Friday , January 10 2025

News Group

बनाएं स्वाद से भरपूर टेस्टी और हेल्थी पनीर रोल, जानिये इसका तरीका

सामग्री
100 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ, 100 ग्राम आटा, 100 ग्राम गाजर (पतली लंबी कटी हुई), 1/2 शिमला मिर्च (पतली लंबी कटी हुई), 1 प्याज बारीक कटा हुआ, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1/2 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून टोमैटो सॉस, नमक स्वादानुसार, पानी आटा गूंदने के लिए, तेल जरूरत के अनुसार

विधि –
सबसे पहले एक परात में आटे को अच्छे से गूंद लें और लगभग 20 मिनट तक ढककर रख दें।
तय समय के बाद इससे चार रोटियां बना लें।
मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा तड़काएं।
जीरे के चटकते ही पहले प्याज और फिर सभी सब्जियां, नमक-मिर्च डालकर चलाएं।
जब सब्जियां आधी पक जाएं तब इसमें पनीर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
तैयार मिश्रण को रोटी पर फैलाकर रोल बनाएं और तेल लगाते हुए तवे पे अच्छे से सेंक लें।
तैयार है स्वादिष्ट पनीर रोल। चटनी और सॉस के साथ सर्व करें।

डायबिटीज, पाचन संबंधी समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाएगी रसोई में रखी ये चीज़

रसोई में पाया जाने वाला ये मसाला आपके शरीर को रख सकता है स्वस्थ, व मेथी में घुलनशील फाइबर होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती है। मेथी दानों का सुबह खाली पेट सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है।

हालांकि इसकी पत्तियों का उपयोग एक स्वादिष्ट पकवान और यहां तक कि परांठे तैयार करने के लिए किया जाता है। ये बीज गुणों से भरे होते हैं जो डायबिटीज , पाचन संबंधी समस्याओं और यहां तक कि हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं।

मेथी के बीज पेट के कैंसर जैसी बीमारियों को रोकने में भी मददगार हो सकते हैं। एसिड रिफ्लक्स, एसिडिटी और कब्ज से निपटने में फायदेमंद हो सकते हैं।

मेथीकोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करती है. इसमें लिपोप्रोटीन (एलडीएल) जो कोलेस्ट्रॉल के स्‍तर कम करने में मदद करता है. मेथी में भरपूर विटामिन पाए जाते हैं. जो स्वास्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है.

दिल की बीमारियों के लिए भी लाभदायकहरी मेथी की सब्जी का प्रयोग आपके दिल को सेहतमंद रखने में मदद करता है. मेथी में गैलेक्टोमनैन की उपस्थिति के कारण दिल को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.

मेथी में पोटेशियम की उच्च मात्रा शामिल है. जो रक्त संचार को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.यह डायबिटीज को कंट्रोल करने और मधुमेह से बचाव में मददगार साबित हो सकते हैं। ब्लड शुगर लेवले को कंट्रोल करने के घरेलू उपायों में आप मेथी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने के लिए अपनाएं ये सरल उपाय, जानें इसके उपाय

बिना पोषण का आहार केवल पेट ही नहीं भरता बल्कि कई बीमारियों का कारण बनने वाले जीवाणु तथा कीटाणु भी हमारे शरीर में भरता है और शरीर को कमजोर बनाता है।

इस दौरान सांस के जरिये जीवाणु तथा कीटाणु हमारे फफड़े से चिपक जाते है जिससे खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होना ऐसी ही अन्य समस्याएं होना शुरू हो जाती है। जिससे की क्षय रोग (टीबी) होने का जोखिम भी बढ़ जाता है।

(टीबी) के लक्षण-
1. तीन हफ़्तों से जयादा तथा लगातार खांसी का बना रहना।
2. खांसी के साथ साथ बुखार का आना तथा ठण्ड लगना ।
3. सीने में दर्द होना तथा खांसी आते समय अधिक दर्द होना।
4. कमजोरी तथा थकाबट।
5. भूख न लगना तथा वजन का कम होना।
6. रात में तथा सोते समय अधिक पसीना आना।

