Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

केजरीवाल सरकार अब रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में जुटी, परिवहन विभाग ने वित्त विभाग से की सिफारिश

दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों को सरपट दौड़ाते हैं, तो अब आप अभी से ही अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए.इसका कारण यह है कि दिल्ली की सड़कों पर अब गाड़ी चलाना महंगा होने जा रहा है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी का दाम बढ़ने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अब रोड टैक्स बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है.

मीडिया की रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है.एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने वाला प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है.  सरकार की ओर से इस पर जल्द ही कोई फैसला किया जा सकता है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद फिर परिवहन विभाग इस पर विस्तार से योजना बनाएगा.

बताते चलें कि दिल्ली में फिलहाल सरकार की ओर से निजी वाहनों पर 4 फीसदी से लेकर 12.5 फीसदी तक रोड टैक्स की वसूली की जाती है. वहीं, कार किसी कंपनी के नाम लेने पर रोड टैक्स की रकम बढ़कर 25 फीसदी तक हो जाती है.

Gold-sliver: सोने-चांदी की कीमतों ने आज फिर छुए आसमान, यहाँ चेक करें ताज़ा मार्किट रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है. सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,332 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा. यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है.  चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई.

रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्‍लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं.

भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्‍याज दरें बढ़ती हैं.

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 1186 अंक टूटा

लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेज गिरावट हुई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1186 अंक से अधिक टूट गया।जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17160.70 पर आ गया।

कमजोर एशियाई बाजारों के बीच इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के चलते प्रमुख सूचकांकों पर भारी दबाव बना। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,186.18 अंक गिरकर 57,152.75 पर कारोबार कर रहा था.

जबकि निफ्टी 314.95 अंक गिरकर 17,160.70 पर आ गया। सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

पिछले हफ्ते के कारोबार की बात करें तो 13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में पूरे हफ्ते कंसोलीडेशन देखने को मिला था। निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

दिग्गजों की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

GST Council की बैठक में हो सकता हैं बड़ा फैसला, इन चीजों पर लग सकता है 3% का टैक्स

 अगले महीने जीएसटी परिषद  की बैठक हाोने वाली है। यह बैठक बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें जीएसटी से संबंधित नियमों में बदलाव की घोषणा हो सकती है।

पांच फीसदी की टैक्स स्लैब को समाप्त करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, इस पर जीएसटी की बैठक में चर्चा हो सकती है।  इससे सरकार को रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद मिलेगी और अन्य राज्यों को मुआवजे के लिए केंद्र पर निर्भर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि वर्तमान में GST एक चार स्तरीय संरचना है, जिस पर क्रमशः 5%, 12%, 18% और 28% की दर से टैक्स लगता है। आवश्यक वस्तुओं को या तो सबसे कम स्लैब में छूट या टैक्स लगाया जाता है, जबकि विलासिता और अवगुण वस्तुओं पर हाई टैक्स स्लैब लागू होता है।

सोने और सोने के आभूषणों पर 3% टैक्स लगता है। अभी बिना ब्रांड वाले और बिना पैकेज वाले खाद्य पदार्थ और डेयरी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर हैं। सूत्रों के मुताबिक, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए परिषद कुछ गैर-खाद्य वस्तुओं को छूट लिस्ट से हटाकर 3% स्लैब रख सकती है।

अंतिम फैला जीएसटी परिषद द्वारा लिया जाएगा जिसमें केंद्र और राज्यों दोनों के वित्त मंत्री शामिल होंगे।एजेंसी ने कहा कि टैक्स स्लैब को 5% से बढ़ाकर 8% करने से अतिरिक्त ₹1.50 लाख करोड़ वार्षिक राजस्व प्राप्त हो सकता है।

सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में देखने को मिली करोड़ रुपये की गिरावट, रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ ज्यादा नुक्सान

 सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये और एसबीआई का 1,249.45 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,491.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 27,953.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,35,611.35 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, अडाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा।

वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए पेश किये ये नए व शानदार कम्युनिटि्ज फीचर और ग्रुप कॉल सुविधा

 इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए आए दिन खुद को अपडेट करता रहता है और नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है.

इस बार वॉट्सऐप ने कई ऐसे धांसू फीचर्स शुरू किए हैं जो यूजर्स को अलग ही अनुभव देंगे. वॉट्सऐप ने जो फीचर्स शुरू किए हैं उनमें कम्युनिटि्ज फीचर और ग्रुप कॉल में अधिक लोगों को जोड़ने की सुविधा दी गई है.

