Friday , January 10 2025

News Group

आज 94 साल के हुए राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखी यह बात

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह 94 साल के हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी हर साल आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं। पिछले साल यानी 2020 में पीएम मोदी बधाई देने के लिए आडवाणी के घर पहुंच गए थे और उन्हें केक खिलाया था। उस दौरान पीएम मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए थे।

बिग बॉस 15: डबल एलिमिनेशन से शो में आया बड़ा ट्विस्ट, इन दो कंटेस्टेंट को सलमान खान ने दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड वीकेंड का वार में दर्शकों को डबल एलिमिनेशन देखने को मिला है. इस हफ्ते पहले मायशा अय्यर (Miesha Iyyar) फिर उनके कथित बॉयफ्रेंड ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) शो से बाहर हो गए हैं.

बिग बॉस 15 के शनिवार के एपिसोड में मायशा अय्यर एलिमिनेट हुईं थी. तभी सलमान खान (Salman Khan) ने बता दिया था कि इस बार दो लोग घर से बाहर जाएंगे.

बिग बॉस 15 में अब जो सदस्य बचे हैं उनके लिए वीआईपी जोन खुल जाएगा. बिग बॉस में आने वाले हफ्तों में जमकर धमाल देखने को मिलेगा.

सलमान खान ने रविवार के एपिसोड में बताया कि इस हफ्ते से फाइनल की रेस शुरू हो जाएगी. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि फाइनल की रेस से दो लोगों को बाहर किया जा रहा है एक तो वह जो आज एलिमिनेट होकर बाहर जाएंगे और दूसरे सिंबा.

फिल्म सूर्यवंशी के ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने को शूट करने में कैटरीना कैफ को आई थी ये परेशानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी  ने धमाकेदार ओपनिंग की है, ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई हैं. कोरोना के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटी हैं. सूर्यवंशी के साथ-साथ इस फिल्म का गाना टिप-टिप बरसा पानी भी खूब सुर्खियों में बना हुआ है.

उनके बैकग्राउंड में खाली सड़क और बारिश हो रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैट ने लिखा, “बारिश हो रही थी आवाज मेरी अपनी फराह खान की है” ये वीडियो आते ही वायरल हो गया जिसमें कैटरीना की दिलकश अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं जबकि अभिनेता रणवीर सिंह और अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने.

Vicky Kaushal और Katrina Kaif के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें जमकर हो रही वायरल, आप भी देखें

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.. लेकिन अब आ रही खबरों के अनुसार दोनों की शादी की प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने रोके की रस्म पूरी कर ली है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना कैफ की एक फ्रेंड ने बताया कि दोनों का रोका हो गया है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई. आपको बता दें कि कबीर खान कैटरीना कैफ के साथ ‘एक था टाइगर’ काम कर चुके हैं. कैटरीना कैफ उन्हें अपना राखी ब्रदर मानती हैं.

यह फंक्शन बिल्कुल इंटिमेट रखा गया था और इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे. कैटरीना की मम्मी सुजैन, बहन इजाबेल कैफ के अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल, वीणा कौशल और भाई शामिल हुए. उन्होंने इसका आयोजन किया.’

आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर में शादी करेंगे लेकिन दोनों ने फिलहाल हनीमून के प्लान को भी टाल दिया है क्योंकि दोनों काम और शूटिंग में बहुत अधिक व्यस्त हैं.

अब बिना इन्टरनेट के आप भी कर सकते हैं आसानी से UPI से ट्रांजेक्शन, यहाँ जानिए कैसे

भारत में डिजिटल पेमेंट काफी प्रचलित हो चुका है. चाय की दुकान हो, सब्जी वाला हो या फिर बड़े शोरूम में खरीदारी हो… हर जगह अधिकतर लोग अब डिजिटल पेमेंट करना ही पसंद करते हैं.

UPI का जो ट्रांजेक्शन हम स्मार्टफोन से करते हैं इसके लिए किसी भी यूपीआई ऐप और इंटरनेट का होना जरूरी होता है. क्या आप जानते हैं कि आप बेसिक फोन से और बिना इंटरनेट के भी UPI से रुपये भेज सकते हैं.

ये है तरीका

अगर आपके पास स्मार्टफोन की जगह बेसिक फोन है और इंटरनेट की सुविधा नहीं है या फिर स्मार्टफोन तो है, लेकिन उसमें इंटरनेट नहीं है तो भी आप इस तरीके से आसानी से किसो को पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक USSD कोड डायल करना होता है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा प्रोसेस.

जरूरी डिटेल्स डालने के बाद जब आप सब्मिट करेंगे तो उस व्यक्ति का नाम आ जाएगा. नाम एक बार क्रॉसचेक करने के बाद आप वह अमाउंट डालें जो भेजना चाहते हैं.

इसके बाद रेडी का ऑप्शन दिखेगा, अब उस पर क्लिक कर दें. उस पर क्लिक करते ही आपको रिमार्क्स का विकल्प दिखेगा. इसे आप 1 प्रेस करके स्किप कर दें. अब आपसे UPI पिन मांगा जाएगा. अब आप अपना पिन डाल दें. इसके बाद ट्रांजेक्शन हो जाएगा.

