Friday , November 22 2024

बिज़नेस

रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एक मई से घट जाएगी इन बाइक की कीमतें

 रॉयल एनफील्ड लगातार अपने लाइनअप को छोटे-छोटे अपडेट देने में लगी हुई है। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता ने मेटोर 350 और हिमालयन से ट्रिपर नेविगेशन के मानक फीचर को हटा दिया है।

Meteor और Himalayan दोनों की कीमतों में 5,000 रुपये की कमी की गई है। ट्रिपर नेविगेशन को एक मानक सुविधा के रूप में हटाने के कारण यह प्रस्ताव पर बना रहेगा, लेकिन एक सहायक के रूप में और पहले की तरह मानक सुविधा के रूप में नहीं। न्यू-जेन क्लासिक 350 और स्क्रैम 411 जैसे अन्य मॉडलों में ट्रिपर नेविगेशन को शुरुआत से एक ऑफ्शनल एक्सेसरीज के रूप में पेश किया गया है।

ब्लूटूथ के माध्यम से राइडर के स्मार्टफोन पर रॉयल एनफील्ड ऐप के साथ जोड़े जाने पर ट्रिपर पॉड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदर्शित करता है। हाल ही में Royal Enfield ने Meteor 350 लाइनअप में तीन नए कलर ऑप्शन जोड़े हैं।

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि चल रही वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी बड़े पैमाने पर ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक चुनौती बनी हुई है। हमने मेटोर 350 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन में एक अतिरिक्त प्लग-एंड-प्ले विकल्प के रूप में ट्रिपर नेविगेशन डिवाइस सुविधा को स्थानांतरित करने का अस्थायी निर्णय लेते हुए सेमीकंडक्टर चिप्स के उपयोग को अनुकूलित करने का निर्णय लिया है।

एक अन्य अपडेट में रॉयल एनफील्ड ने अपने सभी मॉडलों के लिए बुकिंग राशि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने का फैसला किया है। संशोधित बुकिंग राशि 1 मई 2022 से प्रभावी होगी।

देश में आईपीओ पेश करने से पहले आज एलआईसी ने बुलाई बड़ी बैठक, शेयर खरीदने में 6.48 करोड़ पॉलिसीधारकों की दिलचस्पी

देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है। एलआईसी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चार मई को पेश करेगी, जो सब्सक्रिप्शन के लिए नौ मई तक खुला रहेगा।

शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 17 मई तक होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले आज शुक्रवार को कंपनी अहम बैठक करने वाली है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आईपीओ लॉन्च करने की तारीख और इसके प्राइस बैंक का आधिकारिक एलान करते हुए निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा था कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी और इस आईपीओ के जरिए 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

बीमा कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए अपना प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। दीपम सचिव तुहिनकांत पांडे के अनुसार, सरकार ने अपनी इक्विटी हिस्सेदारी का 3.5 प्रतिशत या एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयरों को बेचकर 20,557.23 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

डीआरएचपी के मुताबिक, एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों के लिए शेयर के भाव में छूट का भी प्रावधान किया गया है। पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर पर 60 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि रिटेल और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी जाएगी।

गुरुवार को दीपम में निदेशक राहुल जैन ने कहा था कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 6.48 पॉलिसीधारकों ने शेयर खरीदने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है। मसलन 6.48 करोड़ पॉलिसीधारकों ने कट-ऑफ तिथि (28 फरवरी, 2022) तक अपने पैन नंबर को पॉलिसी विवरण के साथ जोड़ा है।

सोने-चांदी के रेट में सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन हुआ बड़ा उछाल, जल्दी से चेक करें नया रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से शुक्रवार सुबह सोने-चांदी के रेट में बड़ा उछाल दिखा है. सोना एक बार फिर 51 के पार निकल गया, जबकि चांदी 64 हजार के ऊपर बिक रही है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव करीब 0.56 फीसदी चढ़ गया. इससे सोने की कीमत 353 रुपये बढ़कर 51,615 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. 

आज के कारोबार में चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा है. MCX पर सुबह चांदी का वायदा भाव 0.44 फीसदी चढ़ गया और चांदी 433 रुपये महंगी होकर 64,350 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.

सोने और चांदी कीमतों में आज ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी दिख रही है. अमेरिकी ट्रेजरी यील्‍ड में गिरावट की वजह से आज सोने का भाव चढ़ गया. एक दिन पहले तक 1,900 डॉलर से नीचे कारोबार करने वाले गोल्‍ड का भाव आज शुरुआती कारोबार में ही चढ़ गया.

कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि पिछले कुछ सत्र में गिरावट के बाद अब सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आनी शुरू हो गई है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, सीनियर सिटीजन को मिलेगा लाभ

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल में भले ही रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया हो, लेकिन बैंकों का ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है.

