Friday , January 10 2025

News Group

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से छाया सफेद धुंआ, बच्चों और बुजुर्ग को हो रही सांस लेने में तकलीफ

दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। आंखों की खुजली की परेशानी भी बढ़ गई है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है।

दिल्ली-एनसीआर के करीब 55 हजार वर्ग किमी पर ‘उजला अंधेरा’ सफेद धुंआ छाया है। नोएडा की हवा भी 450 एक्यूआई के साथ गभीर श्रेणी में बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर हरियाणा के जींद तक की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक प्रदूषित हो गई।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली की हवा सिगरेट के धुएं से ज्यादा हानिकारक हो गई है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि प्रदूषण से कोरोना के मामले में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली हवाओं का रूख भी उत्तर पश्चिम बना हुआ है। इससे दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सा 41 फीसदी हो गया। शुक्रवार को यह आंकड़ा 36 फीसदी था।

T20 World Cup: जानिए आखिर कैसे AFG की जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेगी बरकरार

टी20 विश्व कप  अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नामीबिया के बीच खेला जाएगा.

लेकिन टीम इंडिया का विश्व कप में सफर आगे बढ़ेगा या नहीं, इसका फैसला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ T20 World cup) के बीच आज होने वाले मुकाबले के नतीजे से तय हो जाएगा.

भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की तरह ही आखिरी लीग मैच में नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि, यह समीकरण तभी काम आएगा.

जब अफगानिस्तान आज होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दे.अगर अफगानिस्तान आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देता है और भारत भी अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया पर बड़ी जीत दर्ज करता है, तब टीम इंडिया के अंक तो 6 ही होंगे. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से नेट रनरेट बेहतर होने के कारण भारत ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगा.

अफगानिस्तान उसी सूरत में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जब वो न्यूजीलैंड को हरा दे. हालांकि, अफगानिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

T20 World Cup 2021: टी20 फॉर्मेट में Chris Gayle ने खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, ‘चुपचाप’ लिया संन्‍यास!

वेस्‍टइंडीज का टी20 वर्ल्‍ड कप 2021  में अब सफर खत्‍म समाप्त हो चुका है। इस आखिरी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों उसे 8 विकेट से करारी शिकस्‍त का सामना भी करना पड़ा।

मैच गंवाने के बाद कैरेबियाई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल  जिस तरह से कल मैदान से बाहर आए, उन्‍हें देखकर लगा कि अब शायद उन्‍होंने टी20 फॉर्मेट में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जैसे खेल लिया है।

जी दरअसल क्रिस गेल 15 रन बनाकर जिस समय आउट हुआ उस समय पवेलियन जाते समय उन्‍होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का भरपूर अभिवादन किया।

जिसने 5 मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ ICCसे इस पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि, ‘मैं तो अपने आखिरी मैच का लुत्‍फ उठाने की कोशिश कर रहा था। यह हमारे के लिए और मेरे लिए बहुत ही निराशजनक वर्ल्‍ड कप था। यह दुखद है कि यह मेरे करियर के आखिरी पड़ाव पर आया।

मैंने फिलहाल संन्‍यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वे मुझे जमैका में मेरे घरेलू मैदान पर एक मैच खेलने का मौका देते हैं तो मैं कह सकता हूं कि आपका शुक्रिया। मैं यह अभी तो कम से कम नहीं कह सकता।’

 

टी20 वर्ल्ड कप 2021: सुपर-12 स्टेज के लिए इन आठ टीमों ने किया सीधे क्वालिफाई, डालिए एक नजर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज का निराशाजनक सफर समाप्त हो गया.  अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दे दी.

वेस्टइंडीज की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों का निर्णय हो गया है.

आईसीसी के नियमानुसार मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 की आठ टीमें अगले संस्करण के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन आठ टीमों में टी20 विश्व कप 2021 की विजेता और उपविजेता शामिल होंगी.

शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बरकरार रहेंगे. वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी निर्धारित कट ऑफ डेट तक टॉप-8 से बाहर नहीं हो सकती है.

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए क्वालिफिकेशन की तारीख 15 नवंबर रखी है. शनिवार को वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से स्पष्ट हो गया कि वे निर्धारित कट ऑफ डेट तक रैंकिंग में 10 वें स्थान पर रहेंगे.

 

सैमसंग को टक्कर देने के लिए अगले साल मार्किट में Huawei लांच करेगा नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन

चीनी टेक दिग्गज हुवाई कथित तौर पर अगले साल फरवरी में अपना नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. डिजिटल चैट स्टेशन से आने वाली एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी की ओर से नेक्स्ट-जनरेशन का फोल्डेबल डिवाइस फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा.

यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन एक पोल-लेस ओएलईडी तकनीक के साथ आएगा जिसे सैमसंग डिस्प्ले के साथ विकसित किया गया है, जो ब्राइटनेस को 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.

हुवाई के पोर्टफोलियो में कुछ फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं जिनमें मेट एक्स, मेट एक्सएस मेट एक्स2 शामिल हैं. ब्रांड इस साल के अंत तक इनवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले वाले फोन पर भी काम कर रहा है.

इससे पहले हुवाई ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया था. चीनी टेक दिग्गज ने 2019 में दो पेटेंट वापस दायर किए जो सीएनआईपी  द्वारा प्रकाशित किए गए.

