Friday , January 10 2025

News Group

अपनी डाइट में ये बदलाव करके आप भी खुद को रख सकते हैं फिट एंड फाइन, जानिए कैसे

हम दिनभर में जो भी खाते-पीते हैं, जरूरी नहीं कि वह शरीर के लिए फायदेमंद ही हो। आयुर्वेद में हर चीज के खाने-पीने का समय मौसम और लोगों की शारीरिक बनावट (प्रकृति) के अनुसार तय किया गया है। आयुर्वेद के अनुसार क्या और कब खाना चाहिए.

कार्बोहाइड्रेट्स ऊर्जा का त्वरित स्रोत होता है. चावल, गेहूं, मक्का, जौ, ड्राइ फ्रूट्स, शहद, गुड़ कार्बोहाइड्रेट्स के प्रमुख स्रोत होते हैं.आयुर्वेद के अनुसार, भोजन में 6 रस शामिल होने चाहिए। ये 6 रस हैं- मधुर (मीठा), लवण (नमकीन), अम्ल (खट्टा), कटु (कड़वा), तिक्त (तीखा) और कषाय (कसैला)।

प्रोटीन आपके शरीर का मुख्य घटक होता है. ये मांसपेशियों, इंडोक्राइन ग्लांड, अंगों, त्वचा, बाल, नाखुन, सीरम को मजबूत बनाए रखता है. शरीर की वृद्धि और विकास के लिए प्रोटीन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.प्रोटीन के स्रोत- गाय का दूध, टोफू, अंडा, सोयाबीन, खिचड़ी, चिकन, छेना इत्यादि प्रोटीन के अहम स्रोत होते हैं.

शरीर के विकास और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कम मात्रा में विटामिन ए, बी, ई, के, बी ग्रुप और विटामिन सी की जरूरत होती है.विटामिन के स्रोत- ताजा फल, डेयरी उत्पाद, अंडे, आंवला, अनाज और अखरोट

हाई ब्‍लड प्रेशर को आसानी से करना हैं कण्ट्रोल तो इन बातो का जरुर रखें ध्यान

हाई ब्‍लड प्रेशर या हाइपरटेंशन दुनिया भर में प्रचलित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में से एक है। इस समस्‍या के होने पर धमनियों में ब्‍लड का प्रेशर बढ़ जाता है। इस समस्‍या का इलाज अगर समय पर ना किया जाए तो यह स्‍ट्रोक, हार्ट, किडनी और आंखों की अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बन सकती है।

अगर आपका ब्‍लडप्रेशर लगातार हाई या 120/80 mmHg से ज्‍यादा रहता है, तो तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाहिए। दवाओं के अलावा आप लाइफस्‍टाइल में आसान से बदलाव करके भी हाई ब्‍लड प्रेशर आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं।

वजन कम करें-
वजन कम करने की ख़्वाहिश रखने वाले लोगों को अपनी डाइट में नारियल पानी जरूर शामिल करना चाहिए. नारियल पानी में कैलोरी कम होने से आदमी को जंक फूड खाने की क्रेविंग बेहद कम होती है.

त्वचा के लिए फायदेमंद-
नारियल पानी न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए, बल्कि स्कीन को खूबसूरत बनाने के लिए भी फेमस है. जो लोग चेहरे पर मुंहासों की समस्या से परेशान रहते हैं, उन्हें रातभर चेहरे पर नारियल पानी लगाकर प्रातः काल चेहरा धोना चाहिए.

इम्यून सिस्टम बेहतर-
नारियल पानी में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड, एंजाइम्स, बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन व विटामिन-सी इम्यून सिस्टम को अच्छा रखते हैं.

पेट के बल सोने से आपको हो सकते हैं ये सभी नुक्सान, जरुर देखें यहाँ

नींद लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है इससे हमारी दिन भर की थकान दूर हो जाती है और हम फिर से अगले दिन के लिए तरोताजा हो जाते है। अच्छी और भरपूर नींद स्वस्थ और सेहतमंद रहने की कुंजी है। लेकिन अच्छी और भरपूर नींद के साथ सही स्थति में सोना भी बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग पेट के बल सोना पसंद करते हैं।

पेट के बल सोने के नुकशान:

कई लोगों को पेट पसंद होता है उन्हें पेट के बल सोने से ही नींद अच्छी आती है। लेकिन पेट के बल सोने से सबसे अधिक नुकसान आपकी कमर को होता है। इससे आपकी रीढ़ की हड्डी का शेप भी बदल सकता है। उन लोगों के लिए यह समस्या गंभीर हो सकती है जो पहले से ही पेट दर्द से ग्रस्त होते हैं।

ऐसे करें उपाय:

# अगर आपको पेट के बल सोने से कमरदर्द की शिकायत हो रही है तो सोने की पोजीशन बदलें।
# सोते समय पेट के नीचे एक पतली तकिया रखें, इससे पेट में खिंचाव होगा और दर्द की समस्या नहीं होगी।

# पैर को सीने की तरफ करके रखें, सीने और पैर के बीच में एक तकिये रखें, इससे दर्द की समस्या नहीं होगी।

# घुटने के नीचे तौलिये को मोड़कर रखें, इससे पैर के साथ कमर की मांसपेशियों में भी खिंचाव नही होगा।

एक बार चिकित्सक से सलाह जरूर लें।

UPPRPB ने सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने यूपी पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. परीक्षा 12 नवंबर से 02 नवंबर 2021 तक आयोजित होने वाली है.

