Friday , January 10 2025

News Group

उत्तर प्रदेश: वनटांगिया गांव में वनवासियों के बीच सीएम योगी ने मनाई दिवाली, जहाँ आजादी के बाद भी नहीं मिली कोई सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के बीच दिवाली मनाते हुए कहा कि शासन की जो योजनाएं पहले यहां सपना थीं, अब आसानी से हर पात्र तक उपलब्ध हैं।

आजादी के बाद भी 70 साल तक वनटांगिया गांवों में कोई बुनियादी सुविधा तो दूर वोटिंग का अधिकार तक नहीं था, वहां 2017 के बाद से विकास की नई गाथा लिखी गई है।

साथ ही उन्होंने गोरखपुर-महराजगंज के वनटांगिया गांवों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर उपहार दिए।उपस्थित जनसमूह को दिवाली की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी मिलने के बाद भी किसी ने उपेक्षित वनटांगिया समुदाय की सुध नहीं ली थी।

यहां के लोगों के पास आवास, बिजली,सड़क, पानी, खेती के लिए जमीन जैसी सुविधाएं नहीं थीं। यहां तक कि इन लोगों को अपनी पसंद का प्रधान चुनने का अधिकार भी नहीं था।

 

उत्तराखंड के राज्यपाल ने सरहद पर तैनात जवानों के साथ मनाई दिवाली कहा-“हमारे सेना के जवान…”

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ के पास सीमावर्ती गांव माणा सरहद पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सेना के जवान 24 घंटे सीमांत क्षेत्र में शून्य से नीचे तापमान पर काम करते हैं। उनकी वीरता और कर्तव्य के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।’’

राज्यपाल और मुख्यमंत्री, माणा में गढवाल स्काउट के ईस्ट कैंप पहुंचे और सेना के जवानों से मिलकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई।इससे पहले, जवानों को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।

धामी और स्वयं एक सेना अधिकारी रहे राज्यपाल ने सभी जवानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने जवानों से अपने परिवारों तक भी उनकी शुभकामनाएं और प्यार पहुंचाने को कहा।

 

Neha kakkar और Rohanpreet के फैंस के लिए आई बड़ी Good News, कपल ने पोस्ट कर दी जानकारी

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.  नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारे कपल में से एक है.

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की छोटी सी झलक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘दो गल्लां’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.दिवाली के खास मौके पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपना नया गाना ‘दो गल्लां’ रिलीज किया है.

इस सॉन्ग को यूट्यूब पर बुधवार को रिलीज किया था. गाने में नेहा और रोहनप्रीत के बीच अच्छी बॉन्डिंग को देखने को मिल रही हैं.इस सॉन्ग में दोनों एथनीक वियर में नजर आते हैं. गाने की शुरुआत एक पार्टी के साथ होती है जिसमें नेहा गाना गाती है और रोहनप्रीत पियानो बजाते है. इस गीत के दिल छू जाने वाले लिरिक्स हवा में प्यार की खूशबू को बिखेरता है.

 

 

दिवाली पर फैमिली के साथ नजर आए एक्टर विकी कौशल तो फैंस ने पूछा-“कैटरीना बहू कहां हैं?”

विकी कौशल की मां वीणा कौशल ने जहां अपना 60वां जन्मदिन मनाया वहीं विकी कौशल ने अपने माता पिता यानि कि वीणा कौशल और शाम कौशल की शादी की 35वीं सालगिरह का भी जश्न इसी दिन मनाया।

जहां एक तरफ इंडस्ट्री के ढेरों लोग और विकी कौशल के दोस्तों ने इस तस्वीर पर शाम कौशल और वीणा कौशल को बधाई दी वहीं विकी कौशल के फैन्स को इंतज़ार रहा तो केवल इस तस्वीर के पूरी होने का।

विकी कौशल और कैटरीना कैफ के फैन्स ने इस तस्वीर पर पूछना शुरू किया कि कैटरीना बहू कहां हैं? वहीं कुछ ने इस बात की खुशी मनाई कि जल्दी ही कौशल परिवार 4 सदस्यों से बढ़कर पांच सदस्यों का हो जाएगा।

इस बीच अमेज़ॉन प्राईम पर रिलीज़ हुई विकी कौशल की फिल्म सरदार ऊधम सिंह की ढेरों तारीफ हो रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजे जाने की भी कोशिश की गई लेकिन कुछ डायरेक्टर्स ने इसे ये कह कर रिजेक्ट कर दिया कि ये ब्रिटिश लोगों की तरफ बहुत ही ज़्यादा घृणा दिखाती है।

दिवाली के मौके पर बॉलीवुड की इस हॉट एक्ट्रेस ने फैंस को दी बेहद ख़ास अंदाज़ में बधाई, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दिशा पटानी की फोटो (Disha Patani Photo) और वीडियो छाई रहती है.

फैंस भी दिशा की ऐसी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में एक बार फिर से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिशा पटानी हवा में उछलकर किक मारते हुए दिखाई दे रही हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर दिशा पटानी ने इस वीडियो (Disha Patani Video) को शेयर किया है. वीडियो में दिशा जिम के अंदर नजर आ रही हैं. जिम से अक्सर दिशा पटानी वीडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

कल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी रोहित शेट्टी की मोस्ट Awaited फिल्म सूर्यवंशी, क्या कर पाएगी बंपर कमाई?