बैंक पहले 18 महीने 1 दिन से 21 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर 6 फीसदी ब्याज देता था, लेकिन अब इस अ​वधि के लिए दर 6.5 फीसदी होगी. इसका अर्थ यह हुआ कि कस्टमर्स को अब 50 आधार अंकों यानी .5 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.

फिनकेयर बैंक की नई ब्याज दरें 27 अप्रैल, 2022 से लागू हो गईं हैं. इसी तरह 21 महीने 1 दिन से 24 महीने में मैच्योर होने वाली डिपोजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दी गई है.

24 महीने 1 दिन से 30 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी, 30 महीने 1 दिन से 36 महीने के लिए ब्याज दर 6.5 फीसदी है. वहीं, 36 महीने 1 दिन से 42 महीने और 42 महीने 1 दिन से 48 महीने के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी है.

48 महीने 1 दिन 59 महीने और 59 महीने 1 दिन से 66 महीने की डिपोजिट पर भी ब्याज दर 6.75 फीसदी है. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ​सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपोजिट पर नियमित ब्याज के अलावा .5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दरें देना जारी रखेगा. इसका मतलब यह हुआ कि सामान्य कस्टमर्स की तुलना में उन्हें इन फिक्स्ड डिपोजिट पर .

WhatsApp से लेनदेन करने पर अब मिलेगा तगड़ा Cashback, डिजिटल भुगतान सेवा के लिए किया प्रोत्साहित

 मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप  ने पुष्टि की है कि वह अपनी डिजिटल भुगतान सेवा पर अधिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भारत में कैश-बैक अभियान चला रहा है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘हम अपने उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप पर भुगतान करने के लिए प्लटफॉर्म पर लाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कैशबैक प्रोत्साहन की पेशकश करने वाला एक अभियान चला रहे हैं।’

व्हाट्सएप के अनुसार, ‘यदि आप प्रचार के लिए योग्य हो जाते हैं, तो आपको ऐप के भीतर एक बैनर, या किसी पात्र प्राप्तकर्ता को पैसे भेजते समय एक गिफ्ट आइकन दिखाई देगा। एक बार चुने जाने के बाद, आप अपने किसी भी पंजीकृत व्हाट्सएप संपर्क को पैसे भेज सकते हैं और प्रति सफल लेनदेन पर 11 रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।’

इसके अलावा व्हाट्सएप ने कहा कि वह क्यूआर कोड भुगतान, संग्रह अनुरोधों पर किए गए भुगतान या प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी दर्ज करके किए गए भुगतान के साथ-साथ व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले तीसरे पक्ष के ऑनलाइन ऐप पर भुगतान के लिए कैश-बैक की पेशकश नहीं करेगा।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

लगातार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद आज 22 वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल  इस वक्त $102 के करीब कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने आखिरी  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद से पिछले 22 दिनों से पेट्रॉल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली समेत चार मेट्रो शहरों का हाल

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की आशंका को देखते हुए कच्चे ताल की कामत वैश्विक स्तर पर जनवरी माह से ही से बढ़ने शुरू हो गए थे. इसके बाद देखते ही देखते फरवरी माह में कच्चे तेल की कीमत $100 प्रति बैरल तक पहुंच गया।

ऐसा नहीं है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के महंगा होने की वजह से बढ़ी हुई, बल्कि इसकी एक वजह इस पर लगाने वाला टैक्स भी उतना ही जिम्मेदार है। आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल डीजल पर कितना वसूला जा रहा है टैक्स.

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपए है. इसका बेस प्राइस मात्र 56.32 रुपए है. इसके अलावा किराया के तौर पर 0.20 रुपए प्रति लीटर एड किया जाता है. इस तरह पेट्रोल की कीमत 56.52 रुपए हो जाती है.

4 मई को LIC लॉन्च करेगी आईपीओ, इश्यू साइज घटने के बावजूद होगा देश का सबसे बड़ा IPO

LIC के आईपीओ की तस्वीर साफ हो गई है। देश की सबसे बड़ी कंपनी 4 मई यानी बुधवार को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। यह इश्यू 9 मई को बंद हो जाएगा। खास बात यह है कि इश्यू साइज घटने के बावजूद यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

LIC ने कहा है कि सरकार इस आईपीओ के जरिए कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। आईपीओ में एक शेयर की कीमत 902-949 रुपये तय की गई है।

सरकार एलआईसी के कुल 22.13 करोड़ शेयर इस आईपीओ के जरिए बेचेगी। इस तरह वह इस इश्यू से करीब 20,557 करोड़ रुपये जुटाएगी। पहले सरकार की योजना इस आईपीओ से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की थी।