Meta के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए Communities Feature का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इससे सभी चैट ग्रुप को मैनेज करना और जानकारी ढूंढने में आसानी होगी.

मार्क जुकरबर्ग  ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ”हम ऑनलाइन संवाद करने का तरीका बदल रहा है. हममें से अधिकांश लोग दिलचस्प सामग्री खोजने और अपडेट रहने के लिए सामाजिक नेटवर्क और फीड का उपयोग करते हैं. हम अगली पीढ़ी के निजी संदेश के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं. गोपनीयता, सुरक्षा और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, हमने वॉट्सऐप और मैसेंजर पर वीडियो चैट, वॉयस मैसेज, कहानियां और पेमेंट जैसे फीचर्स जोड़े हैं. ”

 

आज भारतीय मार्किट में दमदार फीचर्स के साथ पेश होगी Maruti Suzuki Ertiga, देखें सभी डिटेल्स

दिग्गज कार निर्माता मारुति आज भारत में अपनी लोकप्रिय एमयूवी Maruti Ertiga का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. 3rd जनरेशन में, तीन रो वाली सात-सीटर एमपीवी कई नए एडवांस फीचर्स के साथ आएगी.

साथ ही मार्केट में हुंडई अल्काजार, किआ कैरेंस के साथ कम्पीट करेगी. 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट के अलावा, प्रीमियम फीचर्स के साथ मारुति अपनी अपकमिंग एक और कार 2022 XL6 छह-सीटर एमपीवी की पेशकश करेगी.

2012 में पहली बार लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ने पिछले एक दशक में देश में अर्टिगा की सात लाख से ज्यादा यूनिट्स सेल की. कंपनी फिटेड CNG के लॉन्च से साथ Ertiga की डिमांड में काफी तेजी हुई.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लोकप्रियता के बावजूद, मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनियों में से एक रही हैं. हालांकि, ये Hyundai Alcazar और Kia Carens जैसी नई तीन-रो वाली कारों के साथ ही कम्पीट केरगी.

मारुति अर्टिगा एमपीवी वर्तमान में भारतीय बाजारों में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सेल की जाती है जो सीएनजी वर्जन के साथ भी आती है. अर्टिगा की कीमत करंट में 9.29 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये और 12.68 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के बीच है.

शादी के सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में दिखा बड़ा उछाल, यहाँ चेक करें नया भाव

 शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने जा रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बढ़त का सीधा असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिलता है।

 बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था।

फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।  इस तेजी के बावजूद फिलहाल देश में सोना 2980 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 10664 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को लगातार छठे कारोबारी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना 598 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है ।

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 598 रुपये महंगा होकर 53220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 596 महंगा होकर 53007 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 548 महंगा होकर 48750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 448 रुपये महंगा होकर 39915 रुपये .

पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज नहीं दिखा कोई बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारतीय तेल कंपनियों ने आज 14 अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं किया। इसकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतें 105.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं। वहीं आज एक लीटर डीजल 96.67 रुपये में बिक रहा है।

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 120.51 रुपए में बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपए प्रति लीटर है।

बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर रहे थे। इसके बाद 22 मार्च से लगभग प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में इस वर्ष 18 दिनों में तेल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।

आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे।

इस डील के तहत अब Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में मिलेगी 1500 रुपये की छूट, डालिए एक नजर

मार्केट में रेडमी के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें ग्राहकों द्वारा पसंद भी किया जाता है। इनमें से ज्यादातर फोन कैमरे की खासियत के लिए जाने जाते हैं। बात करें अगर रेडमी 10टी  5जी स्मार्टफोन की तो इस फोन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

12 से 14 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट  पर बिग सेविंग डेज सेल से चल रही है। इस सेल में आप REDMI Note 10T स्मार्टफोन को धमाकेदार ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन पर प्राइस डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट सेल में REDMI Note 10T 5G का 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट का फोन 4,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। सेल में इस फोन को आप 16,999 रुपये की बजाए 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अधिक डिस्काउंट के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप REDMI Note 10T 5G को खरीदना चाहते हैं और बैंक ऑफर भी अप्लाई करना चाहते हैं तो ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेंमेंट करें।

रेडमी नोट 10T पर 11,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसका फायदा उठाने के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं।