Friday , January 10 2025

News Group

डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय कोवाक्सिन से अमेरिका ने हटाया प्रतिबंध

भारत के स्वदेशी कोरोना टीका कोवाक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका ने भी अपना प्रतिबंध हटा लिया है। अमेरिका ने टीकों की अपनी सूची को अपडेट करते हुए अब उन लोगों को भी आने की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोवाक्सिन का टीका लगवाया है।

अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के प्रेस अधिकारी स्कॉट पॉली ने  को बताया, “सीडीसी का यात्रा मार्गदर्शन एफडीए द्वारा अनुमोदित या अधिकृत और डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग के लिए जारी टीकों की सूची पर लागू होता है। “

डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी कर बताया था कि कोवाक्सिन की कोरोना के खिलाफ 78 प्रतिशत प्रभावकारिता दर है और निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए “बेहद उपयुक्त” है क्योंकि इसे स्टोर करना आसान है।

दीपावली के पावन अवसर पर पीएम मोदी सहित CM योगी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई

दीपोत्सव का पर्व दीपावली आज यानी गुरुवार के दिन मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपावली के पावन अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
मां लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो। प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों। यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने पर गर्म हुई सियासत प्रियंका गांधी ने कहा-“दिल से नहीं डर से…”

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद अब राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।

वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है। बता दें कि प्रियंका गांधी ने कल यानी तीन नवंबर को ट्वीट कर महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था।
 भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्योहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। चुनाव के समय भाजपा 1-2 रूपये घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा। जनता माफ नहीं करेगी।

बिहार सरकार ने सबसे कम कटौती की है। बहार सरकार ने पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये 30 पैसे और डीजल की कीमत पर वैट में 1 रुपये 90 पैसे की कटौती की है। असम सरकार ने भी डीजल और पेट्रोल पर लगने वाला वैट 7 रुपये तक करने का निर्णय लिया है।

पंजाब, हरियाणा और यूपी में एक दिन में दर्ज़ हुए रिकॉर्ड तोड़ पराली जलाने के मामले, सरकार की अपील हुई बेअसर

पराली न जलाने की तमाम अपील और कवायदों की अनदेखी करते हुए पंजाब के किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं। इस सीजन में लगातार दूसरी बार एक दिन में रिकॉर्ड पराली जलाने के 3001 मामले सामने आए हैं।

पंजाब में 24 अक्तूबर को जहां पराली जलाने के मामले शून्य थे, वहीं 29 अक्तूबर से 1353 मामले सामने आने के बाद पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

मंगलवार से पहले 31 अक्तूबर को भी पंजाब में सबसे ज्यादा 2895 स्थानों पर पराली जलाई गई थी। जबकि एक नवंबर को 1796 जगहों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज कराई गई थीं।

 इस साल उत्तर प्रदेश ने पराली जलाने के मामले में खासा अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है यहां केवल 87 मामले ही सामने आए हैं किसानों का कहना है कि तमाम सरकारी कवायद के बाद भी पराली जलाने बढ़ते मामलों की वजह रबी की फसल की बुवाई में कम समय और पराली निस्तारण की मशीनों की महंगाई है।

जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM मोदी कहा-“एक दीया आपकी वीरता…”

प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। जवानों के साथ दिवाली मनाने के साथ ही प्रधानमंत्री राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध, सेना में आना साधना पीएम ने कहा कि सैन्य शक्ति को बढ़ाने के लिए हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आज लद्दाख से लेकर जैसलमेर तक जहां सामान्य कनेक्टिविटी नहीं होती थी वहां अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। नारी शक्ति को बढ़ाने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं।

सैन्य शक्ति को नई ताकत देना है पहले ऐसा सोचा जाता था कि हमे सुरक्षा के लिए सब कुछ विदेश से ही लेना है। नतीजा ये होता था कि जरूरत के समय हथियार आपा-धापी में खरीदे जाते थे। हमने इस परिपाटी को बदला।

पीएम बोले- हमारे सामने नए संकल्प और लक्ष्य इस आजादी के अमृत काल में हमारे सामने नए संकल्प और लक्ष्य हैं। आज का भारत अपनी शक्तियों और संसाधनों को लेकर मजबूत है।

पंजाब के इस इलाके में टिफिन बम मिलने से लोगों में अकस्मित मचा हडकंप, जानिए क्या हैं पूरा मामला

सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के फिरोजपुर जिले के निहंग वाले झुग्गे से एक टिफिन बम बरामद किया है। एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी कि शरारती तत्व दीपावली पर किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।

रात से ही एजेंसियों का तलाशी अभियान जारी था। दीपावली के दिन पुलिस को सीमांत गांव निहंग वाले झुग्गे से टिफिन बम मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