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया लुक देख कर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले फीचर्स पर एक नजर

महिंद्रा भारत में लंबे समय से स्कॉर्पियो की लॉन्च को लेकर योजना बना रही है।  स्कॉर्पियो की लॉन्च को लेकर अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, फिलहाल 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के टेस्ट म्यूल की दुर्घटनग्रस्त तस्वीरें इंटनेट पर छाई हुई हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की ये तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह एक बड़ी दुर्घटना थी। हालांकि इसमें पैसेंजर केबिन में कोई क्षति नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब स्कॉर्पियो की दुर्घटना हुई, उस समय बहुत तेज बारिश हो रही थी।

याद दिलाया कि मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो को ग्लोबल एनसीएपी से 0 स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन क्रैश टेस्ट में नई पीढ़ी की स्कोर्पियो के काफी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

बतौर इंजन नई स्कॉर्पियो ​कंपनी की XUV700 से इंजन विकल्प उधार ले सकती है। हालांकि, इंजनों का इस्तेमाल नई स्कॉर्पियो में अलग-अलग स्थिति में किया जाएगा। XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5000rpm पर 200ps की अधिकतम पॉवर और 1750-3000rpm पर 380nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता करता है।

इन 3 खिलाडियों को टीम में जगह न देने की वजह से भारत हुआ T20 वर्ल्ड कप से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 3 ऐसे खिलाड़ियों की कमी खली, जिनको सेलेक्टर्स ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर किया था. आइए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर:

1. पृथ्वी शॉ

ऋषभ पंत की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मौका दे सकते थे. पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा था.

2. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

3. मोहम्मद सिराज

सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाने वाले मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया था. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.  टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई

टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड बना टीम इंडिया के लिए सरदर्द, तीसरी बार लगा सफर पर फुल स्टॉप

टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के सफर पर फुल स्टॉप लग चुका है। भारतीय फैन्स को अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन केन विलियमसन की टीम ने इन सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।

अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराने के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल का अपना टिकट कटाया। लगातार तीसरी बार विलियमसन ने कोहली के विराट सपने को चकनाचूर किया है।

 

कभी घर का खर्च चलाने के लिए सड़को पर चिकन बेचता था टीम इंडिया का ये गेम चेंजर खिलाड़ी

भारत देश में क्रिकेट खेल एक ऐसा विषय है जो हर समय चर्चाओं में बना रहता है. वहीं जब से साल 2020 में आईपीएल खत्म हुआ है तब से भारत में एक नये तेज गेंदबाज का नाम बड़ी तेजी से फैल गया है.

 टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिया है, लेकिन क्या आपको पता है टी नटराजन क्रिकेटर बनने से पहले सड़को पर चिकन बेचते थे.

टी नटराजन का जन्म साल 1991में तमिलनाडु में सलेम जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. वह एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे, क्योंकि उनके पिता एक पावर लूम में एक छोटी सी नौकरी करते थे.

घर में टी नटराजन समेत 5 भाई बहन होने की वजह से कभी कभी तो सबको भूखे पेट ही सो जाना पड़ता था. आप खुद ही सोच सकते हैं कि इतनी में गरीबी में जीवन बिताने वाले नटराजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना कितना मुश्किल रहा होगा.

आपको बता दें उस समय उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे, कि वो खुद के लिए जूते भी खरीद सकें. उनके हालातों का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट की लेदर की बॉल भी पहली बार 20 साल की उम्र में देखी थी.

डार्क लिपस्टिक को खराब होने से बचाने के लिए इन खास टिप्स का करे अनुसरण

मेकअप के साथ जब तक लिपस्टिक ना हो तब तक ​मेकअप का मजा ही नहीं आता । ऐसे में यदि हम पार्टी फंक्शन में जा रहें हैं तो डार्क कलर लिपस्टिक हमारे लुक को और अधिक परफेक्शन देती हैं। कई बार डार्क लिपस्टिक लगाने की सोचते तो हैं लेकिन कई बार बस इ​सिलिए रूक जाते हैं कि कहीं फैल ना जाएं । य​दि आप भी लिपस्टिक के फैलने से डरते हैं तो हम आपको बता रहें हैं उन खास टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी लिपस्टिक को खराब होने से बचा सकते हैं।

बेस बनाना है जरूरी- जिस तरह फेस पर मेकअप करने से पहले हमें फेस का बेस तैयार करना होता है उसी तरह लिप्स पर डार्क लिपस्टिक लगाने से पहले भी हमें बेस तैयार करना होगा। और जब आप रेड या पिंक लिपस्टिक लगा रहें हैं तो ध्यान रखें पहले लिप्स पर मॉस्श्चराइजर और उसके बाद फाउंडेशन जरूर लगाएं।

लिप कंडीशनर या लिप बाम करें यूज- जब भी लिपस्टिक लगा रहे हैं तो ध्यान रखें सबसे पहले लिप्स पर लिप कंडीशनर या फिर लिप बाम लगाकर कम से कम पांच मिनट लगा रहने ​दें। उसके बाद टिशू पेपर की मदद से एक्सट्रा लिप बाम को हटाएं। इसके बाद अपने लिपस्टिक से मैच करता हुआ लिपलाइनर लगाएं। उसके बाद ब्रश की मदद से लिपस्टिक को एक कोड अपने लिप्स पर लगाएं। इसके साथ ही आप चाहें तो लिपस्टिक ब्रश से भी लिप लाइनर बना सकते हैं।

टिशू को यूं करें यूज- जब लिपस्टिक लग जाए तो उसके बाद डबल कोटिंग करें। अब लिप्स के बीच में टिशू रखें ताकि एक्सट्रा लिपस्टिक निकल जाए। इसके बाद यदि आप मेट ​लुक चाहते हैं तो टिशू पर लूज पाउडर लगाकर लिप्स के बीच रखें और दो मिनट बाद हटा लें।