Friday , January 10 2025

News Group

इस धनतेरस करना चाहते हैं सोने-चांदी में निवेश तो जरुर जान ले आज का मार्किट रेट

भारत में लोग त्योहारी सीजन के मौके पर जमकर खरीदारी करते हैं, क्योंकि कई चीजों पर भारी छूट मिलता है और साथ ही भारत में त्योहारों के समय सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है, जिसके कारण लोग त्योहारी सीजन का इंतजार करते हैं।

भारतीय बाजारों में आज सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 0.17 फीसदी लुढ़क गया है।

मंगलवार को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोने का दाम 81 रुपये गिरकर 47,822 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने की कीमतें पिछले साल के अगस्त के हाई लेवस से लगभग 8,500 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे हैं।

सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

 

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता के बीच टीम इंडिया के खिलाडियों को सता रहा इस बात का डर

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की चिंता के बीच भारतीय खिलाड़ियों को इन दिनों एक और डर सता सकता है. आठ पुरानी आईपीएल टीमों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसी महीने देनी हैं. ये टीमें महज 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. इनमें भारतीय खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 3 हो सकती है.

आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई रिटेंशन नियम जारी कर चुका है. नियमों के मुताबिक आठ पुरानी टीमों को एक से 30 नवंबर के बीच खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी.

रिटेंशन के संबंध में अंतिम विकल्प खिलाड़ी के पास ही रहेगा. अगर खिलाड़ी नीलामी पूल में जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.

अगर कोई पुरानी आईपीएल टीम 4 खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसके नीलामी पर्स से 42 करोड़ कटेंगे. 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में यह राशि 33 करोड़, 2 खिलाड़ी के लिए 24 करोड़ व एक खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ होगी.

IT विभाग ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पांच सम्पत्तियों को किया जब्त, जानिए पूरा मामला

लंबे समय से आयकर विभाग के निशाने पर चल रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पवार की पांच सम्पत्तियों को मंगलवार को जब्त कर लिया गया है।

सुबह ही आयकर विभाग की ओर से इन सम्पत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया गया था। पवार की जिन सम्पत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त किया है, उनकी अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपये है।

अजित पवार लंबे समय से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर थे। विभाग की ओर से सात अक्तूबर को उनके 70 से ज्यादा ठिकानों पर रेड भी की गई थी।

 जानकारी के मुताबिक, उनकी जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री, साउथ दिल्ली में फ्लैट, पार्थ पवार का निर्मल टॉवर, गोवा में बना रिसॉर्ट, महाराष्ट्र में 27 जमीनों पर इनकम टैक्स ने कार्रवाई की है। इन सम्पत्तियों की कीमत 1000 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

“पूर्व गृहमंत्री की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री मोदी की जोरी टॉलरेंस नीति का नतीजा है”: महाराष्ट्र भाजपा

100 करोड़ की वसूली कांड में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख और सत्तारूढ़ महाराष्ट्र अघाड़ी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अभी कई बड़ी मछलियां जाल में फंसने वाली है। पाटिल ने कहा ‘उनकी गिरफ्तारी के बाद सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, महाराष्ट्र सरकार में कई मंत्री और नेता को भी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है।
यह गिरफ्तारी पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति का एक बड़ा उदाहरण है।महाराष्ट्र भाजपा ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री मोदी की जोरी टॉलरेंस नीति का नतीजा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कथित रैकेट का पता चला होता तो इससे कई लाख रुपये की उगाही हो जाती। राम कदम ने चुटकी ली कि यह महाराष्ट्र की राज्य सरकार है या कोई नोट बनाने की मशीन?

पश्चिम बंगाल चुनाव में एक बार फिर दिखा ममता बनर्जी का जलवा व असम में ये रहा BJP का हाल

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है।

असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।

कोवॉक्सिन का टीका लगवाने वालो के साथ हो रहा भेदभाव, Kerala High Court ने मुद्दे पर दिखाया सख्त रुख

केंद्र के टीकाकरण अभियान ने देश के नागरिकों को दो गुटों में बांट दिया है। एक गुट वह है जिनके कोविशील्ड का टीका लगाया गया है और ये लोग देश-विदेश में कहीं भी बिना रोकटोक आ और जा सकते हैं।

वहीं दूसरा गुट कोवॉक्सिन वाले लोगों का है, जिनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह टिप्पणी मंगलवार को केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए की।

दरअसल, हाईकोर्ट एक ऐसे व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जो सऊदी अरब में नौकरी करता था और कोवॉक्सिन लगवाने के कारण उसे वापस जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

कोर्ट ने कहा कि वह यह आदेश नहीं देगा कि केंद्र याचिकाकर्ता को तीसरी डोज दे, लेकिन यह आदेश दे सकता है कि केंद्र एक महीने के अंदर याचिकाकर्ता की समस्या का समाधान करे। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है। उस मामले में केंद्र ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की मान्यता का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई पांच नवंबर को करेगा।

दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार बनाने जा रहा हैं अमेरिका, मात्र एक सेकंड में राख हो जाएंगी चीनी मिसाइलें