टीबी के मरीजों के लिए मेडिकल न्यट्रिशन थेरेपी
डॉक्टर अनु अग्रवाल के मुताबिक टीबी के साथ कुपोषण एक बहुत ही सामान्य, लेकिन बड़ी चुनौती है। जिस कारण मरीजों को टीबी की एंटीबायोटिक दवाइयों के साथ साथ मल्टीविटामिन्स, मल्टीमिनरल्स तथा उचित मात्रा में एनर्जी, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट्स, तथा भोजन में फाइबर की सही मात्रा होना जरुरी है जो की इस प्रकार हैं।
सन्तुलिन आहार की थाली में यह सुनिश्चित करे की सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे की भिन्न भिन्न प्रकार के अनाज, दालें, दूध, दही, घी, पनीर, हरी तथा अन्य प्रकार की सब्जियां एवं फल, गुड़ तथा सही मात्रा में भोजन में नमक हो। इस प्रकार हम टीबी से होने वाली मृत्यु दर को रोक सकते है तथा मरीज के अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना करना पूरी तरह संभव है।

इलायची और अदरक का सेवन करने से मिलने वाले इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

चाय का स्वाद बढ़ाने में इलायची और अदरक का खास रोल होता है। चायपत्ती को बैलेंस करने के लिए भी इलायची और अदरक का इस्तेमाल किया जाता है जिससे तेज चायपत्ती सेहत को नुकसान न पहुंचा सके।

अदरक वाली चाय का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में अदरक की बजाय चाय में इलायची का सेवन करना चाहिए। आइए, जानते हैं चाय में इलायची डालने के क्या फायदे हैं

इलायची में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और न्युट्रियंस पाएं जाते है। जो आपके के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें अधिक मात्रा में मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, बी, सी, पोटैशियम, कॉपर, जिंक के अलावा अन्य तत्व पाएं जाते हे।

इलायची में एंटीमाइक्रोबॉयल जैसे तत्व पाए जाते है। जिसकी चाय पीने से आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करता है। जिसके कारण डायरिया, अपच, कब्ज जैसी समस्याएं कोसों दूर रहती है।

ओमप्रकाश राजभर ने किया यूपी के डिप्टी सीएम पर जुबानी हमला कहा-“BJP को जमीन में दफना दूंगा…”

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमला किया है।

राजभर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफ़न कर दूंगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी में पिछड़े नेताओं को भी चुनौती दी और कहा कि किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके दिखाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव मौर्य देखते ही रह गए।

राजभर ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं, पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें।

12 नवंबर को यूपी में होने वाली प्रदेश संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी आएँगे गृहमंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने प्रदेश संगठन की वाराणसी में होने वाली बैठक के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित टीएफसी सभागार में होने वाली प्रदेश संगठन की बैठक के स्थान परिवर्तन पर भी मंथन किया जा रहा है।

टीएफसी के साथ ही हरहुआ स्थित गोकुलधाम में बैठक कराने पर विचार किया जा रहा है। 12 नवंबर को प्रदेश संगठन की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रदेश संगठन की बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे। इसमें प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी के अलावा संगठन स्तर से जिलों के प्रभारी शामिल होंगे।

पार्टी के पदाधिकारियों की मानें तो हरहुआ स्थित गोकुलधाम में भाजपा की ओर से विभिन्न बैठक, सम्मेलन व कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। गृहमंत्री यहां पहले भी कई बैठकों को संबोधित कर चुके हैं।

वजन बढ़ने से परेशान हैं तो बस दिन में 15 मिनट के लिए करें ये सरल योगासन

आजकल ज्यादातर लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं.गलत खान-पान और बदलती लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा सबसे बड़ी बीमारी बन चुका है. वजन बढ़ने से शरीर में कई तरह की बामीरियां पनपने लगती हैं और स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ता है. ऐसे में लोग वजन कम करने के लिए डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज और योग का सहारा ले रहे हैं.

A- नौकासन-

कैसे करें नौकासन

इसके लिए आपको दंडासन की अवस्था में बैठना हैअपने पैरों को फैलाएं और कमर से ऊपर के हिस्से को एक दम सीधा रखेंअब अपने हाथों को कमर के पीछे जमीन पर रखेंपीठ को पीछे की ओर झुकाएं और दोनों कोहनियों को मोड़ लें आपको पैरों को भी घुटने से मोड़ना हैअब आपके कुल्हे और हाथ-पैर के पंजे जमीन से सटे होने चाहिएअब पैरों को हवा में ऊपर की ओर ले जाएं और घुटने सीधे रखेंइसके बाद अपने हाथों को घुटनों की सीध में फैलाएं

3- भुजंगासन-

कैसे करें भुजंगासन

भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएंअब अपने माथे को जमीन पर रख दें और पैरों के पंजों और एड़ियों को मिलाएंहथेलियों को छाती के पास अपने कंधों के नीचे जमीन पर रखेंअब आप  को ऊपर उठाएं और गर्दन को पीछे मोड़कर कंधों और छाती को भी ऊपर उठाएंइसकेबाद हथेलियों से जमीन को दबाएं और शरीर को ऊपर करेंअब कमर को धीरे-धीरे पीछे की ओर मोड़ेंइसके बाद शरीर के अगले हिस्से को नाभि तक उठाएं और गर्दन को पीछे की ओर मोड़ने की कोशिश करें

पंजाब: चन्नी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में की बड़ी कटौती, यहाँ जानिए नई कीमत

पंजाब  की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं.मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यरात्री से पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीज़ल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा.

इसके बाद से अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के कयास लगाए जा रहे थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चन्नी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की अपील की थी.

 

OMG! शादी से पहले ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फैंस को दे दी इतनी बड़ी Good News, सुनकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ हफ्तों से बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

 हाल ही में एक खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। इस खबर के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दिसंबर 2021 में शादी कर सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट अपनी शादी के साथ एक और बड़ी खुशखबरी फैंस को दे सकती हैं। शादी की इन अफवाहों के बीच आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद अब अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट की घोषणा करने की पूरी तैयारी कर ली हैं।

आलिया भट्ट ने विलियम मॉरिस एंडेवर के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म साइन की है। एक्ट्रेस भी अपने हॉलीवुड के सपने को पूरा करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ दीपावली का त्योहार मनाया था। आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दीपावली की तस्वीरें शेयर की थीं।

भोजपुरी फिल्म ‘मेरा वतन’ में छा गए पवन सिंह, देखने को मिलेगा लंदन की लड़की और बिहारी लड़के का इश्क

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि उनके चाहने वाले देश दुनिया तक पहुंच गए हैं। जब बात भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की हो तो उनकी फिल्म पहले से ही हिट मानी जाती है।
उनकी फिल्म ‘मेरा वतन’ जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म के ट्रेलर को देखकर पूरी कहानी को समझा जा सकता है। फिल्म में पवन सिंह की शादी लंदन की लड़की से हो जाती है। लड़की उसे अपना पति नहीं मानती।
लेकिन इस बीच एक दूसरी लड़की की एंट्री होती है, जो सपना को बताती हैं कि पवन और वह एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस फिल्म को देखकर आपको बॉलीवुड फिल्म नमस्ते लंदन की याद आ जाएगी।

फिल्म में पवन सिंह और सपना गिल के अलावा अरीना, ग्रेस, डेविड,संजय महानंद, अंजय रघुराज, दीपक सिन्हा, पदम सिंह, अनुराधा सिंह, श्रद्धा नवल, अनोया बोरा, उल्हास कुडवा और उदैर खान ने अहम भूमिका निभाई है।