यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोट की आस है।
अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने मिलकर देश को आजादी दिलाई थी।’अखिलेश यादव ने करोड़ों राष्ट्रवादियों का अपमान किया है’ यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन्ना का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ लेकर करोड़ों राष्ट्रवादी लोगों का अपमान किया है।