प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने कर्ज की ब्याज दर को बढ़ाने के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है.
जी हां, केंद्रीय बैंक की घोषणा के बाद सबसे पहले निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की। बैंक ने इसे 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है।
नई दरें चार मई 2022 से प्रभावी मानी जाएंगी। दरों में बढ़ोतरी की जानकारी बैंक ने अपनी वेबसाइट पर साझा की है। यहां बता दें कि बाहरी बेंचमार्क उधार दरें रेपो दर जैसे बाहरी बेंचमार्क के आधार पर बैंकों द्वारा निर्धारित उधार दरें हैं.
यह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक उधार दे सकते हैं। होम-ऑटो समेत अन्य लोन देते समय बैंक ईबीएलआर और आरएलएलआर पर क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (सीआरपी) जोड़ते हैं।
एक दिन पहले बुधवार को ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और सीआरआर बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही यह उम्मीद जताई जाने लगी थी कि एफडी (FD) की ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है.