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के अगले दिन 5 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आएंगी.

मेकर्स फिल्म को वर्ल्डवाइल्ड एक ही दिन रिलीज करने जा रहे हैं. रोहित इससे पहले भी अपनी कई फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज कर चुके हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर दिखाई थी.

गोलमाल अगेन 
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन  भी दिवाली 2017 के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.  अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 का जादूई आंकड़ा पार कर लिया था.

गोलमाल 3 
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 3  भी दिवाली के मौके पर 5 नवंबर 2010 को ही रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये की कमाई कर दिखाई थी.

ऑल दी बेस्ट 
रोहित शेट्टी की फिल्म ऑल दी बेस्ट भी दिवाली के मौके 16 अक्टूबर 2009 पर रिलीज हुई थी. अजय देवगन और फरदीन खान स्टारर फिल्म ऑल दी बेस्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई कर दिखाई थी.

सूर्यवंशी 

वहीं साल 2021 में रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज करने जा रहे हैं. फिल्म सूर्यवंशी को भारत में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. फिल्म को लेकर भी काफी उम्मीद जताई जा रही है.

Sidharth Malhotra की इस ब्लैक टीशर्ट वाले पोस्ट पर Kiara Advani ने किया ये रोमांटिक कमेंट

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी. अब एक्टर की फोटो पर कमेंट कर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अफेयर की खबरों को बढ़ावा दे दिया है.

फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ब्लैक टीशर्ट पहन रखा था और बालों में हाथ डाले हुए पोज दे रहे थे. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉय टी. बेनेट के मोटिवेशन कोट को कैप्शन में लिखा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये लुक उनके फैंस और चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सिद्धार्थ (Sidharth) की फोटो पर कमेंट कर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं.

पिछले काफी समय से सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि सिद्धार्थ और कियारा ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन दोनों को अक्सर साथ में समय व्यतीत करते हुए कई बार स्पॉट किया गया है.

टी20 विश्‍व कप: क्या आज के मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हरा पाएगी बांग्‍लादेश की टीम ? देखें लाइव स्कोर

टी20 विश्‍व कप 2021 में आज दिवाली के दिन ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशन स्‍टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है.बांग्‍लादेश की टीम का ये टूर्नामेंट में आखिरी मैच है. जबकि ऑस्‍ट्रेलिया अपना चौथा मुकाबला खेल रहा है.

एरोन फिंच की कप्‍तानी वाली कंगारू टीम के लिए टी20 विश्‍व कप में आगे की डगर कठिन होती जा रही है. ऑस्‍ट्रेलिया के पास तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक प्राप्‍त कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन, जोश इंगलिश

बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नूरुल हसन, रुबेल हुसैन

आईपीएल के अगले सीजन में धोनी की जगह ये खिलाड़ी हो सकता हैं CSK का कप्तान

टी20 के सबसे बड़ लीग के रुप में शुमार आईपीएल  में अगले सीजन से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ दो टीम की एंट्री इस लीग में होने जा रही है.

वहीं, साल 2021 में सीएसके को खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी के बाद कौन कप्तान बनेगा इस पर चर्चा तेज हो गई है. इस रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में ऑरेंज कैप के विजेता ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान न सिर्फ पक्का किया है बल्कि कप्तानी के लिए दावेदारी ठोक दी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 के सीजन में ही आईपीएल में डेब्यू किया था.

रविंद्र जडेजा 

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर और सीएसके के लिए लगातार केलने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एमएस धोनी (MS Dhoni) के सन्यास लेने के बाद सीएसके (CSK) के कप्तान के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जडेजा का आईपीएल में जबर्दस्त फॉर्म हैं और धोनी भी उनपर पूरा भरोसा करते हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने कई मैच जिताउ पारी खेला है.

 

पेंटागन की रिपोर्ट में हुआ चीन की काली करतूत का पर्दा फाश, भारत को सीमा विवाद पर उलझाकर कर रहा था ये…

भारत के खिलाफ चीन साजिश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता। बीते साल सीमा विवाद में उलझाकर चीन एलएसी पर खुद को और मजबूत करने में जुटा था।नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोरोना महामारी, भारत के साथ सीमा संघर्ष और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बावजूद 2020 में चीनी सेना ने अपनी ट्रेनिंग और हथियारों की तैनाती तेज कर दी है।

पेंटागन ने कहा कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चल रहे राजनयिक और सैन्य वार्ता के बावजूद चीन ने एलएसी पर अपने दावों पर जोर देने के लिए सामरिक कार्रवाई करना जारी रखा है। चीन अपने पड़ोसियों विशेष रूप से भारत के साथ आक्रामक और बलपूर्वक व्यवहार कर रहा है।

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2020 में भारत को सीमा विवाद में उलझाकर चीन एलएसी पर अपने बुनियादी ढांचों को मजबूत कर रहा था। रिपोर्ट में बताया गया कि सीमा विवाद के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के दूरदराज वाले इलाकों में फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का जाल बिछाया गया ।