नोटिस में बताया गया है कि उम्‍मीदवारों द्वारा प्राप्‍त नंबरों का सम-प्रतिशत विधि के आधार पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा. साथ ही, नोटिस में बताया गया है कि यूपी पुलिस SI परीक्षा तीन चरणों में, राज्य के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन तीन बैचों में आयोजित की जाएगी.

फेज़ 1 परीक्षा 12 से 17 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. फेज़ 2 परीक्षा 20 से 25 नवंबर और फेज़ 3 परीक्षा 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित होगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी शिफ्ट 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

कैंडिडेट नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को अपने रजिस्‍ट्रशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा. आयोग शिफ्ट वाइस परीक्षा से 3 दिन पहले कैंडिडेट के एडमिट कार्ड जारी करेगा.

Samsung Galaxy F62 की कीमत में देखने को मिली बड़ी कटौती, 10 हजार से कम में खरीदने का मौका

Flipkart पर Samsung Galaxy F62 फोन को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है. यह फोन 7000 एमएएच की दमदार बैटरी, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सहित कई शानदार फीचर्स के साथ आता है.  Samsung Galaxy F62 पर मिलनेवाले ऑफर्स के बारे में-

सैमसंग के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. लेकिन इसे 6,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

साथ ही, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.अगर आप इस फोन को नो कॉस्ट EMI पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको प्रतिमाह न्यूनतम 4,000 रुपये देने होंगे. 

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन एक्सीनॉस 9825 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है.

 

Maruti Celerio का 2021 मॉडल हुआ लांच, बनेगी ऐसा करने वाली पहली कार व देगी 26 kmpl का माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हैचबेक सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय कार Maruti Celerio का 2021 मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस कार को बिलकुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है.

इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी.पेट्रोल की कम हुई कीमतों के बाद मारुति ने एक और खुशी मनाने का मौका दिया है. नई Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक ‘फ्यूल एफिशिएंट’ (India’s Most Fuel Effcient Car) होगी.

इस तरह ये ईंधन की बचत करने वाली कार है. ऐसे में इस कार के 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है. मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकती है.

Celerio की बाजार में सीधी टक्कर टाटा टिएगो, दैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से होनी है. मौजूदा समय में Maruti Celerio की प्राइस 4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है. जबकि नई सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

 

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा मंगलमय, देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

11 नवंबर से दिल्ली में होगी ‘एंटी ओपेन बर्निंग कैंपेन’ की शुरुआत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया एलान

 दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक ‘एंटी ओपेन बर्निंग कैंपेन’ की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य दिल्ली में खुली जगहों पर कचरा जलाने की घटना पर अंकुश लगाना है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम लोगों से भी अपील करते हैं कि अगर उन्हें खुले में जलने की कोई घटना दिखाई देती है तो वे ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप पर शिकायत करें.” मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के 4 मुख्य स्रोत हैं जिनके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने कैंपने लॉन्च किया है.

दिल्ली में पराली जलने के मामलों का शहर के प्रदूषण में हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 48 प्रतिशत हो गई. सरकारी एजेंसियों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के 5450 मामले सामने आने की जानकारी दी थी, जो इस मौसम की सर्वाधिक संख्या है.

उत्तर प्रदेश: छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अवकाश की घोषणा

देशभर में मनाया जाने वाला लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर्व पर अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 10 नवंबर को अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।

छठ पर्व पर नदियों, तालाबों आदि के तटों पर साफ-सफाई तथा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में पहले से ही रखा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्तिक मास में अयोध्या में चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा आयोजित होती है। इस अवसर पर परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई के साथ ही उस पर सुरक्षा, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था की जाए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इसे देखते हुए नदी तटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

कार्तिक माह के पर्वों व मेलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाए। पर्वों और मेलों के दृष्टिगत जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा मंडल स्तर पर मंडलायुक्त व आइजी रेंज या डीआइजी रेंज नियमित समीक्षा करें।

 

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ कोच रवि शास्त्री का सफर

भारतीय क्रिकेट टीम ने नामीबिया को आखिरी ग्रुप मुकाबले में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना सफर समाप्त किया। इस विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया 9 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में नाकाम रही।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में रवि टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ जोशीले अंदाज में बात करते दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह टीम दुनिया के बेहतरीन टीमों में से एक है।’

उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में आप लोगों ने जिस तरह से खेला है, वह मेरी उम्मीदों से अधिक है। पिछले कुछ वर्षों में, आप दुनिया भर में सभी प्रारूपों में खेले और सभी को मात दी। यह आपको उन महान टीमों में से एक बनाता है जिन्होंने यह खेल खेला है। न केवल एक महान भारतीय क्रिकेट टीम। यह उन महान टीमों में से एक के रूप में गिनी जाएगी, जिन्होंने सभी प्रारूपों में पांच-छह वर्षों में खेला है और परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं।’

टीम की तारीफ करते हुए रवि ने कहा, जीवन यह नहीं है कि आप क्या हासिल करते हैं, यह इस बारे में है कि आपने क्या हासिल किया है। इसलिए पिछले दो सालों में आप जिस चीज से गुजरे हैं और कोविड की बाधाओं को पार किया, वह खास है।