Friday , January 10 2025

News Group

करो या मरो: ओबेड मैकॉय के रिप्लेसमेंट से वेस्टइंडीज की टीम को मिली मजबूती, ये खिलाड़ी होंगे शामिल

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच के लिए कमर कस ली है। विंडीज टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में कैरेबियन टीम के ओबेड मैकॉय चोटिल हो गए थे और वह विश्व कप टीम से बाहर हो गए हैं। मैकॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है। उनके शामिल होने से वेस्टइंडीज की टीम को मजबूती मिलेगी।

वह पहले से ही वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि होल्डर के अंदर गेंद और बल्लेबाजी से करने की क्षमता है।

कैरेबियन टीम ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले जिसमें वह 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने छह विकेट से जीता। इसके का बाद कैरेबियाई टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

1 नवंबर से दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल, पेरेंट्स के लिए बेहद जरुरी हैं ये खबर

देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर 2021 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने को घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे.

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो. 98% को पहली डोज़ लग चुकी हो.

इस दौरान छात्रं को फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है. हालांकि किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया गया है.

देश में नहीं थम रहा Covid-19 का प्रकोप, पिछले 24 घंटों में दर्ज़ हुए 16 हजार 156 नए मामले

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार 989 है.

देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है. टीकाकरण के मोर्चे पर 18 साल से ज्यादा आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है

आज गिरावट के साथ हुई शेयर मार्किट की ओपनिंग, सेंसेक्स 214 अंकों से लुढका

शेयर बाजार में बीते दिन गिरावट के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में 207 अंकों की गिरावट देखी गई.

आज भी ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं और एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज अक्टूबर वायदा सीरिज की मंथली एक्सपायरी पर भी बाजार की नजर रहेगी.

आज भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिक्स्ड रही. सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 214.69 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,928.64 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 58.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,152.60 पर ट्रेड कर रहा था.

प्री-ओपनिंग में बाजार में आज मिलाजुला ट्रेड देखा गया और निफ्टी-सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया. निफ्टी में भी लाल निशान में कारोबार देखा गया और सेंसेक्स की चाल भी सुस्त दिखी.

 

इस राशि के जातकों को आज मिलेगा धन लाभ, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष:   दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन:कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

बिग बॉस 15: कैप्टेंसी टास्क में अफसाना खान ने उड़ाया राजीव अदातिया का मज़ाक, कह दी ऐसी घिनौनी बात

बिग बॉस 15 के घर में आए दिन नया तमाशा होता रहता है. लड़ाई-झगड़े और दोस्ती रोमांस के बीच लेटेस्ट एपिसोड काफी ड्रामे से भरा रहा. घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है.

इस दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर ऐसा कमेंट कर दिया जिस पर बवाल मच गया. राजीव, शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं और उनकी हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं.

राजीव अदातिया भी कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा ले रहे थे, तभी अफसाना खान ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो किसी एल्फाबेट की खाली जगह में नहीं आएंगे.

उन्होंने कहा कि वो घर के किसी भी सदस्य के साथ मजाक कर सकती हैं लेकिन उन्हें इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं हैं. इसके बाद शमिता ने भी अपने भाई का साथ दिया, जिसके बाद अफसाना ने उसी वक्त राजीव से माफी मांग ली.

बाद में राजीव काफी इमोशनल हो गए और घर के अंदर फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए, शमिता उन्हें संभालते हुए दिखाई दी. राजीव ने बताया कि वो इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं करते, उन्हें मेडिकल प्रोब्लम हैं वो थाइराइड से पीड़ित हैं.

KBC 13: घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन से Kriti Sanon ने की ये अपील, वायरल हो रहा ये विडियो

अमिताभ बच्चन (Amitabb Bahchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के शानदार शुक्रवार में इस हफ्ते बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं.

कृति सेनन शो में घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन को रोमांटिक डांस के लिए कहती नजर आएंगी. यही नहीं, उन्होंने अमिताभ बच्चन की एक चिट्ठी का भी जिक्र किया जो उन्होंने खुद अपने हाथ से लिखी थी. कृति सेनन ने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन के हाथ से लिखा एक पत्र मिला था, जिसमें उनके काम की तारीफ की गई थी. इस लेटर को उन्होंने लैमिनेट करवा लिया है ताकि वो खराब न हो. कृति ने कहा कि आजकल कोई हाथ से नहीं लिखता है.

बता दें कि कृति सेनन और राजकुमार राव केबीसी में अपनी फिल्म हम दो हमारे दो का प्रमोशन करते दिखाई देंगे. इसके अलावा शो पर जीती रकम को किसी अच्छे सामाजिक काम में डोनेट करेंगे.

तो इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे Ranbir Kapoor और Alia Bhatt, ये होगी वेडिंग डेस्टिनेशन

बॉलीवुड का ये मोस्ट अडोरेबल कपल इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकता है. रणबीर और आलिया एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. फैंस उनकी शादी की खबर का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रणबीर और आलिया इस साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं. जिसके लिए दोनों ने अपने कई प्रोजेक्ट के काम को आगे बढा दिया है. अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि रणबीर, दिसंबर में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में काम करने को तैयार थे. लेकिन अब उन्होंने इसकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया है.

दूसरी तरफ आलिया की मां सोनी राजदान ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी हैं. “कॉल माई एजेंट” वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में सोनी राजदान से जब आलिया की शादी पर सवाल किया गया तो उन्हों ने कहा, “मुझे भी नहीं पता ये कब होगी? मैं भी कुछ इन्फॉर्मेशन मिलने का इंतजार कर रही हूं.”

 

 

बेल या जेल : आज दोपहर 2.30 बजे होगी ड्रग्स केस पर सुनवाई, क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा।  इस केस की सुनवाई बुधवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।

आर्यन केस की सुनवाई आर्यन खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत के लिए आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन के वकील अपना पक्ष रख चुके हैं, ऐसे में सभी की निगाहें आर्यन के जामनत पर टिकी हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब दोपहर ढाई बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू होगी. आर्यन और अरबाज की जमानत को लेकर कल बहस पूरी हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट आज जमानत पर अपना फैसला सुना सकती है.

स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट में बेल की गुहार लगाई थी. मजिस्ट्रेट कोर्ट और सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान का पक्ष रखने के लिए भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सामने आए है. उन्होंने कल हाईकोर्ट में आर्यन का पक्ष रखा. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी को अवैध बताया और इस कार्रवाई पर एनसीबी को कठघरे में खड़ा किया.

अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जलसा’ पर हुआ बड़ा ATTACK, इस डर से सहमा पूरा बच्चन परिवार

अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के माध्यम से वह अपनी जिंदगी से जुड़ी अधिकतर बातों को शेयर करते हैं।

इतना ही नहीं वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। हाल में ही अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनका परिवार इन दिनों बेहद डरा और परेशान है।

बिग ने अपने ब्लॉग मे लिखा कि ‘ नहीं…मुझे EF brigade से कोई सलाह नहीं चाहिए… लेकिन आप लोगों के पास कुछ नया है, जो अब तक हमने ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमसे शेयर करें।

अमिताभ आगे लिखते हैं ‘हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्विड छिड़का, इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट गैजेट और इन सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल है, eucalyptus के तेल का सभी जगह छिड़काव किया, लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं हुआ।

अमिताभ ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन आउटफिट के साथ अपने नए फुटवियर दिखाए थे। पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया था कि उनके पैर की उंगली फ्रैक्चर है जिस कारण उन्हें ब्लैक पेटेंट लेदर शूज छोड़ने पड़े।