इनवेस्टर्स को LIC के आईपीओ में एक लॉट यानी कम से कम 15 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। अगर कोई इनवेस्टर ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगाना चाहता है तो वह 15 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकता है।

रिटेल इवनेस्टर्स को प्रति शेयर एलआईसी के शेयर में 45 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एलआईसी अपने कर्मचारियों को भी प्रति शेयर 45 रुपेय का डिस्काउंट देगी। इसके मुकाबले पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट देगी।

देश में बढ़ रही महंगाई के बीच बिजली ने दिया जोर का झटका, औसत दर रहेगी 6 रुपये प्रति यूनिट से ज्यादा

तेल और गैस की कीमतों में आग लगने के बाद अब बिजली का झटका भी लग सकता है.  बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है. पावर एक्सचेंजों में बिजली की औसत दर 6 रुपये प्रति यूनिट से ज्यादा रहने की उम्मीद है.

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. रिपोर्ट में दावा कि कि तमाम पावर एक्सचेंजों में इस बार बिजली की औसत दर 6 रुपये प्रति यूनिट से ज्यादा रह सकती है. ये पिछले 5 सालों की सबसे उच्चतम दर होगी.

कोयले की कमी से गहरा रहे संकट के बीच पावर एकस्चेंजों में बेची जाने वाली बिजली की कीमतों के उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को माना गया है.

रेटिंग एजेंसी की अगर माने तो जो स्थिति बन रही है उसकी वजह से पावर सेक्टर की निजी कंपनियों फायदा पहुंचने वाला है. देश में अभी तक निजी क्षेत्रों में 73 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित है.

जिसमें से 36 हजार मेगावाट क्षमता के प्लांट ने किसी भी बिजली वितरण कंपनियों के साथ कोई बिजली खरीद समझौता नहीं किया है. पावर एक्सचेंज में बिजली की कीमत बढ़ी होने से इन कंपनियों का राजस्व बढ़ जाएगा.

स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के 77 दिनों में अडानी विल्मर के शेयर ने निवेशकों को 350 फीसदी का दिया रिटर्न

अडानी समूह की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में जबरदस्त उछाल के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन मंगलवार 26 अप्रैल 2022 के ट्रेडिंग सेशन में एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

अडानी समूह की ये सातवीं कंपनी है जिसका मार्केट वैल्य़ू 1 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. वहीं दो दिनों में अडानी पावर के बाद समूह की दूसरी कंपनी है जिसका मार्केट वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है.

8 फरवरी 2022 को अडानी विल्मर के शेयर की बाजार में लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग फीकी रही थी. शेयर का भाव आईपीओ प्राइस 230 रुपये के नीचे जा लुढ़का था. लेकिन उस दिन के बाद से अडानी विल्मर के शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते खाने के तेल के दामों में तेजी के चलते अडानी विल्मर के शेयर में तेजी बनी रही. शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि रूस यूक्रेन युद्ध के चलते खाने के तेल के दामों पर असर पड़ा है क्योंकि उत्पादन घट सकता है.

अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. जिसमें सभी कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. मसलन अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 4.53 लाख करोड़ रुपये है. अडानी ट्रांसमिशन का मार्कैट कैप 2.96 लाख करोड़ रुपये है.

एयरटेल, रिलायंस जियो और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया ये रिचार्ज प्लान

देश की तीन दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, रिलायंस जियो और Vodafone Idea एक दिन से लेकर पूरे साल की वैलिडिटी का प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं.

ऐसे में कई यूजर्स के मूड को ध्यान में रखते हुए हम आपको तीनों कंपनियों के 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं. ये तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, फ्री एसएमएस और डाटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट आदि से जुड़ी आकर्षक सर्विस भी शामिल हैं.

एयरटेल 84 दिन की वैलिडिटी में तीन तरह के रिचार्ज प्लान पेश करता है. जिसमें सबसे पहला प्लान 455 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 6जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 फ्री एसएमएस मिलते हैं. इन बेनिफिट के साथ यूजर्स को एक महीने का प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन, तीन महीने का अपोलो 27/7 क्लीनिक, शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स, फास्टैग पर 100 रुपए का कैशबैक, फ्र4 हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का बेनिफिट भी मिलता है.

जियो का 84 दिन की वैलिडिटी में पहला रिचार्ज प्लान 666 रुपए का है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5जीबी नेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स को साथ में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड जैसी जियो ऐप की सुविधाएं भी मिलती हैं.

वोडाफान आइडिया भी 84 दिन के प्लान के लिए तीन अलग-अलग रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. पहला प्लान 459 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 6जीबी लंपसंप डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 फ्री एसएमएस और वीआई मूवीज एंड टीवी का बेनिफिट मिलता है.