Friday , January 10 2025

News Group

इंसीक्‍योरिटी की फीलिंग आपको भी कर सकती हैं बिमारी, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

खानपान का हमारी सेहत पर पूरा प्रभाव पड़ता है। कम वसा युक्त और हेल्दी आहार न केवल वजन कम करता है बल्कि शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। शरीर की जरूरत के अनुसार खाने का पैटर्न बदलने से गंभीर बीमारियों से भी बचाव हो सकता है। महिलाओं को अपने खानपान की आदतों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्‍थ एंड ह्रयूमन सर्विस के विमेंस हेल्‍थ के मुताबिक आम तौर पर इस उम्र से गुजर रही महिलाओं के बच्‍चे बड़े हो चुके होते हैं और वे अपने अपने पढ़ाई या कामों में व्‍यस्‍त रहते हैं. यही नहीं, काम के सिलसिले में अधिकतर बच्‍चे घर से बाहर अपने माता पिता से अलग रहने लगते हैं.

ऐसे में अकेलापन और इंसीक्‍योरिटी की फीलिंग इस उम्र की महिलाओं को बुरी तरह प्रभावित करती है. यही नहीं, इस उम्र तक कई महिलाओं के मां पिता भी गुजर चुके होते हैं. अकेलेपन के इस शुरुआती दौर में ये महिलाएं ख़ुद को कई तरह की असमंजसता में पाती हैं.
उनके मन में इस तरह की बातें घर करने लगती हैं कि उनके जीवन का अब क्‍या अस्तित्‍व है.

कोरोना वायरस के केस में देखने को मिली बड़ी गिरावट, 24 घंटों में दर्ज़ हुए 12,514 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बीते 24 घंटों में 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 12,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 58 हजार 437 है।

देश में कुल संक्रमण के मामले 3,42,85,814 है। वहीं कुल रिकवरी की संख्या 3,36,68,560 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,31,24,205 (1.06 करोड़) है। भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। वहीं बीते 24 घंटे में यानी 31 अक्टूबर को 12.77 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है।

देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.42 फीसदी है। जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी से कम है। भारत में अब तक 60. 92 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

मालदीव में गर्लंफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ क्वैलिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए अरबाज खान

एक्टर अरबाज खान अपनी गर्लंफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी  के साथ मालदीव में क्वैलिटी टाइम बिताने पहुंचे हुए थे . अरबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरों में अरबाज और जॉर्जिया एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फैंस को उनकी ये फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं. एक फैन ने लिखा, “दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं” , तो दूसरे ने लिखा, ‘बहुत प्यारी तस्वीरें’.

अरबाज ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमने हमारे रहने को एन्जॉय किया.अमेजिंग मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद.” अरबाज और जॉर्जिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक्टर के बर्थडे पर भी दोनों की तस्वीरें सामने आईं थी. जॉर्जिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे अरबाज’.

जॉर्जिया एंड्रियानी जल्द ही फिल्म ‘वेलकम टू बंजरपुर’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इससे पहले वो वेब सीरीज ‘कैरोलिन एंड कामाक्षी’ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. (फोटो साभार- Instagram/@ giorgia.ndriani22)

 

आर्यन खान के लिए अब रखा जाएगा बॉडीगार्ड, जेल से लौटने के बाद इस तरह बदली शाहरुख के बेटे की लाइफ

क्रूज ड्रग्स मामले में करीब एक महीने जेल में काटने के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की घर वापसी हो चुकी है। आर्यन क्रूज ड्रग्स छापेमारी के दौरान एनसीबी द्वारा हिरासत में लिया गया था और आठ अक्तूबर से उसे आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था।

खबर के मुताबिक एक तरफ खान फैमिली बेटे के घर लौटने पर बेहद खुश है। वहीं दूसरी तरफ उसकी सेहत की चिंता भी है। बेटे के घर वापस लौटने के बाद दोनों ने बड़े निर्णय लिया हैं जिससे वह बेटे को सुरक्षित रखने की कोशिश करेंगे।

जेल में रहने के दौरान ऐसी खबरें आई थी कि आर्यन ढंग से खाना नहीं खा रहा था ऐसे में आर्यन के खून की जांच करवाने के बाद उसे सही डायट दी जाएगी जिससे उसके शरीर की कमी पूरी हो सके।

शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन खान के लिए काउंसलिंग सेशन प्लान किए हैं। ताकि वह अपनी जिंदगी के के उस चैप्टर से बाहर निकल सके जिसने उन्हें अंदर से तोड़ा है।

इतना ही खबर ये भी है कि शाहरुख खान बेटे आर्यन खान को दीवाली के बाद मन्नत से दूर करने के बारे सोच रहे हैं। शाहरुख और गौरी चाहते हैं कि उन्हें मीडिया की नजरों से ब्रेक मिले और वह खुद पर ध्यान दे पाएं।

वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक के पदों पर करना चाहते हैं जॉब, तो आज ही करे यहाँ अप्लाई

सरकारी नौकरी-रेल विकास निगल लिमिटेड , आगरा ने वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक के पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैँ। महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- वरिष्ठ डिप्टी जनरल प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 27-11 -2021

स्थान- आगरा

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

इस दिवाली घर को पॉल्यूशन से बचाने के लिए जरुर लाए ये Air-Purifier वो भी मात्र 8000 रूपए में

दिवाली के टाइम पर एयर में पॉल्यूशन बढ़ जाता है और दूसरे हानिकारक कण भी हवा में फैल जाते हैं.फेस्टिवल के टाइम ज्यादा लोगों का घर आना जाना होता है, ऐसे में कई बार वायरस और बैक्टीरिया भी ज्यादा स्प्रेड होते हैं.

