Friday , January 10 2025

News Group

प्रिंसिपल परियोजना सहयोगी के पदों पर नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करना होगा आवेदन

राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला , पुणे ने प्रिंसिपल परियोजना सहयोगी के रिक्त पद पर भर्ती निकाली हैं। जिन उम्मीदवारों के पास एम.एम.सी डिग्री के साथ अनुभव हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- प्रिंसिपल परियोजना सहयोगी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 09 – 1 1 -2021

स्थान- पुणे

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जैविक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

7th Pay Commission:दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 3 फीसदी बढ़ा DA

 धनतेरस और दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगई भत्ते (DA) और महंगा राहत को (DR) को 3 फीसदी तक बढ़ा दिया है।

पहले डीए 28 फीसद था, जो अब 31 फीसदी हो गया है। महंगाई भत्ता में वृद्धि के बाद कर्मचारियों का वेतन उनके ग्रेड के अनुसार बढ़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा डीए और डीआर बढ़ाने से 47.14 लाख केंद्र कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा।

इस तरह अगर केंद्र सरकार के कर्मचारी का वेतन 18000 रुपये से 56900 रुपये तक है तो 18000 रुपये के वेतन वाले कर्मचारी के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि 30,240 रुपये होगी।

केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक महंगाई भत्ते में नई बढ़ोतरी इस साल 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी। सरकार ने इससे पहले जुलाई में ही महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की वृद्धि कर उसे 28 फीसदी किया था। उसके बाद अब इसमें 3 फीसदी बढ़ोतरी और हो गई है।

पट्रोल-डीजल के दाम में आज दिखा ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

 देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 115.15 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 106.23 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 98.07 रुपये प्रति लीटर है.

महानगरों में पट्रोल-डीजल का आज का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 109.34 98.07
मुंबई 115.15 106.23
कोलकाता 109.79 101.19
चेन्नई 106.04 102.25

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं.

 

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में विक्की कौशल के साथ बतौर गेस्ट नजर आएंगी कैटरीना कैफ

 सलमान खान  के शो बिग बॉस 15 का प्रीमियर 2 अक्टूबर को हुआ था. आए दिन शो में एक नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. कभी इस शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है.

कैटरीना कैफ बिग बॉस 15 के मंच पर अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की प्रमोशन करने वाली हैं. इस मौके पर कैटरीना कैफ के संग फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी  भी दिखाई देंगे.

एक दौर था जब कैटरीना कैफ और सलमान खान के इश्क के चर्चे चारों तरफ हुआ करते थे. दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद भी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है. कैटरीना कैफ अक्सर सलमान खान के शो बिग बॉस में आती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी से ज्यादा विक्की कौशल संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में ये देखना बेहद ही मजेदार होगा कि कैटरीना कैफ बिग बॉस 15 में अपनी शादी से जुड़ी जानकारी को लेकर खुलासा करती हैं या नहीं.

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वजह से अब नहीं करेंगे वेब सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म से कर ली तौबा!

इस वक्त लगभग सभी सितारे ओटीटी पर काम कर रहे हैं और किसी ना किसी वेब सीरीज का ये तो वो हिस्सा हैं या फिर आने वाले समय में हिस्सा बनते नजर आने वाले हैँ। ऐसे में गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई वेब सीरीज में काम किया है .

अभिनेता ने ना सिर्फ इस बात का खुलासा किया बल्कि वो कारण भी बताया है जिससे वो ओटीटी पर काम नहीं करना चाहते हैं। अभिनेता का कहना है कि.. सीरीज दर सीरीज ओटीटी पर कंटेंट काफी बुरा होता जा रहा है और ये पहले की तरह दमदार नहीं रहा है।

इसी कारण उन्होने ये ऐलान कर दिया कि वो अब किसी भी तरह की वेब सीरीज नहीं करेंगे। गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सैक्रेड गेम्स जैसी कुछ शानदार वेब सीरीज की हैं और उसके लिए उनके किरदार और अभिनय को हमेशा याद रखा जाएगा।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड हंगामा से बात की और ये भी कहा कि.. ”ये प्लेटफॉर्म अब ईमानदार नहीं रहा है, बल्कि डंपिंग ग्राउंड बन गया है। अब लोगों के पास कहानी बताने के लिए कुछ नहीं हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि ये पूरी तरह से अब पैसा कमाने का जरिया बन चुका है और उसी तरह के लोगों को काम करने का इसमें मौका मिलता है। अभिनेता काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन काफी जल्दी कुछ बड़े धमाके करते नजर आने वाले हैं।

फिल्मफेयर अवॉर्ड में ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनना काजोल को पड़ा भारी, लोगों ने कर दी उर्फी जावेद से तुलना

काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की शानदार अभिनेत्री हैं। वो अपने चुलबुले अंदाज की वजह सें फैंस के बीच छाई रहती हैं। काजोल को हर पार्टी और इवेंट की शान माना जाता है।