 

भारतीय स्टेट बैंक ने PO Prelims Exam 2021 के लिए ट्रेनिंग मटीरियल किया जारी

भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर SBI PO Prelims Exam 2021 के लिए प्री-एग्‍जाम ट्रेनिंग मटीरियल जारी कर दिया है.

वे उम्मीदवार जिन्होंने पीओ भर्ती के लिए आवेदन किया है और इस ट्रेनिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/web/careers/crpd पर विजिट कर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

SBI PO PET Material: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे PET कॉल लेटर के लिंक पर .
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: ट्रेनिंग मटीरियल आपको स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर/ दिसंबर 2021 के महीने में आयोजित होने की उम्मीद है और एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड नवंबर के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है.

Iraq के पीएम मुस्तफा अल कदीमी के आवास पर हुआ विस्फोटक से भरे ड्रोन से हमला

इराक के प्रधामंत्री मुस्तफा अल कदीमी के आवास पर विस्फोटक से भरा ड्रोन हमला हुआ है। यह हमला रविवार सुबह होने की खबर है। हालांकि, इराकी पीएम इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं।

इराकी सेना ने इसे पीएम की हत्या की कोशिश बताया है। हालांकि, अल अरबिया की खबर के मुताबिक, इस हमले में कुछ लोग घायल हुए हैं।इराकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह हमला कदीमी के बगदाद स्थिति आवास के ग्रीन जोन को निशाना बनाकर किया गया।

दो अन्य सरकारी अधिकारियों ने बताया कि कदीमी के आवास पर विस्फोटक से भरे ड्रोन से हमला किया गया। कदीमी ने हमले के बाद ट्वीट किया है कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री आवास के ग्रीन जोन इलाके में सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं। यहां रहने वाले पश्चिमी देशों के राजदूतों ने बताया कि उन्होंने धमाकों और गोलीबारी की आवाज सुनी।

 

Yamaha ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक XSR900 को इन दमदार फीचर्स के साथ किया पेश, डालें एक नजर

Yamaha ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए नई 2022 XSR900 को अनवील किया है। नई स्पोर्ट्स बाइक को इंटीरियर से एक्सटीरियर तक कई अपडेट के साथ पेश किया गया है।

नई अपडेट की गई बाइक के केंद्र में एक बड़ा 889cc इंजन दिया गया है जो पिछली 846 सीसी यूनिट के प्रतिस्थापन के रूप में सामने आता है। इंजन अधिक विस्थापन के अलावा 4bhp अधिक शक्ति भी प्रदान करता है, जो अब 117.3bhp है।

बाइक को एक ताजा एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ अपडेट किया गया है जिसने बाइक के हल्के वजन में योगदान दिया है और यह भी दावा किया गया है कि हैंडलिंग में सुधार हुआ है।

नयी बाइक एल्यूमीनियम फ्रेम अधिक अनुदैर्ध्य, पार्श्व और कर्वी टफनेस प्रदान करती है। इसके अलावा, कंपनी ने नई बाइक के व्हीलबेस में भी बदलाव किया है जो कि लंबा है, जबकि बाइक पर स्पोर्टियर और अधिक प्रतिक्रियाशील स्टीयरिंग के लिए हेडस्टॉक को अपग्रेड किया गया है।

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक पूरी तरह समायोजित केवाईबी गोल्ड एनोडाइज्ड फोर्क्स और एक समायोज्य केवाईबी मोनोशॉक का उपयोग पहले की तरह जारी रखती है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष- खान-पान लिमिट में रखना चाहिए, क्योंकि सितारा पेट में गड़बड़ी रखने वाला, मौसम के एक्सपोइपर से भी बचाव रखें, नुक्सान का भी डर।

वृष- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर पूरा जोर लगाना ठीक रहेगा, पति-पत्नी एक दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

मिथुन- कमजोर मनोबल तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लोने से बचेंगे, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क- गलत तथा बेकारण कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, वैसे कोई भी नया यत्न हाथ में न लें, अर्थ दशा भी ठीकठाक रहेगी।

सिंह- जमीनी जायदादी तथा अदालती कामों के लिए यत्न बेकार सिद्ध होंगे, बड़े लोग भी आपकी किसी बात को लापरवाही के साथ सुनेंगे।

कन्या- मित्र, सज्जन साथी तथा बड़े लोग आपकी बात बेध्यानी के साथ सुनेंगे, कामकाजी भागदौड़ भी बेनतीजा सिद्ध होगी।

तुला- ध्यान रखें कि किसी कारोबारी प्रोग्राम को निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, कामकाजी टूर भी न करें।

वृश्चिक- व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा ठीकठाक, जो भी काम करें, यत्न करें, भरपूर जोर लगाकर करें, मन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी।

धनु- लेन-देन के काम अटैंटिव रह कर करें, ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचें फंस जाए, खर्चों का भी जोर बना रहेगा।

मकर- व्यापार कारोबार में लाभ यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या ऊी हट सकती है, वैस हर फ्रंट पर आप हावी प्रभावी विजयी रहेंगे।

कुंभ- चूंकि सरकारी कामों के लिए सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी सरकारी काम मैच्योर न हो सकेगा, नुकसान का भी डर।

मीन- मन पर गलत तथा नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत फैसला न हो जाए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

आज इन 5 राशियों का चमकेगा भाग्य, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।