Thursday , January 9 2025

News Group

आज 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान, 2 नवंबर को होगी मतगणना

MP में खंडवा लोकसभा और रैगांव, जोबट तथा पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के तहत मतदान शाम को छह बजे तक चलने वाला है। हालाँकि इस बीच कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की खबर सामने आई हैं।

आज यानी शनिवार को मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। इसी के साथ यह भी खबर मिली हैं कि कुछ जगहों पर ईवीएम खराब हो गई हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा के कट्ठीवाड़ा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण ईवीएम बंद हो गई और ऐसा होने के चलते यहां करीब आधे घंटे तक मतदान थमा रहा, हालाँकि बाद में बैटरी चार्ज कर मतदान प्रारंभ कराया गया। वहीं दूसरी तरफ बुरहानपुर में 4 जगह ईवीएम खराब हुईं।

यानी कुल 3944 मतदान केन्द्र हैं। इस लिस्ट में 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। इसी के साथ 874 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग तथा 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। कुल 10,027 ‘बैलेटिंग यूनिट’ हैं, जिसमें रिजर्व इकाइयां भी शामिल हैं।

 

फ्रांस की नाराजगी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही बड़ी बात-“हमारे पास इस समय फ्रांस से…”

ऑस्ट्रेलिया के साथ परमाणु सबमरीन के सौदे में जुटा अमेरिका दो कदम पीछे हट गया है। फ्रांस की नाराजगी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से रोम में बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका फ्रांस की पीठ के पीछे ऑस्ट्रेलिया के साथ सबमरीन का सौदा करने में अनाड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इस समय फ्रांस से बेहतर कोई सहयोगी नहीं है।
जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ डीजल संचालित पनडुब्बी के करार को रद्द कर दिया था। इस पर फ्रांस ने नाराजगी जताई थी और इससे वाशिंगटन के साथ उसके रिश्तों में भी खटास आ गई थी।
बाइडन ने कहा कि फ्रांस अमेरिका के लिए अत्यंत सहयोगी देश है। वह अपने आप में एक शक्तिशाली देश है।परमाणु पनडुब्बी का सौदा रद्द होने के बाद फ्रांस ने नाराजगी जताई थी और वाशिंगटन और कैनबरा से अपने राजदूतों को भी वापस बुला दिया था।

World cup 2021: न्यूज़ीलैंड की टीम का ये बॉलर क्या इस बार भी टीम इंडिया के लिए पड़ेगा भारी ?

वर्ल्ड कप (World cup 2021) में भारत का कल मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा. जिसकी चर्चा खूब हो रही है. भारत के लिए करो या मरो का ये मैच होने वाला है. मतलब हर हाल में उसे ये मैच जीतना है.

लेकिन भारत के लिए ये सफर फूलों से भरा नहीं होने वाला. कई सारी वजह हैं. पहले तो न्यूज़ीलैंड की टीम हमेशा वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत पर भारी पड़ती है.

हालांकि आईपीएल के दूसरे फेज में कुछ ज्यादा खास एडम मिल्न (Adam Milne) नहीं कर पाए थे. लेकिन UAE की पिचों का एडम मिल्न को अच्छा खासा अनुभव है.

हालांकि एडम मिल्न पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. केन विलियमसन उन्हें खिलाना चाहते थे लेकिन ICC ने उनको क्लीयरेंस नहीं दी थी. जिससे वो काफी निराश भी हुए थे. ये बात ठीक भी है कि अगर क्लीयरेंस पहले मिल जाती तो रिजल्ट कुछ ही होता। क्योंकि डेथ ओवर्स में एडम अच्छी गेंदबाजी करते हैं.

एडम के करियर की बात करें तो एडम इंजरी से काफी परेशान रहे हैं. 2010 में एडम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिर वही इंजरी की वजह से वो लगातार मैच नहीं खेल पाए. 23 T20 खेले हैं इन 11 सालों में एडम ने. जिसमें उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किये हैं. खैर अब एडम का पूरा फोकस इंडिया वाले मैच पर है।

T20 World Cup: कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जंग के लिए उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन कोहली को सता रहा इस बात का डर!

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम न्यूज़ीलैंड (Ind Vs NZ) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की लड़ाई है.

भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ये मैच दुबई के मैदान पर ही खेलना है. ये वहीं मैदान है जहां टीम इंडिया पाकिस्तान ने हराया था. और यहां टॉस का अहम फैक्टर रहने वाला है. दरअसल यहां चेज़ करने वाली टीम को लगातार जीत मिल रही है. यहां टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार अब तक 10 मैच खेले गए हैं और हर बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है.

फिर केन विलियमसन जो भी टॉस जीतेंगे वो बाद में बैटिंग करना पसंद करेंगे. टॉस किस्मत का खेल है. पता नहीं सिक्का कब किस तरफ पलट जाए. लेकिन एक बात तो तय है कि टॉस के मोर्चे पर विराट की किस्मत अच्छी नहीं है. अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी-20, वनडे और टेस्ट के पिछले 15 मैचों में से 14 बार वो टॉस हारे है. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी विराट टॉस हार गए थे. और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी यहीं हाल रहा.

याद रहे टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एक बार भी न्यूज़ीलैंड से नहीं जीत सकी है. इसके अलावा बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल और इस साल टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल शामिल है.

टी-20 विश्व कप 2021: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, ऐसा रहा पूरा मैच

 आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सुपर 12 स्टेज के ग्रुप-1 में गत विजेता टीम वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को शिकस्त दी.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इसके जवाब में 143 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 139 रन ही बना सकी. कप्तान महमुदूल्लाह का आखिरी ओवरों किया गया प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सकी. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को पावरप्ले के अंदर ही दो झटके लग गए.