हेल्थी सांस के लिये आजकल एयर प्यूरिफायर घर के लिये एक जरूरी सामान बन गया है लेकिन कई बार लोग इसे महंगा होम अप्लायंस समझ कर नहीं खरीदते .

घर के लिये अच्छा एयर प्यूरिफायर खरीदना है तो एमेजॉन से खरीदें Coway Professional Air-Purifier सिर्फ 12,600 रुपये में. वैसे इसकी कीमत 34,900 रुपये फिलहाल ये सेल में है.ये एयर प्यूरीफायर काफी अच्छी क्वालिटी का है जिसमें ऑप्टिमाइज्ड एयरफ्लो रहता है. इसमें PM10 कणों को रोकने लिए प्री फ़िल्टर लगे हैं .

एकदम अच्छे लुक में कॉम्पैक्ट एयर प्यूरिफायर चाहिये तो Philips 1000 Series AC1215/20 Air Purifier खरीद सकते हैं. इसकी 11,995 रुपये है लेकिन सेल में 9,399 रुपये में मिल रहा है. इस एयर प्यूरिफायर में हाई-एफ़ीश्येंसी पार्टिकुलेट अरेस्टेंट (HEPA) फ़िल्टर लगे हैं. ये एयर प्यूरिफायर बेडरूम या लिविंग रूम के लिये परफेक्ट है.

एयर प्यूरिफायर खरीदने के लिये एक और अच्छा ऑप्शन है Honeywell Air Touch A5 53-Watt Room Purifier जिसकी कीमत है 12,990 रुपये लेकिन डील में 7,999 रुपये में मिल रहा है. ये एयर टच A5 इनडोर एयर प्युरिफ़ायर बेडरूम और घर के किसी दूसरे रूम में रखने के लिये परफेक्ट है.

यदि आप भी लंबे समय से ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो ज्यादा माइलेज दे तो एक बार जरुर पढ़े ये खबर

अगर आप बाइक के शौकीन हैं और कम बजट में ऐसी बाइक तलाश रहे हैं जो ज्यादा माइलेज दे तो यह खबर आपकी काफी मदद करेगी. इसमें हम आपको बताएंगे ऐसी ही 2 बाइक के बारे में जो न सिर्फ कीमत के मामले में बेहतर हैं, बल्कि अपनी माइलेज की वजह से भी यह बाजार में काफी डिमांड में हैं.

Bajaj CT 100 – माइलेज के मामले में बजाज की यह बाइक भी शानदार है. यह बाजार में दो वैरिएंट में उपलब्ध है. बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है.  इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 89.5 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाइक की शुरुआती कीमत 53,696 रुपये है.

Hero HF Deluxe – अगर हीरो की बाइक में बेहतर माइलेज तलाश कर रहे हैं, तो आप Hero HF Deluxe देख सकते हैं. यह हीरो की सबसे सस्ती बाइक में से एक है. बाइक में 97.2 सीसी का इंजन है, जो सिंगल सिलेंडर पर है.  यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर आपको 83 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 50900 रुपये है.

कोरियन सुपरस्टार Gong Yoo के साथ जल्द इस फिल्म में नजर आ सकती हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तो बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना नाम बनाया हैं. अनुपम खेर से लेकर इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा तक ये वो सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी बेहतरीन काम किया हैं.

बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत जल्द कोरियन सीरिज में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ कोरियन सुपरस्टार ‘गोंग यू’  एक्टिंग करते नजर आएंगे. गोंग यू को आखिरी बार ‘स्क्विड गेम’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें ‘द गार्डियन’  और ‘द ट्रेन टू बूसान’  में जमकर पॉपुलैरिटी मिली थी.

रयूमर्स के मुताबिक दीपिका इस कोरियन फिल्म में मेन लीड नहीं होंगी, बल्कि एक लॉयर का किरदार निभाते नजर आएंगी. सोर्सेज की माने तो फिल्म में गोंग यू की पत्नी तलाक लेने के वक्त दीपिका के पास ही जाएंगी.

ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. फिलहाल एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

तो ये कंटेस्टेंट होगा Bigg Boss 15 का विजेता, घर से बेघर होते ही अकासा सिंह ने किया खुलासा

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बीती रात अकासा सिंह (Akasa Singh) एलिमिनेट हो गईं. अकासा का एलिमिनेशन हर किसी के लिए काफी शॉकिंग था.

इस बार मेकर्स ने दिवाली के मौके पर भी कंटेस्टेंट के संग कोई नरमी नहीं बरती. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद अकासा सिंह ने सोशल मीडिया पर मजेदार खुलासा किया है.

प्रतीक और अकासा (Pratik And Akasa) के फैन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था- इंशाल्लाह, वो ट्रॉफी जरूर जीतेगा. लेकिन मुझे इसलिए बुरा फील हो रहा है क्योंकि आपको इतनी जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर नहीं आना चाहिए था.

मजेदार बात तो ये है कि अकासा सिंह को ये ट्वीट बेहद पसंद आया और उन्होंने प्रतीक सेहजपाल की जीत पर मुहर लगा दी.मालूम हो अकासा सिंह और प्रतीक सेहजपाल के बीच बिग बॉस के घर में बेहद ही शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. इन दोनों की दोस्ती पर अक्सर लोग कमेंट करते थे.