय, जो आपको दिलाएंगी हर तरह की खांसी से राहत. अगर आप भी खांसी से परेशान हैं

खांसी का संबंध श्वसन तंत्र से

विशेषज्ञों का कहना है कि खांसी चाहे किसी भी तरह की हो उसका संबंध श्वसन तंत्र में पैदा होनेवाले किसी खराबी से जरूर होता है. गले की खराबी, हलक में सूजन, सांस की नाली में किसी तरह का संक्रमण होना या फेफड़ों की खराबी, खांसी की वजह बनती है. खांसी का प्रभावी इलाज न होने पर ये समस्या खतरनाक हो सकती है. हालांकि मामूली खांसी होना फायदेमंद है. इससे सांस की नाली साफ होती रहती है. मगरसूखी खांसी आने पर घरेलू इलाज मुफीद साबित होगा.

सूखी खांसी दूर करने के नुस्खे

नींबू के जूस से तौलियो को भिगोकर सीने पर लपेटने से खांसी में आराम मिलता है. गर्म दूध में शहद मिलाकर सेवन करने से फेफड़ों से बलगम साफ हो जाता है. नमक के पानी से गरारा करने और नमक के गर्म पानी का भाप लेने से नाक और गले की सूजन में कमी आती है और सांस की नाली पर हमलावर बैक्टीरिया भी मर जाते हैं. इस तरह सूखी खांसी पर काबू पाया जा सकता है.