अमेरिकी सेना दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर हथियार बना रही है। यह लेजर हथियार करीब 300 किलोवाट का होगा और इसका अगले साल परीक्षण किया जाएगा। इस हथियार को जनरल अटामिक्स इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिस्टम और बोइंग कंपनी मिलकर बना रही हैं।

जनरल अटामिक्स के अध्यक्ष स्कॉट फोर्ने ने कहा, ‘बेहद ताकतवर, छोटा सा लेजर हथियार अब तक बनाए गए हथियारों में सबसे घातक है।’ अमेरिकी नौसेना ने सबसे पहली बार ‘लॉज’ नामक लेजर वेपन को वर्ष 2014 में बनाया था। इसे यूएसएस पेंस पर तैनात किया गया था। उस समय इस हथियार की क्षमता 30 किलोवाट थी। ज्यादातर सेनाओं के लेजर हथियार 30 से लेकर 100 किलोवाट तक के होते हैं।

अमेरिका के इस नए हथियार से उसकी मारक क्षमता कई गुना बढ़ गई है।  पिछले साल अमेरिकी सेना ने एक 10 किलोवाट के लेजर को मात देने वाले मोर्टार गोले का प्रदर्शन किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इतने शक्तिशाली लेजर हथियार की मदद से बड़े लक्ष्यों और तेजी से कई लक्ष्यों को तबाह किया जा सकता है।

जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को देखते हुए सीएमसीसी ने दी दुनिया को चेतावनी, 2050 तक पूरी तरह…

दुनिया को जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जल्द कड़े फैसले नहीं हुए तो विश्व की शक्तिशाली आर्थिक शक्तियां वर्ष 2050 तक पूरी तरह तबाह हो सकती हैं। ग्लासगो में कॉप26 बैठक से ऐन पहले यूरो मेडिटेरियन सेंटर ऑन क्लाइमेंट चेंज (सीएमसीसी) ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए ये चेतावनी दी है।

इटली के रिसर्च सेंटर सीएमसीसी की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया तो अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, ब्राजील, मेक्सिको, जापान, चीन और रूस जैसी शक्तिशाली आर्थिक शक्तियां पूरी तरह तबाह हो सकती हैं।

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण जी20 देश 2050 तक अपनी अर्थव्यवस्था के कुल उत्पादन में चार फीसदी का नुकसान उठाएंगे। यही नहीं वर्ष 2100 तक ये नुकसान बढ़कर आठ फीसदी तक हो जाएगा। मालूम हो कि जी20 देश वैश्विक स्तर पर 80 फीसदी ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के जिम्मेदार हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे पर सामने आया दिल देहला देने वाला मामला, दो बालकों के शव मिलने से लोगों में मची सनसनी

मथुरा में मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 74 और 78 पर दो बालकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है।

माइलस्टोन 78 पर कंटीले तारों पर 13 साल के बालक को लटकाया गया, जबकि नौ साल के बच्चे के शव को कंटीले तारों के पास फेंका गयापहला शव माइलस्टोन 78 के समीप कंटीले तारों पर लटका मिला। यहां मृत बालक की जींस तारों में फंसी हुई थी।

माइलस्टोन 78 कोतवाली सुरीर और माइलस्टोन 74 थाना नौहझील क्षेत्र में आता है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बालकों की हत्या करके शव लटकाया और फेंका गया है। दोनों के सिरों पर भारी चीज से हमला कर हत्या की गई है।

एसएसपी ने पुलिस टीम को शवों की शिनाख्त के साथ खुलासे के निर्देश दिए हैं। कोतवाल नौहझील सदुवनराम गौतम ने बताया कि शिनाख्त के बाद ही हत्या का खुलासा हो सकेगा। यह तो साफ है कि दोनों की हत्या की गई है।

प्रधानमंत्री आवास की चाबी ना मिलने से गुस्साए लाभार्थियों ने एमडीए दफ्तर के बाहर किया जमकर प्रदर्शन

मुरादाबाद में एमडीए और डूडा द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों के लोकार्पण के बाद सीएम के लौटते ही हंगामा शुरू हो गया। प्रधानमंत्री आवास की चाबी ना मिलने से गुस्साए लाभार्थियों ने पहले कार्यक्रम स्थल पर फिर एमडीए दफ्तर पहुंचकर तीन घंटे तक हंगामा किया।

एमडीए द्वारा पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार किए गए 1008 आवासों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम स्थलों पर ही लाभार्थियों ने अधिकारियों को घेरकर अपने अपने आवास की चाबियां मांगनी शुरू कर दी। उनका कहना था कि दो दिन से एमडीए कर्मी उन्हें फोन कर रहे थे।  लाभार्थियों का कहना था कि यदि उनकी किस्त पूरी नहीं थी तो ये बात पहले बतानी चाहिए थी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि एमडीए कुल 1744 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बना रहा है। 1008 मकान तैयार हो चुके हैं। जिन्होंने अपनी पूरी किस्तें जमा कर दी हैं उन्हें मकानों का आवंटन किया जा रहा है।

योजनाओं की उपलब्धियों से सीएम ने विपक्षियों पर प्रहार किया। साथ ही दिवाली पर लाभार्थियों को आवास का उपहार दिया। दस लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।