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 44 रन लिट्टन दास ने बनाए. वहीं, कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने 24 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी संघर्ष भरी पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. वहीं मोहम्मद नईम 17, शाकिब अल हसन 9, सौम्या सरकार 17 और मुशफिकुर रहीम 8 रन बनाए.

इस मैच में वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ ओपनिंग के लिए एविन लुईस और क्रिस गेल को मैदान पर भेजा. पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले लुईस इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. लुईस महज 6 और क्रिस गेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन के बाद कर्नाटक में 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगी ये दुकानें

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन से दक्षिण भारत समेत पूरा देश स्तब्ध है। कर्नाटक में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 31 अक्तूबर तक शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार और रेस्तरां, वाइन स्टोर समेत सभी शराब की दुकानों को दो दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

राजकुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके सदाशिवनगर स्थित आवास के बाहर और कांतिरवा स्टेडियम में जुट रहे हैं। उनका पार्थिव शरीर जनता के दर्शन के लिए स्टेडियम में रखा गया है। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की आशंका है।

बता दें कि 2006 में पुनीत राजकुमार के पिता एवं कन्नड़ अभिनेता राजकुमार के निधन पर हिंसा भड़क गई थी। उस दौरान राज्य सरकार को शांति व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को ही पुनीत राजकुमार को सीने में दर्द हुआ था, लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं गए थे। वह सुबह जिम गए, जहां उन्हें सीने में दर्द तेज दर्द हो गया।

25 दिनों से जेल की सजा काट रहे आर्यन खान को आज मिल जाएगी रिहाई, पुलिस ने सुबह 5:30 बजे खोला बेल बॉक्स

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में 25 दिनों से जेल में बंद आर्यन खान को आज सुबह जेल से रिहा कर दिया जाएगा। आर्यन खान को रिहा करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने आर्थर रोड जेल के बाहर लगी जमानत पेटी सुबह तड़के 5:30 बजे ही खोलकर जमानती आदेश ले लिए हैं।

आर्यन खान की जमानत के लिए कल रात में ही जमानती कागज की भौतिक प्रति पेटी के अंदर रखी गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आर्यन खान को आज सुबह रिहा कर दिया जाएगा।

अब आज यानि शनिवार को आर्यन की रिहाई होगी। आर्यन के वकीलों को हाईकोर्ट का आदेश तो मिल गया था, लेकिन रिहाई प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे जेल तक समय पर नहीं पहुंचाया जा सका था। इसलिए उसे शुक्रवार की रात भी जेल में गुजारनी पड़ी।

बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा आर्यन खान को कुछ शर्तों पर जमानत दी गई है। इस केस में फंसा आर्यन खान अब मुंबई छोड़कर कहीं जा नहीं सकता है। इसके साथ ही उसे अपना पार्सपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है।

 इस खबर के सामने आते ही शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए। आर्थर रोड जेल के एक स्टाफ ने शाम 6 बजे आर्यन खान को खबर दी कि आपको जमानत मिल गई है। रिहाई की खबर पाकर आर्यन बहुत खुश हुआ, उसके चेहरे पर चमक थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय: एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में हुआ फैसला, वर्ष 2023 तक डिग्री पूरी कर सकेंगे छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी स्तर की डिग्री को छात्र अब 2023 तक पूरा कर सकेंगे। डीयू की एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में डिग्री पूरा करने के स्पैन पीरियड को दो साल बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है।

इसके साथ ही सहायक प्रोफेसर के चयन के लिए स्क्रीनिंग के नए क्राइटेरिया को विरोध के बाद पास कर दिया गया है। दिल्ली सरकार से वित्त पोषित 12 कॉलेजों के मामले को लेकर अब कुलपति दिल्ली सरकार से खुद बात करेंगे।

डीयू ईसी सदस्य डॉ वीएस नेगी ने बताया कि छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए 2023 तक का समय दिया गया है। कोविड के कारण भी कई छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकें हैं। वहीं सदस्यों ने इस बात का प्रयास किया कि तदर्थ शिक्षकों के लिए स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया में सभी को साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर मिले।

डॉ नेगी ने बताया कि बैठक में डीयू के अनुबंध कर्मचारियों को नए वेतनमान का तोहफा मिला है। उन्हें नए वेतनमान 31 फीसदी डीए के साथ मिलेगा। इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था।

साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया

चित्रकूट में बीहड़ के खूंखार डकैत साढ़े पांच लाख के इनामियां दस्यु गौरी यादव को एसटीएफ ने आज तड़के 3.30 बजे बहिलपुरवा के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। इसी के साथ चित्रकूट में खौफ के आखिरी अध्याय का अंत हो गया।

गौरी के पास से एसटीएफ को एके47 और भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास डकैतों और एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई।  31 मार्च को इसी बांध के पास डाकू गौरी गैंग के 25000 के इनामी भालचंद को भी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया था।

ददुआ और ठोकिया के डकैत गौरी यादव बीहड़ में बाद बड़ा नाम बन चुका था। गौरी यादव काफी लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा था। चार महीने पहले अचानक ही इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। करीब 20 साल पहले डकैती की दुनिया में एंट्री करने वाले गौरी यादव ने 2005 में अपना अलग गैंग बनाया था।चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला था। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं। डकैत गौरी यादव ने मई 2013 में दिल्ली से मामले की जांच करने पहुंचे दारोगा की हत्या कर दी थी।

आज उत्तराखंड में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल का औचक निरीक्षण किया और जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि अमित शाह शनिवार को देहरादून पहुंचकर सबसे पहले घसियारी कल्याण योजना व सहकारिता विभाग से जुड़ीं कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद उनकी एक भव्य जनसभा होगी। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद शाह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी से रूबरू होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।