15 सितंबर को जलालाबाद में टिफिन बम से एक बाइक में धमाका हुआ था। इस धमाके में इसी गांव के बलविंदर सिंह की मौत हो गई थी। बलविंदर के साथ सीमांत गांव चांदी वाला का सुखविंदर सिंह सुक्खा था। वारदात में सुक्खा का जीजा प्रवीन निवासी धरमूवाला (जलालाबाद) भी शामिल था।

तलाशी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अभियुक्तों के पाकिस्तानी तस्करों व आतंकवादी से जुड़े होने के संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे। एक अक्तूबर को इस मामले में एनआईए ने मामला दर्ज किया था और अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस दिवाली घरवालों को खिलाए होटल जैसा पनीर तंदूरी टिक्का, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री− .

एक चौथाई कप दही .

एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर .

एक चम्मच नींबू का रस .

एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर .

आधा चम्मच चाट मसाला .

आधा छोटा चम्मच काला नमक .

एक चम्मच गरम मसाला .

नमक .

दो चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर .

दो बड़े चम्मच भुना बेसन .

अदरक लहसुन पेस्ट .

दो बड़े चम्मच सरसों का तेल .

16 पनीर क्यूब .

प्याज के शेल्स .

मक्खन .

विधि− .

घर में तंदूरी पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लेकर उसमें मैरिनेट तैयार करें। इसके लिए आप इसमें दही डालें। साथ ही इसमें काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, भुना जीरा, चाट मसाला, काला नमक, गरम मसाला, कसूरी मेथी क्रश की हुई, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, भुना बेसन, अदरक−लहसुन पेस्ट, डालें। अब एक तड़का पैन में सरसों का तेल डालकर उसका अच्छी तरह धुआं निकालें। इसके बाद आप गरमा−गरम ही दही के मिश्रण में डालें और चम्मच की मदद से मिक्स करें।

अब इसमें पनीर, शिमला मिर्च, प्याज डालकर हाथों की मदद से मिक्स करें। अब इसे 15−20 के लिए रख दें। अब इसे पकाने के लिए एक नॉन स्टिक तवा गर्म करें। अब इसमें पनीर, शिमला मिर्च, प्याज डालकर चारों तरफ से पकाएं। आप इसे पकाने के लिए बटर या घी इस्तेमाल करें।तवे पर बनी हुई डिलिशियस पनीर टिक्का बनकर तैयार है। आप इसे गरमा−गरम ही चटनी के साथ सर्व करें।

ठंडे पानी से मुँह धोने से होने वाले इन चमत्कारी फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

हम सभी सुबह उठकर सबसे पहले अपना चेहरा धोते हैं। चेहरे को धोना और उसकी साफ-सफाई के लिए हम कुछ खास बातों का भी ध्‍यान रखते हैं। कई लोग अपने चेहरे को गर्म पानी से तो कई लोग ठंडे पानी से धोते हैं। मगर क्‍या आप जानते हैं कि चेहरे को ठंडे पानी से धोने पर स्‍किन को कितने फायदे मिलते हैं।

जैसे चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ना बहुत फायदेमंद माना जाता है ठीक उसी तरह ठंडे पानी से चेहरा धोना भी एक अच्छा टिप्स माना जाता है. ये दोनों चीजें त्वचा को जवां बनाती हैं. ठंडे पानी से चेहरा धोने से फाइन लाइन्स और चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं. चेहरे को ठंडे पानी से धोने से त्वचा बिल्कुल फ्रेश हो जाती है. थोड़ा सा ठंडा पानी आपकी त्वचा को फिर से जवां कर सकता है और आपको अधिक ऊर्जावान महसूस करवा सकता है.

ठंडे पानी से चेहरा धोने से आप जवान दिखते हैं। यह ठीक उसी तरह से है, जब आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब रगड़ते हैं। चेहरे को ठंडे पानी से धोने पर फाइन लाइन्‍स और झुर्रियां काफी हद तक कम हो सकती हैं।

ठंडे पानी से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे चेहरे पर चमक आती है. ठंडे पानी से चेहरा धोने से खुले रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. गर्म पानी से अपना चेहरा धोने के बाद, उन छिद्रों को बंद करने के लिए उस पर थोड़ा ठंडा पानी छिड़कें. आंखों में ठंडे पानी के छींटे डालने से भी त्वचा को ठंडेपन का एहसास होता है.

