Sunday , December 29 2024

News Group

विधानसभा भर्ती विवाद पर गरमाई सियासत पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-“स्पीकर-सीएम ने पैसा लेकर…”

र्ष 2016 में विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्तियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल का एक बार फिर बचाव किया है।पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यदि किसी भी स्पीकर-सीएम ने पैसा लेकर भर्ती की हो, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम हरीश रावत ने दावा किया कि कुंजवाल के समय हुई भर्ती में किसी ने कभी पैसा लेने की शिकायत नहीं की।उन्होंने कहा कि कुंजवाल के समय में राज्य से बाहर के लोगों को नौकरी नहीं मिली। पर इस बार बड़ी संख्या में राज्य से बाहर के लोगों को रखा गया।

रावत ने कहा कि दिवंगत हो चुके स्पीकरों के कार्यकाल को भी जांच के दायरे में लाया जाए।पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए भी विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले को जोर शोर से उठा रहे हैं। जबकि तमाम भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मुद्दा ज्यादा बड़ा है।

पूर्व विधान सभा अध्यक्ष के बचाव में कहा कि, कुंजवाल के समय में हुई नियुक्तियों में कभी भी पैसे के लेन-देन की कोई बात सामने नहीं आई।कांग्रेस लगातार इन सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इसी कड़ी में गवर्नर को भी पत्र सौंपा था। सीएम, गृह सचिव, न्याय सचिव से भी युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।

 

यूपी से जुड़े हैं UKSSSC पेपर लीक कांड के तार, एसटीएफ ने गोवा से पकड़ा एक और आरोपी

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ  ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार किया है।

जांच के बाद अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में टीम को सफलता मिली है।

गहन पूछताछ और साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है। फिरोज हैदर निवासी श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य आरोपियों के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था।

अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यो से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहां के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।

महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिल रहे 30 फीसदी आरक्षण को लेकर धामी सरकार का बड़ा फैसला

त्तराखंड मूल की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर लगी रोक के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है।मुख्य सचिव डा.एसएस संधु ने इस बाबत बुधवार को कार्मिक व न्याय विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई है।

पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने राज्य की स्थायी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिल रहे 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगा दी थी।सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली के मुताबिक, सरकार अन्य राज्यों में क्षैतिज आरक्षण व्यवस्था और उससे जुड़े नियमों और आदेशों का भी परीक्षण कर रही है।

राज्य की महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण देने वाले शासनादेश पर उच्च न्यायालय की रोक से प्रदेश सरकार असहज है। इससे फिलहाल भविष्य में होने वाली नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण पर संकट गहरा गया है।

इसके साथ ही ताजा फैसले के बाद कई भर्तियों की प्रक्रिया में भी अड़चनें बढ़ गई हैं। उत्तराखंड गठन के बाद सिर्फ एक नोटिफिकेशन के बाद महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है था।

इराकी मौलवी के सशस्त्र समर्थकों ने पीछे हटना किया शुरू, ईराक में शांति बहाल की उम्मीद जगी

इराक में शांति बहाल होने की उम्मीद जगी है. सुरक्षाबालों के साथ भिड़ने वाले शक्तिशाली इराकी मौलवी के सशस्त्र समर्थकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है।

देश की स्थिरता और राजनीति को संकट में डालने वाली दो दिन तक चली हिंसक झड़प के बाद मंगलवार को मौलवी मुक्तदा अल सद्र ने अपने समर्थकों से सरकारी इमारत को खाली करने का आह्वान किया, जहां वे इकट्ठा हुए थे.

कुछ ही मिनटों में इस आह्वान का असर होता दिखाई दिया और कुछ समर्थकों को तंबू हटाते और उस इलाके से वापस जाते देखा गया जिसे ग्रीन जोन कहा जाता है.इराक की सेना ने भी राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की समाप्ति की घोषणा कर दी है जिससे तात्कालिक समस्या के टलने की उम्मीद जगी है हालांकि, बड़ा राजनीतिक संकट अब भी बरकरार है।

तनाव घटाने के अल-सद्र के निर्णय से इस पर सवालिया निशान लगा है कि संसद भंग करने और समय से पहले चुनाव कराने के मुद्दों का समाधान प्रतिद्वंद्वी गुट किस प्रकार करेंगे।मौलवी के समर्थकों ने अपना सामान बांधा और ट्रक पर रवाना होते दिखे. वे इराक की संसद की इमारत के पास ढेर सारा कचरा छोड़ गए हैं.

चीन की घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति का आया बड़ा बयान, किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध

 

ताइवान की सेना ने पहली बार चीनी ड्रोन पर गोली चलाई है. जिसे ताइवान की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स बता रहा है.अमेरिका भी चीन के खिलाफ ताइवान की लगातार सैन्य मदद कर रहा है.ताइवान की राष्ट्रपति का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब चीन की ओर से लगातार हवाई घुसपैठ की हिमाकत हो रही है और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान के एकीकरण की वकालत की है.

चीन लगातार ताइवान की सुरक्षा जानकारी की निगरानी करने के लिए अपने ड्रोन भेजता रहा है. चीन ने किनमैन आईलैंड पर ड्रोन भेज कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहा था.

चीन की लगातार घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा कि हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे संघर्ष और भड़के. उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें शांत रहने और सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.

साई इंग वेन ने कहा कि हम अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे चीन की हरकतों पर ताइवान ने सैन्य कार्रवाई की हैचीन की लगातार घुसपैठ पर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा कि हम संघर्ष भड़काने का मौका नहीं देंगे.

ताइवान और चीन 1949 में गृह युद्ध के बीच उस समय अलग हो गए थे जब माओ जेदोंग के नेतृत्व में देश के मुख्य हिस्से पर साम्यवादियों (कम्युनिस्ट) की सत्ता में आने के बाद सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट पार्टी के लोग भागकर इस द्वीप पर चले गए थे.  चीन ने इसे वैधता प्रदान करने से इनकार कर दिया. ताइवान में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है.

फिल्म KGF के स्टार यश ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 50 करोड़ ? ये हैं इस फोटो का सच

साउथ एक्टर यश ने KGF मूवी में रॉकी भाई का दमदार किरदार निभाकर खूब नाम कमाया। उनकी फिल्म ‘केजीएफ चेप्टर 2’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अब हिंदी बेल्ट में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस बेसब्र होकर उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  ‘रॉकिंग स्टार’ यश ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान दिए हैं! हालांकि, इस वायरल पोस्ट की सच्चाई कुछ और है।

दावा किया जा रहा है कि यश अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि यश ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दान दिए हैं।  इस वायरल पोस्ट की सच्चाई कुछ और है ये पोस्ट फेक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो अप्रैल 2022 की है, जब एक्टर तिरुपति गए थे। ये तस्वीर प्रशांत नील की KGF Chapter 2 रिलीज होने से पहले की है।

थाईलैंड में बोल्ड हुई हिना खान, नदी किनारे लेटकर एक्ट्रेस ने दिए किलर पोज देखें तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.हिना खान इस वक्त थाईलैंड में हैं और अपनी वेकेशन इंजॉय कर रही हैं, इस बीच उन्होंने जो अपनी फोटोज शेयर कीं.

उनमें वो काफी खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं.अब हिना खान ने थाईलैंड वेकेशन से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कहर ढा रही हैं. उनकी तसवीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

हिना खान को लेटेस्ट फोटोज में नदी किनारे लेटकर किलर पोज देते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपनी कायल अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं.फोटोज में हिना खान फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में बेहद हॉट एंड सिज़लिंग नजर आ रहीं हैं. तस्वीर में हिना खान नाव पर बैठी अपने आस-पास के खूबसूरत नजारे को निहारती हुई नजर आ रहीं हैं.

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा हुई  मुंबई में आयोजित इवेंट को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने होस्ट किया.इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने इस समारोह में हिस्सा लिया।जहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां अपना जलवा बिखेरती नजर आईं।

ये हैं शाम के सभी विजेता:

सर्वश्रेष्ठ फिल्म

‘शेरशाह’

सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स)

‘सरदार उधम’

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)

रणवीर सिंह (’83’)

मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)

कृति सनोन (‘मिमी’)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक)

विद्या बालन (शेरनी)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

विष्णुवर्धन (‘शेरशाह’)

सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला)

साई तम्हंकर (‘मिमी’)

सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम

तनिष्क बागची, बी प्राक, जानी, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन और विक्रम मोंट्रोस (‘शेरशाह’)

सर्वश्रेष्ठ गीत

‘लहरा दो’ (’83’) के लिए कौसर मुनीर

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष)

‘मन भार्या’ (‘शेरशाह’) के लिए बी प्राक

सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका (महिला)

असीस कौर ‘रतन लम्बियां’ (‘शेरशाह’) के लिए

अवॉर्ड समारोह में अलग-अलग कैटेगरी के कई पुरस्कार दिए जाएंगे। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बॉलीवुड का पॉपुलर अवॉर्ड शो है। इस दौरान रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी,  कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल और दिया मिर्जा का खूबसूरत अवतार देखने को मिला। इस बार शो को रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर होस्ट कर रह हैं।

गणेश चतुर्थी पर लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, बाप्पा का लिया आशीर्वाद शेयर की ये तस्वीर

गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर कार्तिक आर्यन लालबाग चा राजा के दर पर हाज‍िरी लगाने पहुंचे। साल 2022 में जहां एक ओर बॉलीवुड की फिल्‍में बुरी तरह पिट रही हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सफलता और कलेक्‍शन के लिए कई उपलब्धियां देने के बाद, कार्तिक आर्यन के लिए यह एक असाधारण साल रहा है.

इस बार मुंबई में पूरे जोश के साथ गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई है। कार्तिक आर्यन ने बप्‍पा के दर पर यानी मुंबई के सबसे मशहूर लालबाग का राजा की चौखत पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।
कार्तिक आर्यन इसा साल गणेश उत्‍सव में लालबाग का राजा के दर्शन करने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल से लालबाग के राजा का दरबार दर्शन के लिए बंद था। बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी सुपरहिट से लेकर एक प्यार करने वाले और लगातार बढ़ते हुए फैनडम तक बप्पा का धन्यवाद करने में लगा हैं ।

हाइट एंड पर्सनैलिटी को फ्लॉन्ट करती नजर आई भूमि पेडनेकर की बहन, इंडस्ट्री में करेंगी डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना दिया है.भूमि पेडनेकर की छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर भी कुछ कम नहीं हैं. अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

दिलचस्प बात यह है कि खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस की बहन उनसे भी चार कदम आगे हैं।उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने भी सभी का दिल भी जीत लिया था. चाहे वो एक्टिंग हो या डांस या फिर फैशन की बात करें तो भूमि हमेशा अपने स्टाइल से सुर्ख़ियों में बनी रहती है. बॉलीवुड में यूं तो हमेशा हर स्टार की बहन या भाई भी साथ में फोटोशूट कराते रहते है.

भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वह लैवेंडर कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस समीक्षा की तुलना उनकी बहन भूमि पेडनेकर से करते नजर आते हैं। बीते दिनों समीक्षा की कई तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।

जिस कॉन्फिडेंस के साथ वह अपनी हाइट एंड पर्सनैलिटी को फ्लॉन्ट कर रही हैं, वह पूरे लुक को रिवर्स इफेक्ट देते हुए सारा ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.समीक्षा पेडनेकर मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। इसके अलावा वह पेशे से एक वकील भी हैं।