काजोल का फैशन सेंस भी अक्सर लोगों को उनकी ओर अट्रैक्ट करता है। वह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट में काफी सुंदर लगती हैं। हाल ही में, काजोल एक इवेंट में नजर आईं, यहां पर एक्ट्रेस के आउटफिट को देख हर कोई हैरान हो गया।
 इस खास मौके पर काजोल ने ब्लैक कलर का बॉडी गाउन पहना हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ है और स्मोकी आईस वाला मेकअप लिया था।
इस ड्रेस में काजोल काफी कंफर्टेबल और सुंदर लग रही थीं।  यूजर्स को काजोल का ये आउटफिट कुछ खास पसंद नहीं आया, इसी वजह से जैसे ही काजोल के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जेल से रिहा होकर 25 दिन बाद मन्नत पहुंचे आर्यन, बेटे को लेने आर्थर रोड जेल गए थे शाहरुख खान

आर्यन खान को लगभग एक महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई। पिता शाहरुख खान आर्यन को लेने पहुंचे थे।
मन्नत और जेल के बाहर फैंस की भीड़ लगी है। घर पर सभी आर्यन की स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।फैंस और मीडिया का भारी हुजूम इस वक्त मन्नत के बाहर मौजूद है। गाड़ी में ही बैठे रहे शाहरुख आर्यन जैसे ही जेल से बाहर निकला शाहरुख के बॉडीगार्ड ने उसके लिए रास्ता बनाया और उसे तुरंत गाड़ी में बैठा दिया।

इस दौरान शाहरुख गाड़ी से बाहर नहीं निकले। आर्यन खान को जेल से रिहाई मिल गई है। फैंस का भारी हुजूम जेल के बाहर देखने को मिल रहा है वहीं मन्नत के बाहर भी सभी लोग आर्यन की स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। आर्यन की रिहाई की प्रकिया पूरी मुंबई ऑर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने बताया कि आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी होंगे रिहा आर्यन खान के साथ साथ क्रूज ड्रग्स केस के आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी आज ही रिहा होंगे। कोर्ट ने इन दोनों को भी जमानत दी है। अरबाज ने जेल में पिता से मिलने के बाद कहा कि जब वह रिहा हो तो घर पर उसकी पसंद का खाना बनाया जाए।

जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंचा आर्यन, घर के बाहर इकट्ठा हुई भारी भीड़ क्रूज ड्रग्स मामले में करीब एक महीने तक जेल में बंद रहने का बाद आज आर्यन खान की रिहाई हो रही है। आर्यन को 10 बजे के बाद जेल से रिहा किया जाएगा।

बंगाल उपचुनाव में CRPF जवानों पर पोलिंग बूथ में घुसकर लोगों को धमकाने का TMC ने लगाया आरोप

बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह से हो रहे मतदान के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कई पोलिंग बूथों पर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर मतदान केंद्र के अंदर घुसकर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है।

तृणमूल ने सबसे पहले दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या – 296 में मतदान के लिए सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर मतदान केंद्र के अंदर घुसकर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग से भी पार्टी ने इसकी शिकायत की है।

तृणमूल ने इसके साथ ही गोसाबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 48ए और 49ए पर भी सीआरपीएफ पर बेवजह मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। तृणमूल ने कहा है कि मोबाइल के साथ बूथ में प्रवेश करने से लोगों को रोका जा रहा है जबकि मोबाइल रखने के लिए जगह की व्यवस्था नहीं की गई है‌।

पहले 80 कंपनियों की तैनाती की बात थी लेकिन परिस्थिति को देखते हुए 12 कंपनियां बढ़ायी गई हैं। सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 2 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

भाजपा के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। दूसरी ओर, हाल में भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में टीएमसी कांग्रेस की जीत हुई थी।

यूपी: बीजेपी ने 52 सीटों पर रखा जीत का लक्ष्य, आज कानपुर में होगा बीजेपी का चुनावी मंथन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर भी राज्य में 2017 की जीत को दोहराने का दबाव है.

वहीं आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के नेताओं को चुनाव की तैयारियों के लिए कानपुर बुलाया गया है. जहां धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ये बैठख चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश सभागार में होगी.

असल में बीजेपी पर 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाब है. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत दर्ज की थी. लिहाजा पार्टी के नेताओं को इस क्षेत्र से ज्यादा उम्मीद है और पार्टी इस क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है. हालांकि बुंदेलखंड बीजेपी की प्राथमिकताओं में है.

असल में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. वहीं आज इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और जिला प्रभारी के साथ सभी 17 जिला अध्यक्ष, सभी विधानसभाओं अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक को बुलाया है. जानकारी के मुताबिक हालांकि ये बैठक पहले होनी थी.