Friday , January 10 2025

News Group

ICC T20 International की रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म बने नंबर वन बल्लेबाज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (Rankings) जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार दो अर्धशतक जमाने के कारण ताजा बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के डेविड मलान की जगह नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं. वह अभी वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी देखने को मिला. जोस बटलर आठ पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंच गये जबकि जेसन राय पांच पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज हुए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के समान 271 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. हसरंगा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

ICC T20 World Cup में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको चौकाने वाली पाक टीम को लेकर आई ये बड़ी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम  और उसके खिलाड़ियों के लिए लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तान टीम से आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 में जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी टीम ने उससे बेहतर किया.

पाकिस्तान ने नामीबिया को मात देने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की और वह इस विश्व कप में अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

ये पूरे पाकिस्तान के लिए बड़ी खुश खबरी थी और अब उसे एक और बड़ी खबर मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान (David Malan) को इस स्थान से हटाया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह तीन स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है.

दिल्ली के कारोबारियों को सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा तोहफा, लोकल दुकानों को जिससे मिलेगा लाभ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के कारोबारियों को तोहफा देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक ‘दिल्ली बाजार’ नाम से पोर्टल बनाया जा रहा है।

बुधवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर दिल्ली का खान मार्केट, सदर बाजार, समेत दिल्ली के कई मार्केट होंगे। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल अगले साल अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा।केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से गुरुवार को दीवाली के मौके पर एक साथ पूजा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे गुरुवार शाम सात बजे दीवाली का पूजन करेंगे।

उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील करते हुए याद दिलाया कि पिछले साल इसी समय लोग बाहर निकलकर शॉपिंग कर रहे थे, जिसके बाद हालात बिगड़े।

जीका वायरस ने मचाया कानपुर में हडकंप, चकेरी क्षेत्र में जारी हुआ हाई अलर्ट

कानपुर में जीका का हमला तेज हो रहा है। बुधवार को जीका वायरस के 25 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमित चकेरी क्षेत्र के हैं। चकेरी क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

रोग के लक्षण
– हल्का बुखार
– शरीर में दाने और लाल चकत्ते
– सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
– आंखों में लाली
– गुलेन बारी सिंड्रोम, न्यूरोपैथी.

बचाव
– खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं
– शरीर को फुल आस्तीन के कपड़ों से ढंके रखें
– मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें
– गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर मच्छरों से बचाएं
– घर के टूटे बर्तन, टायर, कूलर में पानी भरा न रहने दें

सीएमओ डॉ नैपाल सिंह ने बताया कि शहर में अब कुल जीका संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। शहर में जीका मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण हड़कंप मच गया। इससे दिल्ली और लखनऊ में भी बेचैनी बढ़ गई है।

ईस्टर्न रीजन में अप्रेंटिस के पद पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से ईस्टर्न रीजन में अप्रेंटिस के पद पर भर्तियां की जा रही हैं। वैकेंसी के अनुसार कुल 3366 पदों पर भर्तियां होंगी। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

योग्यता सिर्फ 10वीं पास
उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास या समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा दिया गया राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई
1: आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com पर जाना होगा।
2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए Recruitment लिंक पर क्लिक करना होगा।
3: अब Online Application के लिंक पर जाएं।
4 यहां NOTIFICATION ACT APPRENTICE 2020-21 के लिंक पर क्लिक करें।
5: मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
6: अंत में रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 

भीख मांगने वाली लड़की की फर्राटेदार अंग्रेजी ने अनुपम खेर को किया हैरान, मदद के लिए एक्टर ने बढाया हाथ

भीख मांगते गरीब बच्चों के कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं कि उनका टैलेंट देख लोगों को आश्चर्यचकित हो जाते हैं. जरूरी नहीं कि ये बच्चे सामान्य स्थिति में होते हुए भी भीख मांग रहे हों बल्कि इनमें से कई लोग मजबूरी में और परिस्थिति के चलते भीख मांगते हैं.

इनमें से कई बच्चे स्कूल का मुंह तक नहीं देखे होते हैं लेकिन दिल से ये भी चाहते हैं कि काश इन्हें भी स्कूल जाना नसीब होता और ये पढ़ाई-लिखाई करते. ग़रीबी से मजबूर ये बच्चे सड़क पर मंदिर-मस्जिद के सामने या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाक़े में भीख माँगते नज़र आते हैं.

ऐसे ही एक टैलेंट को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने दुनिया को दिखाया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है वो एक भीख मांगने वाली लड़की का है.

दरअसल अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘ऊँचाई’ की शूटिंग के लिए इस समय नेपाल मे हैं और यह वीडियो वहीं से उन्होंने शेयर किया है. दरअसल वीडियो में दिखने वाली लड़की जैसे ही अनुपम खेर को देखती है वह उनसे पैसे माँगने लगती है.

 

 

 

 

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए किसी भी हाल में अफगानिस्तान को पड़ेगा हराना

T20 World Cup 2021 का 33वां मुकाबला 3 नवंबर को यूएई के शेख जायद स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल के लिहाज से भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हैं.भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद मैदान पर उतरेगी तो अफगानिस्तान अपने तीन में से दो मुकाबले जीतकर उत्साहित है और उसके प्रतियोगिता में चार अंक हैं.

भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहती है तो उसे अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि भारत सेमीफाइनल में अब तक भी पहुंच सकता है यदि न्यूजीलैंड अपना एक मैच हार जाती है और मामला नेट रन रेट पर आता है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच T-20 में head-to-head रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें पलड़ा भारत का ही भारी है. दोनों टीमें अब तक सिर्फ दो बार T20 में आमने सामने आई हैं.

 

मेगास्टार रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ भारत के साथ विदेश में भी मचाएगी धमाल, 1100 स्क्रीन पर होगी रिलीज

मेगास्टार रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ भारत के साथ साथ विदेशों में भी रिलीज होगी. दीपावली पर यह फिल्म 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सन पिक्च र्स ने दावा किया कि यह किसी तमिल फिल्म की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज है.

पारिवारिक मनोरंजन कनाडा में 17 सिनेमाघरों और यूनाइटेड किंगडम में 35 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह यूरोप के 43 सिनेमाघरों में और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 85 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है, ऐसे में रोमांच हर पल बढ़ता ही जा रहा है।

फिल्म, जिसमें रजनीकांत के अलावा, नयनतारा, खुशबू, मीना, कीर्ति सुरेश और जगपति बाबू भी शामिल हैं, उसमें इम्मान का संगीत और वेट्री द्वारा छायांकन है।

इस दिवाली घर में बनाए टेस्टी रबड़ी खीर, यहाँ देखिए इसकी सरल रेसिपी

रबड़ी खीर बनाने की सामग्री
रबड़ी- 250 ग्राम
चावल- 50 ग्रामचीनी- 100 ग्राम
इलायची पाउडर- आधा चम्मच
किशमिश- थोड़ी सी
बादाम- थोड़े से
काजू- थोड़े से
दूध- 1 लीटर

रबड़ी खीर बनाने की विधि
चावल को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लें। दूध को एक बड़े पैन में डाल कर उबालने के लिए रख दें। दूध में उबाल आने पर पिसे चावल उसमें डाल दें व अच्छी तरह चलाते हुए मिला लें। अब दूध को हर 1-2 मिनिट में चलाते रहें व गैस की आंच को मीडियम में ही रखें। काजू व बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लें। जब चावल पक जाएं, दूध व चावल मिल कर एक हो जाय तब कटे हुए काजू, बादाम व किशमिश खीर में डाल दें। चावल व मेवे सभी मुलायम हो जाने पर व खीर गाढ़ी हो जाने पर गैस बंद कर दें।

अब खीर में चीनी डाल दें व इलाइची पाउडर भी मिक्स कर लें। खीर को 2 से 3 मिनिट के लिए ढककर रख दें ताकि चीनी घुल जाए। थोड़ी देर बाद ढक्कन खोलकर खीर को अच्छी तरह से एक बार फिर चला लें। खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद इसमें रबड़ी डाल कर मिला लें। खीर बनकर तैयार है। इसे एक सुंदर बाउल में निकाल लें। इसके बाद बारीक कटे हुए काजू-बादाम से सजाएं व सर्व करें। रबड़ी खीर ठंडी व गरम दोनों ही तरह की अच्छी लगती है। हालांकि ठंडी खीर का मजा ही कुछ व होता है।

ब्लैक-स्पॉट मिटाने के लिए अपना चुकी हैं हजारों उपाए तो ये चमत्कारी टिप जरुर देखें

लोग चेहरे के दाग-धब्बे या ब्लैक-स्पॉट  मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं. कई बार तो बाजार से खरीद गए क्रीम या दवाओं के कारण लोगों को स्किन-इंफेक्शन जैसी शिकायतों का भी खतरा हो जाता है.

बाजार में मिलने वाले ऐसे प्रोडक्ट आमतौर पर काफी महंगे होते हैं. वहीं, घरेलू नुस्खों पर अमल करना न सिर्फ आसान होता है, बल्कि इससे कोई खतरा भी नहीं होता. आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहे, इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे. इन नुस्खों की मदद से आप अपने चेहरे को धूप, हवा, प्रदूषण आदि से बचाए रख सकती हैं.

जी हां, पपीता आपके शरीर की सुंदरता बनाए रखने वाला सबसे अच्छे घरेलू संसाधनों में से एक है. पपीता में पपीन नामक तत्व होता है, जो आपकी त्वचा की सेहत और खूबसूरती बनाए रखता है. आप पपीता का लेप अपने चेहरे पर लगाकर इसका लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए पहले पपीते को पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अगर आपकी त्वचा रूखी यानी ड्राई है तो इसमें मिल्क-क्रीम का मिश्रण करें.

ऑयली-स्किन वालों को इस पेस्ट में आधा चम्मच नींबू का रस मिला लेना चाहिए. पपीते के इस पेस्ट के रोजाना इस्तेमाल से आपका चेहरा दमक उठेगा. दरअसल, इस पेस्ट से आपकी त्वचा को विटामिन सी और लैक्टिक एसिड जैसे रासायनिक तत्वों का साथ मिलता है, जो चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार होते हैं.