Friday , January 10 2025

News Group

कपड़ों की फेरी लगाने वाले युवक को दबंगों ने जबरन बुलवाया जय श्री राम व फिर बेरहमी से की मारपीट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है.आरोप है कि यहां के हरदुआगंज क्षेत्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले युवक को दबंगों ने पहले जय श्री राम बुलवाया फिर दूसरा धर्म का होने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी की.

पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दबंगों ने उन्हें जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा था. उन्होंने ऐसा किया लेकिन दूसरे धर्म का होने पर दबंगों ने उनके साथ काफी मारपीट की और उनका सामान भी छीन लिया जिसके बाद पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी हरदुआगंज पुलिस को दी थी.

मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, एक हफ्ते में 500 से ज्यादा मरीज़ आए सामने

दिल्ली में डेंगू कहर बरपा रहा है. इस साल साल डेंगू केस का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो गया है. दिल्ली में एक हफ्ते में 500 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं. वही कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस साल डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है. इससे पहले अक्टूबर के महीने में ही दिल्ली में डेंगू से 5 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर इसे काफी गंभीरता से लिया. तेजी से पैर पसारते डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से विचार विमर्श जारी है.

हर साल मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में डेंगू का प्रकोप देखा जाता है, जो आमतौर पर सर्दी का मौसम आते ही समाप्त हो जाता है. हालांकि, इस साल दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है जो अभी भी जारी है.

डेस्टीनेशन वेडिंग नहीं करेंगी अंकिता लोखंडे, बॉयफ्रेंड विकी जैन संग शादी के लिए बनाया ये प्लान

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस साल के अंत तक बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधन की तैयारी कर रही हैं.  दोनों की शादी की डेट भी सामने आ गई और अब अंकिता और विकी की शादी का प्लान में सामने आ गया है.

अंकिता लोखंडे और विकी जैन एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे है, जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया हैं. दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करेंगे. शादी की सारी रस्में 12,13,14 दिसंबर को निभाई जाएंगी. खबर के मुताबिक अंकिता और विकी की शादी को ग्रेंड रॉयल डेस्टीनेशन वेडिंग नहीं होगी.

पिछले कुछ दिनों में अभिनेता विकी कौशल और कैटरीना कैफ समेत राजकुमार राव-पत्रलेखा और अंकिता लोखंडे-विकी जैन की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.  विकी के साथ कई फोटोज शेयर करती रहती हैं.

जी-20 शिखर सम्मेलन में कोविड-19 रोधी टीकों के आपात इस्तेमाल पर हो सकता हैं ये बड़ा फैसला

 एक नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जी20 नेताओं ने कोविड-19 रोधी टीकों के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज करने और विकासशील देशों में टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के कदम उठाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को मजबूत करन का आह्वान किया, ताकि सभी देशों में 2021 के अंत तक कम से कम 40 प्रतिशत आबादी और 2022 के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का वैश्विक लक्ष्य हासिल किया जा सके।

रोम घोषणापत्र में जी20 नेताओं ने जानलेवा कोविड-19 महामारी से निपटने के निरंतर प्रयासों के लिए स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों, अतरराष्ट्रीय संगठनों तथा वैज्ञानिकों का आभार जताया।

जी20 देशों ने यहां शिखर सम्मेलन में अपने घोषणापत्र में कहा, ”टीके महामारी के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण उपायों में से एक हैं और व्यापक पैमाने पर टीकाकरण वैश्विक जन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.”

नेताओं ने कहा, ”सभी देशों की कम से कम 40 प्रतिशत आबादी को 2021 के अंत तक और 70 प्रतिशत आबादी को 2022 के मध्य तक टीके लगाने के वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद के लिए हम विकासशील देशों में टीकों और आवश्यक चिकित्सा सामानों की आपूर्ति बढ़ाने और प्रासंगिक आपूर्ति तथा वित्तीय बाधाओं को हटाने में मदद करने के लिए कदम उठाएंगे।”

 

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश के दिग्गज खिलाड़ी भी निराश है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारतीय टीम इस तरह कीवी टीम के सामने घुटने टेक देगी.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन वह आठ विकेट से यह मैच हार गई. टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप दिखाई दिए.

टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को नसीहत दी कि वह इस बारे में सोचे कि उन्हें इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना है या फिर मैदान पर. शोएब अख्तर के अलावा शाहिद अफरीदी ने भी टीम इंडिया की हार पर ट्वीट किया.

वह काफी ज्यादा दबाव में नजर आ रहे थे जिसको देखकर लग ही नहीं रहा था कि दो टीम खेल रही हैं, टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल आज के मैच दिखाया उससे काफी दुखी हूं.’

भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का एक बाहरी मौका है, लेकिन इस इवेंट में उन्होंने अपने दो बड़े मैच कैसे खेले हैं, उन्हें क्वॉलीफाई करते देखना चमत्कार के अलावा कुछ नहीं होगा.

 

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने इस वजह से लिखा खेल मंत्री को पत्र

ओलंपिक पदक विजेताओं को अर्जुन अवार्ड की जगह देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न दिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है।

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को रोषपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें अर्जुन अवार्ड दिए जाने की गुहार लगाई है।

रवि ने खेल मंत्री को यहां तक लिखा है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने ओलंपिक पदक जीतकर अर्जुन अवार्ड को खो दिया है। अर्जुन नहीं बनने पर निराश रवि ने यहां तक लिख दिया है कि अगर ऐसा ही रहा तो निकट भविष्य में अर्जुन अवार्ड हासिल किए बिना कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक पदक नहीं जीतेगा। उन्होंने खेल मंत्री से निवेदन किया है कि जिस अवार्ड के वह हकदार हैं वह उन्हें पहले दिया जाए।

उन्हें अर्जुन अवार्ड इस वजह से नहीं मिला क्यों कि उन्हें खेल रत्न दिया जा चुका था। सरकार के दिशानिर्देशों में यह कहीं नहीं लिखा है कि ओलंपिक पदक विजेता को अर्जुन अवार्ड नहीं मिलेगा। उन्होंने लिखा है कि अर्जुन अवार्ड जीतना हर एक खिलाड़ी सपन होता है।

एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम इंडिया ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी शिकस्त

गोलकीपर धीरज सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ग्रुप ई मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को 4-2 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। यह एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 मैच के ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के ग्रुप में चार अंक रहे और साथ ही गोल अंतर भी समान (शून्य) था। दोनों टीमों ने सभी मैचों में समान दो गोल दागे।

ग्रुप ई में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का फैसला करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। यूएई ने ओमान को 2-0 से हराया और ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा।

पेनाल्टी शूटआउट में धीरज ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के दो शॉट रोके जबकि भारत की ओर से राहुल केपी, रोहित दानु, सुरेश सिंह और रहीम अली ने गोल दागे।

कोरोना के खतरे को कम करने व टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने किया ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर सोमवार से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज करने जा रही है।

मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे हैं, उनके पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में अभियान की जानकारी साझा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  कहा कि जिन जिलों में पचास फीसदी से कम लोगों ने पहली खुराक ली है और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या भी कम है, उन्हें इस बैठक में शामिल किया गया है।

यह दिल्ली के सदर बाजार का हाल है, जहां दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। त्योहार के उत्साह में लोगों को न अपनी जान की चिंता है, न ही अपनों की परवाह। धनतेरस के एक दिन पहले लापरवाही का ऐसा आलम देश के ज्यादातर शहरों में देखने को मिला।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दी सरकार को सख्त चेतावनी कहा -“किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार…”

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो वायरल कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाजे के बाहर मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़कें खाली करवाने की कोशिश की तो सभी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने किसानों से भी कहा कि वह हर समय तैयार रहें। किसी भी समय मैसेज आ सकता है और रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है।

इससे पहले, यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के पास से सीमेंटेड व लोहे के बैरिकेड व कंटीले तार हटने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों को अगर बॉर्डर से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो देशभर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि ऐसे हालात को देखते हुए 6 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति बनेगी। क्योंकि अभी किसान नेता अलग-अलग मोर्चे पर लोगों से बात कर रहे हैं।

ट्वीटर वार पर उतरी प्रियंका गाँधी ट्वीट कर कहा-“जो नई हवा है, जो भाजपा है, वही सपा है”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कांग्रेस ट्वीटर वार पर उतर आई है। प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का फोटो अपलोड करते हुए इन्हें नकली समाजवादी करार दिया है।

एक अन्य ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने कहा है-जी नई हवा है, जो भाजपा है, वही सपा है। इसलिए मुलायम सिंह का साथ मोदी को मिल रहा है। बिलरिया गंज और आजम खान पर इनका मुंह नहीं खुल रहा है। जनता परेशान है और ड्राइंग रूप में बैठे-बैठे उनका भाजपा के साथ फिक्स्ड मैच चल रहा है। मुलायम सिंह ने नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो कांग्रेस है, वही भाजपा है। जो भाजपा है, वही कांग्रेस है। इस पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है-‘काजू भुने प्लेट में, मिनरल वाटर गिलास में। नकली समाजवाद उतरा है, योगी के आवास में। ईडी-आयकर से बचने के लिए संघर्ष करते हुए अखिलेशजी की एक शानदार तस्वीर।