इस हर्बल मास्क को एक बार लगाने से कभी नहीं टूटेंगे आपके सुंदर नेल्स

नेल्स पर नेल पेंट का प्रयोग करके नेल्स की केयर करना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमारे नेल्स टूटते, छोटे  निर्बल हो जाते हैं वहीं हम नेल्स टूटना आम समझते हैं  उनकी केयर नही करते  इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप नेल्स से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं

हर्बल मास्क का प्रयोग है जरूरी:यह एक ऐसी होममेड टिप्स है जिस के सिर्फ एक बार के प्रयोग से ही आपके नेल्स खूबसूरत हो जाएंगे 1 कप गरम पानी में 1 छोटा चम्मच कैमोमाइल  पुदीने की पत्तियों को 1 घंटा भिगोए रखें फिर उस पानी को छान कर उस में कुछ बूंदें औलिव औयल  2 चम्मच गेहूं का आटा डाल कर अच्छी तरह मिला कर पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को नेल्स में लगाएं कुछ दिनों के प्रयोग के बाद ही आपको नेल्स खूबसूरत दिखने लगेंगे

नमक से रखें नेल्स का ख्याल:नमक का प्रयोग टूटते नेल्स के लिए बेहद असरदार है 2 चम्मच नमक, 2 बूंदें नीबू का रस  गेहूं के बीज का ऑयल मिला कर तैयार मिलावट को कुनकुने पानी में डाल कर अच्छी तरह मिला लें फिर हाथों को उस पानी में 10 मिनट तक डुबो कर रखें इसे सप्ताह में 2 बार दोहराएं

ब्रैंडेड नेलपेंट का प्रयोग करना है जरूरी:महिलाएं नेलपौलिश का प्रयोग प्रतिदिन करती हैं अगर आप भी ब्यूटीफुल नेल्स चाहती हैं, तो सस्ते के चक्कर में नेल्स को बर्बाद न करें सस्ती और लोकल नेलपेंट को घटिया कैमिकल से तैयार किया जाता है, जो नेल्स की स्किन का पोषण छीन उन्हें बदरंग कर सकते हैं अच्छे और ब्रैंडेड कंपनी की नेलपेंट का ही प्रयोग करें

वैसलीन का करें इस्तेमाल:वैसलीन न केवल स्किन की प्रौब्लमस का समाधान करती है, बल्कि अच्छे और स्वस्थ नेल्स के लिए भी इस का इस्तेमाल दिन में 1 बार जरूर करें

औलिव औयल  नीबू के पेस्ट का करें इस्तेमाल:आप 1 चम्मच औलिव औयल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर पेस्ट तैयार करें  उसे नेल्स में लगा कर तब तक मलें जब तक कि मिलावट का पोषण नेल्स के अंदर न पहुंच जाए

आंखो के आस पास की स्किन पर हो रही हैं ड्राई तो यहाँ जानिए इससे निजात पाने का उपाए

आंखो के आस पास की त्वचा बेहद नरम और मुलायम होती है। जिस वजह से बहुत ही जल्दी यहां त्वचा ढीली और काली होने लगती है। आंखों के आस पास की त्वचा में झुर्रियां दिखने लगती है। आंखों के नीचे पड़ते दाग हमारे चेहरे को दागदार बना देते है जिसके लिये आप हर तरह का उपाय करती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ खास टिप्स के बारे में जिनकी मदद से काले पड़ते दाग से छुटकारा पा सकते है।

1 मॉइस्चराइजर
मॉइस्चराइजर एक अहम स्किन केयर उपाय है. आंखों के इर्द-गिर्द की त्वचा के लिए भी ये जरूरी है. अपनी त्वचा के हिसाब से मॉइस्चराइजर का चुनाव किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से आंखों में किसी तरह की जलन नहीं होती है. त्वचा के प्रकार को देखते हुए आई क्रीम लगाए जा सकते हैं.

2 आंखों को आराम दें
आपकी आंखें लगातार दिन भर काम करती रहती हैं. नीली रोशनी वाले गैजेट्स का इस्तेमाल ज्यादा थकान का कारण बनता है. बिस्तर पर जाने से कई घंटे पहले मोबाइल फोन से दूरी बनाएं. इसके अलावा जहां तक संभव हो दिन में गैजेट्स के इस्तेमाल से बचें.

3 सूरज के नुकसान से बचें
नुकसानदेह पराबैंगनी किरण के संपर्क में आने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है. पराबैंगनी किरण आंखों को भी प्रभावित करती है. धूप में निकलने से पहले अपने चेहरे पर सन ग्लास का इस्तेमाल करें. सन ग्लास के पहनने से आपकी आंखों और आसपास की त्वचा को सुरक्षा मिलती है.

4 घरेलू उपचार करें
कई ऐसे घरेलू उपचार हैं जो सूजन और गहरे सर्किल को कम करने में मददगार होते हैं. सबसे लोकप्रिय घरेलू उपचार ककड़ी के स्लाइस को आंखों पर रखना है. इसके अलावा जमी हुई चाय को भी इस्तेमाल किया जा सकता है.