Friday , January 10 2025

News Group

बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी घर बैठे जानिए कैसे

आधार कार्ड सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है. हमें किसी बैंक में खाता खुलवाला हो या अस्पताल में दिखना हो हो जगह आधार कार्ड की आवश्यकता  होती है. लेकिन, आधार कार्ड खो जाने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार डाउनलोड करने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं.

Step 1- सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2- इसके बाद My Aadhaar पर जाएं. इसके बाद आपके सामने ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा.
Step 3- इसके बाद आपके सामने ‘Order Aadhaar Reprint’ ऑप्शन को चुनें.
Step 4- इसके बाद आप अपना 12 नंबर का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालें.
Step 5- फिर आपको Security Code डालना होगा.
Step 6- इसके बाद आप ‘नियम और शर्त’ चेक बाक्स पर क्लिक करें और आखिर में Submit करें. इसके बाद आप OTP वेरीफाई करें जो आपको नए पेज पर भेज देगा.
Step 7- इसके बाद आधार रीप्रिंट करने से पहले आप ‘Preview Aadhaar Letter’ स्क्रीन पर देखें. इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करने के बाद आप इसे Pdf के रूप में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको आप डिजिटल साइन जमा कर दें.
Step8- आखिर में आप SMS के जरिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आधार कार्ड न मिलने तक आप इसे ट्रेक कर सकते हैं.

बिग बॉस 15: घर में देखने को मिला परफेक्ट डेट नाइट पर Shamita Shetty और Raqesh Bapat का रोमांस

इस बार का कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस 15 धीरे धीरे शमिता शो शेट्टी शो बनता जा रहा है. बिग बॉस करीब से देखने वाले लोग तो यही मानते हैं. खैर बिग बॉस की चहेती शमिता शेट्टी के ऊपर लगे आरोप एक तरफ और एक तरफ हैं उनके खोए हुए प्यार राकेश बापट की स्पेशल ट्रीटमेंट.

स्टोर में दोनों के डेट नाइट के लिए एक खास किस्म का सेटअप तैयार किया गया था. दोनों ने इस डेट को खूब एंजॉय भी किया, डांस के साथ ही दोनों ने लाजवाब खाने का मजा भी लिया. अब दोनों के डेट नाइट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस दौरान दोनों एक्टर्स एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आए, स्टोर में लाइट्स के साथ टेबल भी खूबसूरत डेकोरेशन शो कर रहा था. खास बात ये थी कि दोनों ने इस डेट नाइट पर सिम्पल कैजुअल कपड़े पहने थे. दोनों एक्टर्स साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं

बता दें बिग बॉस ओटीटी में दोनों के बीच का प्यार दिॆखा था डुओ के वक्त. जब सब लड़ते झगड़ते थे, लेकिन शमिता और बापट हमेशा साथ नजर आते थे. डुओ के बाद दोनों में करीबी और बढ़ गई थी.

इंटरव्यू में Shah Rukh Khan ने किया खुलासा, जब बच्चे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है ? तो ये होता हैं जवाब…

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले दिनों कुछ गलत कारणों से सुर्ख़ियों में आ गए थे.

आज हम आपको आर्यन के ड्रग्स से जुड़े केस के बारे में नहीं बल्कि किंग खान ने अपने बच्चों का नाम आर्यन, सुहाना (Suhana) और अबराम खान (Abram Khan) क्या सोचकर रखा इस बारे में बताएंगे.

खुद किंग खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. शाहरुख़ खान ने बताया था कि वो चाहते थे कि उनके बच्चों का नाम ऐसा हो जो हर हिन्दुस्तानी की जुबां पर आसानी से बैठ जाए. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान जहां मुसलमान हैं वहीं गौरी हिंदू हैं.

ऐसे में अक्सर किंग खान के बच्चे उनसे यह पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है ? इस सवाल का जवाब शाहरुख़ बेहद फिलॉसफिकल अंदाज़ में बच्चों को देते हैं.

शाहरुख़ खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब भी बच्चे मेरे से यह पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है ? तो इसका जवाब मैं देता हूं, ‘आप पहले इंडियन हैं और आपका धर्म इंसानियत है’.

देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड की आज ही के दिन हुई थी स्थापना, जानिए इसका इतिहास

नौ नवंबर की तारीख इतिहास में उत्तराखंड के स्थापना दिवस के तौर पर दर्ज हैं. पृथक उत्तराखंड की मांग को लेकर कई वर्षों तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार 9 नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड को सत्ताइसवें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया था.

उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखंड की सीमाएं उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हुई है. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं. हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखण्ड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग होता है.

उत्तराखंड राज्य में बहुत समृद्ध प्राकृतिक संसाधन हैं जिनमें ग्लेशियर, नदियां, घने जंगल और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियाँ शामिल हैं. इसमें चार सबसे पवित्र और श्रद्धेय हिंदू मंदिर भी हैं जिन्हें उत्तराखंड के चार धाम के रूप में भी जाना जाता है.

उत्तराखंड नाम संस्कृत बोली से लिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘उत्तरी शहर’. इसका गठन उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सरकार द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल के लंबे संघर्ष के बाद किया गया था, जिसने पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया और अलग राज्य की मांग की थी.

आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 480 के पार, प्रदूषण के खतरनाक स्तर से लोगों को हो रही परेशानी

ताज नगरी आगरा को अगर गैस चैंबर कहा जाए तो गलत नहीं होगा, दिवाली के बाद से ही आगरा में धूल धुएं की मोटी चादर ने अपने आगोश में ले रखा है.

आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 480 के पार पहुंच चुका है. प्रदूषण के खतरनाक स्तर के पहुंचने के बाद आगरा की आबोहवा बहुत खराब हो गई है. ऐसे में जिनको सांस संबंधी बीमारी है जैसे में बुजुर्ग और बच्चे वह ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहें.

ये बड़े हुए प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. हाल यह है कि कई किलोमीटर दूर से साफ नजर आने वाला ताजमहल कुछ सौ मीटर की दूरी से भी आंखों से ओझल हो रहा है.

ऐसे में मेरी लोगों से सलाह है कि खासकर बुजुर्ग लोग सुबह शाम अभी टहलने से बचें, साथ ही जो जवान लोग भी हैं वह भी अनावश्यक बाहर निकलने से बचे. अभी कुछ दिन बढे हुए प्रदूषण से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पड़ोसी बनने वाले हैं Katrina और Vicky, खरीदा नया घर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) संग अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

साल दिसंबर में ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. दिवाली के मौके पर कबीर खान (Kabir Khan) के घर कैट और विक्की ने परिवार के सामने गुपचुप तरीके से रोका सेरेमनी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल ने अपनी होने वाली वाइफ के लिए एक नया घर किराए पर लिया है. जी हां, मुंबई के जुहू इलाके में विक्की कौशल (Vicky Kaushal New Home) ने ये घर लिया है जो बेहद ही शानदार है. .

सबसे मजेदार बात तो ये है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली  का घर भी इसी बिल्डिंग में है. रिपोर्ट के अनुसार विरुष्का (Virushka) के पास इसी बिल्डिंग में दो-दो घर हैं. ऐसे में कुछ लोगों का ये भी कहना है कि कहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इस स्टार कपल के किराएदार तो नहीं बनने वाले हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का केरल पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार लोगों को मामले में किया गया गिरफ्तार

केरल पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुन्नूर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीपी सदानंदन ने कहा, मुहम्मद रियास, सी शफीक, मुनव्वरअली और मुहम्मद शफीक को निवेशकों के करोड़ों रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सदानंदन ने कहा कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी के नाम से चला रहे एक वेबसाइट के जरिये निवेशकों के करीब 100 करोड़ रुपये ले लिए।
पुलिस ने बताया कि करीब 40 करोड़ रुपये एक आरोपी के खाते से 32 करोड़ रुपये दूसरे आरोपी के खाते से लेनदेन हुआ है।
मल्लापुरम में ऐसे ही एक मामले जांच कर रही केरल पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में निषाद के खाते को फ्रीज कर दिया था, जिसमें 34 लाख रुपये थे। निषाद पहले एक बार गिरफ्तार हो चुका है।

सिस्टम विश्लेषक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिस्टम विश्लेषक के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सिस्टम विश्लेषक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 12-12 – 2021

स्थान- इंदौर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्युटर साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

 

फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग Polo Track का टीजर किया रिलीज़, बनेगी पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी आने वाली Polo Track का टीजर जारी किया है, इस कार को सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, यह नया मॉडल बाजार के लिए ऑटोमेकर की पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार होगी। इस कार के टीजर के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह दक्षिण अमेरिका में करीब €1 बिलियन का निवेश करेगी।

फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक ऑटो प्रमुख के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ब्रांड के कई मॉडलों के लिए आधार भी बनाता है। हालांकि, कंपनी ने आगामी कार की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसे 2023 में लैटिन अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

फॉक्सवैगन लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ पाब्लो डि सी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि “इस क्षेत्र में भविष्य के निवेश का उच्च स्तर कंपनी के लिए लैटिन अमेरिकी बाजार के महत्व को प्रदर्शित करता है। फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में भारत में पोलो और वेंटो के मैट एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि, ये कॉस्मेटिक बदलाव इसके बाहरी हिस्से तक सीमित हैं।

चेहरे की चमक और ग्लो बरकरार रखने के लिए अपनाए ये सिम्पल स्टेप्स

कहते हैं न ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन’। शायद इसलिए ही हम सभी अपने चेहरे पर और उसकी चमक और ग्लो को बरकरार रखने के लिए हम जाने कहां-कहां और कैसे कैसे उपाय अपनाते हैं। हर किसी की तमन्ना है मलाई जैसी त्वचा। तो इसे पाने में आपकी मदद कर सकती है मलाई।

अगर जब हम धूप में निकलते है तो हमारी स्किन पर सनबर्न या टैन हो जाता है एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो यह जाने में महीनों का समय लेता है। और इस पर टैंन की परत दर परत इसे खत्म होने ही नहीं देती। लेकिन अब आप इसे घर पर रहकर ही दूर कर सकते हैं वो भी मलाई की मदद से। इसके लिए चेहरे पर बस मलाई लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें।

  • अंडे की जर्दी, जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं। आप चाहें तो ड्राई स्किन पैक बनाने के लिए अंडे की जर्दी के साथ एवोकाडो भी मिला सकती हैं। सूखने तक मिश्रण को चेहरे और गर्दन की त्वचा पर न लगाएं।
  • ओटमील पाउडर के साथ शहद और दूध को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। 20 मिनट के लिए त्वचा पर फेस पैक छोड़ दें और इसे धो लें।
  • गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पाउडर बना लें। इस पाउडर के साथ नारियल तेल, चीनी और बादाम का तेल मिलाएं। त्वचा पर लागू करें और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और इसे धो लें।
  • खीरे और टमाटर का एक साथ पेस्ट बनाएं और इसे त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट के बाद त्वचा को धो लें।